याद ए रफ़ी का सातवां सीजन संपन्न

yaad e rafi

हर वर्ष की भांति इसवर्ष भी सीनियर सिटीजन फोरम (रजि०) द प्राणायाम, सेक्टर 82-85, ग्रेटर फरीदाबाद ने सुरों के बादशाह “मोहम्मद रफी” की पुण्यतिथि 31 जुलाई को राष्ट्रीय गायन प्रतियोगिता का ग्रांड फिनाले व पुरस्कार वितरण समारोह “याद-ए-रफी : सीजन 7 ” के रूप में मनसकृति स्कूल, सेक्टर81, ग्रेटर फरीदाबाद के सभागार में बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इस प्रतियोगिता में 72 प्रतियोगियों ने भाग लिया। सभी प्रतियोगियों को उम्र के आधार पर चार श्रेणियों अर्थात सब जूनियर, जूनियर, सीनियर व सीनियर सिटीजन में रखा गया। फोरम के प्रधान कैप्टन पी एल नाहर ने मुख्य अतिथि श्री मुकेश गंभीर, निदेशक, रेडियो बूज़, फरीदाबाद, अन्य गणमान्य अतिथियों, निर्णायक मंडल व उपस्थित समुदाय का हार्दिक अभिनंदन किया। प्रत्येक श्रेणी के प्रथम विजेता ने अपनी प्रस्तुति दी। इससे पूर्व कैप्टन नाहर व शालू ने युगल गीत प्रस्तुत किया। इन सभी ने अपनी प्रस्तुतियों से समारोह को और भी आकर्षित बना दिया। मुख्य अतिथि ने सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई दी व शेष प्रतियोगियों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें अपने क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत रहते हुए अपने लक्ष्य प्राप्ति का सुझाव दिया। प्रतियोगिता के 15 विजाताओं को पुरस्कार स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट किये गये। शेष प्रतियोगियों को इस प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के प्रमाण पत्र भी दिए गए। मुख्य अतिथि, गणमान्य अतिथियों व निर्णायक मंडल के सदस्यों को भी सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट किये गए।

अंत में फोरम के उप प्रधान इन्जीनियर बी एस चोपड़ा ने इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए सभी को धन्यवाद दिया। सम्पूर्ण कार्यक्रम को सुचारु रूप से चलाने में फोरम की कार्यकारिणी के सभी सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा।