उपचुनाव नतीजे LIVE: मध्य प्रदेश की दोनों लोकसभा सीटें बीजेपी के खाते में, अरुणाचल में भी जीत

nepanagar_s_650_112216102240देश के छह राज्यों पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, असम, अरुणाचल प्रदेश व त्रिपुरा और केंद्र शासित प्रदेश पुदुचेरी में 4 लोकसभा सीटों और विधानसभा की 9 सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना मंगलवार सुबह 8 बजे से शुरू हुई. पुडुचुरी के नेल्लीथोपु सीट से मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता वी. नारायणसामी ने जीत दर्ज की है|

नतीजे:
त्रिपुराः बरजाला और खोवाई सीट पर सीपीआईएम की जीत|

पुडुचेरी: कांग्रेस ने जीती नेल्लीथोपु विधानसभा सीट. सीएम वी. नारायणसामी ने AIADMK के उम्मीदवार को 11,144 वोटों से हराया|

मध्य प्रदेश: नेपानगर विधानसभा सीट से कांग्रेस को पछाड़ बीजेपी उम्मीदवार मंजू दादू ने 43000 वोटों से जीत हासिल कर ली है|

मध्य प्रदेश: शहडोल विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार ज्ञान सिंह ने जीत हासिल की है|

पश्चिम बंगालः तमलुक विधानसभा सीट से टीएमसी के दिब्येंदू अधिकारी जीत गए हैं. उन्होंने सीपीआई(एम) के मंदिरा पांडा को 4.97 लाख वोटों से हराया है|

तमिलनाडु: तंजावुर सीट से AIADMK के रंगासामी ने जीत दर्ज कर ली है|

अरुणाचल प्रदेशः हयुलिंग सीट से बीजेपी की उम्मीदवार दसांगलू पुल ने 1004 वोटों से जीत हासिल की है. दसांगलू पुल अरुणाचल प्रदेश के पूर्व सीएम कलिखो पुल की पत्नी हैं, जिन्होंने इस साल खुदकुशी कर ली थी|

रुझान:
पश्चिम बंगाल: कूचबिहार और तमलुक लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस ने बढ़त बनाई हुई है|

असम: लखीमपुर लोकसभा सीट से बीजेपी ने बढ़त बना रखी है|

तमिलनाडु: विधानसभा सीटों तिरुप्पराकुंद्रम और अर्वाकुरुचि में AIADMK आगे चल रही है|

दरअसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के नोटबंदी के निर्णय के बाद हो रहे इस उपचुनाव को अहम माना जा रहा है और इसे नोटबंदी के बाद सत्तारूढ़ बीजेपी के लिए लिटमस टेस्ट के रूप में देखा जा रहा है.

देखा जाए तो बीजेपी तीन राज्यों असम, मध्य प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश में अपनी सीट वापस हासिल करने की मशक्कत में जुटी है. वहीं कोलकाता, भोपाल और चेन्नई की बात करें तो यहां बीजेपी को नोटबंदी के चलते थोड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है. क्योंकि इन राज्यों में नोटबंदी पर काफी हो हल्ला भी हुआ है. वहीं स्थानीय मुद्दों के उप चुनाव में छाए रहने के भी कयास लगाए जा रहे हैं. मतदाताओं का मिजाज स्थानीय मुद्दों के आधार पर ही बनता बिगड़ता है. लेकिन ये कहना गलत नहीं होगा कि मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद ये पहली अग्नि परीक्षा है जिसमें उन्हें जनता की प्रतिक्रिया मिलेगी|

जहां पश्चिम बंगाल के कूचबिहार और तमलुक में तृणमूल कांग्रेस अपनी सीट बचाने की लड़ाई लड़ रही है. वहीं मध्य प्रदेश में बीजेपी अपनी आदिवासी सीट को सुरक्षित रखने की कोशिश कर रही है. अरुणाचल प्रदेश में कलिखो पुल की पत्नी दसांगलु पुल बीजेपी की सीट बचाने के लिए मैदान में हैं|

Source: Aaj Tak

उपचुनाव नतीजे LIVE: मध्य प्रदेश की दोनों लोकसभा सीटें बीजेपी के खाते में, अरुणाचल में भी जीत Read More

नोटबंदी पर दोनों सदनों में आज भी हंगामे के आसार, संसद का घेराव करेगी AAP

AAP will encircle Parliament in the hope of demonetization in both houses even todayनोटबंदी पर मचा सियासी घमासान थमता नजर नहीं आ रहा है. संसद में मंगलवार को भी नोटबंदी पर गतिरोध बरकरार रहने की आशंका है. सरकार को घेरने की कोशिशों में जुटा विपक्ष संसद शुरू होने से पहले लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी बैठक के बाद आगे की रणनीति तय करेगा. वहीं, विपक्ष को जवाब देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक बुलाई है|

बैठक में प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली सांसदों को नोटबंदी से जुड़ी जानकारियां देंगे. साथ ही ये भी तय किया जाएगा की इस फैसले पर विपक्ष को करार जवाब कैसे दिया जाए. इधर, तृणमूल कांग्रेस ने नोटबंदी के खिलाफ लगातार मंगलवार को भी संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के पास प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. नोटबंदी पर सियासी भूचाल आया हुआ है. जनता को हो रही परेशानी का सहारा लेकर विपक्ष लगातार नोटबंदी के फैसले को वापस लेने की मांग कर रहा है|

संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हुए पांच दिन हो चुके हैं, लेकिन विपक्ष के हंगामे और सरकार प्रधानमंत्री की गैरमौजूदगी के चलते संसद का काम ठप्प पड़ा है. सड़कों पर भी विपक्ष ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. सोमवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि विपक्ष बहस के लिए तैयार नहीं है. इंदौर-पटना एक्सप्रेस हादसे को लेकर विपक्ष के हंगामे पर उन्होंने आरोप लगाया था कि विपक्षी सांसद रोज संसद की कार्यवाही को बाधित करने का नया पैंतरा ढ़ूंढ़ लेते हैं|

वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार द्वारा की गई नोटबंदी के विरोध में आम आदमी पार्टी मंगलवार को संसद का घेराव करेगी| आप ने आरोप लगाया है कि सरकार ने यह कदम काले धन को निकालने के लिए नहीं, बल्कि कॉरपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए उठाया है. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के नेतृत्व में जंतर मंतर से संसद तक मार्च निकाली जाएगी. बताया जा रहा है कि ये मार्च सुबह 11.30 बजे शुरू होगी|

Source: Aaj Tak

नोटबंदी पर दोनों सदनों में आज भी हंगामे के आसार, संसद का घेराव करेगी AAP Read More

जापान में 6.9 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की लहरें फुकुशिमा प्लांट से टकराईं

imagesटोक्यो
जापान के उत्तरी हिस्से में 6.9 मैग्निट्यूड क्षमता का भूकंप आने के बाद सुनामी की चेतावनी जारी हुई। यह भूकंप भारतीय समय के मुताबिक, रात करीब ढाई बजे आया। मंगलवार को आए इस भूकंप के कारण समुद्र में करीब एक मीटर ऊंची सुनामी की लहरें उठीं। ये लहरें किनारे पर स्थित फुकुशिमा न्यूक्लियर पावर प्लांट से भी टकराईं। फुकुशिमा से करीब 70 किलोमीटर दूर सेंदाई में 1.4 मीटर ऊंची सुनामी लहरें देखी गईं। चेतावनी जारी करते हुए बताया गया था कि समुद्र में करीब 10 फुट ऊंची सुनामी लहरें उठ सकती हैं, लेकिन यह चेतावनी अब वापस ले ली गई है। हवाई स्थित प्रशांत महासागर के सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा है कि अब सुनामी का खतरा करीब-करीब खत्म हो चुका है।

भूकंप की खबर दिखाते हुए जापान के न्यूज चैनल NHK ने यहां रहने वाले लोगों को तुरंत इलाका खाली कर ऊंचे इलाकों में चले जाने की सलाह दी। इससे पहले मार्च 2011 में भी जापान सुनामी के कहर का सामना कर चुका है। उस समय 18,500 से ज्यादा लोग या तो मारे गए या फिर लापता हो गए। इसके अलावा, फुकुशिमा डायची पावर प्लांट के 3 रिऐक्टर भी सुनामी के कारण पिघल गए थे। यह दुनिया के सबसे बड़े न्यूक्लियर हादसों में से एक था।

प्लांट ऑपरेटर TEPCO के एक अधिकारी ने बताया कि पावर प्लांट के पास समुद्र की लहरें करीब एक मीटर तक ऊपर उठीं। हालांकि कंपनी के प्रवक्ता ने यह भी बताया कि अभी तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। TEPCO ने पहले बताया था कि फुकुशिमा डायची प्लांट में एक रिऐक्टर के अंदर पानी ठंडा रखने का सिस्टम कुछ देर के लिए बंद हो गया था, लेकिन इसे दोबारा शुरू किया जा चुका है। फुकुशिमा ऑपरेटर ने बताया कि वॉटर कूलिंग सिस्टम का बंद होना ऑटोमैटिक प्रक्रिया का हिस्सा था। NHK के मुताबिक, सुनामी के कारण उठीं कई और लहरें उत्तरपश्चिमी किनारे से टकराईं। इनमें सबसे ऊंची लहर करीब 1.4 मीटर (4.6 फुट) की थीं।

NHK ने इस भूकंप की खबर जारी करते हुए लिखा, ‘सुनामी! भागो!’ लोगों को स्थिति की गंभीरता के बारे में बताने के लिए यह संदेश चटख लाल रंग के बैंड पर सफेद अक्षरों में लिखा गया था। हालांकि NHK द्वारा जारी की गई तस्वीरों से किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान का संकेत नहीं मिला है। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबे फिलहाल अर्जेंटीना के दौरे पर हैं। भूकंप की खबरों के बारे में जानकारी मिलने के बाद उन्होंने केंद्र सरकार को स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर प्रभावित लोगों के लिए राहत कार्य करने का निर्देश दिया है।

भूकंप का केंद्र फुकुशिमा के पास समुद्र के अंदर करीब 11.3 किलोमीटर की गहराई में था…

अमेरिका के जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि 6.9 मैग्निट्यूड क्षमता का यह भूकंप समुद्र में करीब 11.3 किलोमीटर की गहराई में पैदा हुआ। फुकुशिमा के पास प्रशांत महासागर में आया यह भूकंप जापान के समय के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब 6 बजे आया। उधर न्यूजी लैंड में भी मंगलवार को 5.6 तीव्रता का भूकंप आया। इसमें जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Source: Navbharat Times

जापान में 6.9 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की लहरें फुकुशिमा प्लांट से टकराईं Read More

राहत : 50 हजार रु प्रति सप्ताह निकालने की छूट अब करंट अकाउंट वालों के अलावा इन खाताधारकों को भी…

note-ban_650x400_61479461586नई दिल्ली: 500 रुपए और 1000 रुपए की नोटबंदी के बाद से मची अफरातफरी से राहत दिलाने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से एक नया ऐलान किया गया है. केंद्रीय बैंक आरबीआई ने कहा है कि यदि आपका कैश क्रेडिट (सीसी) अकाउंट है या फिर आप ओवरड्राफ्ट अकाउंट होल्डर हैं तो एक हफ्ते में 50,000 रुपए तक नकदी निकाल सकते हैं. कारोबारियों और व्यापारियों के लिए यह घोषणा राहत की बात है.

आऱबीआई ने अपनी वेबसाइट पर इस बाबत सूचना जारी की है. हालांकि यह साफ कर दें कि यह विदड्रॉल लिमिट पर्सनल ओवरड्राफ्ट खाताधारकों पर नहीं है. यह नकदी मुख्य रूप से 2000 रुपए के नोटों में होगी.बता दें कि14 नवंबर को केंद्रीय बैंक ने यह राहत करंट अकाउंट होल्डर्स को दी थी.
आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने पिछले दिनों घोषणा की थी कि सरकार कम से कम तीन महीने पुराने करंट अकाउंट्स में से कैश विदड्राल की लिमिट प्रति सप्ताह 50 हजार रुपए कर रही है. करंट अकाउंट दरअसल बैंक अकाउंट का वह प्रकार है जो कारोबारियों की प्रतिदिन की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सुविधाजनक होता है. इसमें एक दिन में किए जाने वाले ट्रांजैक्शन्स की संख्या सीमित नहीं होती.

यहां एक बात डिपॉजिट से संबंधित बताते चलें- जिस बैंक में आपका खाता है, वहां आप जितना चाहे उतना नकद जमा करवा लें लेकिन इन नोटों को जमा करवाने की 50 दिन की छूट की अवधि है. इसमें आप यदि 2.5 लाख रुपये तक की नकदी जमा करवाते हैं तो पेनल्टी नहीं लगेगी. लेकिन यदि आप इस राशि से अधिक की नकद जमा करवाते हैं तो आपको स्पष्ट तौर पर इस धन का सोर्स बताना होगा. यदि इस आय घोषणा में विसंगति पाई गई तो न सिर्फ इस अमाउंट पर 30 फीसदी टैक्स लगेगा बल्कि इस पर 100 फीसदी से लेकर 300 प्रतिशत का जुर्माना भी लग सकता है. अशोक महेश्वरी एंड असोससिएट्स एलएलपी के निदेशक टैक्स और नियामक संदीप सहगल ने यह जानकारी दी|

 

Source: NDTV India

राहत : 50 हजार रु प्रति सप्ताह निकालने की छूट अब करंट अकाउंट वालों के अलावा इन खाताधारकों को भी… Read More

रजनीकांत की फिल्म ‘2.0’ के बारे में जानें ये 10 खास बातें…

rajnikanth_sm_650_112116033343पूरी इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में कल से काफी एक्साइटमेंट है जब सुपरस्टार रजनीकांत की आने वाली फिल्म ‘2.O’ का फर्स्ट लुक लॉन्च किया गया. यह फिल्म साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म ‘रोबोट’ का दूसरा पार्ट है. एक ग्रैंड सेरेमनी में करन जौहर ने इसका फर्स्ट लुक लॉन्च किया. जानते हैं फिल्म से जुड़ी कुछ खास बातें…

1. सुपरस्टार रजनीकांत के अलावा इस फिल्म की एक तगड़ी हाइलाइट हैं बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, जो इस फिल्म में विलेन बने नजर आएंगे. फिल्म के रिलीज हुए पोस्टर में उनका लुक एक कौवे से मेल खाता है. बड़ी बढ़ी भौंएं, सफेद बाल, लाल आंखें और कौवे के पंखों वाली शैतानी जैकेट में अक्षय पहचान में ही नहीं आ रहे हैं. फिल्म में अक्षय के किरदार का नाम डॉक्टर रिचर्ड है जो पेशे से एक साइंटिस्ट है लेकिन बाद में वो एक शैतान में तब्दील हो जाता है.

2. इस फिल्म की शूटिंग डायरेक्टर शंकर ने पिछले साल 12 दिसंबर को शुरू कर दी थी. बहुत काम लोग इस बात को जानते हैं कि डॉक्टर रिचर्ड के रोल के लिए अक्षय कुमार पहली पसंद नहीं थे. उनसे पहले इस रोल के लिए कमल हासन, आमिर खान, विक्रम, हॉलीवुड स्टार अर्नाल्ड, रितिक रोशन और नील नितिन मुकेश से भी बात की गई थी. अर्नाल्ड इस रोल के लिए सबसे ज्यादा जंच रहे थे लेकिन उन्होंने काफी ज्यादा फीस की मांग की. बाद में जब अक्षय से इसके बारे में बात की गई तो वो तुरंत राजी हो गए.

3. फिल्म का एक बेहतरीन एक्शन सीक्वेंस दिल्ली के ज्वाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शूट किया गया था. शूटिंग के दौरान ‘2.O’ की टीम को एक सरप्राइज विजिट देने मेगास्टार अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी पहुंचे थे. लोगों ने तो ये कयास भी लगाने शुरू कर दिए थे कि शायद फिल्म में इन दोनों की कोई गेस्ट अपीयरेंस है. लेकिन बाद में टीम ने साफ किया कि ऐसा नहीं है.

पढ़ें: अक्षय कुमार ने ‘2.0’ से अपने केरेक्टर का फर्स्ट लुक किया जारी

4. पिछले साल काफी चर्चा में रही फिल्म ‘बाहुबली’ अभी तक इंडिया की सबसे महंगी फिल्म रही है जिसका बजट लगभग 150 करोड़ रुपये था. लेकिन रजनीकांत की ‘2.O’ शायद यह रिकॉर्ड तोड़ दे. जी हां, सूत्रों की मानें तो फिल्म ‘रोबोट’ का यह सीक्वल करीब 350 करोड़ रुपये के बजट में तैयार हो रहा है.

5. पहले इस फिल्म के निर्माता इसका टाइटल ‘रोबोट 2’ ही देना चाहते थे, लेकिन इसमें कुछ कानूनी दिक्कत थी. बाद में फिल्म का टाइटल ‘2.O’ रखा गया जो कि सुनने में थोड़ा ट्रेंडी भी लगता है.

6. इस फिल्म को बनाने के लिए दुनिया के बेस्ट टेक्निशियंस की टीम तैयार की गई है. मैरी ई वॉट ऑफिशियल कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं. उन्होंने ‘मैन इन ब्लैक’ और ‘ट्रॉन लिगेसी’ जैसी पॉपुलर हॉलीवुड फिल्मों के लिए भी काम किया है. विक्रम की फिल्म ‘आई’ में भी वही कॉस्ट्यूम डिजाइनर थीं. हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार’ से लाइमलाइट में आए शॉन फुट अब ‘2.O’ में मेकअप संभाल रहे हैं. इसके अलावा फिल्म ‘ट्रांसफॉर्मर्स’ में एक्शन कोरियोग्राफी करने वाले केनी बेट्स भी ‘2.O’ की टीम में शामिल हैं. अगर वीएफएक्स की बात करें, तो इसका जिम्मा जॉन ह्यूग्स और वॉल्ट का है जिन्होंने इससे पहले ‘लाइफ ऑफ पाई’, ‘300’ और ‘परसी जैक्सन’ जैसी पॉपुलर फिल्मों के लिए वीएफएक्स किया है.

देखें: रजनीकांत की फिल्म 2.0 के फर्स्ट लुक लॉन्च पर पहुंचे सलमान

7. दिल्ली में शूटिंग पूरी होने के बाद अब टीम मोरक्को में शूटिंग की तैयारी में है.

8. फिल्म में ऐमी जैक्सन लीड रोल में नजर आएंगी. इससे पहले भी ऐमी और अक्षय एक साथ फिल्म ‘सिंह इज ब्लिंग’ में काम कर चुके हैं.

9. फिल्म ‘2.O’ साल 2017 में रिलीज होगी.

10. अक्षय ने बताया था कि 25 सालों में उन्होंने कभी किसी फिल्म के लिए इतना मेकअप नहीं किया, जितना 2.0 के लिए किया है.

 

Source: Aaj Tak

रजनीकांत की फिल्म ‘2.0’ के बारे में जानें ये 10 खास बातें… Read More

आत्महत्या करने वाले ‘चोर’ को नोटबंदी का शिकार बताकर फंसे केजरीवाल

msid-55534085width-400resizemode-4kejriwalदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पिछले 24 घंटे में दो भ्रामक ट्वीट को रीट्वीट करके फंस गए हैं। उन्होंने मध्य प्रदेश के सतना में बैंक के भीतर एक कथित चोर द्वारा पुलिस से घिर जाने के बाद खुदकुशी किए जाने के मामले में अपनी पार्टी के कार्यकर्ता के एक ऐसे ट्वीट को रीट्वीट कर दिया, जिसमें बताया गया था कि उसने नोटबंदी की वजह से खुदकुशी कर ली है।

दूसरा मामला कानपुर के पास रविवार तड़के हुए ट्रेन हादसे से जुड़ा हुआ है। घायल सीरियाई बच्चों की तस्वीर को केजरीवाल ने रविवार तड़के हुई ट्रेन दुर्घटना में घायल बताने वाले ट्वीट को शेयर कर दिया।

खुद को आरटीआई ऐक्टिविस्ट बताने वाले अभिषेक मिश्रा ने एक तस्वीर ट्वीट कर लिखा कि मध्य प्रदेश के सतना में एक युवक ने बैंक में फांसी लगा ली क्योंकि वह तीन 3-4 दिन से लगातार पैसे ना मिलने के कारण परेशान था।

Source: Navbharat Times

आत्महत्या करने वाले ‘चोर’ को नोटबंदी का शिकार बताकर फंसे केजरीवाल Read More

INDvsENG : अश्विन-जयंत का जादू चला, टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 246 रन से हराया, विराट मैन ऑफ द मैच, सीरीज में 1-0 से आगे

ravichandran-ashwin_650x400_51479698023विशाखापटनम: टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के तहत विशाखापटनम में खेले गए दूसरे टेस्ट में विशाल अंतर से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. पांचवें दिन इंग्लैंड की टीम 405 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लंच के बाद 158 रन पर ही ढेर हो गई. इस प्रकार टीम इंडिया को 246 रनों से बड़ी जीत हासिल हो गई. जॉनी बेयरस्टॉ (34) रन पर नाबाद रहे. टीम इंडिया की ओर से दोनों ऑफ स्पिनर आर अश्विन और जयंत यादव ने 3-3 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट चटकाए. इंग्लैंड की उम्मीदें जो रूट से थीं, जिन्होंने विराट के हाथों जीवनदान पाने के बाद 25 रन बनाए, लेकिन आगे टिक नहीं पाए. विराट कोहली को मुश्किल विकेट पर पहली पारी में 167 रन और दूसरी पारी में 81 रन की अहम पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच मोहाली में 26 नवंबर से खेला जाएगा. (जयंत यादव के जीवन में दो मां का रहा है अहम रोल)

इंग्लैंड का विकेट पतन : 1/75 (हसीब हमीद- 25), 2/87 (एलिस्टर कुक- 54), 3/92 (बेन डकेट- 0), 4/101 (मोईन अली- 2), 5/115 (बेन स्टोक्स- 6), 6/115 (जो रूट- 25), 7/129 (आदिल राशिद- 4), 8/143 (जफर अंसारी- 0), 9/158 (स्टुअर्ट ब्रॉड- 5), 10/158 (जेम्स एंडरसन- 0)

विराट ने रूट को दिया जीवनदान, नहीं उठा पाए फायदा
टीम इंडिया ने रविवार को चौथे दिन के खेल के अंतिम ओवर में जमकर खेल रहे एलिस्टर कुक (54) को आउट कर बड़ी सफलता हासिल की थी, वहीं सोमवार सुबह भी उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही, क्योंकि दिन के तीसरे और पारी के 63वें ओवर में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अश्विन की गेंद पर जो रूट को जीवनदान दे दिया. उन्होंने लेग स्लिप पर रूट का कैच छोड़ा. इसके बाद अश्विन ने 87 रन से आगे खेलने उतरी इंग्लैंड टीम को तीसरा झेटका महज 5 रन बाद ही दे दिया और बेन डकेट बिना खाता खोले ही विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को कैच दे बैठे. इंग्लैंड के स्कोर में 9 रन ही जुड़े थे कि रवींद्र जडेजा की फिरकी ने कमाल किया और मोईन अली गच्चा खा गए. अली ने बैकवर्ड शॉर्ट लेग पर कप्तान कोहली को कैच थमाया.

इंग्लैंड को पांचवां झटका ऑफ स्पिनर जयंत यादव ने दिया. यादव की फुल लेंथ गेंद पर बेन स्टोक्स चकमा खा गए और गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए गिल्लियां उड़ा गई. स्टोक्स ने 6 रन बनाए. इंग्लैंड की उम्मीदें जो रूट से थीं, लेकिन वह भी जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए और मोहम्मद शमी ने उन्हें विकेटों के सामने पकड़ लिया और अंपायर ने पगबाधा आउट करार दिया. रूट ने रीव्यू भी लिया, लेकिन उससे भी उन्हें मदद नहीं मिल सकी. मोहम्मद शमी ने आदिल राशिद को सातवें विकेट के रूप में अपना दूसरा शिकार बनाया. आठवां विकेट अश्विन ने लिया, तो जयंत यादव ने अंतिम दोनों विकेट झटके.

विदेशी टीम चौथी पारी में 276 रन का ही कर पाई पीछा
टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने जो लक्ष्य रखा है, वह लगभग असंभव है, क्योंकि भारतीय धरती पर किसी भी विदेशी टीम के चौथी पारी के स्कोर पर एक नजर डालें, तो वह 5 विकेट पर 276 रन रहा है, जो वेस्टइंडीज ने नवंबर, 1987 में भारत के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में बनाया था और जीत दर्ज कर ली थी. इसके बाद न्यूजीलैंड की ओर से अहमदाबाद टेस्ट, 2003 में बनाए गए 6 विकेट पर 272 रन हैं, जो ड्रॉ रहा था. ऐसे में विशाखापटनम के टर्न लेते विकेट पर इंग्लैंड को करिश्माई बल्लेबाजी ही जीत दिला सकती है. अन्यथा हार तय है.

चौथे दिन विराट रिकॉर्ड से चूक गए थे
विराट ने विशाखापटनम टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 167 रन बनाए थे और दूसरी पारी में 81 रन पर ही आउट हो गए. इस तरह उन्हें मायूस होना पड़ा… विराट कोहली से पहले पांच भारतीय बल्लेबाज ऐसे रहे, जो अपने 50वें टेस्ट की किसी एक पारी में ही शतक लगा पाए थे. इनमें पाली उमरीगर (112), गुंडप्पा विश्वनाथ (124, 31), सुनील गावस्कर (13, 221), कपिल देव (13, 100*) और वीवीएस लक्ष्मण (178 रन) शामिल हैं.

बतौर कप्तान शतकों का रिकॉर्ड
कप्तान कोहली ने कप्तान के रूप में शतक बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है. उन्होंने कप्तान के तौर पर अब तक 7 शतक लगा दिए हैं, जबकि सचिन के नाम भी 7 शतक ही हैं. कोहली फिलहाल मो. अजहरुद्दीन (9 शतक) और सुनील गावस्कर (11 शतक) से पीछे हैं.

चौथा दिन : इंडिया 204 पर सिमटी, रखा 405 का लक्ष्य
चौथे दिन टीम इंडिया की पारी 204 रन पर ही सिमट गई. विराट कोहली के 50वें टेस्ट में दूसरी पारी में भी शतक बनाकर रिकॉर्ड कायम करने से चूकने के बाद टीम टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया. हालांकि टीम इंडिया ने पहली पारी में मिली 204 रनों की बढ़त के सहारे 405 रन का लक्ष्य रखने में कामयाब रही. इसके बाद इंग्लैंड ने विशाल लक्ष्य के दबाव में नहीं आते हुए शानदार शुरुआत की. लंबे इंतजार के बाद आर अश्विन को 75 रन के स्कोर पर सफलता मिली, जब उन्होंने ओपनर हसीब हमीद को 25 के निजी स्कोर पर पगबाधा आउट कर दिया. हमीद ने कुक के साथ 75 रन जोड़े. दिन के अंतिम ओवर में रवींद्र जडेजा ने एलिस्टर कुक को 54 रन पर आउट कर इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया. इंग्लैंड की ओर से गेंदबाजी में स्टुअर्ट ब्रॉड और आदिल राशिद ने 4-4 विकेट, वहीं जेम्स एंडरसन और मोईन अली ने एक-एक विकेट लिया.

टीम इंडिया का विकेट पतन : 1/16 (मुरली विजय- 3), 2/17 (लोकेश राहुल- 10), 3/40 (चेतेश्वर पुजारा-1), 4/117 (अजिंक्य रहाणे-26), 5/127 (आर अश्विन- 7), 6/130 (ऋद्धिमान साहा- 2), 7/151 (विराट कोहली- 81), 8/162 (रवींद्र जडेजा- 14), 9/162 (उमेश यादव- 0), 10/204 (मोहम्मद शमी- 19)

तीसरा दिन : अश्विन के पंजे में फंसे अंग्रेज
इंग्लैंड की टीम तीसरे दिन 255 रन पर ही ऑलआउट हो गई. वह फॉलोऑन में फंस गई थी, लेकिन टीम इंडिया ने गेंदबाजों को आराम देने और दो से अधिक दिन का खेल बचा होने के कारण बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन वह शुरुआती दौर में मुश्किल में फंस गई, जब उसके 40 रन पर ही 3 विकेट लौट गए. मुरली विजय (3), लोकेश राहुल (10) और पहली पारी के शतकवीर चेतेश्वर पुजारा (1) ने निराश किया. हालांकि बाद में कप्तान विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने पारी को संभाला और मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. दोनों स्कोर को 3 विकेट पर 98 रन तक पहुंचा दिया. भारत ने पहली पारी की 200 रन की बढ़त को मिलाकर कुल 298 रन की अहम बढ़त हासिल कर ली. पिच के मिजाज को देखते हुए 350 रन से अधिक का कोई भी लक्ष्य इंग्लैंड के लिए बेहद मुश्किल होगा.

सुबह इंग्लैंड ने दूसरे दिन के स्कोर 5 विकेट पर 103 रन से पारी को आगे बढ़ाया. उसके शुक्रवार के नाबाद बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ और बेन स्टोक्स ने लंच से कुछ देर पहले तक जमकर बल्लेबाजी की और ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया को विकेट के लिए अभी लंबा इंतजार करना होगा, लेकिन टीम का स्कोर 190 तक पहुंचा ही था कि बेयरस्टॉ ने एकाग्रता खो दी. फिर तो उनके विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया और देखते ही देखते पूरी टीम 255 रन पर सिमट गई. इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 70 रन बनाए और जॉनी बेयरस्टॉ के साथ 110 रन की साझेदारी की. बेयरस्टॉ और जो रूट ने 53-53 रन, तो आदिल राशिद ने 32 रनों का योगदान दिया. टीम इंडिया की ओर से आर अश्विन ने 29.5 ओवर में 67 रन देकर 5 विकेट, तो मोहम्मद शमी, उमेश यादव, रवींद्र जडेजा और जयंत यादव ने एक-एक विकेट चटकाया. अश्विन ने 22वीं बार पारी में 5 या अधिक विकेट लिए हैं.

दूसरा दिन : अश्विन छाए, कोहली दोहरे शतक से चूके
दूसरे दिन टीम इंडिया के फैन्स को उम्मीद थी कि कप्तान विराट कोहली दोहरा शतक लगाएंगे, लेकिन वह 267 गेंदों में 167 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने पारी में 18 चौके लगाए. उनके अलावा अश्विन ने 58, तो जयंत यादव ने 35 रनों की पारी खेली, जबकि पहले दिन चेतेश्वर पुजारा ने 119 रन बनाए थे. इस प्रकार भारत की पहली पारी 455 रनों पर समाप्त हो गई. इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन, मोईन अली ने 3-3 विकेट, जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड, बेन स्टोक्स और आदिल राशिद ने एक-एक विकेट चटकाया. चायकाल के समय तक इंग्लैंड ने एक विकेट पर 34 रन बना लिए थे.

गेंदबाजी में भारत की ओर से आर अश्विन ने बल्ले के बाद गेंद से भी कमाल किया और इंग्लैंड के दो विकेट झटके. टीम इंडिया को पहली सफलता तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने दिलाई और कप्तान एलिस्टर कुक (2) को बोल्ड कर दिया, जबकि हसीब हमीद को जयंत यादव के वाइड थ्रो पर विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने शानदार तरीके से रनआउट किया. हमीद ने 13 रन बनाए और जो रूट के साथ 47 रन की साझेदारी की. रूट का साथ देने आए बेन डकेट अधिक देर नहीं टिक पाए और 5 रन के निजी स्कोर पर अश्विन की गेंद पर बोल्ड हो गए. इंग्लैंड ने 72 रन पर ही 3 विकेट खो दिए. स्कोर में 7 रन और जुड़े थे कि अश्विन ने जो रूट को उमेश यादव के हाथों कैच करा दिया. रूट ने 53 रनों की बेहतरीन पारी खेली. 80 रन पर इंग्लैंड ने पांचवां विकेट खो दिया. जयंत यादव ने अपना पहला टेस्ट विकेट डीआरएस के माध्यम से हासिल किया. उन्होंने मोईन अली को पगबाधा आउट करके पैवेलियन भेजा.दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 5 विकेट पर 103 रन बना लिए थे.

पहला दिन : पुजारा-कोहली का जलवा
दूसरे टेस्ट के पहले दिन के खेल का मुख्य आकर्षण विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी रही. खासतौर से पुजारा ने जिस तरह से विकेट के चारों ओर शॉट लगाए, वह दर्शनीय रहा. इतना ही नहीं उन्होंने स्वभाव के विपरीत दो छक्के भी जड़े और हां उन्होंने अपना शतक दूसरे छक्के से ही पूरा किया. हालांकि टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 6 के स्कोर पर ही गौतम गंभीर की जगह चोट के बाद वापसी कर रहे लोकेश राहुल का विकेट गंवा दिया. उसे दूसरा झटका भी जल्दी ही लग गया, जब राजकोट के शतकवीर ओपनर मुरली विजय भी टेस्ट में 3000 रन पूरे करने के बाद 20 के निजी स्कोर पर जेम्स अंडरसन का शिकार हो गए. ऐसे में चेतेश्वर पुजारा का साथ देने आए कप्तान विराट कोहली ने मोर्चा संभाला और दूसरे विकेट के लिए 226 रन की रिकॉर्डतोड़ साझेदारी की. हालांकि कोहली को 56 के निजी स्कोर पर जीवनदान भी मिला|

Source: NDTV इंडिया

INDvsENG : अश्विन-जयंत का जादू चला, टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 246 रन से हराया, विराट मैन ऑफ द मैच, सीरीज में 1-0 से आगे Read More

पूजा राही ने अपने नृत्य से किया सबको मोहित !

pooja-rahiफरीदाबाद : तानसेन महाविद्यालय द्वारा आयोजित अभिव्यक्ति 2016 संगीत महोत्सव में लगभग 200 से ज्यादा कलाकारों ने हिस्सा लिया | यह कार्यक्रम नगर निगम सभागार में आयोजित किया गया था | जिसमे बच्चों ने गीत, नृत्य एवं संगीत अपने कला का पर्दर्शन कर दर्शको का खूब मनोरंजन किया | बच्चों ने मुख्य रूप से भरतनाट्यम एवं पारंपरिक नृत्य में हिस्सा लिया | महाविद्यालय के निदेशक रवि वर्मा व् रिंकू सोनी ने बताया ऐसे कार्यक्रम से बच्चों को एक प्लेटफार्म मिलता है और साथ ही साथ एक नयी दिशा मिलती है| जहाँ एक तरफ भारतीय संगीत की धूम रही वहीँ दूसरी तरफ पाश्चात्य नृत्य में पूजा राही व् उनके ग्रुप ने ब्रेकअप एवं लव लेटर गाने पर दर्शकों का मन मोह लिया | इस कार्यक्रम में गणेश वंदना को भी लोगों ने खूब सराहा |

 

न्यूज़ : दिनेश सहगल

पूजा राही ने अपने नृत्य से किया सबको मोहित ! Read More

क्यों हुआ सलमान खान से ‘ब्रेकअप’, खुद यूलिया ने बताया

uilia_sm_650__112016085950एक बार फिर सलमान खान और यूलिया खबरों में हैं, पर इस बार खबरों में रहने की वजह इन दोनों की शादी नहीं बल्कि ब्रेकअप है. प्यार के मामले में हमेशा से अनलकी रहे सलमान खान और उनकी गर्लफ्रेंड यूलिया का ब्रेकअप हो गया है. ब्रेकअप की खबरों पर खुद यूलिया ने मुहर लगाई है.

यूलिया ने रोमानियन मैगजीन को दिए इंटरव्यू में ऐसा दिया है कि वो सलमान से दूरी बना चुकी हैं. एक वेबसाइट की खबर के मुताबिक लूलिया ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि इंडिया जाकर मुझे काफी कुछ सीखने को मिला. मैंने हिंदी में गाना शुरू कर दिया है. भारत और यहां में बहुत अंतर मुझे देखने को मिला, लेकिन मुझे इसकी आदत हो गई. वहां के लोगों की मानसिकता, कल्चर, लोग सबकुछ अलग है. वहां आपको ज्यादा प्राइवेसी नहीं मिलेगी. वहां पर एक ही घर में बहुत सारे लोग रहते हैं.’

इंटरव्यू में यूलिया ने यह भी कहा कि हमें वहां के हिसाब से कपड़े पहनने की जरूरत होती है, किस तरह के कपड़े पहनकर सड़कों पर निकलना है, ये ध्यान रखना होता है. बाद में मुझे अहसास हुआ कि मेरे कपड़े वहां के हिसाब बहुत डीप कट वाले हैं. लेकिन हां मैंने भारत और वहां की भाषाओं के बारे में भी कुछ सीखा|

खबरें तो यहां तक भी आईं कि दोनों ने गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है और वो इस साल नवंबर शादी करेंगे. वैसे इससे पहले सलमान खान का अफेयर कटरीना कैफ, ऐश्वर्या राय, सोमी अली और संगीता बिजलानी से रहा है|

Source: Aaj Tak

क्यों हुआ सलमान खान से ‘ब्रेकअप’, खुद यूलिया ने बताया Read More

सरकार का ऐलान- ‘सी’ और ‘डी’ क्लास के कर्मचारी सैलरी से 10,000 रुपये निकाल सकेंगे कैश

indian-rupees_147962691532_650x425_112016010414नोटबंदी के बाद एक तरफ जहां पूरा देश कैश लेने के लिए बैंकों और एटीएम के आगे लंबी कतारों में लगा है, वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार ने अपने सी और डी क्लास के कर्मचारियों को राहत दी है. सरकार ने ऐलान किया है कि सी और डी क्लास के कर्मचारी को इस बार 10,000 रुपये कैश एडवांस दिया जाएगा|

नवंबर की सैलरी में होगा एडजस्ट
ये ऑफर संसद के स्टाफ के लिए भी है. सरकार ने कर्मचारियों के सामने ये पेशकश की है कि वो चाहें तो नए नोटों के 10,000 रुपये एडवांस कैश निकाल सकते हैं, जिसे उनकी नवंबर की सैलरी से काट लिया जाएगा.

सरकार के सामने उठी थी एडवांस कैश की मांग
आपको बता दें कि कई विभागों ने सरकार के सामने ये मांग रखी थी कि नोटबंदी की वजह से नोटबंदी की वजह से कर्मचारियों को कई समस्याएं आ रही हैं, ऐसे में इस बार सैलरी से कुछ हिस्सा कैश में दिया जाना चाहिए. सरकार ने विचार करने के बाद इस मांग को स्वीकार कर लिया है|

 

Source: Aaj Tak

सरकार का ऐलान- ‘सी’ और ‘डी’ क्लास के कर्मचारी सैलरी से 10,000 रुपये निकाल सकेंगे कैश Read More