Oscars 2017 के लिए नॉमिनेट हुई तमिल फिल्म ‘विसारनई’ के बारे में जरूर जानें ये खास बातें

visaaranai_sm_650_092216075909नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली तमिल फिल्म ‘विसारनाई’ की 2017 के ऑस्कर अवार्ड्स की फोरेन लैंग्वेज फिल्म कैटेगरी में इंडिया की ओर से ऑफिशि‍यल एंट्री हो गई है. इसी के साथ फिल्म की पूरी टीम के बीच काफी खुशी का माहौल देखा जा सकता है. फिल्म के निर्माता धनुष ने ट्विटर पर अपनी खुशी को जाहिर किया. देश की कई फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए इस फिल्म में ऑस्कर नॉमिनेशन में अपनी जगह बनाई है.

1. तमिल अभिनेता और रजनीकांत के दामाद धनुष ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है.

2. यह तमिल सिनेमा की 9वीं फिल्म है जो ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई है.

3. यह फिल्म अब तक तीन राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम कर चुकी है. फिल्म को तमिल में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और सर्वश्रेष्ठ संपादन लिए पुरस्कार दिए गए. फिल्म को एमनेस्टी इंटरनेशनल इटली अवार्ड 2015 में भी खूब वाहवाही मिली थी.

4. वेटरीमारन्स के निर्देशन में बनी यह फिल्म राइटर एम चंद्रकुमार की नॉवल ‘लॉक अप’ पर बनी है.

5. जल्द ही यह फिल्म तेलुगू में ‘विचाराना’ नाम से रिलीज होगी.

 

 

source: Aaj Tak

 

Oscars 2017 के लिए नॉमिनेट हुई तमिल फिल्म ‘विसारनई’ के बारे में जरूर जानें ये खास बातें Read More

अमेरिका में भी दो दिन में 23.5 करोड़ रुपये कमाए रजनीकांत की ‘कबाली’ ने

rajinikanth-in-kabali_650x400_71469426575चेन्नई: दक्षिण भारतीय सुपरस्टार रजनीकांत की नई तमिल एक्शन फिल्म ‘कबाली’ हिन्दुस्तान में ही नहीं, उत्तरी अमेरिका में भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है, और फिल्म ने प्रीमियर सहित रिलीज़ के शुरुआती दो दिनों में 35 लाख अमेरिकी डॉलर (लगभग 23 करोड़ 52 लाख) की कमाई कर ली है। उत्तरी अमेरिका में सिनेगैलेक्सी इंक के ज़रिये ‘कबाली’ का वितरण किया जा रहा है, और इसमें अमेरिका के साथ-साथ कनाडा भी शामिल है।

सिनेगैलेक्सी इंक के सहसंस्थापक संजय ने बताया, “कबाली 35 लाख डॉलर के साथ पहली तमिल फिल्म और ‘बाहुबली’ के बाद दूसरी सर्वाधिक कमाई करने वाली दक्षिण भारतीय फिल्म बन गई है… मिली-जुली समीक्षा के बावजूद फिल्म पूरे उत्तरी अमेरिका में जबरदस्त कमाई कर रही है…”

पा. रंजीत द्वारा निर्देशित ‘कबाली’ एक गैंगस्टर की कहानी है, जो मलेशिया में तमिलों के समान हक के लिए लड़ता है। फिल्म ने रिलीज़ के शुरुआती सप्ताहांत में दुनियाभर में 150 करोड़ रुपये की कमाई की।

Source :- NDTV

अमेरिका में भी दो दिन में 23.5 करोड़ रुपये कमाए रजनीकांत की ‘कबाली’ ने Read More

‘इस्तीफा दिया’ : कर्नाटक पुलिस की डीएसपी के फेसबुक पोस्ट से मचा हंगामा

anupama-shenoy_650x400_51465308114बेंगलुरू: कर्नाटक के मंत्री पीटी परमेश्वर नायक के फोन को होल्ड पर रखने के लिए इसी साल तबादला झेल चुकीं कर्नाटक की पुलिस अधिकारी अनुपमा शेनॉय के अब सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर डाले गए तीन शब्द के ‘नए’ परिचय ने हंगामा खड़ा कर दिया है। इस पोस्ट में लिखा गया है – रिज़ाइन्ड एंड जॉबलेस (इस्तीफा दे दिया है, और बेरोज़गार हूं), और इसी के साथ अनुपमा ने मुस्कुराता हुआ स्माइली भी बनाया है।

हालांकि इस पर टिप्पणी करने या इस पोस्ट की वजह बताने के लिए अनुपमा शेनॉय उपलब्ध नहीं हुई हैं, लेकिन विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अनुपमा द्वारा अचानक लिए गए इस फैसले की वजहों को लेकर अपने संदेह सार्वजनिक करने शुरू कर दिए हैं।

अनुपमा की प्रतिबद्धता मंत्री की राह का रोड़ा : बीजेपी नेता
वरिष्ठ बीजेपी नेता सुरेश कुमार ने कहा है, “अनुपमा को अपनी प्रतिबद्धता तथा कार्यकुशलता के लिए जाना जाता है… मुझे लगता है कि उनकी प्रतिबद्धता और कार्यकुशलता ही मंत्री पीटी परमेश्वर नायक के लिए रोड़ा बन गई…”

उन्होंने कहा कि दो महीने पहले मंत्री ने अधिकारी के लिए दिक्कतें पैदा की थीं। सुरेश कुमार ने यह भी कहा, “…और अब अचानक उन्होंने (अनुपमा ने) इस्तीफा दे दिया है, और ऐसा पोस्ट कर रही हैं, जिससे संकेत मिलता है कि उन्हें राजनैतिक दबाव के चलते इस्तीफा देना पड़ा… मुझे लगता है कि इस सरकार को एक कर्मठ और प्रतिबद्द अफसर का साथ देना चाहिए था…”

जनवरी में हुआ था तबादला…
बेल्लारी जिले के कुडलिगी में डिप्टी सुपरिन्टेंडेंट ऑफ पुलिस (डीएसपी) के रूप में तैनाती के दौरान जनवरी में अनुपमा ने मंत्री की फोन कॉल को होल्ड पर रख दिया था, जिसकी वजह से मंत्री, जो इसी इलाके के विधायक भी हैं, नाराज़ हो गए थे। बाद में, मंत्री पीटी परमेश्वर नायक को कैमरे पर अनुपमा का तबादला करवा देने के बारे में बातें करते कैद किया गया। काफी हंगामे के बाद फरवरी में अनुपमा को बहाल कर दिया गया।

मुझे मामले की विस्तृत जानकारी नहीं : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का कहना है कि उन्होंने इस्तीफे के बारे में सुना है, लेकिन उन्हें मामले की विस्तृत जानकारी नहीं है। बेंगलुरू में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सिद्धारमैया ने कहा, “अधिकारी मामले को देख रहे हैं… मुझे इसके बारे में पता नहीं है… वे (अधिकारी) कहते हैं, उन्होंने (अनुपमा ने) इस्तीफा भेज दिया है, वह डीजी (पुलिस महानिदेशक) के पास पहुंच गया है, वही इसके बारे में देखेंगे…”

वैसे, पुलिस बल के भीतर भी अनुपमा के इस्तीफे को लेकर अटकलें जारी हैं। 35 साल तक पुलिस सेवा में रहने के बाद इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस के पद से रिटायर हुए गोपाल होसुर ने NDTV को बताया कि उन्हें इस ख़बर से काफी हैरानी हुई है। उन्होंने कहा कि राजनैतिक दबाव के मामलों में भी अफसर का कर्तव्य होता है कि उसका विरोध करे, उसके खिलाफ आवाज़ उठाए। उन्होंने कहा, “यह हमेशा किया जा सकता है… अगर वरिष्ठ अधिकारी सहयोग नहीं कर रहे हैं, तो वह खुद भी कानून का पालन करवा सकती थीं…”

Source :- NDTV

‘इस्तीफा दिया’ : कर्नाटक पुलिस की डीएसपी के फेसबुक पोस्ट से मचा हंगामा Read More

2 दिन बढ़ा इंतजार, 9 जून को केरल पहुंचेगा मानसून: मौसम विभाग

monsoon-580x395चेन्नई: आज भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने जानकारी दी है कि अनुकूल परिस्थितियों के बाद ‘बहुत हद तक संभव है’ कि दक्षिण पश्चिम मानसून 9 जून को केरल पहुंच जाएगा. इससे पहले मौसम विज्ञान ने कहा था कि मानसून 7 जून को केरल तट पर दस्तक देगा लेकिन आज भी मानसून केरल तट तक नहीं पहुंचा. मानसून में 3-4 दिन की देरी हो चुकी है लेकिन मौसम विभाग इससे चिंतित नहीं है.
आईएमडी ने मध्य दिवस के अपने बुलेटिन में बताया है कि ‘‘क्रास इक्वेटोरियल प्रवाह के मजबूत होने और दक्षिणी अरब सागर के उपर पश्चिमी हवा के जोर पकड़ने और कर्नाटक केरल तट के पास कमजोर अपतटीय गर्त के विकसित होने के कारण बहुत हद तक संभव है कि 9 जून को दक्षिण पश्चिम मानसून केरल पहुंच जाएगा.’ इस बीच, क्षेत्रीय मौसम कार्यालय ने बताया कि आज सुबह 8.30 बजे तक समाप्त हुये पिछले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु के कई हिस्सों में बारिश हुई है.
इसमें बताया गया है कि चेन्नई सहित राज्य के कई हिस्सों में बिजली और गरज के साथ ग्रीष्मकालीन बारिश हुयी है. सबसे ज्यादा बारिश सेमबरमबक्कम में 5 सेंटीमीटर और उसके बाद चेन्नई में 4 सेंटीमीटर दर्ज की गई है. मौसम कार्यालय ने अगले 48 घंटों में दक्षिण तमिलनाडु के कुछ स्थानों और राज्य के 1 या 2 जगहों पर बारिश की चेतावनी जारी की है. इसमें बताया गया है कि इस अवधि के दौरान चेन्नई में गरज के साथ बारिश हो सकती है.
दक्षिण पश्चिम मानसून अगले 48 घंटे में केरल के कुछ हिस्सों में दस्तक दे सकता है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में पश्चिम बंगाल के पर्वतीय क्षेत्र, सिक्किम, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम व त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, विदर्भ , तेलंगाना व उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में भी भारी बारिश हो सकती है|

Source :- ABP News

2 दिन बढ़ा इंतजार, 9 जून को केरल पहुंचेगा मानसून: मौसम विभाग Read More