Thappad poster

Thappad Box Office: अच्छी फिल्म की धीमी शुरुआत, पहले दिन कमाए इतने करोड़

तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. फिल्म को क्रिटिकली सराहा जा रहा है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 3.07 करोड़ की कमाई की है. लेकिन फिल्म को मिल रहे रिस्पॉन्स से उम्मीदें हैं कि मूवी वीकेंड में अच्छा बिजनेस कर सकती है. फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिल सकता है.

बता दें कि तरण आदर्श ने फिल्म को अपने वन वर्ड रिव्यू में पावरफुल कहा. मूवी को उन्होंने चार स्टार दिए हैं. तरण ने फिल्म के बारे में लिखा- अनुभव सिन्हा ने एक बार फिर से बहुत स्ट्रॉन्ग मैसेज दिया है. थप्पड़ आपसे बहुत तकलीफदेह सवाल पूछती है, ये अनुभव का अब तक का सबसे शानदार काम है. तापसी ने भी कमाल कर दिया है. यहां तक कि उनकी खामोशी भी बहुत कुछ कहती है.

क्या है फिल्म की कहानी?

मूवी अमृता (तापसी पन्‍नू) के इर्द-गिर्द घूमती है. वो एक हाउसवाइफ है. अमृता के पति विक्रम (पावेल गुलाटी) एक कंपनी में अच्‍छे पद पर कार्यरत हैं. कंपनी के एक प्रोजेक्‍ट को लेकर विक्रम जी-जान से काम करता है ताकि वे लोग लंदन जा सके. विक्रम को प्रोजेक्‍ट मिल जाता है. इस खुशी में वह घर में पार्टी रखता है लेकिन अचानक उसके बॉस की कॉल आती है और वो कहते हैं कि विक्रम लंदन तो जाएगा लेकिन उसकी पोस्‍ट वो नहीं जिसकी डील हुई थी.

पोस्‍ट को लेकर विक्रम काफी गुस्‍सा हो जाता है. पार्टी में विक्रम की अपने सीनियर से बहस हो जाती है. विक्रम की पत्‍नी अमृता उसे साइड में ले जाने की कोश‍िश करती है और अचानक विक्रम अमृता को सबके सामने थप्‍पड़ जड़ देता है. बस फिल्म की असल कहानी यहीं से शुरू होती है.

Thappad Box Office: अच्छी फिल्म की धीमी शुरुआत, पहले दिन कमाए इतने करोड़ Read More
shubh mangal zyada sawdhan and bhoot collection

विक्की की ‘भूत’ से आगे निकली आयुष्मान की ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’, जानें बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Ayushmann’s ‘Shubh Mangal is more careful’ ahead of Vicky’s ‘Bhoot’, know box office collection
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ (Shubh Mangal Zyada Saavdhan) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की ‘भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप’ का दूसरे दिन का कलेक्शन आ गया है। इन दोनों फिल्मों के कलेक्शन को देखकर कहा जा सकता है का आयुष्मान की फिल्म विक्की की फिल्म से कलेक्शन के मामले में आगे निकल गई है। जानिए इन दोनों फिल्मों ने दूसरे दिन कितना कलेक्शन किया।

shubh mangal zyada sawdhan poster

‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ फिल्म ने दूसरे दिन के कलेक्शन में थोड़ा इजाफा हुआ है। दूसरे दिन इस फिल्म के 10.90 से 12 करोड़ के कलेक्शन का अनुमान है। वहीं पहले दिन इस फिल्म ने 9.55 करोड़ का कलेक्शन किया। यानी कि दो दिनों में ये फिल्म अभी तक कुल 20 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है।

Bhoot Movie

विक्की कौशल की ‘भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप’ की बात करें तो इस फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन का अनुमान 5.65 से 6.75 करोड़ है। जबकि पहले दिन इस फिल्म ने 5.10 करोड़ का कलेक्शन किया। यानी कि अभी तक ये फिल्म ने 10.75 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इन दोनों फिल्म के कलेक्शन को देखते हुए इतना साफ है कि आयुष्मान की फिल्म की पकड़ बॉक्स ऑफिस पर विक्की की फिल्म की अपेक्षा ज्यादा मजबूत है।

‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ का बजट करीब 50 करोड़ है। इसे भारत में 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। इस फिल्म में आयुष्मान के अलावा जितेंद्र कुमार, गजराज राव, नीना गुप्ता, मनु ऋषि चड्ढा, सुनीता, मानवी हैं। इस फिल्म का निर्देशन हितेश केवल्या ने किया है इसमें विक्की कौशल के अलावा भूमि पेडनेकर और आशुतोष राणा हैं। फिल्म का निर्देशन भानु प्रताप सिंह ने किया है। वहीं ‘भूत’ फिल्म में विक्की के अलावा भूमि पेडनेकर और आशुतोष राणा हैं। फिल्म का निर्देशन भानु प्रताप सिंह ने किया है।

साल 2020 की बात करें तो अब तक रिलीज हुई फिल्मों में पहले दिन सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म ‘तानाजी’ है वहीं आयुष्मान की ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ चौथे नंबर पर है। ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ फिल्म ने पहले दिन 15.10 करोड़ का कलेक्शन किया था। ‘लव आजकल’ फिल्म ने 12.40 करोड़ का, ‘स्ट्रीट डांसर थ्री डी’ फिल्म ने 10.26 करोड़ का, ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ ने 9.55 करोड़ का और पांचवें नंबर पर ‘मलंग’ फिल्म है। ‘मलंग’ ने पहले दिन 6.71 करोड़ का कलेक्शन किया।

विक्की की ‘भूत’ से आगे निकली आयुष्मान की ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’, जानें बॉक्स ऑफिस कलेक्शन Read More
Love Aaj Kal 2020

Love Aaj Kal Box Office Collection: वैलंटाइंस डे के दिन बढ़िया रही ‘लव आज कल’ की कमाई

कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘लव आज कल’ वैलंटाइंस डे के मौके पर 14 फरवरी को रिलीज हो गई है। इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और अपने ओपनिंग डे पर इसने अच्छा बिजनस किया है। हालांकि इसमें वैलंटाइंस डे का भी इफेक्ट माना जा रहा है।
बॉक्सऑफिसइंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अपने डे पर 11.75 करोड़ रुपये का कुल बिजनस किया है। हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि वैलंटाइंस डे के कारण इसके बिजनस में 35-40 पर्सेंट का इजाफा दिख रहा है। अगर इस आंकड़े को हटा दें तो इसका बिजनस 8.50 करोड़ रुपये रहा है जो बहुत ज्यादा नहीं माना जा सकता है।

‘लव आज कल’: नाम वही, लव स्टोरी नईइम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लव आज कल’ वैलंटाइन्स डे पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म का ट्रेलर आने के बाद लोगों में एक साथ चल रहीं दो स्टोरी को देखकर ‘लव आज कल’ को लेकर लोगों का काफी उत्साह बढ़ गया था। बता दें कि सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की इसी नाम की फिल्म 2009 में आई थी। फिलहाल, फिल्म की टिकट बुक करने से पहले इसका रिव्यू देख लीजिए…

फिल्म का बिजनस दिल्ली-एनसीआर और यूपी के सर्किट में अच्छा रहा है। हालांकि मुंबई, पुणे और बेंगलुरु जैसे शहरों में फिल्म का बिजनस अच्छा रहने की उम्मीद थी क्योंकि यहां पर यूथ टारगेट ऑडियंस की अच्छी संख्या है लेकिन अभी तक यही यूथ फिल्म देखने नहीं पहुंचा है। इसलिए ऐसा माना जाता है कि आगे फिल्म का बिजनस और कम हो सकता है। दूसरी तरफ साल 2009 में पुरानी ‘लव आज कल’ ने 8.02 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी जो उस समय के हिसाब से बेहतरीन शुरुआत मानी जाएगी।

 

Love Aaj Kal Box Office Collection: वैलंटाइंस डे के दिन बढ़िया रही ‘लव आज कल’ की कमाई Read More
Angrezi Medium

‘अंग्रेजी मीडियम’ ट्रेलर रिव्यू: इरफान को देख हिल जाएंगे, करीना का पुलिसिया अंदाज लाजवाब

इरफान खान के फैन्स के लिए उन्हे पर्दे पर देखना का इंतजार खत्म हुआ। उनकी अगली फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ का ट्रेलर जारी हो चुका है और यकीन मानिए आपको अंदर तक गुदगुदाने वाली है उनकी यह फिल्म।

फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत स्कूल के सीन से होती है, जहां बच्चों को फेलिस़िटेट किया जा रहा है और बारी आती है इरफान की बेटी के फेलिसिटेशन की और वह भी मंच पर पहुंचते हैं। शब्दों से ज्यादा वह हाथों के इशारे से अपनी भावनाओं को जाहिर करने की कोशिश करते हैं। जैसे-तैसे वह अंग्रेजी में शुरुआत तो करते हैं, लेकिन अंत में वह कह देते हैं कि उन्हें इतनी ही इंग्लिश आती है, इससे ज्यादा नहीं बोल सकते। इरफान की ये बातें सुनकर सभी हंस पड़ते हैं और उनकी बेटी के किरदार में दिख रहीं राधिका मदान भी हंस देती हैं।

इरफान को पूरा करना है बेटी का ख्वाब
फिल्म में इरफान और राधिका, बाप-बेटी के किरदार में काफी जंच रहे हैं और दोनों की केमिस्ट्री भी उतनी ही लाजवाब है। फिल्म की कहानी यह है कि इरफान जो कि छोटा-मोटा दुकान चलाते हैं, उनकी बेटी राधिका पढ़ाई में काफी अच्छी है। बेटी का ख्वाब है लंदन में पढ़ाई करना, जिसके लिए पैसे इकट्ठे करना एक बहुत बड़ा टास्क है उनके लिए। इस पैसे के जुड़ा में वह ब्लड डोनेट तक करने पहुंच जाते हैं, जिसके बाद पता चलता है कि इससे उनका कुछ नहीं होने वाला।

पुलिस के किरदार में छा गईं करीना
ट्रेलर के बीच में नजर आ रही हैं करीना कपूर, जो कि लंदन पुलिस के किरदार में नजर आ रही हैं। करीना का यह अंदाज़ अब तक कभी पर्दे पर दिखा नहीं, क्योंकि पुलिस की भूमिका में वह कमाल नजर आ इरफान और दीपक डोबरियाल के साथ वहां कुछ ऐसा होता है कि वह पुलिस के चक्कर में फंसकर रह जाते हैं।

कई मजेदार कलाकार हैं फिल्म में
इरफान को अपनी बेटी के इस ख्बाब को पूरा करने में काफी कुछ करना और सहना पड़ता है। एक वक्त ऐसा आता है, जब लगता है कि इतने पैसे इकट्ठे कर पाना काफी मुश्किल है। ट्रेलर में इरफान, राधिका, दीपिक के अलावा कीकू शारदा, डिंपल कपाड़िया, पंकज त्रिपाठी, रणवीर शौरी जैसे तमाम मंझे हुए कलाकार की झलकियां नजर आ रही हैं।‘हिंदी मीडियम’ का सीक्वल
बता दें कि यह साल 2017 में आई सुपरहिट फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ का सीक्वल है, जिसमें इरफान खान और सबा कमर नजर आई थीं। फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई थी। ‘अंग्रेजी मीडियम’ 20 मार्च 2020 को रिलीज हो रही है। पिछले काफी समय से इरफान कैंसर से जूझ रहे हैं और अभी भी उनकी तबीयत ठीक नहीं है। फिल्म को दिनेश विजान ने प्रड्यूस किया है, जबकि इसका डायरेक्श होमी अदजानिया ने किया है।

‘अंग्रेजी मीडियम’ ट्रेलर रिव्यू: इरफान को देख हिल जाएंगे, करीना का पुलिसिया अंदाज लाजवाब Read More
Box Office Collection Shikara and Malang

Box Office Collection:पहले सोमवार को ‘मलंग’ ने की अच्छी कमाई, ‘शिकारा’ ने किया निराश

आदित्य रॉय कपूर, दिशा पाटनी, अनिल कपूर और कुणाल खेमू की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘मलंग’ ने अपने पहले वीकेंड पर अच्छी कमाई की है। इसके बाद पहले सोमवार को भी फिल्म ने अच्छी कमाई की है। बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉय कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने अपने रिलीज के चौथे दिन 4 करोड़ रुपये का बिजनस किया है। इस तरह फिल्म ने अब तक कुल 28 करोड़ रुपये का बिजनस किया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि रविवार के मुकाबले सोमवार को फिल्म के बिजनस में केवल 40 पर्सेंट से कम की ही गिरावट आई है जो अच्छा ट्रेंड है। माना जा रहा है कि पहले हफ्ते में फिल्म 38-40 करोड़ रुपये तक का बिजनस कर सकती है क्योंकि फिल्म लगभग 2700 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है। हालांकि फिल्म की एक दिन की कमाई अभी तक डबल डिजिट में नहीं पहुंची है। शुक्रवार को सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की ‘लव आज कल’ भी रिलीज होनी है इसलिए वैलेंटाइन वीकेंड में ‘मलंग’ को तगड़े कॉम्पिटीशन का सामना करना पड़ेगा।

  • आदित्य रॉय कपूर, दिशा पाटनी, अनिल कपूर और कुणाल खेमू की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘मलंग’ ने अपने पहले वीकेंड पर अच्छी कमाई की है। इसके बाद पहले सोमवार को भी फिल्म ने अच्छी कमाई की है। हालांकि इसी के साथ रिलीज हुई ‘शिकारा’ ने काफी निराश किया है।

मलंग’ के साथ ही रिलीज हुई फिल्म ‘शिकारा’ बॉक्स ऑफिस औंधे मुंह गिरी है। सोमवार को फिल्म ने 50 लाख रुपये से भी कम का बिजनस किया है। इस तरह यह फिल्म 4 दिन में कुल 5 करोड़ रुपये का बिजनस कर चुकी है। अब इस फिल्म के प्रदर्शन में सुधार की कोई उम्मीद भी नहीं है।

Box Office Collection:पहले सोमवार को ‘मलंग’ ने की अच्छी कमाई, ‘शिकारा’ ने किया निराश Read More
Sikara Movie Review Poster

Shikara Movie Review: त्रासदी की पृष्ठभूमि में एक प्रेम कहानी

Shikara-movie-review-in-hindi-starring-adil-khan-vidhu-vinod-chopra

आज से करीब 30 साल पहले, 19 जनवरी 1990 को हजारों कश्मीरी पंडितों को आतंक का शिकार होकर अपना घर छोड़ना पड़ा था। उन्हें उम्मीद थी कि वे जल्दी ही अपने घरों में दुबारा से उसी तरह रह पाएंगे, जैसे दशकों से रहते आए थे। उन्हें उम्मीद थी कि उनके लिए संसद में शोर मचेगा, लेकिन उनके पक्ष में कहीं से कोई आवाज नहीं उठी। तब से लेकर अब तक 30 साल बीत गए, आज भी वे अपने ही देश में शरणार्थी बने हुए हैं। कई कश्मीरी पंडित अपने घर में फिर से रहने की आस अपने सीने में दबाए दुनिया से विदा भी हो गए।
Shikara MOvie Poster

निर्माता-निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ‘शिकारा’ इसी कथ्य के आसपास रख कर बुनी गई फिल्म है। हालांकि उन्होंने घाटी में आतंक की खेती और उसके परिणामस्वरूप कश्मीरी पंडितों पर हुए वीभत्स अत्याचारों को फिल्म में बस संदर्भ के रूप में रखा है और इसे एक कश्मीरी पंडित जोड़े की प्रेम कहानी के रूप में ज्यादा प्रस्तुत किया है। कहानी शुरू होती है 1987 में, जब कश्मीर घाटी कश्मीरी पंडितों की भी उतनी ही थी, जितनी कश्मीरी मुसलमानों की। जब दोनों समुदाय पूरे सौहाद्र्र के साथ मिल-जुल कर रहते थे। फिल्म खत्म होती है 2018 में, जब हजारों कश्मीरी पंडित अभी भी शरणार्थी का जीवन जीने को अभिशप्त हैं।

कश्मीर में एक फिल्म की शूटिंग हो रही है। निर्देशक को एक्स्ट्रा कलाकारों के रूप में एक कश्मीरी जोड़ा चाहिए। उसके असिस्टेंट शिव प्रकाश धर (आदिल खान) और शांति सप्रू (सादिया) को चुनते हैं। शिव कविताएं लिखता है, शांति नर्स है। इस घटना के बाद दोनों में प्यार हो जाता है और वे शादी कर लेते हैं। वह अपनी पहली रात डल झील में एक शिकारा में बिताते हैं, इसीलिए शांति अपने नए घर का नाम शिकारा रखती है। वह शिव के लिए रोगन जोश बनाती है और शिव उसके लिए कविताएं लिखता है- ‘तेरे होने से घर भरा-भरा सा लगे।’ लेकिन उनका ये सुख ज्यादा दिन नहीं टिकता। एक-दो सालों में परिस्थितियां ऐसी बदलती हैं कि कश्मीरी पंडितों के घर जलने शुरू हो जाते हैं, उनकी हत्याएं होने लगती हैं और उन्हें कश्मीर छोड़ कर भागना पड़ता है और जम्मू में एक शरणार्थी कैम्प में अपना जीवन गुजारना पड़ता है…

यह फिल्म मुख्य रूप से शिव और शांति की प्रेम कहानी है। निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा ने घाटी में आतंकवाद और कश्मीरी पंडितों की त्रासदी को सिर्फ संदर्भ के रूप में प्रयोग किया है। उसकी थोड़ी-सी झलक दिखलाई है। वह भी फिल्म के पूर्वाद्र्ध में ही। मध्यांतर के बाद फिल्म पूरी तरह शिव और शांति की प्रेम कहानी पर फोकस करती है। विधु अपनी बात प्रतीकों में ज्यादा कहते हैं। लेखक राहुल पंडिता, अभिजात जोशी और विधु घाटी में आतंकवाद के कारणों की ज्यादा चर्चा नहीं करते। ज्यादा सवाल नहीं उठाते, बस प्रेम पर ध्यान केंद्रित करते हैं। इसीलिए फिल्म में कश्मीरी पंडितों के घर जलने के जो दृश्य है, उसमें निर्देशक उपद्रवियों के चेहरे दिखाने की बजाय उनकी परछाइयों को दिखलाते हैं। वे बस यह समझाने की कोशिश करते हैं कि सरकारी दमन और अमेरिका कश्मीर में आतंकवाद के पीछे मुख्य वजह हैं। इसीलिए फिल्म का नायक अमेरिका के राष्ट्रपति को चिट्ठियां लिखता है, भारत के हुक्मरानों को नहीं।

लेकिन इस फिल्म की प्रेम कहानी बहुत सशक्त है। वह अंदर तक भिगोती है। प्रेम की शक्ति में भरोसा पैदा करती है। शिव और शांति का प्रेम जिंदगी के सबसे कठिन लम्हों में भी कम नहीं होता। वह प्रेम ही है, जो उनके जीवन को कड़वा होने से बचाता है और अपने पीड़कों के प्रति भी कड़वा होने से बचाता है। रंगराजन रामभद्रन की सिनेमेटोग्राफी शानदार है। वह अपने कैमरे से कश्मीर की नैसर्गिक खूबसूरती, वहां के जनजीवन और फिल्म के मूड को बेहतरीन तरीके से पेश करते हैं। विधु की एडिटिंग भी अच्छी है। फिल्म का गीत-संगीत सामान्य है।

शिव के रूप में आदिल खान का अभिनय बहुत अच्छा है। पहली ही फिल्म में उन्होंने शानदार काम किया है। एक निर्वासित कश्मीरी पंडित की पीड़ा को उन्होंने प्रभावी तरीके से अपने अभिनय से उभारा है। शांति के रूप सादिया भी प्रभावित करती हैं। उनकी भी यह पहली फिल्म है और पहली फिल्म में ही वह प्रभावित करने में सफल रही हैं। शिव के ममेरे भाई नवीन के रूप में प्रियांशु चटर्जी की भूमिका छोटी है, लेकिन वह याद रह जाते हैं। लतीफ की भूमिका जिस कलाकार ने निभाई है, उसका अभिनय भी अच्छा है। बाकी छोटी-छोटी भूमिकाएं निभाने वाले कलाकारों ने भी अपना काम ठीक किया है।

अगर इस फिल्म को आप एक प्रेम कहानी के रूप में देखेंगे, तो आपको प्रभावित करेगी, भावुक करेगी, आपमें करुणा भरेगी। लेकिन आप इसे कश्मीरी पंडितों के निष्कासन, उनकी त्रासदी से जोड़ कर देखेंगे, तो आप शययद निराश हो सकते हैं, क्योंकि इसमें उनकी पीड़ा को मुखर अभिव्यक्ति नहीं मिलती है। सिनेमाई मापदंडों के आधार पर यह एक श्रेष्ठ फिल्म है और असर छोड़ती है।

Shikara Movie Review: त्रासदी की पृष्ठभूमि में एक प्रेम कहानी Read More
Tanhaji Movie 250 crore club poster

Tanhaji: Box Office Huge Collection अजय देवगन की फिल्म तन्हाजी ने मचाई धूम

Tanhaji: Box Office Huge Collection

तन्हाजी Tanhaji: The Unsung Warrior हाल ही में प्रदर्शित अजय देवगन (Ajay Devgan), काजोल (Kajol) एवं सैफ अली खान (Saif ali khan) की फिल्म Box Office पर धूम मचा दी है | सोमवार 25 वें दिन भी ज्यादा कमाई करने में आगे रही|

Tanhaji : The Unsung Warrior Box Office Collected  1.50 Cr. nett on its fourth Monday meaning the drop is a little more than its previous Mondays. It should continue for a few weeks yet as it wont have much competition in Maharashtra outside Mumbai, Pune and other city in February unless some Marathi film comes in the way. The film is looking at week of 19 crore Nett which will take the film to 250 crore nett plus.

Tanhaji Movie 250 Crore Club

Ajay took to Twitter to express gratitude to the fans for making his 100th release a “blockbuster hit”.
वैसे माना जाय तो इस फिल्म को राजनैतिक स्तर पर भी काफी सहयोग मिला अगर “छपाक ” फिल्म दिल्ली यूनिवर्सिटी में होने वाले आन्दोलन का  शिकार न होती या यूँ कहें की अगर दीपिका पादुकोण दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रचार  के लिए नहीं जाती तो   इस फिल्म को नुकसान हो सकता था |

Tanhaji: Box Office Huge Collection अजय देवगन की फिल्म तन्हाजी ने मचाई धूम Read More
Jawaani Jaaneman box office collection, Day 1

Jawaani Jaaneman box office collection, Day 1: सैफ और तब्बू की इस फिल्म से ऐसी उम्मीद तो न थी

Jawaani Jaaneman ‘जवानी जानेमन’ का फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन मेकर्स के लिए निराशजनक साबित होता नजर आ रहा है। सैफ अली खान, तब्बू और अलाया फर्नीचरवाला स्टारर फिल्म के पहले दिन की कमाई करीब 3 करोड़ के आसपास ही बताई जा रही है, जबकि अजय देवगन की फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ का जलवा अब भी बरकरार है।

Jawaani Jaaneman box office collection, Day 1

boxofficeindia.com की रिपोर्ट के मुताबिक, इस वीक बॉक्स ऑफिस पर छाई फिल्म ‘जवानी जानेमन’ ने पहले दिन करीब 2.5-3 करोड़ का बिजनेस किया है। वही जनवरी के शुरुआत में रिलीज़ हुई अजय देवगन की फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ अब भी बॉक्स ऑफिस पर अन्य फिल्मों को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है। जहां सैफ की फिल्म ‘जवानी जानेमन’ पहले दिन बमुश्किल 3 करोड़ की कमाई कर सकी वहीं अजय की फिल्म ‘तान्हाजी’ ने इस शुक्रवार को करीब 2-2.25 करोड़ की कमाई कर डाली है।

  • इस वीकेंड सैफ अली खान, तब्बू और अलाया फर्नीचरवाला की फिल्म ‘जवानी जानेमन’ रिलीज़ हुई, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर खास परफॉर्मेंस नहीं दिखा सकी यह फिल्म। फिल्म ने पहले दिन मुश्किल से 3 करोड़ का आकड़ा टच किया है।

jawaani jaaneman box office collection day 1

हालांकि, कहा जा रहा है कि सैफ की फिल्म

Jawaani Jaaneman box office collection, Day 1

वीकेंड पर अच्छे नंबर स्कोर कर सकती है और शनिवार व रविवार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फर्स्ट डे कलेक्शन को रिकवर कर सकता है। ‘जवानी जानेमन’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। लोगों को सैफ और तब्बू का अंदाज़ काफी पसंद आया था और इस फिल्म के अच्छे कलेक्शन की भी काफी उम्मीदें थीं।

नितिन कक्कर के डायरेक्शन में बनी ‘जवानी जानेमन’ समाज में रिश्तों के बदलते पैमानों की कहानी है। यह एक यूथ सेंट्रिक फिल्म है, जिसमें सैफ अली खान मूल रूप से कमिटमेंट से दूर भागनेवाला दिलफेंक शख्स है। वह शादी, बाल-बच्चे और उसकी जिम्मेदारी को अपनी आजादी का सबसे बड़ा रोड़ा मानता है, लेकिन एक दिन अचानक उनके सामने उनकी यंग बेटी आ जाती है, जो प्रेग्नेंट है। बता दें कि अलाया फर्नीचरवाला की यह पहली फिल्म है, इसके बावजूद उन्होंने अपनी भूमिका को बहुत ही सहजता और खूबसूरती से जिया है।

 

Jawaani Jaaneman box office collection, Day 1: सैफ और तब्बू की इस फिल्म से ऐसी उम्मीद तो न थी Read More

’ढिशूम’ की सीक्वल की तैयारी शुरू

1470192851मुंबई।  पिछले शुक्रवार रिलीज हुई फिल्म ’ढिशूम’ मुम्बई में हो रही भारी बारिश के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म की सफलता को देख इसके सीक्वल की तैयारी भी शुरू हो चुकी है। खबर है कि इसके निर्माता साजिद नाडियाडवाला ’ढिशूम-2’ जल्द से जल्द बनाना चाहते हैं।

बाक्स आॅफिस पर ’ढिशूम’ पहले वीकेंड में ढिशूम ने करीब 37.5 करोड़ का बिजनेस किया है। वो भी ऐसे समय में जब लगभग पूरे देश में वर्षा हो रही है।  दिल्ली- एनसीआर में भी जाम के कारण सड़कों पर ही वीकेंड बीत गया। ऐ समय में 37.5 करोड़ वास्तविक आंकड़ों से कहीं ज्यादा लगते हैं क्योंकि इतनी बारिश नहीं होती तो शायद और ज्यादा दर्शक सिनेमाघरों तक पहुंच सकते है।

फिल्म की स्टोरी लाइन और एक्शन दृश्यों को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। समीक्षकों की भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। ’ढिशूम’ के अच्छे प्रदर्शन की वजह से इसकी टीम के हौसले बुलंद हैं और सीक्वल की तैयारी कर रहे हैं। खबर है कि निर्माता साजिद नाडियाडवाला सीक्वल की रिलीज को लेकर भी योजना बना रहे हैं।
जॉन अब्राहम और वरुण धवन से भी फिल्म की शूटिंग के लिए डेट एडजस्ट करने के लिए बात चल रही है। हो सकता है वरुण और जॉन के साथ ’ढिशूम-2’ में जैकलीन फर्नांडिज भी नजर आये।

’ढिशूम’ की सीक्वल की तैयारी शुरू Read More