Kesari 2 Day 10 Earnings: Akshay Kumar’s Film Wins Hearts and Collections

Akshay Kumar’s ‘Kesari 2’ continues its solid run at the box office on Day 10, showcasing the emotional story behind the Jallianwala Bagh massacre.

Highlights:
  • Kesari 2 shows steady growth on its second weekend.

  • Akshay Kumar praised for his powerful performance.

  • The emotional storytelling has struck a chord with audiences.

Akshay Kumar’s ‘Kesari 2’ continues its solid run at the box office on Day 10, showcasing the emotional story behind the Jallianwala Bagh massacre.

Akshay Kumar‘s much-awaited film Kesari 2: The Untold Story of Jallianwala Bagh’ continues to perform steadily at the box office. After a strong opening week, the film maintained its momentum through the second weekend. The Day 10 collections reflect the audience’s emotional connect with the story and the admiration for Akshay Kumar’s intense performance.

The film, directed by Karan Singh Tyagi, dives deep into the heart-wrenching events of the Jallianwala Bagh massacre, shedding light on an untold chapter of India’s freedom struggle. With powerful dialogues, gripping cinematography, and soulful background music, Kesari 2 has resonated especially with the youth and history enthusiasts.

Critics and audiences alike have praised Akshay’s portrayal of a courageous leader who faces unimaginable horrors. The emotional scenes and Akshay’s compelling act have helped Kesari 2 sustain decent occupancy rates even on weekdays. Analysts predict the film will continue its strong run in the coming days, solidifying its place as another success for Akshay Kumar.

Kesari 2 Day 10 Earnings: Akshay Kumar’s Film Wins Hearts and Collections Read More

रजनीकांत की फिल्म ‘2.0’ के बारे में जानें ये 10 खास बातें…

rajnikanth_sm_650_112116033343पूरी इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में कल से काफी एक्साइटमेंट है जब सुपरस्टार रजनीकांत की आने वाली फिल्म ‘2.O’ का फर्स्ट लुक लॉन्च किया गया. यह फिल्म साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म ‘रोबोट’ का दूसरा पार्ट है. एक ग्रैंड सेरेमनी में करन जौहर ने इसका फर्स्ट लुक लॉन्च किया. जानते हैं फिल्म से जुड़ी कुछ खास बातें…

1. सुपरस्टार रजनीकांत के अलावा इस फिल्म की एक तगड़ी हाइलाइट हैं बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, जो इस फिल्म में विलेन बने नजर आएंगे. फिल्म के रिलीज हुए पोस्टर में उनका लुक एक कौवे से मेल खाता है. बड़ी बढ़ी भौंएं, सफेद बाल, लाल आंखें और कौवे के पंखों वाली शैतानी जैकेट में अक्षय पहचान में ही नहीं आ रहे हैं. फिल्म में अक्षय के किरदार का नाम डॉक्टर रिचर्ड है जो पेशे से एक साइंटिस्ट है लेकिन बाद में वो एक शैतान में तब्दील हो जाता है.

2. इस फिल्म की शूटिंग डायरेक्टर शंकर ने पिछले साल 12 दिसंबर को शुरू कर दी थी. बहुत काम लोग इस बात को जानते हैं कि डॉक्टर रिचर्ड के रोल के लिए अक्षय कुमार पहली पसंद नहीं थे. उनसे पहले इस रोल के लिए कमल हासन, आमिर खान, विक्रम, हॉलीवुड स्टार अर्नाल्ड, रितिक रोशन और नील नितिन मुकेश से भी बात की गई थी. अर्नाल्ड इस रोल के लिए सबसे ज्यादा जंच रहे थे लेकिन उन्होंने काफी ज्यादा फीस की मांग की. बाद में जब अक्षय से इसके बारे में बात की गई तो वो तुरंत राजी हो गए.

3. फिल्म का एक बेहतरीन एक्शन सीक्वेंस दिल्ली के ज्वाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शूट किया गया था. शूटिंग के दौरान ‘2.O’ की टीम को एक सरप्राइज विजिट देने मेगास्टार अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी पहुंचे थे. लोगों ने तो ये कयास भी लगाने शुरू कर दिए थे कि शायद फिल्म में इन दोनों की कोई गेस्ट अपीयरेंस है. लेकिन बाद में टीम ने साफ किया कि ऐसा नहीं है.

पढ़ें: अक्षय कुमार ने ‘2.0’ से अपने केरेक्टर का फर्स्ट लुक किया जारी

4. पिछले साल काफी चर्चा में रही फिल्म ‘बाहुबली’ अभी तक इंडिया की सबसे महंगी फिल्म रही है जिसका बजट लगभग 150 करोड़ रुपये था. लेकिन रजनीकांत की ‘2.O’ शायद यह रिकॉर्ड तोड़ दे. जी हां, सूत्रों की मानें तो फिल्म ‘रोबोट’ का यह सीक्वल करीब 350 करोड़ रुपये के बजट में तैयार हो रहा है.

5. पहले इस फिल्म के निर्माता इसका टाइटल ‘रोबोट 2’ ही देना चाहते थे, लेकिन इसमें कुछ कानूनी दिक्कत थी. बाद में फिल्म का टाइटल ‘2.O’ रखा गया जो कि सुनने में थोड़ा ट्रेंडी भी लगता है.

6. इस फिल्म को बनाने के लिए दुनिया के बेस्ट टेक्निशियंस की टीम तैयार की गई है. मैरी ई वॉट ऑफिशियल कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं. उन्होंने ‘मैन इन ब्लैक’ और ‘ट्रॉन लिगेसी’ जैसी पॉपुलर हॉलीवुड फिल्मों के लिए भी काम किया है. विक्रम की फिल्म ‘आई’ में भी वही कॉस्ट्यूम डिजाइनर थीं. हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार’ से लाइमलाइट में आए शॉन फुट अब ‘2.O’ में मेकअप संभाल रहे हैं. इसके अलावा फिल्म ‘ट्रांसफॉर्मर्स’ में एक्शन कोरियोग्राफी करने वाले केनी बेट्स भी ‘2.O’ की टीम में शामिल हैं. अगर वीएफएक्स की बात करें, तो इसका जिम्मा जॉन ह्यूग्स और वॉल्ट का है जिन्होंने इससे पहले ‘लाइफ ऑफ पाई’, ‘300’ और ‘परसी जैक्सन’ जैसी पॉपुलर फिल्मों के लिए वीएफएक्स किया है.

देखें: रजनीकांत की फिल्म 2.0 के फर्स्ट लुक लॉन्च पर पहुंचे सलमान

7. दिल्ली में शूटिंग पूरी होने के बाद अब टीम मोरक्को में शूटिंग की तैयारी में है.

8. फिल्म में ऐमी जैक्सन लीड रोल में नजर आएंगी. इससे पहले भी ऐमी और अक्षय एक साथ फिल्म ‘सिंह इज ब्लिंग’ में काम कर चुके हैं.

9. फिल्म ‘2.O’ साल 2017 में रिलीज होगी.

10. अक्षय ने बताया था कि 25 सालों में उन्होंने कभी किसी फिल्म के लिए इतना मेकअप नहीं किया, जितना 2.0 के लिए किया है.

 

Source: Aaj Tak

रजनीकांत की फिल्म ‘2.0’ के बारे में जानें ये 10 खास बातें… Read More

सीमा पर एक रात बिताने को तैयार अक्षय कुमार

09_11_2016-8jkcd19जम्मू : खिलाड़ी नंबर वन अक्षय कुमार उर्फ अक्की सीमा पर जवानों के साथ एक रात बिताने को तैयार हैं। भले ही सीमा पर यह रात गोलीबारी वाली ही क्यों न हो। अक्षय कुमार के पिता भी फौजी हैं। ऐसे में सैनिक के जीवन को अच्छी तरह जानने वाले अक्षय ने मंगलवार को कहा कि उन्हें सीमा पर एक रात बिताने में कोई परेशानी नहीं है, बस सीमा सुरक्षा बल को कोई आपत्ति न हो। अक्षय ने बताया कि वह राजस्थान के जैसलमेर में सीमा पर जवानों के साथ रात बिता चुके हैं। यहां भी उन्हें एक रात बिताने में कोई आपत्ति नहीं है।

———————–

इस मिट्टी में ऐसा क्या, मां-बहनें भी हैं बहादुर

अक्षय कुमार ने वीर पैदा करने वाली जम्मू की भूमि को भी सलाम किया। बीएसएफ फ्रंटियर मुख्यालय पलौड़ा में जवानों को संबोधित करते हुए उन्होंने शहीद गुरनाम सिंह की मां जसवंत कौर से हुई बातचीत का हवाला हुए कहा कि जम्मू की मिट्टी में ऐसा क्या है कि यहां शहीदों की मां, बहनें भी बहादुर हैं। जब मैंने मलेशिया से शहीद की मां से टेलीफोन पर बात की तो मैं उनकी हिम्मत देख हैरान हुआ। मां का कहना था कि यह खुशी की बात है कि मेरा बेटा देश के लिए कुर्बान हुआ है। उन्होंने मेरे साथ इतने विश्वास के साथ बात की कि मैं हैरान रह गया कि यहां रहने वाले लोग कितने देशभक्त व बहादुर हैं। गौरतलब है कि 23 अक्टूबर को बीएसएफ जवान गुरनाम सिंह निवासी भलेसर आरएसपुरा हीरानगर में बोबिया चौकी पर पाक गोलाबारी में शहीद हो गया था।

——————-

बड़ों के जुनून में बच्चे दिखे निराश

अक्षय कुमार को करीब से देखने के लिए बेताब बीएसएफ स्कूल के बच्चे बड़ों के जुनून के कारण असहाय नजर आए। सुबह सवा दस बजे बीएसएफ स्कूल पहुंचने पर अव्यवस्था का ऐसा माहौल बना कि भीड़ अक्षय कुमार व बच्चों के बीच बाधा बन गई। अक्षय कुमार ने भी लोगों को शांत करने के प्रयास किए, लेकिन भीड़ ने उन्हें घेरे रखा जिससे वे बच्चों के करीब न जा सकें। अक्षय ने सोचा था कि वह मैदान के चारों तरफ खड़े बच्चों के आगे से दौड़ते उनसे चंद मिनटों में मिल लेंगे। यह ख्वाहिश जाहिर करने के बाद अक्षय ने शुरुआत भी की लेकिन चंद कदम चलने के बाद भी मीडिया, सीमा प्रहरियों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया। छात्राओं ने सुनो गौर से दुनिया वालो गीत पर इस उम्मीद के साथ डांस किया कि अक्षय उनके साथ नाचेंगे लेकिन अक्षय उन्हें देख तक नहीं पाए। ऐसे में बच्चे बहुत निराश हुए। बीएसएफ के मुख्य स्टेडियम तक पहुंची छात्राओं नितिका व हिमानी ने जागरण को बताया कि वह बहुत निराशा हुई। सुबह आठ बजे से मैदान में खड़े होने के बाद भी वे अक्षय कुमार को देख तक नहीं पाई।

दिल की बात नहीं जान सके अक्षय

सीमा प्रहरियों के साथ दो यादगार घंटे बिताने के लिए शूटिंग छोड़ कर आए अक्षय के कार्यक्रम को भीड़ ने बदल दिया। अक्षय स्कूली बच्चों के सामने दौड़ने चाहते थे तो वही स्टेडियम में रस्साकशी की तैयारी थी। जवान हाथों में मोबाइल लेकर उनके लिए निर्धारित स्थान छोड़कर अक्षय को देखने पहुंच गए। ऐसे हालात में अक्षय जवानों के दिल की बात नहीं जान सके। भीड़ ने उन्हें यहां भी घेरे रखा। जवानों को अक्षय कुमार को वहां से निकालने में भी मुश्किल कई।

सीमा प्रहरियों के जोश के कायल हुए

सीमा पर पाकिस्तान का मुंहतोड़ जवाब देने वाले सीमा प्रहरियों के जोश के कायल हुए अक्षय को यह अंदाजा हो गया कि दुश्मन चाहकर भी कुछ नहीं कर सकता है। आम तौर पर तनाव में रखने वाले सीमा प्रहरियों के चेहरे पर रौनक थी। करीब पखवाड़े में तीन शहीदों को अंतिम सलामी देने के कार्यक्रम में बिगुल बजाने वाले बीएसएफ के बिगुलरों के चेहरों पर मुस्कुराहट थी। हर तरफ से भारत माता की जय के नारों की आवाज आ रही थी। ऐसे माहौल में कई जवानों का अधिकारियों की बातों को अनसुना कर अक्षय तक पहुंच जाना स्भाविकथा। अक्षय भी उनके जोश के कायल हुए बिना नही रह सके। महिला बटालियन की जवानों ने जागरण को बताया कि उन्हें बहुत खुशी है कि अक्षय कुमार उनका मनोबल बढ़ाने के लिए विशेषतौर पर जम्मू आए हैं।

 

Source: जागरण

सीमा पर एक रात बिताने को तैयार अक्षय कुमार Read More

रवीना से रेखा तक रहा अक्षय का अफेयर, शिल्‍पा ने लगाया था गंभीर आरोप!

09_09_2016-akshay_shilpaअक्षय कुमार के अफेयर एक्ट्रेस पूजा बत्रा, शिल्पा शेट्टी से लेकर रेखा और प्रियंका चोपड़ा तक से रहे हैं। शिल्पा शेट्टी ने तो अक्षय पर प्यार में धोखा देने तक का आरोप लगा दिया था।

नई दिल्ली। बॉलीवुड में ‘खिलाड़ी’ के नाम से पुकारे जाने वाले अक्षय कुमार आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। अक्षय सादा जीवन बिताने में यकीन रखते हैं। इसलिए वह इस खास दिन को परिवार के साथ बिताना ही पसंद करेंगे। हालांकि शुरुआत से अक्षय ऐसे नहीं थे। एक समय था जब एक्टिंग से ज्यादा उनके अफेयर सुर्खियों में रहते थे। अक्षय का नाम रवीना टंडन से रेखा तक जुड़ चुका है।

खुद के दम पर बनाया बॉलीवुड में मुकाम

बॉलीवुड में आज अक्षय कुमार का एक अलग मुकाम है। अक्षय काफी संघर्ष के बाद इस मुकाम पर पहुंचे हैं। बॉलीवुड में उनका ना कोई गॉडफादर है और ना कोई रॉयल बैकग्राउंड। अक्षय इस इंडस्ट्री में पिछले 25 सालों से हैं और 105 से भी ज्यादा फिल्मे कर चुके हैं जो शाहरूख, सलमान, आमिर, अजय देवगन से कहीं ज्यादा है।

इस साल अक्षय की हर फिल्म ने किया 100 करोड़ का कलेक्शन

बॉलीवुड में कई हीरो एक साल में एक ही फिल्म करते हैं। लेकिन अक्षय हर साल तीन-चार फिल्में ले आते हैं। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस करती हैं। इस साल तो उनकी हर फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है। इस साल अक्षय की एयरलिफ्ट, हाउसफुल-3 और रुस्तम रिलीज हो चुकी हैं। इसके अलावा ढिशूम और अकीरा में उन्होंने स्पेशल अपीयरेंस भी दिया है।

ऐसे जागा एक्टिंग की ओर रुझान

अक्षय कुमार मार्शल आर्ट सीखने के बाद जब इंडिया आए तो उनके स्टूडेंट ने उन्हें मॉडलिंग करने की सलाह दी और एक मॉडलिंग असांइनमेंट भी दिया। 2 दिनों में अक्षय ने इतने पैसे कमा लिए जो उनकी 2 महीने की सैलरी से ज्यादा थे और अक्षय ने मॉडलिंग में करियर बनाने की सोच ली। इसके बाद उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने के लिए काफी मेहनत की। एक बार अक्षय कुमार को पता चला राजोश खन्ना अपनी फिल्म के लिए युवा कलाकार की तलाश कर रहे हैं तो अक्षय राजेश खन्ना से मिलने पहुंचे। अक्षय वहां 4-5 घंटे तक इंतजार किया लेकिन वो नहीं मिले। हालांकि अक्षय ने हिम्मत नहीं हारी और संघर्ष करते रहे। धीरे-धीरे उन्हें फिल्में मिलनी शुरू हो गई। लगभग हर जॉनर के किरदार निभाए और आज अक्षय बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं।

पूजा बत्रा से लेकर रेखा तक से जुड़ा नाम

अक्षय कुमार के अफेयर एक्ट्रेस पूजा बत्रा, शिल्पा शेट्टी से लेकर रेखा और प्रियंका चोपड़ा तक से रहे हैं। शिल्पा शेट्टी ने तो अक्षय पर प्यार में धोखा देने तक का आरोप लगा दिया था। उन्होंने यहां तक कह दिया था कि अक्षय ने उनका इस्तेमाल किया। हालांकि, अब दोनों के बीच रिश्ते सामान्य हैं। एक दौर में अक्षय कुमार के इश्क के किस्से काफी मशहूर थे। उनका नाम उस दौर की तकरीबन हर बड़ी एक्ट्रेस के साथ जुड़ा है। रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी के साथ उनके अफेयर की खबरें तो इतनी ज्यादा पॉपुलर थीं कि सुनने वालों को लगने लगा था कि अक्षय शायद इन्हीं में से किसी से शादी कर लेंगे। फिल्म ‘खिलाडि़यों का खिलाड़ी’ की शूटिंग के दौरान अक्षय का नाम रेखा से भी जुड़ा था। फिल्म में दोनों के बीच एक इंटीमेट सीन भी फिल्माया गया था। लेकिन आखिर में उन्होंने ट्विंकल खन्ना का हाथ थामा। 17 जनवरी, 2001 को अक्षय कुमार ने ट्विंकल से शादी कर ली।

दूसरे स्टार्स से जुदा हैं खिलाड़ी

बॉलीवुड में अधिकतर समय फिल्मों की शूटिंग दोपहर से रखी जाती है, लेकिन अगर फिल्म में अक्षय कुमार हैं तो इसकी शूटिंग सुबह में रखी जाती है। अक्षय अपनी फिल्मों में कभी मेकओवर लेना पसंद नहीं करते। उनका मानना है कि वो अगर 50 साल के हैं तो स्क्रीन पर भी 50 का दिखना चाहिए। अक्षय एक्सरसाइज को लेकर भी काफी सीरियस रहते। हालांकि अक्षय की जिम में इक्विपमेंट के नाम पर कुछ भी नहीं होता। वो खुद को बॉक्सिंग और मार्शल आर्ट्स के जरिये फिट रखना पसंद करते हैं।

रवीना से रेखा तक रहा अक्षय का अफेयर, शिल्‍पा ने लगाया था गंभीर आरोप! Read More