भारतीय क्रिकेट टीम(Indian Cricket Team) इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। खलील अहमद, युजवेंद्र चहल और रोहित शर्मा तीनों ही इस टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं है। रोहित शर्मा चोट के चलते टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पा रहे हैं। युजवेंद्र चहल और खलील अहमद दोनों पर ही टिकटॉक वीडियो का खुमार चढ़ा हुआ है। चहल ने ऐसा ही एक टिकटॉक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें खलील और रोहित मिलकर उनकी पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं।
इस टिकटॉक वीडियो में खलील और रोहित कहते हैं कि चहल की गर्दन उल्टी हो गई है और दोनों इसे सीधी करने में जुट जाते हैं, तभी चहल उठकर कहते हैं गर्दन उल्टी नहीं हुई उन्होंने जैकेट उल्टी पहनी है और इसके बाद रोहित और खलील मस्ती में चहल की पिटाई भी करते हैं। आप देखें इस वीडियो को-
We are back ?? @ImRo45 @imK_Ahmed13 pic.twitter.com/THo3qiD7Qt
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) February 25, 2020