उत्तराखंडः स्पीकर के नोटिस के खि‍लाफ कांग्रेस के बागी विधायकों ने HC में की अपील

uttarakhand_650_032516023700उत्तराखंड में हरीश रावत सरकार को गिराने और बचाने की लड़ाई अब हाई कोर्ट तक पहुंच गई है. शुक्रवार को कांग्रेस विधायक अमृता रावत और शैलेन्द्र मोहन ने बागी विधायकों की ओर से स्पीकर के नोटिस के खिलाफ नैनीताल हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है. जबकि इसका जवाब देने के लिए पूर्व कानून मंत्री कपिल सिब्बल नैनीताल पहुंच गए हैं.

याचिका दायर करने वालों ने विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल के एंटी डिफेक्शन लॉ के तहत भेजे गए नोटिस को चुनौती दी है. याचिका में कहा गया है कि नोटिस के तहत सात दिन में जवाब के लिए दिया गया समय बेहद कम है.

दूसरी ओर, बागियों कि इस कदम की भनक लगते ही सरकार ने कानूनी मोर्चे पर पूर्व कानून मंत्री कपिल सिब्बल को तैनात कर दिया है. सिब्बल नैनीताल पहुंच चुके हैं, वहीं बागियों की ओर से सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता दिनेश द्विवेदी, पूर्व महाधिवक्ता यूके उनियाल ने मोर्चा संभाला हुआ है. सुनवाई जस्टिस सुधांशु धूलिया के कोर्ट में होनी है.

गौरतलब है कि विधानसभा अध्यक्ष ने सभी 9 बागी विधायकों को नोटिस जारी कर पूछा कि एंटी डिफेक्शन लॉ के तहत सदन में उनकी सदस्यता का क्यों नहीं निरस्त कर दिया जाए?

source : Aaj Tak

उत्तराखंडः स्पीकर के नोटिस के खि‍लाफ कांग्रेस के बागी विधायकों ने HC में की अपील Read More

देहरादून : प्रदर्शन के दौरान बीजेपी विधायक ने लाठियां बरसा कर बेजुबान घोड़े की टांग तोड़ी

bjp-protest-dehradun-650_650x400_71457957102देहरादून: उत्तराखंड में भाजपा ने विधानसभा घेराव के लिए सोमवार को अपनी पूरी ताकत लगा दी। बड़ी संख्या में पहुंचे पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा पर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पार्टी नेता विधानसभा के पास जा पहुंचे जिसके चलते पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए।

पुलिस और भाजपा की झड़प के बीच भाजपा विधायक को इतना गुस्सा आया की मसूरी के विधायक गणेश जोशी ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तैनात अश्व दल में शामिल एक घोड़े पर ही ताबड़तोड़ लाठियां भांजनी शुरू कर दी। इस दौरान भाजपा के बाकी कार्यकर्ताओं ने घोड़े की लगाम खींच कर उसे जमीन पर गिरा दिया। घटना के बाद घायल घोड़े को वेटेनरी एम्बुलेंस के जरिये ले जाया गया।

आजकल विधानसभा का सत्र जारी है जो कि 21 मार्च तक चलेगा, और दिन प्रतिदिन भाजपा अपना उग्र प्रदर्शन करती आ रही है। लेकिन सोमवार को हुई घटना ना केवल घटिया बल्कि शर्मानाक भी है कि अपनी बात मनवाने के लिए बीजेपी विधायक कितना आपा खो सकते हैं और एक बेजुबान जानवर पर किस तरह अपना बल प्रदर्शन करते हैं।

source : NDTV

देहरादून : प्रदर्शन के दौरान बीजेपी विधायक ने लाठियां बरसा कर बेजुबान घोड़े की टांग तोड़ी Read More

“शक्तिफार्म नगर पंचायत में महासंकीर्तन, उमड़ा जन सैलाव”

49f09b67-61dc-4a87-9726-07aa2ab8190b

शक्तिफार्म के नगर पंचायत में अखंड महासंकीर्तन का  शुभारम्भ आज दिनांक 1 मार्च, मंगलवार को कलश यात्रा के साथ हुआ, यह कलश यात्रा शक्तिफार्म बाज़ार से सुरेंद्रनगर तक बड़े ही भव्यता के साथ संपन्न हुआ|

कलश यात्रा में शक्तिफार्म के महिलाओ ने बढ़-चढ़ कर सम्मिलित हुए तथा  पुण्य के भागी बने, लोगो में उत्साह देखते ही बन रहा था |

अखंड महासंकीर्तन के शुभारम्भ के सुअवसर पर उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री माननीय यशपाल आर्य जी, श्री संजीव आर्या,पूर्व चेयरमैन अजय जायसवाल, ग्राम प्रधान किशोर राय(टैगोर नगर), पूर्व प्रधान रवि सरकार(देवनगर), श्री कुंवर शिव वर्धन सिंह तथा वर्तमान चेयरमैन श्री सुकांत ब्रह्म जी आदि पधारे तथा कलश यात्रा में सम्मिलित हो पुण्य के भागी बने |

सभी भक्तगणों के मुख से निकलता राधे-राधे की जयकार से सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा|——जय श्री राधे

source by- Anukool and Munnajeet

“शक्तिफार्म नगर पंचायत में महासंकीर्तन, उमड़ा जन सैलाव” Read More