Sincine Film Festival

Sincine Film Festival is attracting producer directors from all over the world

The official entry for the first season 2020 of the sincine film festival has been closed on Monday 30 November 2020. The specialty of sincine was that despite being the first season, sincine dominated so much that from the corners of the world, filmmakers made their films. Where the festival-goers in the first season do not get the film for screening, the sincine film festival attracted producers and directors from all over the world and the producers-directors gladly made their films.
In this way, Sincine succeeded in getting the film from every continent of the world in its first season, another important achievement of Sincine was that there were 23 countries from all over the world including films from important countries such as USA (Hollywood) Canada, Brazil, Germany, Algeria, Russia, Japan, Italy, Belgium and Australia. This festival, being held on the land of Muzaffarpur district of Bihar state, will be a unique festival in itself! Producers and directors of so many countries of the world have made it to the festival by being part of the Sincine Film Festival. In this way, the Sincine Film Festival was successful in bringing about 200 films in the first season, moving rapidly towards its end. These figures show how hard the entire team of Sincine and Shivaay Productions have worked day and night for the first season. And this is a great achievement! Now it is to be seen that the way in which Sincine has been successful in bringing films fast and attracting the whole world. In the same way, in this Corona period, a grand event is also organized, people are very keen about the organization of sincine, it is very interesting. As far as I know, the Sincine Film Festival took about 2 months for the official entry and only 20 to 22 days was entered on the filmfreeway, yet so many films were made from every corner of the world. Shows hard work and dedication. Many congratulations to the entire team of Shivaay Productions and Sincine for this wonderful achievement!

Sincine Film Festival is attracting producer directors from all over the world Read More
Love Aaj Kal 2020

Love Aaj Kal Box Office Collection: वैलंटाइंस डे के दिन बढ़िया रही ‘लव आज कल’ की कमाई

कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘लव आज कल’ वैलंटाइंस डे के मौके पर 14 फरवरी को रिलीज हो गई है। इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और अपने ओपनिंग डे पर इसने अच्छा बिजनस किया है। हालांकि इसमें वैलंटाइंस डे का भी इफेक्ट माना जा रहा है।
बॉक्सऑफिसइंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अपने डे पर 11.75 करोड़ रुपये का कुल बिजनस किया है। हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि वैलंटाइंस डे के कारण इसके बिजनस में 35-40 पर्सेंट का इजाफा दिख रहा है। अगर इस आंकड़े को हटा दें तो इसका बिजनस 8.50 करोड़ रुपये रहा है जो बहुत ज्यादा नहीं माना जा सकता है।

‘लव आज कल’: नाम वही, लव स्टोरी नईइम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लव आज कल’ वैलंटाइन्स डे पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म का ट्रेलर आने के बाद लोगों में एक साथ चल रहीं दो स्टोरी को देखकर ‘लव आज कल’ को लेकर लोगों का काफी उत्साह बढ़ गया था। बता दें कि सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की इसी नाम की फिल्म 2009 में आई थी। फिलहाल, फिल्म की टिकट बुक करने से पहले इसका रिव्यू देख लीजिए…

फिल्म का बिजनस दिल्ली-एनसीआर और यूपी के सर्किट में अच्छा रहा है। हालांकि मुंबई, पुणे और बेंगलुरु जैसे शहरों में फिल्म का बिजनस अच्छा रहने की उम्मीद थी क्योंकि यहां पर यूथ टारगेट ऑडियंस की अच्छी संख्या है लेकिन अभी तक यही यूथ फिल्म देखने नहीं पहुंचा है। इसलिए ऐसा माना जाता है कि आगे फिल्म का बिजनस और कम हो सकता है। दूसरी तरफ साल 2009 में पुरानी ‘लव आज कल’ ने 8.02 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी जो उस समय के हिसाब से बेहतरीन शुरुआत मानी जाएगी।

 

Love Aaj Kal Box Office Collection: वैलंटाइंस डे के दिन बढ़िया रही ‘लव आज कल’ की कमाई Read More
Modi and Trump Friendship

डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट पर PM मोदी ने दिया जवाब, कहा- भारत यात्रा पर यादगार स्वागत किया जायेगा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि वह बेहद खुश है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनकी पत्नी इस महीने भारत की यात्रा पर आ रहे हैं और यहां उनका भव्य एवं यादगार स्वागत किया जायेगा. प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनकी पत्नी के 24-25 फरवरी को भारत यात्रा पर आने को लेकर बहुत खुश हूं, हमारे माननीय अतिथियों का यादगार स्वागत किया जाएगा.” मोदी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भारत यात्रा विशेष है तथा यह भारत..अमेरिका मैत्री को और मजबूत बनाने की दिशा में अहम कदम होगा.

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि वह बेहद खुश है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनकी पत्नी इस महीने भारत की यात्रा पर आ रहे हैं और यहां उनका भव्य एवं यादगार स्वागत किया जायेगा.

उन्होंने कहा, ‘‘भारत और अमेरिका के मजबूत संबंध न केवल हमारे नागरिकों के लिये बल्कि पूरे विश्व के लिये बेहतर होंगे.” मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका लोकतंत्र और बहुलतावाद के प्रति साझी प्रतिबद्धता रखते हैं और दोनों देश व्यापक मुद्दों पर करीबी सहयोग कर रहे हैं. गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प इस महीने की 24-25 तारीख को दो दिवसीय भारत यात्रा पर होंगे. इस दौरान वह नयी दिल्ली और अहमदाबाद का दौरा करेंगे.

दोनों देशों की सरकारों ने कहा है कि ट्रम्प के पहले दौरे से भारत-अमेरिका के बीच द्विपक्षीय संबंध और प्रगाढ़ होंगे. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव स्‍टेफनी ग्रिशम ने बताया कि ट्रम्प की पत्नी मेलानिया ट्रम्प भी उनके साथ भारत जाएंगी. राष्ट्रपति 24-25 फरवरी को भारत दौरे पर होंगे. उधर, नयी दिल्ली में भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर राष्ट्रपति ट्रम्प अपनी पत्नी के साथ भारत दौरे पर आएंगे.

ट्रम्प और प्रधानमंत्री मोदी ने इस सप्ताहांत फोन पर बात की थी जिसमें दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि यह यात्रा भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को और सुदृढ़ करेगी तथा अमेरिकी-भारतीय लोगों के बीच मजबूत एवं स्थायी संबंधों को रेखांकित करेगी.

 

डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट पर PM मोदी ने दिया जवाब, कहा- भारत यात्रा पर यादगार स्वागत किया जायेगा Read More
BJP will win delhi election

Delhi Assembly Election 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिलेगी सफलता

Delhi Assembly Election 2020: Astrology Prediction by Famous Astrologer Pandit H R Shastri

Pandit H R Shastri (Astrologer)बृहस्पति के बलवान व शनि के कमजोर होने से बनेगी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 में बृहस्पति कर्क राशि पर 22 अंश का था और शनि वृश्चिक राशि पर 10 अंश का था। शनि के छठे भाव पर बलवान होने के कारण दिल्ली में 14 फरवरी 2015 को आम आदमी पार्टी की सरकार बनी और अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बने वर्तमान में बृहस्पति धनु राशि पर 20 अंश का बलवान हैं और शनि मकर राशि अष्टम भाव पर 01 अंश का कमजोर है। शनि अष्टमेश 01 अंश का होने से दिल्ली विधानसभा चुनाव Delhi Assembly Election 2020 में 8 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी को सफलता मिलेगी 11 फरवरी को परिणाम वाले दिन भारतीय जनता पार्टी को 30 से 37 सीटें प्राप्त होगी और 17 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी की सरकार दिल्ली में शपथ ग्रहण करेगी। मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी का होगा !

  • भारतीय जनता पार्टी को सफलता
  • भारतीय जनता पार्टी को 30 से 37 सीटें प्राप्त होगी
  • 17 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी की सरकार दिल्ली में शपथ ग्रहण करेगी

पंडित एच आर शास्त्री ने बराक ओबामा, नरेन्द्र मोदी, ममता बनर्जी, शीला दीक्षित जैसे कई राजनेताओं की भविष्य वाणी की है जो शत प्रतिशत प्रमाणित है देखना ये क्या इस बार भी दिल्ली विधान सभा में होने वाले चुनाव का परिणाम शत प्रतिशत प्रमाणित होती है या फिर केजरीवाल की सरकार बनती है?

Delhi Assembly Election 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिलेगी सफलता Read More
ritu beri fashion show at Surajkund 2020

Surajkund crafts mela 2020: Ritu Beri making ramp turns hot “Naga Narrative”

As expected, the official fashion partner at International Surajkund crafts mela 2020,  Surajkund put the ramp on fire with her latest designs being displayed on ramp by the beautiful models. A mind blowing fashion show called the “Naga narrative”, envisaged by India’s top most fashion designer Ritu Beri, was held at Surajkund International Crafts Festival on Friday the 7th of February.
ritu-beri-fashion

Ritu Beri, a name globally acclaimed for her innovative ideas in apparels, added beauty to the ramp at  Surajkund Mela and left indelible impression. The amphitheater was jam packed with enthusiastic audience keen to catch the famous designer’s creations. Not only the visitors but the event was graced by many esteemed guests and dignitaries who visited the Mela. The “Naga narrative” celebrated the state of Nagaland and its vibrant tribal culture. The fashion show began with a captivating and rhythmic Naga traditional dance that set the tone for what was to follow.

Ritu Beri unboxed her imagination with finesse at the event and gave a whole new meaning to the tribal culture from the North East of India. As the models sashayed down the ramp, the audience could not help but be mesmerized with the couture designs by the ace designer. The dresses and attires were an inspiration from the tribal Naga cultures, where colours, patterns and fabrics came alive with the tribal spirit.
She displayed the art of using tribal art put to use for creating pieces of sheer artistic excellence from fabrics of different shades, colors and texture. Her innovative designs and the spunk strewn across the designs received much appreciation from the audience.
The show got thumping appreciation from the large gathering.
-Sanjay Chaturvedi

Surajkund crafts mela 2020: Ritu Beri making ramp turns hot “Naga Narrative” Read More

Saraswati Pooja 2020: वसंत पचंमी आज, यह है मां सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त, राशि के अनुसार ऐसे करें मां सरस्वती की पूजा

Saraswati Pooja 2020 : सुबह 10.45 बजे से पूजा का मुहूर्त शुरू
ज्योतिषाचार्य पीके युग के मुताबिक बुधवार 29 जनवरी को सुबह 10.45 बजे से 30 जनवरी को दोपहर 1.29 बजे तक पंचमी तिथि है। सरस्वती पूजा पर बृहस्पतिवार को अमलकीर्ति और अनफा योग बन रहा है। चंद्रमा से दशम भाव में किसी ग्रह के रहने पर अमलकीर्ति योग और सूर्य को छोड़ चंद्रमा के द्वादश भाव में कोई ग्रह रहता है, तब अनफा योग बनता है।

विद्या की देवी मां सरस्वती की उपासना का गुरुवार को खास दिन है। वसंत पंचमी पर मां की उपासना को लेकर बन रहे शुभ संयोग को लेकर स्कूल-कॉलेजों में विशेष तैयारी है। मां की उपासना को लेकर पटना के सभी छोट-बड़े शिक्षण संस्थानों में पूजा-अर्चना की तैयारी की गई है। कई शिक्षण संस्थानों के साथ गली-मोहल्लों में मूर्ति स्थापना कर मां की उपासना की जा रही है। मां सरस्वती की उपासना को लेकर वसंत पंचमी पर छात्र काफी उत्साहित होते हैं। छात्र मां की मूर्ति की स्थापना कर पूजा अनुष्ठान करते हैं। इस तिथि पर उपासना से विद्या और बुद्धि में वृद्धि होती है।

Saraswati Pooja 2020 राशि के अनुसार करें मां सरस्वती की आराधना

मेष : सिंदूर, लाल फूल, गुलाबी अबीर अर्पण करें।

वृष : हरे रंग की कलम, पीला फूल चढ़ाएं।

मिथुन : श्वेत रंग की कलम, अपराजिता पुष्प, नारियल अर्पण करें।

कर्क : लाल कलम, इत्र, अभ्रक चढ़ाएं।

सिंह : पीले रंग की कलम, लाल फूल, अभ्रक अर्पित करें।

कन्या : गुड़, अबीर, इत्र अर्पण करें।

तुला : नीला कलम, पंचामृत, गुलाबी अबीर, इत्र चढ़ाएं।

वृश्चिक : सफेद रेशमी वस्त्र, ऋतुफल, गंगाजल अर्पित करें।

धनु : श्वेत चंदन, अबीर, पीला फूल चढ़ाएं।

मकर : अरवा चावल, दही, पुष्प माला, शहद अर्पण करें।

कुंभ : खीर, पीला अबीर, इत्र चढ़ाएं।

मीन : सफेद वस्त्र, पीला फूल और घी अर्पित करें।

अग्रसेन हस्पताल, जीवन नगर में सरस्वती पूजा के कुछ फोटो

Saraswati Maa

Saraswati Pooja 2020: वसंत पचंमी आज, यह है मां सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त, राशि के अनुसार ऐसे करें मां सरस्वती की पूजा Read More

नहीं दिखी झांकी गणतंत्र दिवस 2020 | बिहार | पश्चिम बंगाल | हरियाणा और महाराष्ट्र की

71 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर हो रहे परेड में देश विदेश से लोग हिस्सा लेने आते हैं | 2020 में होने वाले इस परेड में सैन्य शक्ति के साथ साथ आधुनिक मिसाइल एवं सांस्कृतिक विरासत को दिखाया गया | इस मोके पर विशेष अतिथि के रूप में ब्राज़ील के प्रधान मंत्री जैएर वोल्सोनारो शामिल हुए | परम्परागत तरीके से माननीय राष्ट्रपति श्री  रामनाथ कोविंद ने ध्वजारोहण किया |

भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कार्यक्रम की अगुयाई की और हाथ  हिलाकर सबका अभिवादन भी किया | मंत्रीगण एवं
सम्मानित अतिथि अपनी संस्कृति से जुड़े झाकियों का आनंद लेते हुए नज़र   आये | कुछ लोग हतास भी नज़र आये जब उन्हें अपने
राज्य की झांकी देखने को नहीं मिली | कायक्रम की अवधि में पिछले साल से कुछ फेरबदल किया गया  था | जहाँ एक तरफ हर राज्य की  थी वहीँ पश्चिम बंगाल, बिहार, महाराष्ट्र एवं हरियाणा की झाकी को इस परेड में शामिल नहीं किया गया |

 

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरबा का भी लुत्फ उठाया। जब गुजरात की झांकी राजपथ से गुजरी तो इसमें युवक-युवतियां गुजरात के लोकप्रिय डांस गरबा करते नजर आए। जिसका आनंद पीएम मोदी भी उठाते दिखाई दिए।

 

 

नहीं दिखी झांकी गणतंत्र दिवस 2020 | बिहार | पश्चिम बंगाल | हरियाणा और महाराष्ट्र की Read More

ARIES (मेष)

जनवरी- मंगल के अष्ट भाग में होने से स्वास्थ्य पर असर देखने को मिलेगा। इसके साथ ही किसी न किसी बात को लेकर चिंता बनी रहेगी। धन का अधिक खर्च होगा।
उपाय- मकर संक्रांति के दिन सुबह के समय तिल-गुड़ से बनी मिठाई और गर्म कपड़े किसी ब्राह्मण को दान करें।

फरवरी- इस माह भागदौड़ बनी रहेगी लेकिन मंगल के सही स्थान और गुरु की दृष्टि होने से बिगड़े काम बनेंगे और सेहत में सुधार आएगा। धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी।
उपाय- सुंदर कांड का पाठ करना शुभ रहेगा।

मार्च- इस मास आपके खर्चे बढ़ेंगे, जिसके कारण आपको तनाव हो सकता है। 22 मार्च 2020 से मंगल के उच्च राशि (मकर) में संचार करने से धन लाभ के योग बनेंगे।
उपाय- मंगलवार के दिन गाय को गुड़ से बनी रोटी खिलाएं।

अप्रैल- जो काम किसी कारण से अटके हुए थे, साल 2020 में पूरे होने की संभावना है। धर्म-कर्म की ओर रुचि बढ़ेगी। इसके साथ ही आपको अपने गुस्से पर काबू करने की ज़रूरत है। व्यर्थ की भागदौड़ हो सकती है।
उपाय- वैशाख मास में पाप प्रशमन स्तोत्र का पाठ आपके लिए लाभदायक होगा

मई- 04 मई 2020 से मंगल के कुंभ राशि में आने से स्वास्थ्य पर असर हो सकता है, जिससे आपको शारीरिक कष्ट भोगना पड़ सकता है। तो वहीं राहु के तृतीया स्थान पर आने से घर में कलह-क्लेश का मौहाल बना रहेगा। संतान संबंधी कोई परेशानी भी आपको सता सकती है।
उपाय- संतान की उन्नति के लिए षष्ठी देवी स्तोत्र का पाठ करें।

जून- किसी प्रियजन से मुलाकात हो सकती है। संतान को लेकर चिंता बनेगी। मानसिक तनाव व शत्रु वर्ग से परेशानी हो सकती है। ज्यादा भागदौड़ न करें।
उपाय- हनुमान कवच का पाठ करना लाभदायक होगा।

जुलाई- आपके पारिवारिक और आर्थिक हालात मिले-जुले रहेंगे। यात्रा के योग बनेंगे। स्वास्थ्य में खराबी के कारण चिंता बढ़ सकती है। किसी से धोखा मिलने की संभावना रहेगी।
उपाय- श्रावण माहात्म्य का पाठ करके शिवलिंग पर कच्ची लस्सी व बेलपत्र चढ़ाएं।

अगस्त- 15 अगस्त 2020 से मंगल द्वादशस्थ होने से पारिवारिक उलझनें और खर्च बढ़ेंगे। तो वहीं बहुत ज्यादा मेहनत करने के बाद ही धन-लाभ होगा। इसके साथ ही मनोरंजन व प्रॉपर्टी के कामों में अधिक खर्च होने की संभावना है।
उपाय- उत्तम वर पाने के लिए श्रीविश्वनाथ मङ्गल स्तोत्र का पाठ करें।

सितंबर- मंगल के संचार व गुरु की दृष्टि होने से धन लाभ व उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे। किसी मान-प्रतिष्ठित व्यक्ति के साथ संबंध बनेंगे। सांसारिक कार्यों में प्रगति होगी।
उपाय- 02 सितंबर 2020 से 17  सितंबर 2020 तक पितृपक्ष में दिवंगत पितरों के निमित्त श्राद्ध भोजन अवश्य करवाएं।

अक्टूबर- 4 अक्टूबर 2020 से मंगल दोबारा वक्री होगा यानि मीन भाव में आएगा, जिससे पारिवारिक व घरेलु उलझनें आपके मन को अंशात कर सकती हैं। इसके विपरीत गुरु की दृष्टि के कारण संतान संबंधी किसी बिगड़े काम में सुधार आएगा।
उपाय- पुरुषोत्तम मास माहात्म्य और 17 अक्टूबर 2020 से कार्तिक माहात्म्य का पाठ करें।

नवंबर- सूर्य की उच्च दृष्टि होने से बिगड़े कामों में सुधार आएगा परंतु राहु व केतु की वजह से आर्थिक समस्या व शारीरिक कष्ट हो सकता है। गुस्से पर काबू रखने की ज़रूरत होगी।
उपाय- मंगलवार का विधि पूर्वक व्रत करें।

दिसंबर- 23 दिसंबर 2020 तक मंगल पर शनि की दृष्टि रहने से घरेलु परिस्थितियों के कारण तनाव रहेगा। ज़रूरी कार्यों में किसी तरह की उलझन पैदा हो सकती है। क्रोध के कारण परिवार वालों के साथ मनमुटाव बनेगा।
उपाय- श्री हनुमान कवच का पाठ करना शुभ रहेगा।

 

ARIES (मेष) Read More

Brazilian President Jair Bolsonaro will be the chief guest at India’s Republic Day parade

At India’s Republic Day parade Brazilian President Jair Bolsonaro will be the chief guest . On his Facebook page Mr. Jair Bolsonaso said just a day before.

And this isn’t even close to the first time he’s grabbed headlines for saying something very, very problematic, particularly about groups that are already marginalised.

Here’s a list of ten remarks India’s Republic Day chief guest has made in public that got him eyeballs for all the wrong reasons. This list is not exhaustive: the Brazilian president has been saying violent, scary things for decades now.

A. Indigenous people are “becoming human beings”

To start from the most recent: On his regular Facebook broadcast, Bolsonaro on Thursday said, “Indians are undoubtedly changing…They are increasingly becoming human beings just like us.” He was referring not to Indians in India, but indigenous people in Brazil.

Unsurprisingly, indigenous rights activists – who have been criticising the Brazilian president for his remarks and policies since he was elected – have lashed out at Bolsonaro for this remark. “The indigenous were always humans just like anyone else. It’s Bolsonaro…who is revealing himself to be less and less human,” tweeted the Brazilian journalist Leonardo Sakamoto in response.
https://www.youtube.com/watch?v=Mnm312zabUI

B. Torture is good
The Brazilian president is a supporter of state-sponsored violence and torture. “Brazilian prisons are wonderful places…they are places for people to pay for their sins, not live the life of Reilly in a spa,” he said in 2014. In 1999, he had been even more direct with his words: “I am in favour of torture, you know that. And the people are in favour as well.”

C. State should kill people
Bolsonaro thinks the military dictatorship was good for Brazil – and the only thing it got wrong was not killing enough people. “If some innocents die, alright; in every war innocent people die. I would even be happy if I died as long as 30,000 others died together with me…The situation of the country would be better today if the dictatorship had killed more people.”

D. Civil war better than democracy

Despite winning an election, the Brazilian president has made his distaste for democracy public on multiple occasions. While celebrating the dictatorship and chiding it for not killing enough people, Bolsonaro also said that Brazil needed a civil war.

“Through the vote you will not change anything in this country, right? Nothing! Absolutely nothing! You will only change, unfortunately, on the day when we begin a civil war here inside.”

E. Indigenous people should have been “exterminated”
In a recurring theme, Bolsonaro wants all those he disagrees with killed. This is what he said about indigenous groups in 1998. “It’s a shame that the Brazilian cavalry hasn’t been as efficient as the Americans, who exterminated the Indians.”

F. Won’t rape an ugly woman

While arguing with lawmaker Maria do Rosario in 2014, Bolsonaro said he wouldn’t rape her because she was ugly and a “slut”. “I wouldn’t ever rape you, because you don’t deserve it…Slut!”

Rosario had been talking about human rights violations during Brazil’s military dictatorship when she got this response.

Bolsonaro has never expressed remorse over his words. In a later newspaper interview, Bolsonaro said Rosario was “not worth raping; she is very ugly.”

G.Son should “die in an accident” if gay
Another targeted group Bolsonaro has openly gone after is the LGBTQIA+ community. In 2011, he said that he “would be incapable of loving a homosexual son…I would prefer my son to die in an accident than show up with a mustachioed​ man.”

H. Spending state money “on sex”

Bolsonaro has openly bragged about how he used the housing allowance he got as a congressman “on sex”. “Since I was a bachelor at the time, I used the money to have sex with people,” he said in a 2018 interview.

I. Descendants of slaves are “overweight”, “do nothing”

In an April 2017 speech, Bolsonaro talked about a settlement, or quilombo, which was founded by the descendants of runaway slaves. “I visited a quilombo and the least heavy afro-descendant weighed seven arrobas (approximately 230 pounds). They do nothing! They are not even good for procreation.”

New Delhi: On Sunday morning, Brazilian President Jair Bolsonaro will be the chief guest at India’s Republic Day parade. Just a day before that, though, Bolsonaro is being criticised for a racist statement he made on his Facebook page. And this isn’t even close to the first time he’s grabbed headlines for saying something very, very problematic, particularly about groups that are already marginalised.

Here’s a list of ten remarks India’s Republic Day chief guest has made in public that got him eyeballs for all the wrong reasons. This list is not exhaustive: the Brazilian president has been saying violent, scary things for decades now.

J. Women should not get the same salary as men

In 2016, Bolsonaro said in a TV interview that it was unfair for women to get the same salaries as men since they got “more labour rights” like maternity leave. He said that he wouldn’t employ a woman “with the same salary as a man”.

Brazilian President Jair Bolsonaro will be the chief guest at India’s Republic Day parade Read More