अमिताभ-आमिर बनेंगे ‘हिंदोस्तान के ठग’

160907082715_amitabh_aamir_624x351_gettybbcआमिर ख़ान ने घोषणा की है वे अपनी आने वाली फ़िल्म में अपने आइकन अमिताभ बच्चन के साथ काम करने वाले हैं.

हाल ही में ‘3 इडियट’ और ‘पीके’ जैसी सफ़ल और करोड़ों की कमाई करने वाली फ़िल्में दे चुके आमिर ख़ान ने अपने ट्विटर पर यह घोषणा की है.

उन्होंने लिखा है, “आखिरकार वह घड़ी आ गई जिसका मुझे इंतज़ार था… मैं अपने आइकन के साथ काम करूंगा. मैंने सारी ज़िदगी उनके काम को सराहा है और मैं बहुत उत्साहित हूं.”
आमिर ख़ान का ट्वीट

यशराज फ़िल्म के बैनर तले बनने वाली इस फ़िल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ में पहली बार आमिर और अमिताभ साथ-साथ होंगे.

यशराज फ़िल्म्स के अनुसार फ़िल्म ‘धूम 3’ के लेखक-निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य भी इस फ़िल्म का हिस्सा होंगे.

फ़िल्म में अभिनेत्री कौन होंगी इस पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. जल्द ही किसी नाम की घोषणा हे सकती है.

यह फ़िल्म साल 2018 में दिवाली पर रिलीज़ होगी.
source : BBC hindi

अमिताभ-आमिर बनेंगे ‘हिंदोस्तान के ठग’ Read More

सरोगेसी तकनीक से पिता बने तुषार कपूर

tusshar_1467010177बॉलीवुड अभिनेता तुषार कपूर शादी से पहले ही पापा बन गए हैं। तुषार ने बच्चे को गोद नहीं लिया है बल्कि ये उनका अपना बच्चा है। बॉलीवुड में ऐसा पहली बार देखा गया है कि कोई अभिनेता शादी से पहले पिता बना है। दरअसल तुषार कपूर सेरोगेसी और आईवीएफ तकनीक के जरिए पिता बने हैं। तुषार कपूर बेटे के जन्म से बेहद खुश हैं। उन्होंने बेटे का नाम लक्ष्य रखा है। लक्ष्य जन्म के बाद पूरी तरह ठीक है।
तुषार कपूर ने सरोगेसी के जरिए पिता बनने की इच्छा जताई थी। मुंबई के जसलोक अस्पताल में डॉ, फिरूजा पारिख की देखरेख में तुषार के बच्चे का जन्म हुआ है। उन्होंने कहा कि सेलेब्रिटी होते हुए ये तुषार का एक साहसिक निर्णय है।

डॉ. फिरुजा का कहना है कि तुषार लगातार बच्चे का हालचाल लेते रहे इसे देखकर वो काफी प्रभावित हुईं। एक तरफ जहां तुषार कपूर बाप बनने से खुश हैं वहीं उनके माता-पिता यानि जितेन्द्र और शोभा भी खुश हैं। जितेन्द्र ने कहा कि तुषार एक बहुत होनहार बेटा है और उन्हें उम्मीद है कि लक्ष्य के लिए वो एक अच्छा पिता होगा।

इससे पहले आमिर खान भी सरोगेट मदर के जरिए बाप बन चुके हैं। सरोगेसी के जरिए उन्हें और किरण राव को आजाद नामक बेटा हुआ था। वहीं शाहरुख भी आईवीएफ तकनीक के जरिए आर्यन के पिता बने थे।

source-amar ujala

सरोगेसी तकनीक से पिता बने तुषार कपूर Read More

सूखे की मार झेल रहे दो गांवो को आमिर ने लिया गोद

_86842409_gettyimages-474446946 मुंबई। महाराष्ट्र में सूखे की मार झेल रहे कई गांवों की मदद के लिए बॉलीवुड की कुछ हस्तियां सामने आई हैं। एक तरफ जहां अक्षय कुमार ने सूखा पीड़ितों के लिए 50 लाख रुपए दान किए हैं वहीं आमिर खान दो गांवों को गोद लिया है। आमिर ने ताल, और कोरेगांव नामक दो गांवों को गोद लिया है।

अक्षय कुमार ने इससे पहले भी महाराष्‍ट्र में आत्‍महत्‍या कर रहे किसानों की मदद करने के लिए 90 लाख रुपए दान किए थे। वहीं आमिर इससे पहले से महाराष्ट्र में पानी से जुड़ी समस्या पर भी सक्रिय होकर काम कर रहे हैं। उन्होंने जल संरक्षण जागरूकता अभियान के तहत महाराष्ट्र स्थित औरंगाबाद के गांव का भी दौरा किया था इस दौरान महाराष्ट्र में जलयुक्त शिविर अभियान का समर्थन किया था। अक्षय इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘रुस्‍तम’ की शूटिंग कर रहे हैं और आमिर ‘दंगल’ की शूटिंग कर रहे हैं। ‘दंगल’ में आमिर ने एक रेसलर की भूमिका निभाई है।

news coverage- IBN7

सूखे की मार झेल रहे दो गांवो को आमिर ने लिया गोद Read More

सांसद मनोज तिवारी बोले, ‘नहीं कहा आमिर को गद्दार, अखबार को भेजूंगा नोटिस’

manoj-aamir-khanमुंबई, अभिनेता आमिर खान को संसदीय समिति की बैठक में खुले  तौर पर देशद्रोही कहे जाने का उत्तर पूर्व दिल्ली के भाजपा सांसद और भोजपुरी फिल्मों के  मेगास्टार मनोज तिवारी ने खंडन किया है। उन्होंने कहा कि मैं कभी भी आमिर खान को गद्दार नहीं कह सकता। मनोज तिवारी ने कहा कि आमिर खान के द्वारा विगत दिनों असहनशीलता के मुद्दे पर दिये गये बयान से मैं व्यथित जरुर हूं मगर मैं उनके लिये ऐसे शव्द का इस्तेमाल नहीं कर सकता हूं।  अतुल्य भारत कैंपेन के ब्रांड एम्बेसडर से हटाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं अभी ये भी नहीं कह सकता कि उन्हें हटाया गया है कि नहीं हालांकि ये खबर एक अखबार के हवाले से आई लेकिन जब से इसपर सवाल पूछा गया तो मनोज तिवारी ने सिरे से इनकार कर दिया।

सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि मैं सभ्य नागरिक हूं, मैं कभी ऐसे शब्द का इस्तेमाल नही कर सकता। आमिर खान के लिए मैंने कभी देशद्रोही शब्द  का इस्तेमाल नहीं किया,, अगर किसी अखबार ने छापा है तो तुरत माफी मांगे। ऐसा नहीं करने पर मैं अखबार को नोटिस भेजूंगा। सांसद मनोज तिवारी ने कहा, ‘मेरी राय है कि आमिर खान को अतुल्य भारत का ब्रांड एंबैसेडर अब नहीं होना चाहिए। आमिर ने कहा कि भारत रहने लायक नहीं है। एक ही आदमी दोनों बातें कैसे कह सकता है?’ और ये आम नागरिक के रुप में मेरी राय है। मैं भी सिनेमा से जुड़ा हूं और आमिर खान भी सिनेमा से जुड़े हैं।   इस हिसाब से मैं उनकी काफी इज्जत करता हूं।  ये मेरी छवि को बिगाड़ने का प्रयास है।

News Covered By: Kavita Vakchi
सांसद मनोज तिवारी बोले, ‘नहीं कहा आमिर को गद्दार, अखबार को भेजूंगा नोटिस’ Read More