Xiaomi Enters the Electric Vehicle Market: Unveils First EV as Smartphone Giant Diversifies into Automobile Industry

Chinese technology giant Xiaomi has introduced its inaugural electric vehicle, the SU7 sedan, at the Mobile World Congress 2024 in Barcelona. Although Xiaomi initially revealed the EV in China last December, the MWC event marks its global debut.

We had the opportunity to closely examine the Aqua Blue SU7 on the exhibition floor, and it’s truly impressive. Drawing inspiration from supercars like the McLaren 750S, the vehicle features striking headlights and LED accents. The rear design is notable for its sleek wraparound taillights connected by an LED strip, lending the sedan a futuristic appearance. Higher trim levels will boast additional features such as an active rear wing and lidar sensors, complemented by 19 and 20-inch wheels, giving the SU7 a sporty allure.

While the interior was somewhat obscured by tinted windows, Xiaomi has previously showcased a minimalist cabin design centered around a large touchscreen devoid of physical buttons.

The SU7 will be offered with a choice of battery packs. The standard 73.6 kWh battery offers an impressive range of 668 km, while the higher-end 101 kWh battery extends the range to 800 km on a single charge. Customers can also choose between rear-wheel drive with a 299 PS motor or a more powerful 673 PS dual-motor all-wheel-drive configuration.

Although Xiaomi is renowned for its affordable smartphones and gadgets, the company has emphasized that the SU7 will compete in the premium segment, targeting established players like Porsche. It remains to be seen if Xiaomi can succeed in this ambitious endeavor within the fiercely competitive Chinese market. However, Xiaomi’s expansion into diverse product categories, including lifestyle devices and home appliances, is well-documented. In 2021, the company announced a $10 billion investment in electric vehicles over the next decade, with the SU7 sedan being the first outcome of this initiative.

In addition to its performance and range, the SU7 comes equipped with an array of high-tech features such as adaptive cruise control, parking assistance, entertainment screens, a 25-speaker system, and various connectivity options.

While initial SU7 sales will commence in China, with deliveries expected to begin in the second quarter, the SU7 showcased at MWC 2024 could potentially pave the way for exports to global markets like India in the future.

Xiaomi Enters the Electric Vehicle Market: Unveils First EV as Smartphone Giant Diversifies into Automobile Industry Read More
Parking Jugaad

Parking jugaad: छोटी जगह पर कार पार्किंग के लिए बनाया स्पेशल जाल, इससे कहीं भी आसानी है कार होती है पार्क

ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कार को लोहे के जाल पर रखकर पार्क करते हुए दिखाया जा रहा है। वीडियो इतना रोचक है कि इसे आनंद महिंद्रा ने भी शेयर किया है।

दरअसल, कार का पार्किंग एरिया इतना छोटा है कि यहां पर कार पार्क करना लगभग नामुमिकन था। इसी वजह से इसके लिए स्पेशल जाल तैयार किया गया। इस जाल के नीचे पहिए लगे हैं, जिससे इस जाल को आसानी से मूव किया जाता है। कार पार्किंग के लिए पहले जाल को लॉक किया जाता है, फिर कार इसके ऊपर चढ़ाई जाती है। बाद में इसे धक्का देकर कोने में खिसका दिया जाता है। कार फोर्ड कंपनी की फिगो है, जिसका नंबर PB36F9767 है।

 

Parking jugaad: छोटी जगह पर कार पार्किंग के लिए बनाया स्पेशल जाल, इससे कहीं भी आसानी है कार होती है पार्क Read More

टाटा मोटर्स की मोस्‍ट अवेटेड इलेक्‍ट्रिक कार Nexon EV लॉन्च- जाने कीमत?

देश की लगभग हर ऑटो कंपनियों ने इलेक्‍ट्रिक वर्जन वाहनों की लॉन्चिंग शुरू कर दी है. इसी के तहत अब टाटा मोटर्स Nexon EV लॉन्‍च की है. इस लॉन्चिंग के दौरान टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन के अलावा रतन टाटा भी मौजूद थे. यहां बता दें कि Nexon EV का अनावरण 19 दिसंबर, 2019 को किया गया था.

इस कार की शुरुआती कीमत 13.99 लाख रुपये है जबकि टॉप वेरियंट में कीमत 15.99 लाख रुपये है. यहां बता दें कि Tata Nexon EV तीन वेरियंट ( XM, XZ+ और XZ+ LUX) में उपलब्ध होगी. यह कंपनी की पहली कार होगी जिसमें टाटा की जिपट्रॉन (Ziptron) टेक्नॉलाजी मिलेगी.

 

21 हजार बुकिंग अमाउंट

वहीं इस कार की बुकिंग अमाउंट 21 हजार रुपये रखा गया है. अगर आप इसे खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं वो कंपनी की वेबसाइट पर जाकर मात्र 21 हजार रुपये में बुक कर सकते हैं. अगर फीचर्स की बात करें तो 2 मोड ड्राइव और स्पोर्ट्स मिलेंगे. इसके अलावा Tata Nexon EV में 30.2kWh की लीथियम बैटरी मिलेगी.  इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 95kW यानी 129 एचपी की पावर और 245 एनएम का टॉर्क देगी.यह कार 9.9 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. वहीं इस कार को 10 लाख किमी तक टेस्ट किया गया है. टाटा मोटर्स का दावा है कि नेक्सॉन इलेक्ट्रिक एक बार फुल चार्ज होने पर 312 किलोमीटर तक चलेगी.

ये हैं खास बातें…

  • कुल लंबाई – 3994 mm
  • कुल चौड़ाई- 1811 mm
  • कुल उंचाई – 1607 mm
  • व्‍हीलबेस-2498 mm
  • सीटिंग कैपिसिटी-5
  • फास्‍ट चार्जिंग टाइम- 60 मिनट
  • रेग्‍युलर चार्जिंग टाइम- 8 घंटे
  • ब्रेक्‍स फ्रंट- डिस्‍क, ब्रेक्‍स रियर-ड्रम
  • व्‍हील- 16 इंच

 

 

टाटा मोटर्स की मोस्‍ट अवेटेड इलेक्‍ट्रिक कार Nexon EV लॉन्च- जाने कीमत? Read More