निफ्टी 8800 के ऊपर बंद, सेंसेक्स 35 अंक चढ़ा

bse_building_240बाजार ने हफ्ते की शुरुआत बढ़त के साथ की है, लेकिन अच्छी शुरुआत के बाद आज थकावट हावी हो गई। सेंसेक्स सपाट होकर बंद हुआ है, तो निफ्टी 8800 के ऊपर टिकने में कामयाब रहा है। आज के कारोबार में निफ्टी 8825 के करीब पहुंचा था, तो सेंसेक्स ने 28700 के ऊपर दस्तक दी थी। अंत में निफ्टी 8800 के ऊपर जरूर बंद हुआ है, लेकिन सेंसेक्स 28650 के नीचे आ गया।

 

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में आज अच्छी खरीदारी का माहौल रहा। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी तक बढ़कर 13130 के ऊपर बंद हुआ है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 12830 के आसपास बंद हुआ है।

 

मेटल, रियल्टी और आईटी शेयरों ने आज बाजार को सहारा देने का काम किया। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 1.4 फीसदी और आईटी इंडेक्स में 0.6 फीसदी की तेजी आई है। बीएसई का रियल्टी इंडेक्स 1.5 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है। बैंक निफ्टी 0.25 फीसदी बढ़कर 19900 के ऊपर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.6 फीसदी बढ़ा है। हालांकि एफएमसीजी शेयरों में थोड़ी बिकवाली देखने को मिली है। निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स 0.4 फीसदी गिरकर बंद हुआ है।

 

अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 35.5 अंक यानि 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 28634.5 के स्तर पर सपाट होकर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 28.5 अंक यानि करीब 0.3 फीसदी की मजबूती के साथ 8808 के स्तर पर बंद हुआ है।

 

आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में इंडसइंड बैंक, अरबिंदो फार्मा, टीसीएस, टाटा पावर, अदानी पोर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक, कोल इंडिया और ओएनजीसी 3-1.1 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं। हालांकि मारुति सुजुकी, एक्सिस बैंक, बजाज ऑटो, भारती इंफ्राटेल, हीरो मोटो और आईटीसी जैसे दिग्गज शेयर 1.5-0.9 फीसदी तक लुढ़ककर बंद हुए हैं।

 

मिडकैप शेयरों में एमआरएफ, यूनाइटेड ब्रुअरीज, टाटा कम्यूनिकेशंस, अशोक लेलैंड और एमआरपीएल सबसे ज्यादा 6.4-3.9 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में शार्प इंडिया, अनु फार्मा, पॉलिप्लेक्स कॉर्प, विपुल और अर्शिया सबसे ज्यादा 20-13.5 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए हैं।

 

 

Source: CNBC