चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत २०७३ का शक्तिफार्म के लोगों ने किया स्वागत

shskti-shishu-msndir-4शक्तिफार्म : आज जब मैं शक्तिफार्म के बाजार से गुजर रहा था तभी अचानक बस स्टैंड की तरफ से आती ढोल नगाड़े ने सबकी नजरों को अपनी तरफ खिंच लिया सचमुच तरह तरह की झांकियों ने सबका मन मोह लिया | झाकियों की शोभा अलग अलग टोलियों में बटी थी | मुख्य रूप से इसमें हिस्सा लेने वाले कई स्कूल के बच्चे एवं अध्यापक व् अध्यापिका झांकी की शोभा बढ़ा रहे थे |
shskti-shishu-msndir-2 shskti-shishu-msndir-3

विशेष समाचार के लिए जुड़े रहें ….
आप हमें समाचार भेजने के 9899924162 पर संपर्क करें

 

चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत २०७३ का शक्तिफार्म के लोगों ने किया स्वागत Read More

“ग्रीन वर्ल्ड पब्लिक स्कूल” स्टूडेंट्स एवं पेरेंट्स की पहली पसंद”

IMG_20160331_071451उत्तराखंड के शक्तिफार्म में स्थित “ग्रीन वर्ल्ड पब्लिक स्कूल” केवल शक्तिफार्म में ही नहीं बल्कि आस-पास के सभी इलाके में भी अपनी खूबियों के लिए प्रसिद्ध है, इस स्कूल को यह के सबसे टॉप स्कूलों में गिना जाता है |

स्कूल से पास आउट हुए सभी छात्र आज के दिन एक अच्छी पोजीशन पर खड़े है तथा बड़ी-२ पोस्ट में काम कर रहे है तथा उनका भविष्य भी उज्जवल है |

स्कूल में छात्रो के अनुशासन का विशेष प्रबंध है तथा शिक्षा CBSE पैटर्न पर आधारित है |

“ग्रीन वर्ल्ड पब्लिक स्कूल” क्षेत्र का पहला एवं लम्बे समय से पेरेंट्स तथा स्टूडेंट्स की पसंदीदा इंग्लिश मीडियम स्कूल के रूप में विख्यात है |

स्कूल का मैनेजमेंट एवं शिक्षकगण का बच्चो के भविष्य के प्रति चिंतन तथा बच्चो के पढाने तथा समझाने का माध्यम काबिले तारीफ है |

 

“ग्रीन वर्ल्ड पब्लिक स्कूल” स्टूडेंट्स एवं पेरेंट्स की पहली पसंद” Read More

“महावारुणी मेले में ठाकुर जी का आशीर्वाद लेने पहुंचे गुरुग्राम(शक्तिफार्म) विधायक पद के प्रबल दावेदार सौरभ बहुगुणा जी शक्तिफार्म”

saurabh1आज शक्तिफार्म के गुरुग्राम में महावारुनी स्नान का शुभारम्भ बड़े ही जोरो शोरो से हुआ| आज श्री श्री हरिचांद ठाकुर जी का 204वी जन्मदिवस मनाया जा रहा है,जिसमे पुरे शक्तिफार्म से ही नहीं बल्कि नानकमत्ता, सितारगंज, रुद्रपुर तथा दिनेशपुर से भारी मात्रा में श्रद्धालु बड़े ही उत्साह के साथ सम्मलित हुए, जिसमे माननीय सौरभ बहुगुणा जी भी भक्तो के साथ इस पावन बेले में सम्मलित हुए तथा ठाकुर जी का आशीर्वाद लिया |

सौरभ जी के यह आने से सभी क्षेत्र वासियों में बहुत ही उत्साह व खुशी देखने को मिला|

 

 

News Coverage- Arun Bairagi

“महावारुणी मेले में ठाकुर जी का आशीर्वाद लेने पहुंचे गुरुग्राम(शक्तिफार्म) विधायक पद के प्रबल दावेदार सौरभ बहुगुणा जी शक्तिफार्म” Read More

‘महवारुणी महोत्सव में कामना सागर में छलांग लगायी बच्चे की हालत गम्भीर”

indexशक्तिफार्म के गुरुग्राम में चल रहे महावारुणी  महोत्सव में एक घटना घटी जिससे ग्रामवासी तथा श्रद्धालु काफी चिंतित है । यह घटना उस समय की है जब सभी श्रद्धालु गण शुभ मुहूर्त के अनुसार दिन के 12 बजे गंगा स्नान हेतु मंदिर के साथ बने तालाब (कामना सागर) में उतरे उसी बीच राजनगर (रतन फार्म न.-3) का ही एक लड़का (सूरज) भी अपने परिवार के साथ महावारुणी मेले में आया परन्तु वह परिवार वालो से नज़र बचा कर तालाब  छलांग लगा दी, अचानक ही वह पानी में डूबने लगा तभी उसके भाई ने देखा और उसको बचाने हेतु वो भी पानी में कूद गया लेकिन वो अकेले उसको उठा नहीं पा  रहा था फिर उसने बाकि श्रद्धालुओं की मदद से उसे पानी से बाहर निकाला, संयोगवश वहां पर वर्तमान विधायक पद के प्रबल दावेदार सौरभ बहुगुणा जी भी उपस्थित थे तथा उस बच्चे को तुरंत अपने गाड़ी से शक्तिफार्म के प्राथमिक चिकित्सालय में ले गए तथा बच्चे की हालत सही होने तक वह रुके ।

सौरभ जी के नेकदिली और अच्छे व्यवहार से पीड़ित के घरवाले एवं क्षेत्रवासी  बहुत ही प्रसन्न दिखाई दिए ।

 

News Coverage- Arun Bairagi

 

‘महवारुणी महोत्सव में कामना सागर में छलांग लगायी बच्चे की हालत गम्भीर” Read More