आज लगभग 4 बजे शाम को बाईपास से ओल्ड फरीदाबाद सेक्टर 17 / 18 डिवाइडिंग रोड पर एक जवान लड़के का मृत शरीर पाया गया I वहां पर खड़े भीड़ में एक बुजुर्ग ने बताया की यह नशे में धुत्त था और लगभग डेढ़ बजे से यहीं पर पड़ा हुआ है उन्होंने 100 नंबर डायल कर पुलिस को भी इत्तला कर दी है I मौके पर पुलिस पहुंच कर अपनी कार्यवाही में लग थी I
A man was found dead in the middle of Sec-17/18 dividing road near Goyal Nursing Home faridabad.
