भूकंप के झटके से हिली भारत और पाकिस्तान की सीमा, घरों से निकले लोग

पाकिस्तान में 5.2 तीव्रता के साथ आए इस भूकंप के झटके गिलगित समेत कई जगहों पर महसूस किए गए।

01_10_2016-31earthquakeइस्लामाबाद, प्रेट्र। जम्मू-कश्मीर में भारत और पाकिस्तान की सीमा के पास भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता 5.2 रिएक्टर स्केल मांपी गई है। पाकिस्तानी मीडिया की ख़बरों के मुताबिक, भूकंप के ये झटके पाकिस्तान के गिलगित और चिलास समेत कई जगहों पर महसूस किए गए।

भूकंप के झटके महसूस करने के बाद लोग अपने घरों और ऑफिसों से बाहर निकल गए। हालांकि, अभी तक इसमें किसी तरह के कोई हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

 

इससे पहले सितंबर महीने में पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में 4.5 तीव्रता के भूकंप आने के बाद खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के एक स्कूल में भगदड़ मच गयी थी। जिसमें कम से कम 57 छात्र घायल हो गए थे। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने बताया था कि भूकंप के केंद्र की गहरायी 37.2 किलोमीटर थी और उसका झटका स्वात, बाटाग्राम, शांगला, एबटाबाद, मनशेरा और मुजफ्फराबाद में महसूस किया गया था। हालांकि, उसमें भी कहीं से जान-माल के नुकसान नहीं हुआ था।

 

 

Source: Jagran

भूकंप के झटके से हिली भारत और पाकिस्तान की सीमा, घरों से निकले लोग Read More

भारत का नवाज को जवाबः पाक आतंकी देश, मानवाधिकार का उपदेश न दे

india-at-un220920161474522566_storyimageसंयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा कश्मीर का मुद्दा उठाए जाने के कुछ घंटे बाद भारत ने गुरुवार को पाकिस्तान को एक आतंकी देश बताया। साथ ही उस पर आरोप लगाया कि वह आतंकवाद को प्रायोजित करने की अपनी दीर्घकालिक रणनीति के जरिए भारतीयों के खिलाफ युद्ध अपराधों को अंजाम देता है।

भारत ने कड़ा जवाब देते हुए कहा कि जिन लोगों को संयुक्त राष्ट्र ने आतंकवादी करार दिया है, वे पाकिस्तान की सड़कों पर खुले आम घूमते हैं और सरकार की मदद से अपनी गतिविधियों को अंजाम देते हैं।

भारत के जम्मू-कश्मीर की स्थिति के बारे में लगाए गए भारी आक्षेपों के जवाब के अधिकार का इस्तेमाल करते हुए संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन की पहली सचिव ई गंभीर ने कहा कि मानवाधिकारों का सबसे बड़ा उल्लंघन आतंकवाद है।

आतंकवाद पाक की सरकारी नीति
उन्होंने कहा, जब इसका इस्तेमाल सरकारी नीति के तौर पर किया जाता है तो यह एक युद्ध अपराध है। मेरा देश और अन्य देश आज पाकिस्तान की आतंकवाद को प्रायोजित करने की दीर्घकालिक नीति का सामना कर रहे हैं, जिसके परिणाम हमारे क्षेत्र से परे तक फैले हैं।

पढे़ं: कश्मीर और बुरहान पर नवाज शरीफ के 7 बोल, भारत का करारा जवाब

गंभीर ने कहा कि भारत पाकिस्तान को एक आतंकी देश के रूप में देखता है, जो अपने पड़ोसियों के खिलाफ छेड़े गए परोक्ष आतंकी युद्धों में अरबों डॉलर का इस्तेमाल आतंकी समूहों के प्रशिक्षण, वित्त पोषण और मदद के लिए करता है। इसमें से अधिकतर राशि अंतरराष्ट्रीय मदद से मिलती है।

पाक में सरेआम घूमते हैं आतंकी
जैश ए मुहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर और मुंबई आतंकी हमले के मास्टर माइंड जकीउर रहमान लखवी का संदर्भ देते हुए गंभीर ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की ओर से आतंकी करार दिए गए संगठन और उनके नेता पाकिस्तान की सड़कों पर खुले आम घूमते हैं और सरकार की मदद से अपनी गतिविधियों को अंजाम देते हैं।

उन्होंने कहा, अधिकारियों की मंजूरी के साथ, कई आतंकी संगठन पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय जिम्मेदारियों का खुला उल्लंघन करते हुए खुले आम धन जुटाते हैं।

पाक को बताया धूर्त
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान बात तो संयम, त्याग और शांति की करता है लेकिन उसके परमाणु प्रसार के रिकॉर्ड पर धूर्तता और कपट की छाप है।

गंभीर ने कहा, आतंकवाद के मुद्दे पर उसने हमसे और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से ऐसे ही झूठे वादे किए हैं। पाकिस्तान के लिए अच्छा रहेगा कि वह झूठ बोलना बंद करने और धमकियां देने से बचने से शुरूआत करे।

भारत ने हिज्बुल मुजाहिद्दीन के आतंकी बुरहान वानी का यशगान करने वाले शरीफ की भी आलोचना की। बुरहान वानी आठ जुलाई को भारतीय बलों के हाथों मारा गया था।

गंभीर ने कहा, आज भी हमने एक कुख्यात आतंकी संगठन के स्वयंभू कमांडर के लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की ओर से दिए गए समर्थन की बात सुनी है।

आतंकवाद फैलने नहीं देंगे
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में लोकतंत्र की कमी है और वह अपनी जनता पर आतंकवाद का अभ्यास करता है।

उन्होंने कहा, यह चरमपंथी समूहों को समर्थन देता है, अल्पसंख्यकों और महिलाओं को दबाता है और बेरहम कानूनों के जरिए मूलभूत मानवाधिकारों से वंचित कर देता है।

गंभीर ने जम्मू-कश्मीर में सभी आतंकी कृत्यों से अपने नागरिकों को बचाने के भारत के दृढ़ संकल्प को दोहराया। उन्होंने कहा, हम आतंकवाद को फैलने नहीं देंगे।

यूएन को याद दिलाया 9/11
गंभीर ने संयुक्त राष्ट्र को याद दिलाया कि 9/11 को हुए सबसे भयावह और कायराना आतंकी हमले के तार पाकिस्तान के एबटाबाद से जुड़े थे। वहां अलकायदा का नेता ओसामा बिन लादेन वर्षों से छिपा हुआ था और अमेरिकी बलों ने उसे मार गिराया था।

उन्होंने यह भी कहा कि प्राचीन समय में कभी अध्ययन के प्रमुख केंद्रों में से एक रही तक्षशिला की धरती आज आतंकवाद की धरती बन गई है और दुनियाभर से प्रशिक्षण लेने के लिए लोग (आतंकी) यहां आते हैं।

जो आतंकवाद का केंद्र है वह मानवाधिकार का उपदेश दे रहा
उन्होंने कहा, इसके विषाक्त पाठयक्रम का असर दुनियाभर में महसूस किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह विडंबना ही है कि जिस देश ने खुद को आतंकवाद के वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित किया, वह मानवाधिकार का पाठ पढ़ा रहा है और आत्मनिर्णय के बनावटी समर्थन की बात कर रहा है।

उन्होंने महासभा को यह भी बताया कि जिस समय पाकिस्तान इस वैश्विक संस्था में अपने ढोंगी उपदेश दे रहा था, उससे कुछ ही समय पहले नयी दिल्ली में उसके राजदूत को उरी में किए गए हालिया आतंकी हमलों की पृष्ठभूमि में तलब किया गया था। हालिया आतंकी हमले में 18 भारतीय जानें गई हैं।

उन्होंने कहा, आतंकी हमला हमारे पड़ोसी देश द्वारा प्रशिक्षण एवं हथियार पाए आतंकियों के सतत प्रवाह का एक परिणाम है। इन आतंकियों को मेरे देश में आतंकी हमले करने का काम सौंपा गया है।

शरीफ ने कल लगभग हर वैश्विक नेता के समक्ष कश्मीर का मुद्दा उठाया। इनमें अमेरिका, ब्रिटेन, जापान, तुर्की के नेता शामिल हैं। शरीफ ने इस मुद्दे को सुलझाने के लिए इन नेताओं के दखल की मांग की।

 

source: Livehindustan

भारत का नवाज को जवाबः पाक आतंकी देश, मानवाधिकार का उपदेश न दे Read More

नवाज शरीफ द्वारा आतंकी बुरहान वानी के महिमामंडन से पता चलता है पाकिस्तान का आतंकवाद से जुड़ाव’

burhan-wani-5-620x40071वीं संयुक्त राष्ट्र आम सभा (UNGA) में बुधवार (21 सितंबर)  पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ द्वारा कश्मीरी आतंकवादी बुरहान वानी को इंतीफादा का चेहरा बताने पर भारत ने उनकी कड़ी आलोचना की है।  शरीफ ने वानी को कश्मीर का “युवा नेता” भी बताया। हालांकि शरीफ ने अपने संबोधन में कहा कि वो भारत से सभी मसलों खासकर जम्मू-कश्मीर का शांतिपूर्ण हल निकालने के लिए गंभीर और सतत बातचीत करने को तैयार हैं। शरीफ के बायन पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा, “पाक पीएम नवाज शरीफ ने UNGA में हिज्बुल मुजाहिद्दीन के आतंकी बुरहानी वानी का संयुक्त राष्ट्र जैसे उच्च मंच पर महिमामंडन किया है उससे पाक के आतंकवाद से लगाताव जुड़ाव का पता चलता है।” स्वरूप ने ट्टवीट किया, “पीएम शरीफ ने UNGA में कहा भारत ने बातचीत के लिए अस्वीकार्य शर्त रख दी है। भारत की एकमात्र शर्त है आतंकवाद का खात्मा। ये स्वीकार्य नहीं है?”

जम्मू-कश्मीर के उरी में रविवार को हुए आतंकी हमले में 18 भारतीय जवान शहीद हो गए। जवाबी कार्रवाई में चारों आतंकी मारे गए। भारतीय अधिकारियों के अनुसार चारों आतंकी पाकिस्तान से भारत आए थे और जैश-ए-मोहम्मद के लिए काम करते थे। उरी हमले के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है जिसका असर संयुक्त राष्ट्र आम सभा में दिख रहा है।  शरीफ के बयान से पहले अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने UNGA को संबोधित करते हुए अपरोध रूप से पाकिस्तान को चेतावनी दी। ओबामा ने कहा कि आतंकवाद को प्रश्रय देने वाली सरकारों को बाज़ आना चाहिए।

शरीफ ने UNGA में अपने 20 मिनट के भाषण में कहा कि पाकिस्तान “कश्मीरी लोगों के आत्मनिर्णय के अधिकार का पूर्ण समर्थन करता है।” शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र को कश्मीर में भारत द्वारा किए गए मानवाधिकारों हनन पर एक डोजियर सौंपेगा। शरीफ के संबोधन से पहले संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थाई प्रतिनिधि मलीशा लोधी ने न्यूयॉर्क में एक प्रेसवार्ता में कहा, “पाकिस्तान अपने परमाणु कार्यक्रम पर लगाम नहीं लगाएगा।” अमेरिका में संयुक्त राष्ट्र की आम बैठक (यूएनजीए) चल रही है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ बुधवार शाम को यूएनजीए को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि पाकिस्तानी अधिकारियों ने आज शाम नवाज शरीफ के संबोधन की भूमिका तैयार करने के लिए ये प्रेसवार्ता की है। बुधवार को संयुक्त राष्ट्र में अपने संबोधन में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि आतंकवाद को छिपे तौर पर बढ़ावा देने वाले राष्ट्र अपनी हरकतों से बाज़ आएं।  भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज 26 सितंबर को सभा में अपनी बात रखेंगी। जम्मू-कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के विकल्प पर विचार कर रहा है।

22 वर्षीय हिज्बुल आतंकी बुरहान वानी 8 जुलाई को मुठभेड़ में माराय गया। वानी की मौत से बाद कश्मीर में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों अब तक तीन पुलिसवालों समेत 75 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। बुरहान वानी सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय था. वो फेसबुक पर अपनी अपने साथियों की असलहों के साथ तस्वीरें शेयर किया करता था।

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के बांदीपोरा जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. पुलिस ने बताया कि सुरक्षाबलों ने कुछ आतंकवादियों के छिपे होने की खबर के बाद गुरुवार सुबह अरागाम चिट्टी बांदी गांव को चारों ओर से घेर लिया. पुलिस का कहना है कि अभी भी गोलीबारी जारी है.

 

 

source: jansatta

नवाज शरीफ द्वारा आतंकी बुरहान वानी के महिमामंडन से पता चलता है पाकिस्तान का आतंकवाद से जुड़ाव’ Read More

उरी हमले पर मोदी के घर पर बैठक, ‘पाकिस्तान को हर मंच पर अलग-थलग करने का निर्देश’

2137नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के उरी में सेना के मुख्यालय पर रविवार की सुबह हुए आतंकी हमले के बाद देश गुस्से में है. इस हमले से कैसे निपटा जाए और इसका जवाब कैसे दिए जाए इसे लेकर प्रधानमंत्री ने अपने घर पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली और रक्षा मंक्षी मनोहर पार्रिकर और दूसरे बड़े आला अधिकारियों के साथ बैठक की.

बड़ी बैठक के बाद पीएम मोदी ने पाकिस्तान को हर मंच पर अलग-थलग करने का निर्देश दिया, पाकिस्तान के खिलाफ सबूत देगा भारत.

इस बैठक में सभी रणनीति पर चर्चा हुई. सेना प्रमुख ने पीएम को बताया कि सेना किसी भी कार्रवाई के लिए तैयार है.

इस बैठक में एनएसए, आईबी चीफ, डीजीएमओ, गृह सचिव और रक्षा सचिव मौजूद थे.

इससे पहले, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने उरी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है.

सरकार का कहना है कि पाकिस्तान के हाथ के सबूत हैं और सोच समझकर होगी कार्रवाई.

LIVE UPDATE:

# पीएम मोदी के घर उरी हमले को लेकर हो रही बैठक खत्म हो गई है.

# उरी हमले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर बड़ी बैठक हो रही है. बैठक में राजनाथ, मनोहर पर्रिकर शामिल हैं

# रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने उरी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी रिपोर्ट सौंपी

# राजनाथ सिंह के आवास पर जारी हाईलेवल मीटिंग खत्म हो गई है. 11.45 बजे पीएम मोदी से मिलेंगे.

# योग गुरू बाबा रामदेव कोलकाता में हैं. उन्होंने उरी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है. रामदेव ने कहा, “अब पाकिस्तान पर हमले के वक्त आ गया है, उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाए.”

# बैठक की अध्यक्षता गृह मंत्री राजनाथ सिंह कर रहे हैं

# बैठक में शामिल होने के लिए आईबी चीफ, सेना अध्यक्ष और डीजीएमओ पहुंच चुके हैं.

# राजनाथ सिंह के आवास पर मीटिंग जारी है

आपको बता दें कि उरी में हुए आतंकी हमले में 17 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 19 जख्मी हुए हैं, जिनमें 8 की हालात काफी नाजुक है. आज शहीद 17 जवानों को श्रीनगर में सेना के बादामी बाग कैंप में श्रद्धांजलि दी जाएगी.

डीजीएमओ ले. जनरल रणबीर सिंह ने रविवार को कहा कि ये हमला पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने अंजाम दिया है और इस संगठन के 12 आतंकी अब भी जम्मू-कश्मीर में घूम रहे हैं. खुफिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उरी हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ होने के साफ संकेत हैं.

राजनाथ की हाईलेवल मीटिंग

गृह मंत्री ने अपने आवास पर 10 बजे मीटिंग बुलाई है, उसमें गृह सचिव, रक्षा सचिव, एनएसए, आईबी, रॉ, सीआरपीएफ के डीजी मौजूद रहेंगे. इस बैठक में रक्षा मंत्री पर्रिकर भी शामिल होंगे.

मोदी को देंगे रिपोर्ट

उरी हमले के तुरंत बाद रक्षा मंत्री पर्रिकर ने श्रीनगर और उरी का दौरा किया. अब वो दिल्ली लौट चुके हैं. आज पर्रिकर इस हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रिपोर्ट देंगे.

3 मिनट में 17 ग्रेनेड, 17 जवान शहीद , उरी हमले की पूरी कहानी

रात को जब जवान अपने बैरक में सो रहे थे तभी आतंकियों ने सेना के 12 ब्रिगेड के इस कैंप पर हमला किया . एबीपी न्यूज को मिली जानकारी के मुताबिक आतंकी इस तरह की कटीली तारों को काट कर अंदर दाखिल हुए थे . कैंप के तीन तरफ से इस तरह का नाला है जिसे पार कर आतंकी यहां पहुंचे और फिर दीवार के ऊपर लगी कटीली तारों को काटकर अंदर घुस गये .

सुबह करीब पांच बजे का वक्त जब कैंप के एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक में घुसते ही आतंकियों ने पहले तीन मिनट में 17 ग्रेनेड फेंके . और फिर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे . आतंकियों ने जिस वक्त जवानों पर हमला किया वो वक्त ड्यूटी की अदला बदली का था . कुछ जवान सुबह ड्यूटी ज्वाइन करने की तैयारी कर रहे थे जबकि कुछ जवान बैरक में सो रहे थे .

 

जवानों के पास नहीं था कोई हथियार

एबीपी न्यूज को मिली जानकारी के मुताबिक ड्यूटी पर जाने वाले जवान तेल के टैंक से गैलन में डीजल भर रहे थे . इस वक्त उनके पास कोई हथियार भी नहीं था और फिर आतंकियों ने इसी समय जो ग्रेनेड फेंके उससे बैरक और टेंट के डेढ़ सौ मीटर एरिए में आग लग गई .

आसमान में उठता ये काला धुआं उसी का बताया जा रहा है . इसी आग में 13 जवान जिंदा जल गए . जबकि 32 जवान आग में जख्मी भी बताये जा रहे हैं .आतंकियों के पास मिले नक्शे के मुताबिक वो पूरी प्लानिंग के साथ इस एरिया में घुसे थे. उनकी मंशा बिना हथियार वाले जवानों को ही निशाना बनाने की थी. सोए हुए जवानों के बाद एडमिनिस्ट्रेटिव एरिया के पास मेडिकल यूनिट को आतंकी निशाना बनाना चाहते थे.  इसके बाद उनका प्लान अधिकारियों के मेस में घुस कर तबाही मचाने का था|

 

उरी हमले में जख्मी एक और जवान शहीद, अब तक कुल 18 जवान शहीद

19 साल के जवान की बहादुरी के आगे आतंकियों ने घुटने टेके

मारे गए आतंकियों के पास से हथियार और बाकी जो सामान मिले हैं उसको देखने से लगता है कि आतंकी लंबी लड़ाई की तैयारी के साथ घुसे थे . लेकिन 19 साल के एक डोगरा रेजीमेंट के जवान की बहादुरी के आगे आतंकियों ने कुछ घंटों में ही घुटने टेक दिये . जिस जवान ने बहादुरी के साथ एक आतंकी को काबू में ले लिया उसे भी गोली लगी है .

इसी जवान की बहादुरी की बदौलत बाकी के तीन आतंकियों को भी जवानों ने एक कोने में कैद कर दिया . सभी आतंकी मारे गये लेकिन इस जगह पर मुठभेड़ में चार जवान आतंकियों की गोली से शहीद भी हो गये

source: एबीपी न्यूज़

उरी हमले पर मोदी के घर पर बैठक, ‘पाकिस्तान को हर मंच पर अलग-थलग करने का निर्देश’ Read More

PAK को मिलेगी किए की सजा, उरी पर रक्षा मंत्री की रिपोर्ट के बाद PM कर रहे हैं हाईलेवल मीटिंग

capture1जम्मू-कश्मीर के उरी में सेना के मुख्यालय पर रविवार तड़के हुए आतंकी हमले में 17 जवान शहीद हो गए. हमले में आठ जवान गंभीर रूप से घायल हैं. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने श्रीनगर दौरे से लौटते ही सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हमले की रिपोर्ट सौंपी है, जिसके बाद पीएम हाईलेवल मीटिंग कर रहे हैं.

उरी हमले के पीछे एक बार फिर पाकिस्तान का हाथ होने के साफ संकेत मिल रहे हैं. प्रधानमंत्री आवास पर चल रही बैठक में राष्ट्रीय  सुरक्षा सलाहकार अजि‍त डोभाल समेत गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, मनोहर पर्रिकर के अलावा रॉ चीफ के साथ ही कैबिनेट कमेटी ऑफ सिक्योरिटी के सभी सदस्य मौजूद हैं. प्रधानमंत्री की बैठक से पहले गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने नॉर्थ ब्लॉक में सीआरपीएफ के डीजी समेत गृहमंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मीटिंग की है.

उरी में मारे गए आतंकियों के पास से मिले हथियारों पर मेड इन पाकिस्तान की मुहर लगी है. ऐसे में भारत सरकार पर पड़ोसी मुल्क के खि‍लाफ कार्रवाई के लिए काफी दबाव है.

फ्रांस ने की कड़ी निंदा
फ्रांस ने भी उरी हमले की कड़ी निंदा की है. फ्रांस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वह आतंकवाद के खि‍लाफ लड़ाई में भारत के साथ खड़ा है. उसने इसके साथ ही कश्मीर में शांति की जरूरत पर भी बल दिया है

दूसरी ओर, श्रीनगर में शहीद जवानों के शव को श्रद्धांजलि दी जा रही है. मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी.

आतंकी हमले में जवानों की मौत के बाद देशभर में आक्रोश है. जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए अलग-अलग शहरों में प्रदर्शन किए गए. उरी में आर्मी बेस पर हुए आतंकी हमले के बाद शहीद सूबेदार करनैल सिंह के परिजन शोक में डूबे. उरी में आर्मी बेस पर हुए आतंकी हमले में घायल 22 जवान अस्पताल में भर्ती हैं. सोमवार को सभी शहीद जवानों का पार्थिव शरीर श्रीनगर लाया जाएगा. आतंकी हमले के दौरान सेना की जवाबी कार्रवाई में सभी 4 आतंकी भी ढेर हो गए. मारे गए दहशतगर्द जैश-ए-मोहम्मद के हैं और उनके पास से पाकिस्तानी हथियार और दस्तावेज मिले हैं.

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने दी धमकी
इस बीच घाटी में दो और आत्मघाती जत्थे के घुसने की खबर है. ‘आज तक’ को मिली जानकारी के मुताबिक, एक जत्था पुंछ तो दूसरा श्रीनगर हाईवे की ओर रवाना हुआ है. सुरक्षा के लिहाज से देशभर के एयरपोर्ट को हाइ्र अलर्ट जारी कर दिया गया है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दूसरी ओर, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने गीदड़ भभकी दी है. पाकिस्तानी चैनल को दिए इंटरव्यू में आसिफ ने कहा, ‘हमारा वजूद खतरे में आया तो भारत पर परमाणु हमला कर सकते हैं. अमर हमारी जमीन पर हमला हुआ तो पाकिस्तान परमाणु हमले से गुरेज नहीं करेगा.’

capture

PAK को मिलेगी किए की सजा, उरी पर रक्षा मंत्री की रिपोर्ट के बाद PM कर रहे हैं हाईलेवल मीटिंग Read More

J-K: LoC के पास मुठभेड़ में 4 आतंकी ढेर, एक दहशतगर्द जिंदा हाथ लगा, MHA का बयान- PAK फिर बेनकाब

jk_650_072616105619जम्मू-कश्मीर के नौगाम सेक्टर में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. मंगलवार को लाइन ऑफ कंट्रोल के निकट मुठभेड़ में जवानों ने जहां चार आतंकियों को ढेर कर दिया है, वहीं एक पाकिस्तानी आतंकी को जिंदा पकड़ने में सफलता मिली है.

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू ने कहा कि आतंकी को जिंदा पकड़ना बहुत बड़ी कामयाबी है और इससे पाकिस्तान को बेनकाब करने में मदद मिलेगी.

‘सरहद पार के हैं सभी आतंकी’
एनकाउंटर के बाद एक अधिकारी ने बताया, ‘चार आतंकियों को मार गिराया गया है, जबकि एक को जिंदा पकड़ा गया है. सभी आतंकी सरहद पार के हैं. मुठभेड़ स्थल पर आतंकियों के होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद कार्रवाई की गई.’

अधि‍कारी ने बताया कि पकड़े गए आतंकी से पूछताछ के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि यह मामला घुसपैठ का है या नहीं.

Source :- Aaj Tak

J-K: LoC के पास मुठभेड़ में 4 आतंकी ढेर, एक दहशतगर्द जिंदा हाथ लगा, MHA का बयान- PAK फिर बेनकाब Read More

J&K: कुपवाड़ा के लोलाब में मुठभेड़ जारी, सुरक्षों ने 3 आतंकियों को किया ढेर

bsf_146668077318_650x425_062316045520जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. सुरक्षाबलों ने देश के दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए 3 आतंकियों को मौके पर ही ढेर कर दिया है. सुरक्षाबलों के मुताबिक मुठभेड़ में ढेर तीनों आतंकी लश्कर संगठन के हैं. आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच ये मुठभेड़ कुपवाड़ा के लोलाब जंगल में गुरुवार सुबह हो रही है.
दरअसल कि पिछले दिनों खुफिया एजेंसियों न पाकिस्तान की ओर से आतंकी घुसपैठ की कोशिश जानकारी दी थी. खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट पर मुहर लगाते हुए बीएसएस के डीजी केके शर्मा ने भी कहा था कि पाक स्थिति आतंकी संगठन सीमा पर घुसपैठ और बड़े हमले के फिराक में हैं. उन्होंने कहा था कि सीमा पार आतंकियों की मौजूदगी की खबर मिली हैं|
5 आतंकी हुए थे ढेर गौरतलब है कि पिछले शनिवार को कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 5 आतंकियों को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया था. आतंकियों ने सोमवार को भी कश्मीर में दहशतगर्दी फैलाई. हाल ही में खुफिया इनपुट से खुलासा हुआ था कि सीमा पार तकरीबन 30 से 35 ट्रेनिंग कैंप और 18 से 20 लॉन्चिंग पैड एक्टिव हैं. इसके अलावा बॉर्डर पर आतंकी संगठनों के बीच लगातार मीटिंग करने की खबरें भी आई थीं. है.सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है.

source=aaj tak

J&K: कुपवाड़ा के लोलाब में मुठभेड़ जारी, सुरक्षों ने 3 आतंकियों को किया ढेर Read More

ताशकंद में मिले मोदी-जिनपिंग; सिओल में उठा NSG में भारत की मेंबरशिप का मुद्दा

modi33_1466681634नई दिल्ली. शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) में हिस्सा लेने गए मोदी की शी जिनपिंग से मुलाकात होगी। एनएसजी मेंबरशिप को लेकर ये मुलाकात काफी अहम है। वहीं सिओल में चल रही न्यूक्लियर सप्लायर ग्रुप (एनएसजी) की प्लेनरी मीटिंग में भारत की मेंबरशिप का मुद्दा उठा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गुरुवार रात भी इस मुद्दे पर चर्चा हो सकती है। सिओल में भारत की पैरवी करने फॉरेन सेक्रेटरी एस. जयशंकर गए हुए हैं। बता दें कि चीन, एनएसजी में भारत की एंट्री का विरोध कर रहा है। लेकिन हाल ही में उसके रवैये में नरमाहट आई है।
अकेले भारत को मेंबरशिप मिली तो बिगड़ेगा पावर बैलेंस…
– SCO से अलग पाकिस्तान के प्रेसिडेंट ममनून हुसैन ने ताशकंद में चीनी प्रेसिडेंट शी जिनपिंग से मुलाकात की।
– दोनों लीडर्स ने एनएसजी में मेंबरशिप और चाइना-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर को लेकर बातचीत की।
– दोनों देशों ने इस बात पर सहमति जताई कि एनएसजी मेंबरशिप में भेदभाव नहीं होना चाहिए।
– दोनों का मानना है कि अगर अकेले भारत को मेंबरशिप मिलती है तो क्षेत्र में शक्ति संतुलन बिगड़ेगा।
– पाकिस्तान ने चीन को NSG मेंबरशिप के लिए सपोर्ट करने पर शुक्रिया भी किया।
– मोदी ने उज्बेकिस्तान के प्रेसिडेंट इस्लोम करीमोव के साथ भी मुलाकात की।
– शुक्रवार को मोदी की रशियन प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन से बातचीत होगी।
भारत बोला- पॉजिटिव रवैया रखें
– भारत ने एनएसजी मेंबर्स से अपील की है कि वे उसकी एंट्री को लेकर पॉजिटिव रवैया रखें।
– फ्रांस की फॉरेन मिनिस्ट्री ने बुधवार को जारी स्टेटमेंट में कहा, “हम भारत की चारों ग्रुप (एनएसजी, MTCR, ऑस्ट्रेलिया ग्रुप और वैसेनार अरेंजमेंट) में एंट्री के लिए सपोर्ट करेंगे। न्यूक्लियर प्रोलिफिरेशन (परमाणु अप्रसार) के लिए ये जरूरी होगा।”
मोदी की पहली मीटिंग जिनपिंग से
– ताशकंद में मोदी की पहली मीटिंग जिनपिंग से ही होगी।
– चीन इस बात को लेकर अड़ा है कि बिना न्यूक्लियर प्रोलिफिरेशन ट्रीटी (परमाणु अप्रसार संधि-NPT) साइन किए भारत कैसे एनएसजी की मेंबरशिप ले सकता है।
– हालांकि, बीते दो दिनों में चीन के रवैये में नरमी आई है। उसने कहा है कि इस मुद्दे पर नॉन-NPT मेंबर्स से चर्चा कर रास्ता निकाला जा सकता है।
– शुक्रवार को मोदी की पुतिन से मुलाकात होगी।
जयशंकर के साथ ये अफसर भी होंगे बातचीत में शामिल
– सिओल में फॉरेन सेक्रेटरी जयशंकर के साथ अमनदीप गिल (ज्वाइंट सेक्रेटरी, डिसआर्मामेंट एंड इंटरनेशनल सिक्युरिटी) और साउथ कोरिया में भारत के एम्बेसडर विक्रम दुरईस्वामी एनएसजी की मीटिंग में शामिल होंगे।
– गिल लगातार परमाणु मुद्दे पर बातचीत में शामिल रहे हैं, वहीं दुरईस्वामी को यूएस-चीन के साथ बातचीत का लंबा एक्सपीरियंस है।
भारत को अमेरिका से उम्मीद
– चीन नॉन-प्रोलिफिरेशन ट्रीटी (परमाणु अप्रसार संधि-NPT) को लेकर लगातार भारत की एनएसजी में एंट्री का विरोध कर रहा है।
– ऐसे में, मीटिंग में भारत को अमेरिका से सपोर्ट की खासी उम्मीद है।
– मोदी के यूएस दौरे में भी बराक ओबामा ने भारत को सपोर्ट करने की बात कही थी।
– चीन की फॉरेन मिनिस्ट्री की स्पोक्सपर्सन हुआ चुनयिंग के मुताबिक, “एनएसजी मेंबर्स के बीच नॉन-एनपीटी देशों की एंट्री को लेकर अलग-अलग राय है। इसे लेकर हमें चर्चा करनी होगी।”
– इससे पहले चीन, पाकिस्तान को भी एनएसजी मेंबरशिप मिलने की वकालत कर चुका है।
चीनी सरकारी मीडिया ने ऐसे किया था पाक का सपोर्ट
– चीन के सरकारी अखबार ने लिखा, “जहां भारत एनएसजी में शामिल होने की कोशिश कर रहा है, वहीं वह पाक को उसके खराब न्यूक्लियर रिकॉर्ड के बेस पर रोकता है।”
– “असल में पाकिस्तान की ओर से अब्दुल कादिर खान ने न्यूक्लियर प्रोग्राम चलाया था। ये सरकार की ऑफिशियल पॉलिसी नहीं थी।”
– ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, “खान को कई साल घर में नजरबंद रखे जाने के बाद सरकार ने उन्हें दंडित किया।”
– “अगर NPT और एनएसजी भारत को छूट दे सकते हैं, तो ये छूट पाकिस्तान पर भी लागू होनी चाहिए।”
– ये पहली बार है जब चीनी मीडिया ने एनएसजी मेंबरशिप को लेकर सीधे तौर पर पाकिस्तान का सपोर्ट किया है।
NSG में भारत की दावेदारी में कहां फंसा है पेंच?
– चीन, तुर्की और आयरलैंड भारत को NSG की मेंबरशिप देने का खुलकर विरोध कर रहे हैं।
– इन देशों की अगुआई चीन कर रहा है। वह पाकिस्तान की एंट्री चाहता है।
– विरोधी देशों का कहना है कि नॉन प्रोलिफिरेशन ट्रीटी पर साइन किए बगैर भारत को NSG में शामिल न करें।
– चीन की शर्त है कि भारत NSG में शामिल हो तो पाकिस्तान को भी इसमें शामिल किया जाए।
– तुर्की का कहना है कि भारत और पाक को एक साथ मेंबरशिप दी जाए।
– आयरलैंड ने खुलकर कोई बयान नहीं दिया है।
ये देश NSG में भारत के समर्थन में
– अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, बेलारूस, बेल्जियम, ब्राजील, बुल्गारिया, कनाडा, क्रोएशिया, सायप्रस, चेक रिपब्लिक, डेनमार्क, एस्तोनिया, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, ग्रीस और हंगरी।
– इटली, जापान, कजाखस्तान, आइसलैंड, रिपब्लिक ऑफ कोरिया, लात्विया, लिथुआनिया, लग्जमबर्ग, माल्टा, मेक्सिको, नीदरलैंड्स, नॉर्वे, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, रशियन फेडरेशन, सर्बिया, स्लोवाकिया, स्पेन, स्वीडन, स्विट्जरलैंड, यूक्रेन, यूके, फ्रांस और यूएस।
भारत का इसलिए हो रहा सपोर्ट
– अमेरिका समेत सभी समर्थक देशों का मानना है कि भारत को डेवलपमेंट के लिए एटॉमिक एनर्जी की जरूरत है।
– भारत लंबे समय से एक जिम्मेदार देश के रूप में पेश आया है। ऐसे में, उसे NSG में शामिल किया जाना चाहिए।
ये दो देश भी कर सकते हैं सपोर्ट
– न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका का NSG में भारत की मेंबरशिप पर रुख नर्म हुआ है।
– अमेरिका ने न्यूजीलैंड के साथ ऑस्ट्रिया को भी भारत का सपोर्ट करने के लिए लेटर लिखा है।
– मोदी जुलाई में साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाने वाले हैं। इस दौरान वे साउथ अफ्रीका से NSG पर बात करेंगे।
क्या है SCO?
– एससीओ की स्थापना 2001 में हुई थी। उस वक्त इसमें चीन, कजाखिस्तान, किर्गिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल थे।
– ये पहली बार है जब एससीओ में नए मेंबर्स को इनवाइट किया गया है। इसमें भारत और पाकिस्तान को मेंबर बनाया गया है, जबकि अफगानिस्तान, ईरान और मंगोलिया ऑब्जर्वर का दर्जा दिया गया है।
– भारत-पाकिस्तान को पिछले साल जुलाई में ही एससीओ में मेंबरशिप को मंजूरी दे दी गई थी।
– एससीओ की मेंबरशिप मिलने के बाद भारत को एनर्जी सेक्टर में काफी सपोर्ट मिलेगा।
Source :- Dainik Bhaskar
ताशकंद में मिले मोदी-जिनपिंग; सिओल में उठा NSG में भारत की मेंबरशिप का मुद्दा Read More

चीन ने पहली बार माना- मुंबई हमले में था PAK का हाथ, लश्कर पर बनाई डॉक्युमेंट्री

auto-mumbai_14652952मुंबई. चीन ने पहली बार माना है कि मुंबई हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ था। लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के रोल को हाईलाइट करते हुए पिछले दिनों यहां के सरकारी चैनल CCTV9 पर बाकायदा एक डॉक्युमेंट्री में इसका जिक्र किया गया। बता दें कि 2008 में 26/11 हमलों के आरोपी लखवी और हाफिज सईद को पाकिस्तान के साथ चीन का भी सपोर्ट मिलता रहा है।

लखवी के खिलाफ यूएन में प्रपोजल का चीन ने किया था विरोध…
 – मुंबई हमले के मास्‍टरमाइंड लखवी की रिहाई के विरोध में पिछले साल भारत ने संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में पाकिस्तान के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया था।
– पाकिस्तान के साथ इसका चीन ने भी विरोध किया था।
– चीन ने कहा था, ”लखवी के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं हैं।”
– लखवी के मुद्दे पर भारत की ओर से चर्चा की पेशकश पर पिछले साल चीन ने कहा था, ”भारत और चीन, दोनों आतंकवाद से पीड़ित देश हैं। इस मुद्दे पर दोनों देशों की राय एक जैसी है।”
– ”हम सभी तरह के आतंकवाद का विरोध करते हैं। लेकिन अगर किसी खास मुद्दे की बात हो तो हमें चर्चा करनी होगी।”
– हालांकि, लखवी के बाद पठानकोट पर हमले के आरोपी अजहर मसूद मामले में भी चीन भारत के प्रस्ताव पर अड़ंगा लगा चुका है।

चीन ने क्यों पलटा रुख?
– चीन के इस फैसले को पॉलिसी चेंज के तौर पर देखा जा रहा है।
– हाल ही में भारत ने जब यूएन में जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर को आतंकियों की सूची में डालने की मांग की थी तो चीन ने अड़ंगा लगाया था।
– चीन ने इस प्रस्ताव पर रोक लगाई थी, जिसके बाद इंटरनेशनल कम्युनिटी में उसे जमकर लताड़ लगी थी।
– वहीं, जमात-उद-दावा और लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकियों की यूएन में अल कायदा सेक्शन कमेटी द्वारा लिस्टिंग में चीन ने पिछले साल सितंबर में आपत्ति जताई थी।
– इस आपत्ति की मियाद 9 जून को खत्म होने वाली है।
– इस लिहाज से CCTV9 की डॉक्युमेंट्री को अहम माना जा सकता है। ये तीन आतंकी हैं – हाफिज अब्दुल रहमान मक्की, तलहा सईद और हाफिद अब्दुल रऊफ।
source :- Dainik Bhaskar
चीन ने पहली बार माना- मुंबई हमले में था PAK का हाथ, लश्कर पर बनाई डॉक्युमेंट्री Read More

LIVE PAKvsAUS: पाकिस्तान को लगा दूसरा झटका, शारजील आउट

sharjeel_145890616529_650x425_032516051408ऑस्ट्रेलिया के जिए 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे पाकिस्तान को जोश हेजलवुड ने तीसरे ही ओवर में बड़ा झटका देते हुए ओपनर अहमद शहजाद को कॉल्टर नाइल के हाथों कैच आउट करा दिया. तीन ओवरों के बाद पाकिस्तान ने एक विकेट के नुकसान पर 21 रन बना लिए हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने मोहाली के PCA मैदान पर चल रहे आईसीसी वर्ल्ड टी-20 के मैच में पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 194 रनों का लक्ष्य रखा है. ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान स्टीव स्मिथ ने नाबाद 61, शेन वॉटसन ने नाबाद 44, ग्लेन मैक्सवेल ने 30, और उस्मान ख्वाजा ने 21 रन बनाए..

ऑसीज ने बनाया बड़ा स्कोर
इससे पहले कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. वहाब रियाज ने चौथे ही ओवर में कंगारुओं को पहला झटका देते हुए ओपनर उस्मान ख्वाजा को बोल्ड कर दिया. ख्वाजा 16 गेंदों पर 21 रन बनाकर आउट हुए. रियाज ने पारी के छठें ओवर में डेविड वॉर्नर को 9 के निजी स्कोर पर बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका भी दिया. इससे पहले कि कंगारू इन झटकों से उबर पाते स्पिनर इमाद वसीम ने दूसरे ओपनर आरोन फिंच को भी बोल्ड कर दिया.

स्मिथ ने खेली कप्तानी पारी
यहां से मैक्सवेल और स्मिथ ने 62 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला. 119 के कुल स्कोर पर मैक्सवेल के आउट होने के बाद वॉटसन ने स्मिथ के साथ 74 रनों की अविजित साझेदारी की. जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 193 रनों का विशाल स्कोर खड़े किया. पाकिस्तान के लिए वहाब रियाज और इमाद वसीम ने दो-दो विकेट लिए.

टीमें इस प्रकार हैं

ऑस्ट्रेलिया
उस्मान ख्वाजा, आरोन फिंच, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, शेन वॉटसन, जेम्स फॉकनर, फिल नेविल (विकेटकीपर), एडम जांपा, नाथन कॉल्टर नाइल, जोश हेजलवुड

पाकिस्तान
अहमद शहजाद, शारजील खान, खालिद लतीफ, उमर अकमल, शोएब मलिक, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), शाहिद अफरीदी (कप्तान), इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, वहाब रियाज, मोहम्मद समी|

source : Aaj Tak

LIVE PAKvsAUS: पाकिस्तान को लगा दूसरा झटका, शारजील आउट Read More