अमिताभ-आमिर बनेंगे ‘हिंदोस्तान के ठग’
आमिर ख़ान ने घोषणा की है वे अपनी आने वाली फ़िल्म में अपने आइकन अमिताभ बच्चन के साथ काम करने वाले हैं.
हाल ही में ‘3 इडियट’ और ‘पीके’ जैसी सफ़ल और करोड़ों की कमाई करने वाली फ़िल्में दे चुके आमिर ख़ान ने अपने ट्विटर पर यह घोषणा की है.
उन्होंने लिखा है, “आखिरकार वह घड़ी आ गई जिसका मुझे इंतज़ार था… मैं अपने आइकन के साथ काम करूंगा. मैंने सारी ज़िदगी उनके काम को सराहा है और मैं बहुत उत्साहित हूं.”
यशराज फ़िल्म के बैनर तले बनने वाली इस फ़िल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ में पहली बार आमिर और अमिताभ साथ-साथ होंगे.
यशराज फ़िल्म्स के अनुसार फ़िल्म ‘धूम 3’ के लेखक-निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य भी इस फ़िल्म का हिस्सा होंगे.
फ़िल्म में अभिनेत्री कौन होंगी इस पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. जल्द ही किसी नाम की घोषणा हे सकती है.
यह फ़िल्म साल 2018 में दिवाली पर रिलीज़ होगी.
source : BBC hindi