Bihar Mourns: Former Deputy Chief Minister Sushil Kumar Modi Passes Away at 72

A stalwart in Bihar politics and a key figure in the BJP, Modi’s legacy leaves an indelible mark on the state’s political landscape

Former Bihar Deputy Chief Minister and prominent Bharatiya Janata Party (BJP) leader, Sushil Kumar Modi, breathed his last on Monday evening after bravely battling cancer. A stalwart in Bihar politics, Modi played a pivotal role in uncovering the infamous fodder scam and stood as a close ally to the current Chief Minister of Bihar, Nitish Kumar. His demise marks the end of an era in Bihar’s political landscape, leaving behind a legacy of integrity and unwavering dedication to public service.

Throughout his illustrious political career, Modi held various esteemed positions, from serving as a Member of the Legislative Assembly (MLA) to representing Bihar in both the Lok Sabha and Rajya Sabha. His tenure as Deputy Chief Minister from 2005 to 2013 and again from 2017 to 2020 was marked by his astute leadership and remarkable contributions to the state’s finance ministry. A true statesman, Modi garnered respect across party lines for his commitment to upholding the principles of good governance and accountability.

In April, Modi took to social media to disclose his battle with cancer, revealing that he had been undergoing treatment for the past six months. Despite his health challenges, he continued to serve the people of Bihar with unwavering determination, exemplifying resilience in the face of adversity. His passing has left a void in the political arena, with leaders from across the spectrum mourning the loss of a beloved figure known for his humility and dedication to public welfare.

Modi’s enduring legacy extends beyond his political achievements, as he remained deeply committed to the values espoused by the Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) throughout his life. His leadership roles, both within the BJP and as the Chairman of the Empowered Committee of State Finance Ministers for the Implementation of the Goods and Services Tax (GST), underscored his unwavering commitment to advancing the nation’s interests.

As the nation mourns the loss of a respected leader and statesman, Sushil Kumar Modi’s contributions to Bihar and the broader political landscape will be fondly remembered, serving as an enduring testament to his enduring legacy of service and dedication.

Bihar Mourns: Former Deputy Chief Minister Sushil Kumar Modi Passes Away at 72 Read More

Tejashwi Yadav’s Escort Car Accident: One Soldier Dead, 6 Injured in Purnia

Tejashwi Yadav: Among the injured soldiers are Shambhu Kumar, Vijay Kumar, Naresh Kumar Singh, Ranjan Kumar, Angad Kumar, and Manish Kumar. The incident occurred near NH 131 A in the Muffassil Thana area.

Purnia: Former Deputy CM of Bihar Tejashwi Yadav’s escort car met with an accident. The incident took place around 11:30 pm on Monday (February 26). The mishap occurred near a wedding hall on NH 131 A, Purnia-Katihar main road. The escort car had a driver and seven police personnel on board. These soldiers were returning to the police line after Jan Vishwas Yatra.

It is reported that the driver of the escort car died on the spot while the other six soldiers were injured. Not only that, but the out-of-control escort car crossed the divider and collided with a red Honda City coming from the opposite lane. As a result, five other people in the car were also injured.

The deceased driver was a resident of Sipahi Tola. The deceased driver has been identified as Moh. Halim, a resident of Sipahi Tola in the city. Meanwhile, the condition of three injured soldiers is said to be critical. Among the injured soldiers are Shambhu Kumar, Vijay Kumar, Naresh Kumar Singh, Ranjan Kumar, Angad Kumar, and Manish Kumar.

According to information, the people in the Honda City were traveling from Katihar to Farbisganj. Five people were in the car in total, including one woman and four men. The woman is undergoing treatment at a private hospital in Line Bazar. After the incident, chaos ensued, and people gathered around. The higher authorities were also informed of this incident.

SP personally arrived upon receiving information about the incident;

Upon receiving information about the incident, Purnia SP Upendra Nath Verma also personally arrived at the scene. The SP met with the injured and assessed the situation. SP Upendra Nath Sharma expressed regret over the entire incident. SP Upendra Nath Sharma said that immediately after the incident, the airbag of the Honda City car opened, which saved the lives of all the passengers.

Tejashwi Yadav’s Escort Car Accident: One Soldier Dead, 6 Injured in Purnia Read More
Indogma Film Festival 2023 Honors Deputy Chief Minister of Bihar Shri Samrat Chaudhary

Indogma Film Festival 2023 Honours Deputy Chief Minister of Bihar Shri Samrat Chaudhary

In a momentous event held at Bihar Niwas, Delhi, the Indogma Film Festival 2023 had the esteemed privilege of honouring Shri Samrat Chaudhary, the Deputy Chief Minister of Bihar and Bihar BJP President. The ceremony was marked by a spirit of celebration and camaraderie as Shri Chaudhary was felicitated with the prestigious Indogma Film Festival 2023 Trophy.
Presenting a bouquet to Deputy Chief Minister of Bihar Shri Samrat Choudhary

The occasion was graced by the presence of Chandan Mehta, the Director of Indogma Film Festival, Rakesh Roshan Roy along with other distinguished guests and members of the film fraternity. Shri Chaudhary, in his address, extended heartfelt congratulations to the winners, film submitters, and the entire Indogma team for their remarkable contributions to the festival.

The event served as a platform to recognize and celebrate the profound impact of cinema, fostering an environment of creativity, innovation, and artistic expression. Shri Chaudhary’s presence added a touch of prestige and honour to the proceedings, further enhancing the significance of the festival.

As the curtains drew to a close on this memorable occasion, the Indogma Film Festival team expressed their gratitude to Shri Samrat Chaudhary for his gracious presence and unwavering support. The event was a testament to the power of collaboration and unity in advancing the art of filmmaking and cultural exchange.

With hopes for continued success and prosperity, the Indogma Film Festival looks forward to shaping the future of cinema and inspiring generations to come.

Indogma Film Festival 2023 Honours Deputy Chief Minister of Bihar Shri Samrat Chaudhary Read More
Sharjil Imam arrested through his girlfriend

कैसे कराया गर्लफ्रेंड ने शरजिल इमाम को गिरफ्तार ?

How Girlfriend arrested Sharjil Imam

पुलिस टीम ने सोमवार रात को शरजील के दोस्त और भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पूछताछ के दौरान सामने आया कि शरजील अंडरग्राउंड होने के बाद से केवल अपनी प्रेमिका के संपर्क में था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए उसकी प्रेमिका से संपर्क किया। शरजील की प्रेमिका ने उसे फोन कर मलिक टोला गांव के पास इमामबाड़ा में मिलने के लिए बुलाया। जहां पुलिस ने उसे जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। शरजील की प्रेमिका ने उसकी गिरफ्तारी में बड़ी भूमिका निभाई थी।
Victim of CAA NRC

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा शरजील को लेकर बुधवार दोपहर राजधानी लौट आई। शरजील की गिरफ्तारी में उसकी प्रेमिका ने बड़ी भूमिका निभाई है। दो दिन से बिहार में छापेमारी करने पहुंची पांच सदस्यों की पुलिस टीम को जांच के दौरान शरजील और उसकी प्रेमिका के संपर्क में होने की बात पता चली थी। जिसके बाद पुलिस ने उससे संपर्क किया और उसकी मदद ने शरजील को गिरफ्तार किया।
शरजील की गिरफ्तारी के लिए बिहार पहुंची दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की टीम के सदस्यों की बिहार पुलिस के साथ झड़प हो गई थी। सोमवार रात को जब दिल्ली पुलिस शरजील के घर छापेमारी के लिए पहुंची थी तो स्थानीय पुलिस उसके साथ नहीं थी। गांव के लोगों से सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस वहां पहुंची और दिल्ली पुलिस से उलझ गई। हालांकि वरिष्ठ अधिकारियों के दखल के बाद दोनों टीमों ने शरजील को गिरफ्तार कर लिया।

450 संधिग्द मोबाइल नंबर 
शुरुआती जांच के बाद पुलिस को शरजील की कॉल डिटेल से 450 संदिग्ध नंबर मिले हैं। पुलिस को आशंका है कि इन नंबरों में जामिया, अलीगढ़ हिंसा से जुड़े लोग शामिल हो सकते हैं। ऐसे में पुलिस ने इन सभी नंबरों को जांच के दायरे में रखा है। इन सभी लोगों के बारे में शरजील से पूछताछ होगी।
गिरफ्तारी के बाद शरजील ने पुलिस को बताया कि उसका मोबाइल खो गया है। ऐसे में उसने पुलिस को अपना मोबाइल फोन नहीं दिया है। पुलिस टीम ने नया मोबाइल लेकर शरजील के नंबर का व्हाट्सएप शुरू किया, जिसके डाटा की जांच में पुलिस को पता चला कि शरजील से पीएफआई से जुडे़ कुछ लोग भी संपर्क में थे। जांच से जुड़े एक आला अधिकारी ने बताया कि शरजील की अब तक की जांच के दौरान पता चला है कि वो ऐसे कुछ लोगो के संपर्क मे था, जो पीएफआई से जुडे़ हुए हैं। गत दिनों जांच एजेंसियों ने दिल्ली व देश भर में हुई हिंसा के पीछे पीएफआई के खातों से ही पैसा देने की बात कही थी। लिहाजा इस बात की जांच की जा रही है कि कहीं शरजील भी पीएफआई से सीधे तौर पर तो नहीं जुड़ा है।
सूत्रों ने बताया कि आरंभिक पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस ने शरजील से जुड़े दो वीडियो जांच के लिए फोरेंसिक प्रयोगशाला भेज दिए हैं, जिससे इस बात की पुष्टि हो सके कि शरजील ने जो भाषण दिए उनमें किसी भी तरह से कोई मिलावट नहीं की गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि एफएसएल से आई रिपोर्ट को दिखाकर भी शरजील से पूछताछ होगी, जिससे सच सामने आ सके। इसके लिए शरजील की आवाज का नमूना भी लिया जा रहा है, इस आवाज से सीडी में मौजूद आवाज का मिलान किया जाएगा।

13 जनवरी को दिया था पहला भाषण 
पुलिस की जांच में सामने आया है कि शरजील ने 13 जनवरी को पहला विवादित भाषण दिया था। अब पुलिस जानना चाहती है कि देश तोड़ने वाला जो भाषण शरजील ने दिया, उसकी स्क्रिप्ट तैयार करने में किन लोगों ने उसकी मदद की थी। सूत्रों ने बताया कि पुलिस जानना चाहती है कि शरजील ने देश तोड़ने वाला भाषण क्यों दिया और अलीगढ़ व जामिया में भाषण देते समय कौन लोग उसके साथ मौजूद थे। साथ ही 13 दिसबंर को वह किन लोगों के साथ जामिया के बाहर था? एफआईआर होने के बाद किन लोगों के संपर्क में था और किन लोगो ने उसे छुपाने में मदद की?
मुकदमा दर्ज होने के फौरन बाद शरजील फरार हो गया था। शरजील ने अपने भाषणों में देश को बांटने की बात कही थी। उसने दिल्ली, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय समेत पटना में भी भाषण दिए। ऐसे में पुलिस अब शरजील को जामिया और अलीगढ़ ले जाने की तैयारी कर रही है जिससे वीडियो में दिखाई दे रही जगहों को चिन्हित किया जा सके।

कैसे कराया गर्लफ्रेंड ने शरजिल इमाम को गिरफ्तार ? Read More

नहीं दिखी झांकी गणतंत्र दिवस 2020 | बिहार | पश्चिम बंगाल | हरियाणा और महाराष्ट्र की

71 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर हो रहे परेड में देश विदेश से लोग हिस्सा लेने आते हैं | 2020 में होने वाले इस परेड में सैन्य शक्ति के साथ साथ आधुनिक मिसाइल एवं सांस्कृतिक विरासत को दिखाया गया | इस मोके पर विशेष अतिथि के रूप में ब्राज़ील के प्रधान मंत्री जैएर वोल्सोनारो शामिल हुए | परम्परागत तरीके से माननीय राष्ट्रपति श्री  रामनाथ कोविंद ने ध्वजारोहण किया |

भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कार्यक्रम की अगुयाई की और हाथ  हिलाकर सबका अभिवादन भी किया | मंत्रीगण एवं
सम्मानित अतिथि अपनी संस्कृति से जुड़े झाकियों का आनंद लेते हुए नज़र   आये | कुछ लोग हतास भी नज़र आये जब उन्हें अपने
राज्य की झांकी देखने को नहीं मिली | कायक्रम की अवधि में पिछले साल से कुछ फेरबदल किया गया  था | जहाँ एक तरफ हर राज्य की  थी वहीँ पश्चिम बंगाल, बिहार, महाराष्ट्र एवं हरियाणा की झाकी को इस परेड में शामिल नहीं किया गया |

 

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरबा का भी लुत्फ उठाया। जब गुजरात की झांकी राजपथ से गुजरी तो इसमें युवक-युवतियां गुजरात के लोकप्रिय डांस गरबा करते नजर आए। जिसका आनंद पीएम मोदी भी उठाते दिखाई दिए।

 

 

नहीं दिखी झांकी गणतंत्र दिवस 2020 | बिहार | पश्चिम बंगाल | हरियाणा और महाराष्ट्र की Read More
rakhi ke laaj

मैथिलि फिल्म “राखी के लाज” जल्द ही आ रही है दर्शको को लुभाने

समस्तीपुर के आनंद प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही मथिली फीचर फिल्म “राखी के लाज” की शूटिंग सफलतापूर्वक संपन्न हुआ | यह सिनेमा की शूटिंग 27 अक्टूबर 2015 को शुरू किया गया था | स्थानीय कलाकारों के अभिनय से सजी हुई यह फिल्म इसी साल के अंत तक यह फिल्म रिलीज़ होने की सम्भावना है | यह फिल्म नारी सशक्तिकरण पर आधारित है \

इस फिल्म के निर्देशक नरेश मंडल ग्राम दशौथ जिला समस्तीपुर के निवासी है | श्री मंडल अपना कीमती समय फिल्म नगरी मुंबई में काफी अच्छे बैनर के साथ कार्यरत रहकर अनुभव प्राप्त किया है | इन्होने अपने कुशल निर्देशन से फिल्म को भली भांति सजाया है, फिल्म की कहानी के लेखक आशुतोष सागर है, इनके लिखे हुए गीत को संगीत से सजाया है प्रमोद, रोहित और मनीष ने |
छायांकन पवन मिश्रा का है, इसके सह निर्देशक ख़ुशी यादव, कार्यकारी निर्माता राम रसीला, प्रोडक्शन हेड प्रभात रॉय है|
फिल्म के मुख्य कलाकार के रूप में राम रसीला, आशुतोष सागर, कंचन सिंह, मंजू दुबे आदि ने काम किया | समाज में नारी पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ नारी सशक्तिकरण के किरदार कर्णप्रिय गीत संगीत के साथ साथ फिल्म के माध्यम से मैथिलि भाषा में लोगो के बीच पहुचाने का प्रयास किया गया | यह फिल्म दर्शको का खूब मनोरंजन करेगी |

 

[sam id=”” codes=”true”]

मैथिलि फिल्म “राखी के लाज” जल्द ही आ रही है दर्शको को लुभाने Read More

राज्यसभा में सांसदों का फेयरवेल, मोदी बोले- GST पास कराते तो फायदा होता

rajyasabha_146311854नई दिल्ली.पार्लियामेंट के बजट सेशन का आज आखिरी दिन है। राज्यसभा से 57 मेंबर रिटायर हो रहे हैं। जून में टर्म खत्म होने के चलते इनमें से कई सांसद नहीं जानते कि पार्लियामेंट के मॉनसून सेशन से पहले वे वापसी करेंगे या नहीं। उनके फेयरवेल पर नरेंद्र मोदी ने उन्हें शुभकामना दी। कहा- अगर आप जीएसटी पास करा लेते तो कई राज्यों को फायदा होता। पीएम मोदी ने क्यों किया जीएसटी का जिक्र…
– मोदी ने सांसदों से कहा- ‘दोनों सरकारों को आपके एक्सपीरियंस का लाभ मिला। इस सरकार को कम मिला, पुरानी वाली सरकार को ज्यादा मिला, लेकिन देश को कम्पलीट लाभ मिला।’
– ‘ यहां जब हम आते हैं, तो हमारी सोच की एक सीमा होती है। यहां हरेक बैकग्राउंड के लोग आते हैं। इस सदन में आते हैं तो सोचने का दायरा और बड़ा हो जाता है।’
– ‘ यहां आने वालों ने देश के लिए बड़ी भूमिका निभाई, मेरी शुभकामनाएं हैं और रहेंगी।’
– ‘ सदन से जाने के बाद यह सरकार आपके काम को उसी तरह करने को तत्पर रहेगी, जैसा सदस्य रहने पर रहती है, मैं चाहूंगा कि आप इस हक का भरपूर लाभ उठायें।’
– ‘ महत्वपूर्ण रिफॉर्म के फैसले आपके भागीदारी और मौजूदगी में हुए। आप राज्य के रिप्रेजेंटेटिव्ह्स हैं। पर, कुछ चीजों का गिला-शिकवा आपके मन में जरूर रहेगा।’
– ‘आप जिस राज्य से आते हैंं, वह आप पर भरपूर गर्व करता, अगर जीएसटी पास हो जाता तो।
– ‘ इससे बिहार को भरपूर फायदा होता। यूपी को भी फायदा होता। एक दो राज्यों को छोड़ अधिकतर राज्य को इसका लाभ होता।
आनंद शर्मा बोले- हमें एक दूसरे को समझना होगा
कांग्रेस लीडर आनंद शर्मा ने क्या कहा- ‘कोई चीज स्थिर नहीं है। यह मनुष्य के जीवन का हिस्सा है। लेकिन, सदन और संसद स्थिर है। यह सबसे बड़ी देन हमारे फ्रीडम फाइटर्स और संविधान निर्माताओं की है। ऐसे भी कई क्षण आए हैं, जब दुनिया ने हमारे एक विचार हमारी ताकत को देखा।’
– ‘ हमने कई बार देश के लिए बड़े फैसले लिए हैं। कुछ क्षण ऐसे भी आए जब पीठ की तरफ से सख्ती भी हुई।’
– ‘हमारा प्रयास रहे कि हम एक दूसरे को समझें। चर्चा करें। विरोधी की बात को समझने की कोशिश करें। उसे सुनें। व्यक्तिगत विरोधी न समझकर व्यवहार करें।’
राज्यसभा में क्या है सिचुएशन?
– 245 मेंबर्स वाले हाउस में अभी एनडीए के 62 सांसद हैं। सात नॉमिनेटेड मेंबर्स को शामिल कर दें तो एनडीए के 69 सांसद हो जाते हैं।
– कांग्रेस के 61 सांसद हैं। उसकी सहयोगी पार्टियों की संख्या मिला दें तो यूपीए के 80 सांसद हो जाते हैं।
– इसमें भी एआईएडीएमके, बीजेडी, तृणमूल, सपा और बसपा को मिला दें तो गैर-एनडीए सांसदों की संख्या 90 हो जाती है।
– 30 जून को राज्यसभा के एक-तिहाई सदस्य रिटायर होंगे। यहां सांसदों का टर्म 6 साल का होता है। हर दो साल में एक-तिहाई मेंबर रिटायर होते हैं।
– नए मेंबर्स का इलेक्शन 11 जून को होगा।
कौन-कितनी सीटें जीतेगा?
– बीजेपी के 14 मेंबर रिटायर हो रहे हैं। 57 सीटों पर इलेक्शन के बाद उसे 18 सीटें मिल सकती हैं। यानी वह 4 सीटों के फायदे में रह सकती है।
– 49 सीटों वाली बीजेपी राज्यसभा में 53 सीटों तक पहुंच जाएगी।
– कांग्रेस के अभी 61 सांसद हैं। उसके भी 16 सांसद रिटायर हो रहे हैं। लेकिन उम्मीद है कि दोबारा इलेक्शन के बाद उसकी संख्या 60 बनी रहेगी।
कहां से कितनी सीटों पर होना है इलेक्शन?
– यूपी : 11
– तमिलनाड़ु : 6
– महाराष्ट्र : 6
– बिहार : 5
– आंध्र प्रदेश : 4
– कर्नाटक : 4
– मध्य प्रदेश : 3
– ओडिशा : 3
– हरियाणा : 2
– झारखंड : 2
– पंजाब : 2
– छत्तीसगढ़ : 2
– तेलंगाना : 2
– उत्तराखंड : 1
(इन 53 सीटों के अलावा बाकी 4 सीटों पर कुछ सदस्यों के निधन या इस्तीफे के चलते चुनाव होगा।)
बीजेपी को क्या फायदा मिलेगा…
– बीजेपी को कुछ सीटों का फायदा हो सकता है, लेकिन उसकी संख्या इतनी नहीं बढ़ेगी कि वह राज्यसभा में बड़े बिल पास कराने की स्थिति में आ जाए।
– मोदी सरकार के पांच मंत्री- वेंकैया नायडू, पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण, वाईएस चौधरी और मुख्तार अब्बास नकवी का टर्म खत्म हो रहा है।
– नायडू के पास पार्लियामेंट्री अफेयर्स और अर्बन डेवलपमेंट मिनिस्ट्री है। उनकी संसद में वापसी तय है।
– वे पिछली बार कर्नाटक से चुने गए थे। इस बार विजय माल्या के इस्तीफे के बाद कर्नाटक से एक सीट खाली है।
– अगर नायडू आंध्र प्रदेश से इलेक्ट होना चाहेंगे तो उन्हें टीडीपी की मदद लेनी होगी, जिसका अभी बीजेपी के साथ अलायंस है।
– आंध्र प्रदेश से 4 सीटें हैं। एक सीट वाईएसआर कांग्रेस और बाकी तीन बीजेपी-टीडीपी को मिलेंगी।
– कॉमर्स मिनिस्टर निर्मला सीतारमण भी आंध्र प्रदेश से आती हैं। लेकिन नायडू या सीतारमण में से कोई एक ही वहां से चुना जा सकेगा, क्योंकि टीडीपी अपनी 3 में से 2 सीटें बीजेपी को नहीं देगी।
– पावर मिनिस्टर पीयूष गोयल महाराष्ट्र से और मुख्तार अब्बास नकवी यूपी से वापसी करेंगे।
कांग्रेस यहां रहेगी खाली हाथ…
– कांग्रेस को आंध्र प्रदेश या तेलंगाना से कोई राज्यसभा सीट नहीं मिल सकेगी। लिहाजा, पूर्व मंत्री जयराम रमेश की वापसी तेलंगाना की रूलिंग पार्टी टीआरएस पर निर्भर करेगी।
– कांग्रेस के ही हनुमंत राव और जेडी सीलम की भी वापसी तय नहीं है।
– महाराष्ट्र में कांग्रेस के विजय दर्डा का टर्म खत्म हो रहा है। लेकिन इसके लिए पार्टी के तीन नेता सुशील कुमार शिंदे, गुरदास कामत और मुकुल वासनिक दावेदार हैं।
– पूर्व डिफेंस मिनिस्टर एके एंटनी भी रिटायर होने जा रहे हैं। केरल असेंबली इलेक्शन में कांग्रेस की परफॉर्मेँस राज्यसभा में उनकी राह तय करेगी।
– पंजाब में भी कांग्रेस को परेशानी है। वहां से उसके तीन सांसद रिटायर हो रहे हैं। लेकिन दो की ही वापसी हो सकेगी।
– ऑस्कर फर्नांडीज कर्नाटक से रिटायर हो रहे हैं। उनकी जगह कांग्रेस पूर्व मंत्री पी चिदंबरम की एंट्री करा सकती है। लेकिन लोकल नेताओं ने कहा है कि उन्हें बाहरी कैंडिडेट मंजूर नहीं होगा। चिदंबरम तमिलनाडु से आते हैं।
यूपी में क्या होगा…
– बीएसपी के पास लोकसभा में कोई मेंबर नहीं है। अब राज्यसभा से उसके 6 सांसद रिटायर हो रहे हैं।
– इनमें पार्टी में नंबर-2 सतीश चंद्र मिश्रा भी शामिल हैं। बीएसपी अपने दो और बीजेपी-कांग्रेस एक-एक नेता को चुन सकेगी।
– मुलायम सिंह यादव की समाजवादी पार्टी से किसी नेता का फिलहाल चांस नहीं है।
Source:दैनिक भास्कर
राज्यसभा में सांसदों का फेयरवेल, मोदी बोले- GST पास कराते तो फायदा होता Read More
nitish kumar

नीतीश कुमार पहली बार बने JDU प्रेसिडेंट, पहले क्यों कर दिया था इनकार

पटना. नीतीश कुमार जेडीयू (जनता दल यूनाइटेड) के पहली बार प्रेसिडेंट बन गए हैं। रविवार को दिल्ली में हुई मीटिंग में यह फैसला लिया गया। जानकारी के मुताबिक, पहले नीतीश ने पार्टी की कमान संभालने से इनकार कर दिया था। वशिष्ठ नारायण सिंह और केसी त्यागी के नाम भी इस पोस्ट के लिए दौड़ में थे। हालांकि अाखिरी मुहर नीतीश के नाम पर लगी। शरद ने रखा नीतीश के नाम का प्रपोजल…
– जेडीयू के नए नेशनल प्रेसिडेंट के लिए नीतीश के नाम का प्रपोजल शरद यादव ने रखा।
– जेडीयू लीडर केसी त्यागी ने उनके नाम का अनुमोदन किया।
– इसके बाद कार्यकारिणी के मेंबर्स ने नीतीश के नाम पर अपनी मुहर लगा दी।
आखिर क्यों नहीं बनना चाहते थे प्रेसिडेंट?
– सूत्रों के मुताबिक, नीतीश सीएम के साथ पार्टी प्रेसिडेंट की जिम्मेदारी भी नहीं लेना चाहते थे।
– उनका मानना था कि इससे पार्टी की इमेज को लेकर जनता में गलत मैसेज जा सकता है।
– उनको लगता था कि लोग यह सोचेंगे कि जेडीयू भी अब वन-मैन पार्टी बन गई है।
त्यागी बोले- नीतीश पीएम मैटीरियल
– उन्होंने कहा था कि हमारे पास एक्सपीरियंस वाले कई लोग हैं। लेकिन नीतीश के नाम पर सभी रजामंद हैं।
– त्यागी ने ये भी कहा था कि नीतीश पीएम कैंडिडेट नहीं हैं लेकिन उनमें पीएम बनने की तमाम काबिलियत है।
– सीएम के साथ-साथ नीतीश राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहेंगे।

– जदयू में ढोंग नहीं किया जाता है। इससे पहले भी दो पद एक आदमी संभाल चुके है।

23 अप्रैल को पटना में राष्ट्रीय परिषद की बैठक

– त्यागी ने कहा कि 23 अप्रैल को पटना में राष्ट्रीय परिषद की बैठक होने वाली है।
– देश के सभी जिला अध्यक्ष, सांसद, विधायक, विधान पार्षद बैठक में शामिल होंगे।
– बैठक में ही अध्यक्ष बनाने के फैसले पर मुहर लगेगी।यूपी चुनाव में ही 2019 का भविष्य
– त्यागी ने कहा कि यूपी चुनाव को लेकर आरएलडी, जेवीएम और जदयू की विलय होने वाली है।
– यूपी विधानसभा चुनाव 2017 से ही 2019 लोकसभा चुनाव का भविष्य तय होने वाला है।
– मुलायम खुद ही अलग हो गए। मायावती ने पहले ही किसी गठबंधन से परहेज किया है।
नीतीश कुमार पहली बार बने JDU प्रेसिडेंट, पहले क्यों कर दिया था इनकार Read More

स्कूल को ही नहीं पुरे समस्तीपुर को गौरवान्वित किया !

naresh mandal
Shri Naresh Mandal and Dr Ramlakhan Roy giving award to the School Studens.

सैनिक मिशन स्कूल, माधुरी चौक समस्तीपुर में 28 मार्च को एक भव्य वार्षिकोत्सव मनाया गया । इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुत किया । जिसमें श्रुति, अंजलि, संध्या, स्मृति, अन्नू, विकास, राकेश, दीपेश, हर्षवर्धन, आस्था, अंचल, अवंतिका, श्रेया, आदि ने नाटक, नृत्य, भाषण कर दर्शकों का दिल जीता । संगीत की शिक्षिका ने भी नृत्य प्रस्तुत किया । इस अवसर पर विद्यालय के चीफ निदेशक डा० रामलखन राय, प्रवन्ध निदेशक श्री नरेश मंडल, प्राचार्य श्री बी एन झा, अभिभावक रमेश कुमार, योगेन्द्र राय, शीला कुमारी, कृष्णा कुमारी, श्वेता कुमारी, आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सैनिक स्कूल में दिए जा रहे शिक्षा के साथ अनुशासन और संस्कृति की प्रशंशा की । हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी छात्रों ने अच्छे अंक प्राप्त कर स्कूल को ही नहीं पुरे समस्तीपुर को गौरवान्वित किया है । कार्यक्रम के संचालक श्री बी एन झा ने कहा की अब हमारे स्कूल को नए मार्गदर्शक के रूप में श्री नरेश मंडल मिले हैं हमें आशा है की श्री मंडल के अनुभव का विशेष लाभ स्कूल को मिलेगा । छात्र – छात्राओं को हर अलग अलग श्रेणी में विशेष प्रदर्शन के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।  इस कार्यक्रम का समापन श्री प्रभात ने किया ।

स्कूल को ही नहीं पुरे समस्तीपुर को गौरवान्वित किया ! Read More