महिषासुर मुद्दे पर स्मृति की तरफ से पढ़ा गया पर्चा सहीः JNU

नई दिल्ली। महिषासुर शहादत दिवस को लेकर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा संसद में पढ़े गए पर्चे को जेएनयू प्रशासन ने सही बताया है। जेएनयू एडमिनिस्ट्रेशन ने दावा किया कि 2014 में यूनिवर्सिटी कैंपस में आयोजित महिषासुर शहादत दिवस के जिन पर्चों को केंद्रीय एचआरडी मिनिस्टर स्मृति ईरानी ने पिछले दिनों संसद में पढ़ा था, वह सही था। प्रोग्राम के आयोजक स्टूडेंट्स ने उन पर्चों को फर्जी करार दिया था। जवाहर लाल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार प्रोफेसर भूपिंदर जुत्शी ने कहा कि मंत्रालय की ओर से इन दस्तावेजों के बारे में पूछा गया था।

उन्होंने कहा जांच में पाया गया कि दस्तावेज सही थे। उन्होंने कहा कि एचआरडी मिनिस्ट्री ने इन कागजातों को लेकर किसी सांसद ने सवाल किया था, जिसको सही साबित करने के लिए मंत्रालय की ओर से चिट्ठी भेजी गई थी। उन्होंने कहा, अक्तूबर 2014 में जब यह प्रोग्राम हुआ था तो वसंत कुंज पुलिस स्टेशन में एक कंपलेंट भी दर्ज कराई गई थी और यूनिवर्सिटी ने जांच कमेटी का भी गठन किया था। जुत्शी ने कहा कि जांच कमेटी के निष्कर्षों के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है, क्योंकि वह उस वक्त रजिस्ट्रार नहीं थे। उन्होंने बताया कि जेएनयू में तकरीबन 15 साल से हर कार्यक्रम के कागजात सिक्यॉरिटी ऑफिस में जमा कराए जाते हैं। इसका एक डायरी में भी ब्यौरा रखा जाता है। उन्होंने कहा स्मृित ईरानी ने जो दस्तावेज पढ़े हैं, वो सही हैं। हालांकि प्रोग्राम के आयोजनकों ने पर्चों को फर्जी करार दिया था। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते जेएनयू मुद्दे पर में सरकार का पक्ष रखते हुए ईरानी ने संसद में एक महिषासुर शहादत दिवस को लेकर पर्चा पढ़ा था।

source by- dailyhunt

महिषासुर मुद्दे पर स्मृति की तरफ से पढ़ा गया पर्चा सहीः JNU Read More

राहुल गांधी ने कहा- डरपोक सरकार मुझे संसद में बोलने नहीं देगी

rahul-s_650_022416123743बजट सत्र में हिस्सा लेने संसद पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधा और कहा कि उन्हें सदन में बोलने नहीं दिया जाएगा.

उन्होंने कहा, ‘सरकार बार-बार कह रही है कि वह जेएनयू के मुद्दे पर चर्चा के लिए राजी है लेकिन जब मैं संसद में बोलूंगा तो वे मुझे बोलने नहीं देंगे. क्योंकि वे डरते हैं.’

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि सरकार को इस बात का डर सता रहा है कि मेरे बोलने से उनकी पोल खुल जाएगी.

http://twitter.com/ANI_news/status/702383932734644224/photo/1

source : Anukool Mistri

राहुल गांधी ने कहा- डरपोक सरकार मुझे संसद में बोलने नहीं देगी Read More

दिल्ली पुलिस को JNU के पांच छात्रों की तलाश, वीसी से कहा- इन स्टूडेंट्स को हमारे सामने पेश करें

jnusu-president-kanhaiya-kumar_650x400_71455290874नई दिल्‍ली: तीन दिन की रिमांड पर चल रहे जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार से पुलिस की पूछताछ जारी है। पुलिस पता लगा रही कि आखिर देशविरोधी नारेबाजी में कन्हैया के साथ कौन-कौन था और कहीं इसके पीछे कोई नक्सली या आंतकी संगठन तो नहीं है।

जेएनयू में 9 फरवरी को हुए कार्यक्रम ‘ए कंट्री विदआउट ए पोस्ट ऑफिस’ की वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस ने देशविरोधी नारे लगा रहे पांच और छात्रों की पहचान की है। अब पुलिस ने जेएनयू के वाइस चांसलर को खत लिखकर इन सभी छात्रों के बारे में जानकारी देने और पुलिस के सामने उन्हें पेश करने को कहा है।

वहीं, दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी प्रेमनाथ ने भी जेएनयू के वाइस चांसलर को खत लिखकर कहा है कि यूनिवर्सिटी में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। हर कार्यक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग हो और कार्यक्रमों के दौरान पुलिस को अंदर जाने की अनुमति दी जाए।

हालांकि जेएनयू की तरफ से छात्रों को पेश करने या उनके बारे में जानकारी देने की अब तक कोई पहल नहीं की गई है, लेकिन पुलिस को जानकारी मिली है कि नारेबाजी में 80-90 लोग शामिल थे। इनमें बाहरी कौन था ये ..अब तक साफ नहीं हुआ है।

Source: NDTV

दिल्ली पुलिस को JNU के पांच छात्रों की तलाश, वीसी से कहा- इन स्टूडेंट्स को हमारे सामने पेश करें Read More