3 साल बाद आगरा की जनता के बीच पहुंचे मोदी, ग्रामीण आवास योजना का करेंगे उद्घाटन

modi_1479618636आगरा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन साल बाद रविवार को आगरा में जनता और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। वह ग्रामीण आवास योजना के शुभारंभ और रेलवे की कई योजनाओं का शि‍लान्यास करेंगे। इसके बाद भाजपा की परिवर्तन रैली को संबोधि‍त करेंगे। नोटबंदी के फैसले की बाद यह रैली बेहद अहम मानी जा रही है। रैली स्थल कोठी मीना बाजार मैदान भगवा रंग में रंग गया है।
पीएम का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
2.20 बजे : खेरिया एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान उतरेगा।
2.25 : हवाई अड्डे से कोइी मीना बाजार के लिए पीएम का काफिला चलेगा
2.35 : रैली स्थल कोठी मीना बाजारा पर पीएम पहुंचेंगे
3.40 : प्रधानमंत्री, ग्रामीण आवास योजना का आरंभ करेंगे
2.58 : मोदी, परिवर्तन रैली को संबोध्िात करेंगे।
4.05 : कोठी मीना बाजार से खेरिया एयपोर्ट के लिए पीएम रवाना होंगे
4.15 : खेरिया एयरपोर्ट पर मोदी का काफिला पहंचेगा
4.20 : मोदी का हवाई जहाज दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा
रैली में शामिल होंगे नौ केंद्रीय मंत्री
– परिवर्तन रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विमान से रेल मंत्री सुरेश प्रभु आएंगे। जबकि अन्य आठ मंत्री आगरा आ चुके हैं।
– ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र तोमर, पर्यटन राज्यमंत्री महेश शर्मा, सूचना एंव प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर, खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्री निरंजना ज्योति आगरा पहुंच चुके हैं।
रैली में 44 लाभार्थ्िायों को मिलेगी आवास की चाबी
– रैली में सात राज्यों से आए करीब 44 लाभार्थ्िायों को आवास की चाबी सौंपी जाएगी। इनमें पांच आगरा जिले के लाभार्थी हैं।
रैली में 20 विधानसभाओें से आ रहे हैं कार्यकर्ता
– परिवर्तन रैली में आगरा और आसपास के जिलों की 20 विधानसभाओं के कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं।
– आगरा, फीरोजाबाद, मथुरा, एटा और हाथरस के जिलाध्यक्षों को भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी दी गई है।
एग्जीबिशन हॉल में होगा ग्रामीण आवास योजना की लांचिंग
– पीएम मोदी दोपहर 2:35 बजे मीना बाजार मैदान पहुंचकर ग्रामीण आवास योजना लांच करेंगे।
– इसके लिए रैली स्थल पर एग्जीबिशन हाल बनाया गया है। इसी में यह कार्यक्रम होगा।
– इस हॉल में देश भर से चयनित 44 लाभार्थियों में पांच आगरा के अलावा चुनिंदा लोगों को ही प्रवेश मिलेगा।
प्रधानमंत्री की रैली में सुरक्षा व्यवस्था सख्त रहेगी। रैली के दौरान मोबाइल नेटवर्क ठप रहेगा। वहीं, एयरपोर्ट से मैदान तक चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। ड्रोन कैमरों से निगरानी होगी।
रेलवे के कार्यो का करेंगे उद्घाटन
– कोठी मीना बाजार मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री सुरेश प्रभु रेल मंडल के कार्यो का उद्घाटन करेंगे।
– आयोजन स्थल पर मथुरा-पलवल चौथी रेल लाइन एवं मथुरा जंक्शन-भूतेश्वर यार्ड ढांचे में परिवर्तन व रेल फ्लाई ओवर का शिलान्यास करेंगे।
कमाल अख्तर करेंगे पीएम की आगवानी
– यूपी के मुख्यमंत्री के प्रतिनिध्िा के तौर पर खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री कमाल अख्तर पीएम मोदी की आगवानी करेंगे।
कैमरे से हर शख्स पर नजर, चौकस सुरक्षा
– पीएम मोदी की रैली के लिए बेहद चौकस सुरक्षा रखी गई है।
– पुलिस अफसरों के अलावा 2500 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
– केंद्र से आर्धसैनिक बल भी सुरक्षा में लगा गए हैं। इनमें आरआरएफ, आरएएफ, आईटीबीपी और सीआरपीएफ के जवान शामिल हैं।
– रैली स्थल कोठी मीना बाजार के अंदर और बाहर चारो तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इससे हर शख्स पर नजर रखी जा रही है।
Source: DainikBhaskar.com
3 साल बाद आगरा की जनता के बीच पहुंचे मोदी, ग्रामीण आवास योजना का करेंगे उद्घाटन Read More

कॉमेडियन कपिल शर्मा की मुश्किलें बढ़ीं, पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने का केस दर्ज

kapil1-650_092016110141मुंबई में वर्सोवा पुलिसपुलिस ने पर्यावरण अधिनियम का कथित उल्लंघन करने के मामले में मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के खिलाफ सोमवार को एफआईआर दर्ज कर ली है.

पुलिस ने बताया कि कपिल ने वर्सोवा में अपने बंगले के पीछे मैंग्रोव के पास कथित तौर पर कचरा फेंका. साथ ही इसके नजदीक अवैध निर्माण भी कराया. क्या कपिल ने यहां कचरा फेंककर पर्यावरण अधिनियम का उल्लंघन किया है? इसका पता लगाने के लिए मुंबई उपनगरीय जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को जांच करने का निर्देश दिया था.

कपिल ने 2015 में खरीदा था बंगला
जांच के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई. मुंबई पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि हमने कपिल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. शिकायत करने वाले ने पुलिस को मैंग्रोव सेल रिपोर्ट भी सौंपी है. कपिल ने पिछले साल सात नवंबर को एक व्यवसायी से अंधेरी (वेस्ट) में फोर बंगलोज इलाके में बंगला नंबर 71 खरीदा था.

बीएमसी में करप्शन की शिकायत के बाद जांच में तेजी
कपिल शर्मा ने बीते दिनों बीएमसी के अफसर की ओर से घूस मांगने की शिकायत ट्विटर पर की थी. उन्होने अपने ट्वीट में पीएम मोदी को मेंशन करते हुए कहा था कि क्या यही हैं आपके अच्छे दिन. इसके बाद मुंबई में कई राजनीतिक दलों ने उनसे जवाब मांगा था. कपिल के खिलाफ जांच के कार्रवाई और जांच के बाद यह एफआईआर उस ट्वीट का ही असर माना जा रहा है.

 

 

Source:Aaj Tak

कॉमेडियन कपिल शर्मा की मुश्किलें बढ़ीं, पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने का केस दर्ज Read More

उरी हमले पर मोदी के घर पर बैठक, ‘पाकिस्तान को हर मंच पर अलग-थलग करने का निर्देश’

2137नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के उरी में सेना के मुख्यालय पर रविवार की सुबह हुए आतंकी हमले के बाद देश गुस्से में है. इस हमले से कैसे निपटा जाए और इसका जवाब कैसे दिए जाए इसे लेकर प्रधानमंत्री ने अपने घर पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली और रक्षा मंक्षी मनोहर पार्रिकर और दूसरे बड़े आला अधिकारियों के साथ बैठक की.

बड़ी बैठक के बाद पीएम मोदी ने पाकिस्तान को हर मंच पर अलग-थलग करने का निर्देश दिया, पाकिस्तान के खिलाफ सबूत देगा भारत.

इस बैठक में सभी रणनीति पर चर्चा हुई. सेना प्रमुख ने पीएम को बताया कि सेना किसी भी कार्रवाई के लिए तैयार है.

इस बैठक में एनएसए, आईबी चीफ, डीजीएमओ, गृह सचिव और रक्षा सचिव मौजूद थे.

इससे पहले, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने उरी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है.

सरकार का कहना है कि पाकिस्तान के हाथ के सबूत हैं और सोच समझकर होगी कार्रवाई.

LIVE UPDATE:

# पीएम मोदी के घर उरी हमले को लेकर हो रही बैठक खत्म हो गई है.

# उरी हमले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर बड़ी बैठक हो रही है. बैठक में राजनाथ, मनोहर पर्रिकर शामिल हैं

# रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने उरी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी रिपोर्ट सौंपी

# राजनाथ सिंह के आवास पर जारी हाईलेवल मीटिंग खत्म हो गई है. 11.45 बजे पीएम मोदी से मिलेंगे.

# योग गुरू बाबा रामदेव कोलकाता में हैं. उन्होंने उरी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है. रामदेव ने कहा, “अब पाकिस्तान पर हमले के वक्त आ गया है, उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाए.”

# बैठक की अध्यक्षता गृह मंत्री राजनाथ सिंह कर रहे हैं

# बैठक में शामिल होने के लिए आईबी चीफ, सेना अध्यक्ष और डीजीएमओ पहुंच चुके हैं.

# राजनाथ सिंह के आवास पर मीटिंग जारी है

आपको बता दें कि उरी में हुए आतंकी हमले में 17 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 19 जख्मी हुए हैं, जिनमें 8 की हालात काफी नाजुक है. आज शहीद 17 जवानों को श्रीनगर में सेना के बादामी बाग कैंप में श्रद्धांजलि दी जाएगी.

डीजीएमओ ले. जनरल रणबीर सिंह ने रविवार को कहा कि ये हमला पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने अंजाम दिया है और इस संगठन के 12 आतंकी अब भी जम्मू-कश्मीर में घूम रहे हैं. खुफिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उरी हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ होने के साफ संकेत हैं.

राजनाथ की हाईलेवल मीटिंग

गृह मंत्री ने अपने आवास पर 10 बजे मीटिंग बुलाई है, उसमें गृह सचिव, रक्षा सचिव, एनएसए, आईबी, रॉ, सीआरपीएफ के डीजी मौजूद रहेंगे. इस बैठक में रक्षा मंत्री पर्रिकर भी शामिल होंगे.

मोदी को देंगे रिपोर्ट

उरी हमले के तुरंत बाद रक्षा मंत्री पर्रिकर ने श्रीनगर और उरी का दौरा किया. अब वो दिल्ली लौट चुके हैं. आज पर्रिकर इस हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रिपोर्ट देंगे.

3 मिनट में 17 ग्रेनेड, 17 जवान शहीद , उरी हमले की पूरी कहानी

रात को जब जवान अपने बैरक में सो रहे थे तभी आतंकियों ने सेना के 12 ब्रिगेड के इस कैंप पर हमला किया . एबीपी न्यूज को मिली जानकारी के मुताबिक आतंकी इस तरह की कटीली तारों को काट कर अंदर दाखिल हुए थे . कैंप के तीन तरफ से इस तरह का नाला है जिसे पार कर आतंकी यहां पहुंचे और फिर दीवार के ऊपर लगी कटीली तारों को काटकर अंदर घुस गये .

सुबह करीब पांच बजे का वक्त जब कैंप के एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक में घुसते ही आतंकियों ने पहले तीन मिनट में 17 ग्रेनेड फेंके . और फिर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे . आतंकियों ने जिस वक्त जवानों पर हमला किया वो वक्त ड्यूटी की अदला बदली का था . कुछ जवान सुबह ड्यूटी ज्वाइन करने की तैयारी कर रहे थे जबकि कुछ जवान बैरक में सो रहे थे .

 

जवानों के पास नहीं था कोई हथियार

एबीपी न्यूज को मिली जानकारी के मुताबिक ड्यूटी पर जाने वाले जवान तेल के टैंक से गैलन में डीजल भर रहे थे . इस वक्त उनके पास कोई हथियार भी नहीं था और फिर आतंकियों ने इसी समय जो ग्रेनेड फेंके उससे बैरक और टेंट के डेढ़ सौ मीटर एरिए में आग लग गई .

आसमान में उठता ये काला धुआं उसी का बताया जा रहा है . इसी आग में 13 जवान जिंदा जल गए . जबकि 32 जवान आग में जख्मी भी बताये जा रहे हैं .आतंकियों के पास मिले नक्शे के मुताबिक वो पूरी प्लानिंग के साथ इस एरिया में घुसे थे. उनकी मंशा बिना हथियार वाले जवानों को ही निशाना बनाने की थी. सोए हुए जवानों के बाद एडमिनिस्ट्रेटिव एरिया के पास मेडिकल यूनिट को आतंकी निशाना बनाना चाहते थे.  इसके बाद उनका प्लान अधिकारियों के मेस में घुस कर तबाही मचाने का था|

 

उरी हमले में जख्मी एक और जवान शहीद, अब तक कुल 18 जवान शहीद

19 साल के जवान की बहादुरी के आगे आतंकियों ने घुटने टेके

मारे गए आतंकियों के पास से हथियार और बाकी जो सामान मिले हैं उसको देखने से लगता है कि आतंकी लंबी लड़ाई की तैयारी के साथ घुसे थे . लेकिन 19 साल के एक डोगरा रेजीमेंट के जवान की बहादुरी के आगे आतंकियों ने कुछ घंटों में ही घुटने टेक दिये . जिस जवान ने बहादुरी के साथ एक आतंकी को काबू में ले लिया उसे भी गोली लगी है .

इसी जवान की बहादुरी की बदौलत बाकी के तीन आतंकियों को भी जवानों ने एक कोने में कैद कर दिया . सभी आतंकी मारे गये लेकिन इस जगह पर मुठभेड़ में चार जवान आतंकियों की गोली से शहीद भी हो गये

source: एबीपी न्यूज़

उरी हमले पर मोदी के घर पर बैठक, ‘पाकिस्तान को हर मंच पर अलग-थलग करने का निर्देश’ Read More