ट्रंप को अच्छा दोस्त मानते हैं पीएम मोदी, साथ काम करने के लिए उत्साहित

modi-trump_147918642996_650x425_111516104219प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं. पीएम मोदी का मानना है कि ट्रंप से उनके रिश्ते अच्छे हैं और आने वाली उनकी रिपब्लिकन सरकार भारत के साथ मिलकर काम करेगी|

लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले डिनर दिया था, जिसमें पीएम मोदी भी पहुंचे थे. डिनर के दौरान ही पीएम ट्रंप और अगली अमेरिकी सरकार के बारे में ये बातें कही.

डोनाल्ड ट्रंप से बताए अच्छे रिश्ते
डिनर में जब पीएम से पूछा गया कि वो ट्रंप के साथ कैसे रिश्ते रखना चाहते हैं तो उन्होंने कहा कि रिपब्लिकन नेता के साथ उनके अच्छे संबंध हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों में किसी तरह के बदलाव का कोई सवाल ही नहीं उठता.

बराक ओबामा ने मोदी को बताया था अच्छा दोस्त
आपको बता दें कि डेमोक्रेटिक पार्टी की सत्ता के दौरान अमेरिका और भारत के बीच रिश्तों में काफी सुधार आया है. डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति बराक ओबामा तो पीएम मोदी को अपना दोस्त तक बता चुके हैं. हालांकि डोनाल्ड ट्रंप भी प्रचार अभियान के दौरान भारत को लेकर अपने झुकाव की बात कर चुके हैं|

मोदी ने ट्रंप को दी थी जीत की बधाई
हाल ही में अमेरिका में संपन्न हुए राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत हुई थी. पीएम मोदी ने फोन करके उन्हें जीत की बधाई दी थी और साथ ही चुनाव अभियान के दौरान भारत के लिए बोले गई बातों के लिए भी शुक्रिया अदा किया था. उन्होंने ट्रंप से कहा था कि भारत के लिए जिस तरह आपने दोस्ती का इजहार किया हम उसके लिए आभारी हैं|

 

Source: Aaj Tak

ट्रंप को अच्छा दोस्त मानते हैं पीएम मोदी, साथ काम करने के लिए उत्साहित Read More

PAK को मिलेगी किए की सजा, उरी पर रक्षा मंत्री की रिपोर्ट के बाद PM कर रहे हैं हाईलेवल मीटिंग

capture1जम्मू-कश्मीर के उरी में सेना के मुख्यालय पर रविवार तड़के हुए आतंकी हमले में 17 जवान शहीद हो गए. हमले में आठ जवान गंभीर रूप से घायल हैं. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने श्रीनगर दौरे से लौटते ही सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हमले की रिपोर्ट सौंपी है, जिसके बाद पीएम हाईलेवल मीटिंग कर रहे हैं.

उरी हमले के पीछे एक बार फिर पाकिस्तान का हाथ होने के साफ संकेत मिल रहे हैं. प्रधानमंत्री आवास पर चल रही बैठक में राष्ट्रीय  सुरक्षा सलाहकार अजि‍त डोभाल समेत गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, मनोहर पर्रिकर के अलावा रॉ चीफ के साथ ही कैबिनेट कमेटी ऑफ सिक्योरिटी के सभी सदस्य मौजूद हैं. प्रधानमंत्री की बैठक से पहले गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने नॉर्थ ब्लॉक में सीआरपीएफ के डीजी समेत गृहमंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मीटिंग की है.

उरी में मारे गए आतंकियों के पास से मिले हथियारों पर मेड इन पाकिस्तान की मुहर लगी है. ऐसे में भारत सरकार पर पड़ोसी मुल्क के खि‍लाफ कार्रवाई के लिए काफी दबाव है.

फ्रांस ने की कड़ी निंदा
फ्रांस ने भी उरी हमले की कड़ी निंदा की है. फ्रांस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वह आतंकवाद के खि‍लाफ लड़ाई में भारत के साथ खड़ा है. उसने इसके साथ ही कश्मीर में शांति की जरूरत पर भी बल दिया है

दूसरी ओर, श्रीनगर में शहीद जवानों के शव को श्रद्धांजलि दी जा रही है. मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी.

आतंकी हमले में जवानों की मौत के बाद देशभर में आक्रोश है. जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए अलग-अलग शहरों में प्रदर्शन किए गए. उरी में आर्मी बेस पर हुए आतंकी हमले के बाद शहीद सूबेदार करनैल सिंह के परिजन शोक में डूबे. उरी में आर्मी बेस पर हुए आतंकी हमले में घायल 22 जवान अस्पताल में भर्ती हैं. सोमवार को सभी शहीद जवानों का पार्थिव शरीर श्रीनगर लाया जाएगा. आतंकी हमले के दौरान सेना की जवाबी कार्रवाई में सभी 4 आतंकी भी ढेर हो गए. मारे गए दहशतगर्द जैश-ए-मोहम्मद के हैं और उनके पास से पाकिस्तानी हथियार और दस्तावेज मिले हैं.

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने दी धमकी
इस बीच घाटी में दो और आत्मघाती जत्थे के घुसने की खबर है. ‘आज तक’ को मिली जानकारी के मुताबिक, एक जत्था पुंछ तो दूसरा श्रीनगर हाईवे की ओर रवाना हुआ है. सुरक्षा के लिहाज से देशभर के एयरपोर्ट को हाइ्र अलर्ट जारी कर दिया गया है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दूसरी ओर, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने गीदड़ भभकी दी है. पाकिस्तानी चैनल को दिए इंटरव्यू में आसिफ ने कहा, ‘हमारा वजूद खतरे में आया तो भारत पर परमाणु हमला कर सकते हैं. अमर हमारी जमीन पर हमला हुआ तो पाकिस्तान परमाणु हमले से गुरेज नहीं करेगा.’

capture

PAK को मिलेगी किए की सजा, उरी पर रक्षा मंत्री की रिपोर्ट के बाद PM कर रहे हैं हाईलेवल मीटिंग Read More

प्रमुख स्वामी को याद करते हुए भावुक हो गए प्रधानमंत्री, कहा -पिता के समान थे स्वामी

स्वामी के बार में बोलते हुए पीएम मोदी अचानक भावुक हो गए और उनके मुंह से शब्द निकलने बंद हो गए।

pm-modi-emotional-620x400प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को स्वामीनारायण पंथ के अगुवा प्रमुख स्वामी को याद करते हुए भावुक हो गए और कहा कि पिता के समान एक व्यक्ति को उन्होंने खो दिया। स्वामी का बीते शनिवार (13 अगस्त) को यहां निधन हो गया था। उनके साथ अपने करीबी संबंधों को याद करते हुए मोदी ने उन्हें अपना पिता बताया और एक मंदिर में यहां करीब 20 मिनट के भाषण के दौरान दो बार भावुक नजर आए। इसी मंदिर में स्वामी का पार्थिव शरीर रखा गया है। मोदी ने कहा, ‘आपमें से कई ने एक गुरु को खोया होगा लेकिन मैंने एक पिता को खो दिया।’ इतना बोलने के बाद अपनी भावनाओं को काबू करने के लिए वे करीब एक मिनट तक रुके। प्रधानमंत्री ने उन्हें श्रेष्ठता और दिव्यता का संगम बताते हुए कहा कि वह प्रमुख स्वामी को उस समय से जानते हैं जब वे सार्वजनिक शख्सियत नहीं थे। मोदी ने संत संस्कृति में सुधार लाने के लिए उनकी तारीफ की। प्रमुख स्वामी महाराज का पार्थिव शरीर 17 अगस्त तक मंदिर में रखा जाएगा ताकि उनके अनुयायी और नागरिक उनके अंतिम दर्शन कर सकें। मोदी ने उनके पार्थिव शरीर पर फूल चढ़ाए।

प्रमुख स्वामी के साथ अपने जुड़ाव की कुछ घटनाओं को याद करते हुए मोदी ने कहा कि एक बार स्वामी ने उनसे अमदाबाद के एक मंदिर में स्वामीनारायण पंथ के संतों के समूह को संबोधित करने के लिए कहा था जिस पर उन्होंने आश्चर्य जताते हुए पूछा था कि उन्हें (संतों) उनसे क्या मिलेगा? मोदी ने कहा, ‘जब मैंने प्रमुख स्वामी से यह कहा तो वे बोले, नहीं, संतों को सामाजिक वास्तविकता के बारे में पता होना चाहिए क्योंकि उन्हें सही दिशा में समाज के लिए काम करना है।’ प्रधानमंत्री ने प्रमुख स्वामी को स्वामीनारायण पंथ में लाने वाले योगीजी महाराज को भी याद किया और कहा कि स्वामी ने एक उदाहरण तय किया कि शिष्य कैसा होना चाहिए। मोदी ने कहा, ‘हम प्रमुख स्वामी को गुरु के रूप में जानते हैं, लेकिन उन्हें देखकर कोई यह भी समझ सकता है कि शिष्य कैसा होना चाहिए।’ उन्होंने याद किया कि किस तरह प्रमुख स्वामी ने दिल्ली में यमुना नदी के किनारे अक्षरधाम मंदिर बनाकर अपने गुरु की इच्छा पूरी की। मोदी ने कहा, ‘काफी वक्त पहले, योगीजी ने प्रमुख स्वामी के सामने यमुना के तट पर एक मंदिर बनवाने की इच्छा जताई थी। यह इच्छा अनौपचारिक रूप से व्यक्त की गई थी। उनके गुजर जाने के बाद एक शिष्य के रूप में प्रमुख स्वामी ने अक्षरधाम मंदिर बनवाकर उनकी इच्छा पूरी की।’

मोदी ने कहा कि उनके गुजरात का मुख्यमंत्री बनने के बाद, प्रमुख स्वामी ने उनके भाषणों के वीडियो जो उन्होंने सुने थे, वे मंगाएं और उन्हें फोन कर (उनके भाषणों में प्रयुक्त कुछ शब्दों के पर) कहा कि, ‘आपको इन शब्दों को प्रयोग नहीं करना चाहिए था।’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘(प्रमुख स्वामी) ने मुझे ऐसी चीजें सिखाईं जो मुझे मेरे राजनीतिक गुरु तक ने नहीं सिखाईं।’ मोदी ने कहा कि स्वामी अंतर्ज्ञान के जरिए उनके बारे में बहुत सारी चीजें जानते थे। उन्होंने स्वामी की ओर से उन्हें दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में बनने के वक्त बुलाने की घटना याद की। प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रमुख स्वामी जानते थे कि उनके (मोदी) पास धन नहीं है और उन्होंने शिष्य ब्रहमबिहारी स्वामी से उन्हें धन देने को कहा। उन्होंने कहा, ‘मेरे पास वास्तव में वक्त धन (पैसे) नहीं था।’ मोदी ने एक और घटना याद की जब साल 1992 में प्रमुख स्वामी और उनकी (मोदी) मां ने उन्हें उस समय फोन किया था जब वह लाल चौक पर तनावपूर्ण स्थिति में तिरंगा फहराने के बाद जम्मू कश्मीर के श्रीनगर हवाई अड्डे पर थे।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘स्वामी ने आश्वस्त किया ‘स्वामीनारायण सब अच्छा करेंगे।’ उस तनाव में उनके फोन कॉल और उनके परवाह करने वाले शब्दों से मुझे हैरत हुई। उस दिन मेरे पास दूसरा फोन मेरी मां का था।’ मोदी ने दो साल पहले की वह घटना याद की जब वह स्वामी जी को भोजन करने के लिए मनाने में सफल रहे थे। उनके एक शिष्य का उनके पास फोन आया था कि स्वामी ने खाना छोड़ दिया है और उनका स्वास्थ्य बिगड़ रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘उन्होंने मेरी अपील मान ली और मुझे बताया गया कि उन्होंने भोजन करना शुरू कर दिया है। हमारा ऐसा संबंध था।’ मोदी ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने उन्हें विजन 2020 हासिल करने की दिशा में मुख्य व्यक्ति बताया था।

sources-jansatta

 

प्रमुख स्वामी को याद करते हुए भावुक हो गए प्रधानमंत्री, कहा -पिता के समान थे स्वामी Read More