Rain Threatens to Wash Out CSK vs RCB Match in Bengaluru; IPL Fans React with Memes as Spirits Dampen

RCB fans find solace in memes after IMD predicts 90% chances of rain in knockout match against CSK.

In the battleground of Bengaluru’s M Chinnaswamy Stadium, it’s a clash of titans as Royal Challengers Bengaluru (RCB) square up against their southern adversary Chennai Super Kings (CSK) on May 18, battling not just for victory but for a coveted spot in the IPL 2024 playoffs. This showdown, often dubbed the El Classico of the IPL, has fans eagerly awaiting the spectacle, particularly the fervent RCB faithful, for whom this match is a make-or-break moment.

RCB fans find solace in memes after IMD predicts 90% chances of rain in knockout match against CSK.
  • The highly anticipated CSK vs RCB match on May 18 may face disruptions due to a 90% chance of rain, as predicted by the IMD.
  • Fans, especially RCB supporters, have turned to humor and memes on social media to cope with the potential washout of this crucial game.
  • The weather forecast for Bengaluru indicates a period of rain and thunderstorms, particularly affecting the match day and potentially impacting the IPL 2024 playoff race.

 

However, their excitement might be dampened, quite literally, as heavy rain is predicted in the city according to the weather department. The Indian Meteorological Department (IMD) has forecasted high humidity and a 90 percent chance of rainfall in the evening on May 18. The weather outlook for Bengaluru between May 14 and 17 includes a partly cloudy sky with occasional rain or thundershowers, while from May 18 to 20, it’s expected to be partly cloudy with a possibility of rain or thunderstorms.

Rain Threatens to Wash Out CSK vs RCB Match in Bengaluru; IPL Fans React with Memes as Spirits Dampen Read More
IPL match between Bangalore and Gujarat

Today’s IPL Match (04 May) – RCB vs GT: Team Squad, Match Time, Where to Watch Live and Stadium

In today’s IPL match on May 4th, 2024, the Royal Challengers Bangalore (RCB) will face off against the Gujarat Titans (GT) at the M. Chinnaswamy Stadium in Bangalore.

This encounter marks match number 52 of the season and is set to kick off at 7:30 PM IST. Both teams are gearing up for a crucial showdown, with RCB aiming to climb the points table while GT seeks to maintain its position at the top. Fans can catch all the action live on the Star Sports Network and stream it on JioCinema.

As the excitement builds, cricket enthusiasts eagerly await the clash between these two formidable teams. With star players from both sides showcasing their skills on the field, the match promises to be a thrilling spectacle for fans worldwide. Stay tuned for updates on team squads, match highlights, and more as RCB takes on GT in today’s IPL showdown.

Today’s IPL Match (04 May) – RCB vs GT: Team Squad, Match Time, Where to Watch Live and Stadium Read More

IPL 2024 Schedule Revealed: Dhoni vs. Kohli in Opener as CSK Host RCB on March 22, Hardik Pandya Leads MI against Gujarat Titans

IPL 2024 Full Schedule Live Updates: The runners-up from last season, Gujarat Titans, will kick off their campaign against the five-time champions Mumbai Indians at the Narendra Modi Stadium in Ahmedabad.

The highly anticipated 2024 Indian Premier League will witness a thrilling face-off between old friends and former Indian skippers MS Dhoni and Virat Kohli in the opening match. The defending champions, Chennai Super Kings, will host the Royal Challengers Bangalore in Chennai on March 22. Despite the coinciding general elections, the league will commence in India as per IPL chairman Arun Dhumal’s . The initial schedule includes the first 15 days, featuring 21 matches.

For newly appointed Mumbai Indians skipper Hardik Pandya, his first assignment will be against familiar opponents as Gujarat Titans host the five-time champions in their inaugural game of the season at the Narendra Modi Stadium in Ahmedabad.

A noteworthy update from the schedule announced on Thursday is that the first two home games of Delhi Capitals will be held in Visakhapatnam. This decision comes after the DDCA requested additional time to prepare fresh pitches following the hosting of 11 WPL games in succession, culminating in the final on March 17.

In the IPL 2024 format, the ten teams are divided into two groups of five. During the group stage, each team will play 14 matches, facing the other four teams in their group twice (home and away), four teams from the other group once, and one team from the remaining group twice.

IPL 2024 Schedule Revealed: Dhoni vs. Kohli in Opener as CSK Host RCB on March 22, Hardik Pandya Leads MI against Gujarat Titans Read More

Shadow of Rain Looms Over IND vs ENG Fourth Match in Ranchi! Learn What Weather Experts Say

The JSCA Stadium in Ranchi is set to host the Test match between India and England from February 23rd to 27th. However, the weather might disrupt the players’ practice sessions as thunderclouds with partial clouds are expected today and tomorrow. Consequently, the possibility of rain remains. There’s also concern about thunderstorms accompanied by lightning in some parts of the state.

Ranchi – The Test match between India and England is scheduled at JSCA Stadium from February 23 to 27. Players from both teams have already arrived in Ranchi via chartered flights on Tuesday. There is concern that the weather might disrupt the players’ net practice sessions.

Chance of Rain in the City – According to the meteorological department’s forecast, Ranchi and its surrounding areas could witness partly cloudy skies with thunderclouds on Wednesday and Thursday. There is a possibility of light rainfall in some places in the southeastern part of the state on February 22. However, the sky will remain clear on February 23 and 24, with fog in the morning of February 25. The sky will remain clear during the day. There is a possibility of partly cloudy skies on February 26.

According to the meteorological department’s forecast, there is a possibility of thunderstorms accompanied by lightning in some places in the northern part of the state on Wednesday. There is also a possibility of light rainfall in some places in the western part of the state on February 26.

Weather Changing due to Western Disturbance – According to the meteorological department, there is a cyclonic circulation effect over a 1.5-kilometer area above northwest Rajasthan and the bordering areas of Pakistan.

Furthermore, there is a possibility of weather changes due to a western disturbance in the western Himalayan region from the night of February 24.

In the last 24 hours, Ranchi recorded a maximum temperature of 30.1 degrees Celsius and a minimum temperature of 18.0 degrees Celsius. The maximum humidity recorded in Ranchi was 78 percent, and the  minimum was 40 percent.

Shadow of Rain Looms Over IND vs ENG Fourth Match in Ranchi! Learn What Weather Experts Say Read More
Ms Dhoni CSK

इंतजार खत्म! महेंद्र सिंह धौनी वापसी को तैयार, 29 फरवरी को जुड़ेंगे अपनी टीम के साथ

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी बहुत जल्दी ही बल्ला थामे मैदान पर नजर आने वाले हैं। टीम इंडिया से बाहर चल रहे धौनी ने इंडियन प्रीमियर लीग से पहले तैयारी के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़ने का फैसला लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह 29 फरवरी को चेन्नई पहुंचेंगे और 1 मार्च से टीम के साथ ट्रेनिंग करेंगे।

भारतीय क्रिकेट फैंस अपने पूर्व कप्तान धौनी को मैदान पर दोबारा देखने को लिए बेकरार हैं। इंग्लैंड और वेल्स में खेले गए आईसीसी विश्व कप सेमीफाइनल के बाद से धौनी ने भारत के लिए कोई भी मैच नहीं खेला है। आईपीएल 2020 उनके लिए बेहद अहम होने वाला है। कहा जा रहा है कि धौनी इस टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन के बाद ही तय करेंगे कि उनको आगे खेलना है या फिर नहीं।

Dhoni CSKपिछले सात महीने से धौनी ने नहीं खेला मैच

आईसीसी विश्व कप सेमीफाइनल जुलाई में खेला गया था और यह फरवरी का महीना चल रहा है। धौनी को क्रिकेट से ब्रेक लिए हुए तकरीबन सात महीने हो चुके हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में मिली हार के बाद से ही धौनी ने टीम इंडिया के लिए कोई मैच नहीं खेला। भारत ने विश्व कप के बाद वेस्टइंडीज का दौरा किया था जबकि साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की मेजबानी की। इस दौरान धौनी के वापसी की बातें तो हुई लेकिन उनका नाम टीम में नहीं शामिल किया गया।

BCCI ने सालाना कॉन्ट्रैक्ट से किया बाहर 

इस साल जनवरी में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के सालाना कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा की। इस कॉन्ट्रैक्ट से धौनी को बाहर रखने का फैसला लिया गया। बीसीसीआई के इस फैसले के बाद से ही धोनी भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जाने लगी।

 

इंतजार खत्म! महेंद्र सिंह धौनी वापसी को तैयार, 29 फरवरी को जुड़ेंगे अपनी टीम के साथ Read More

ICC U19 World Cup: अब तक 9 बार भारत और पाक‍िस्‍तान का हुआ है सामना, जानें कब क‍िस टीम का पलड़ा रहा भारी..

क्रिकेट इतिहास की दो चिर-प्रतिद्वंद्वी, भारत और पाकिस्तान की टीमें (India U19 vs Pakistan U19)  मंगलवार को सेनवेस पार्क मैदान पर अंडर-19 वर्ल्‍डकप के सेमीफाइनल में एक-दूसरे से दो-दो हाथ करेंगी. इस मैच पर दुन‍ियाभर के क्र‍िकेटप्रेम‍ियों की नजर ट‍िकी हुई है. जो भी टीम मुकाबला जीतेगी, उसे फाइनल में प्रवेश म‍िलेगी जबक‍ि हारने वाली टीम के टूर्नामेंट में सफर पर व‍िराम लग जाएगा. सीनियर टीमों का मैच होता है तो जबरदस्त हो-हल्ला होता है लेकिन युवा टीमों के इस मैच को लेकर अधिक हो-हल्ला नहीं है. वैसे इससे इस मैच की अहमियत कम नहीं होती और दोनों टीमों के लिए यह मैच किसी ‘फाइनल’ से कम नहीं होगा. भारत चार बार अंडर19 वर्ल्‍डकप चैंप‍ियन रह चुका है और इस बार भी उसे ख‍िताब का मजबूत दावेदार माना जा रहा है. प्र‍ियम गर्ग की टीम ने अभी तक जो प्रदर्शन किया है उसे देखकर मौजूदा विजेता का पलड़ा भारी लग रहा है. बल्लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों में ही भारतीय टीम को पाक‍िस्‍तान के मुकाबले संतुल‍ित माना जा रहा है.

  • अंडर 19 वर्ल्‍डकप (U19 World Cup)की बात करें तो भारत और पाक‍िस्‍तान की टीमें कल 10वीं बार आमने-सामने होंगी. इसमें पाक‍िस्‍तान का पलड़ा भारी है. पाक‍िस्‍तान टीम ने अंडर19 वर्ल्‍डकप में अब तक पांच बार पाक‍िस्‍तान को हराया है.

अंडर 19 वर्ल्‍डकप (U19 World Cup)की बात करें तो भारत और पाक‍िस्‍तान की टीमें कल 10वीं बार आमने-सामने होंगी. इसमें पाक‍िस्‍तान का पलड़ा भारी है. पाक‍िस्‍तान टीम ने अंडर19 वर्ल्‍डकप में अब तक पांच बार पाक‍िस्‍तान को हराया है. भारतीय टीम इस मामले में बहुत पीछे नहीं है, उसे चार बार टूर्नामेंट में पाक‍िस्‍तान के ख‍िलाफ जीत म‍िली है. कल के मुकाबले में भारतीय टीम यद‍ि जीती तो दोनों टीमों के बीच मुकाबलों का स्‍कोर 5-5 से बराकर हो जाएगा. भारतीय टीम के पक्ष में जो बात जाती है, वह यह क‍ि प‍िछले तीन मैचों में भारतीय टीम ने पाक‍िस्‍तान पर श्रेष्‍ठता हास‍िल करते हुए उसे पटखनी दी है. भारत ने 2012 के अंडर 19 वर्ल्‍डकप  में पाक‍िस्‍तान को एक व‍िकेट से, 2014 के अंडर 19 वर्ल्‍डकप में पाक‍िस्‍तान को 40 रन से और 2018 के अंडर-19 वर्ल्‍डकप में पाक‍िस्‍तान को 203 रनों की करारी हार दी थी. 2018 के वर्ल्‍डकप में पृथ्‍वी शॉ भारतीय टीम के कप्‍तान थे और बाद में भारतीय टीम ने फाइनल में ऑस्‍ट्रेल‍िया को हराकर वर्ल्‍डकप चैंप‍ियन बनने का गौरव हास‍िल क‍िया था.

दोनों टीमों के बीच अंडर-19 वर्ल्‍डकप में अब तक हुए मैचों का व‍िवरण इस प्रकार है…

टिप्पणियां

अंडर19 वर्ल्‍डकप 1988: पाक‍िस्‍तान ने 68 रनों से जीत हास‍िल की थी.
अंडर19 वर्ल्‍डकप 1998: भारत ने 5 व‍िकेट से जीत हास‍िल की
अंडर19 वर्ल्‍डकप 2002:पाक‍िस्‍तान ने 2 व‍िकेट से जीत हास‍िल की
अंडर19 वर्ल्‍डकप 2004 : पाक‍िस्‍तान ने 5 व‍िकेट से जीत हास‍िल की
अंडर19 वर्ल्‍डकप 2006: पाक‍िस्‍तान ने 38 रन से जीत हास‍िल की
अंडर19 वर्ल्‍डकप 2010:पाक‍िस्‍तान ने दो व‍िकेट से जीत हास‍िल की
अंडर19 वर्ल्‍डकप 2012 : भारत ने एक व‍िकेट से जीत हास‍िल की
अंडर19 वर्ल्‍डकप 2014: भारत ने 40  रन से जीत हास‍िल की
अंडर19 वर्ल्‍डकप 2018 : भारत ने 203 रनों से जीत हास‍िल की.

ICC U19 World Cup: अब तक 9 बार भारत और पाक‍िस्‍तान का हुआ है सामना, जानें कब क‍िस टीम का पलड़ा रहा भारी.. Read More

भारत के इनकार के बाद पाकिस्तान पस्त, यूएई में हो सकता है एशिया कप

भारत ने किया पाकिस्तान को मना
टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं आने के फैसले के बाद पीसीबी के सीइओ वसीम खान ने कहा था कि, अगर भारत पाकिस्तान में एशिया कप खेलने नहीं आएगा, तो हम भी टी-20 विश्व कप का विरोध करेंगे। एक रिपोर्ट के अनुसार यह बात सामने आ रही है कि भारत की धमकी के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यूएई में “एशिया कप 2020″ के आयोजन के लिए तैयार हो गया है।

एशिया कप 2020 का आयोजन पाकिस्तान में होगा या नहीं इस पर अभी भी संशय बना हुआ है, लेकिन खबर आ रही है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड के बयान के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में करने के लिए तैयार हो गया है। बीसीसीआई ने कहा था कि टीम इंडिया एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी।

India refuse pakistanमिरर’ की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया है कि भारतीय टीम किसी भी हालत में एशिया कप में हिस्सा नहीं लेती, यदि इसका आयोजन पाकिस्तान में किया जाता। अब इस टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में होगा और टीम इंडिया इसमें शामिल होंगी। एशिया कप के तटस्थ स्थल पर आयोजन पर मुहर एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) की बैठक में लगाई जाएगी।

 

 

 

 

 

 

 

 

एशिया कप 2020 का आयोजन इस साल सितंबर में होना है। टी-20 विश्व कप को देखते हुए यह टूर्नामेट इस बार टी-20 फॉर्मेट में आयोजित किया जाएगा। इस साल अक्तूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा।

भारत के इनकार के बाद पाकिस्तान पस्त, यूएई में हो सकता है एशिया कप Read More

INDvsENG : अश्विन-जयंत का जादू चला, टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 246 रन से हराया, विराट मैन ऑफ द मैच, सीरीज में 1-0 से आगे

ravichandran-ashwin_650x400_51479698023विशाखापटनम: टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के तहत विशाखापटनम में खेले गए दूसरे टेस्ट में विशाल अंतर से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. पांचवें दिन इंग्लैंड की टीम 405 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लंच के बाद 158 रन पर ही ढेर हो गई. इस प्रकार टीम इंडिया को 246 रनों से बड़ी जीत हासिल हो गई. जॉनी बेयरस्टॉ (34) रन पर नाबाद रहे. टीम इंडिया की ओर से दोनों ऑफ स्पिनर आर अश्विन और जयंत यादव ने 3-3 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट चटकाए. इंग्लैंड की उम्मीदें जो रूट से थीं, जिन्होंने विराट के हाथों जीवनदान पाने के बाद 25 रन बनाए, लेकिन आगे टिक नहीं पाए. विराट कोहली को मुश्किल विकेट पर पहली पारी में 167 रन और दूसरी पारी में 81 रन की अहम पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच मोहाली में 26 नवंबर से खेला जाएगा. (जयंत यादव के जीवन में दो मां का रहा है अहम रोल)

इंग्लैंड का विकेट पतन : 1/75 (हसीब हमीद- 25), 2/87 (एलिस्टर कुक- 54), 3/92 (बेन डकेट- 0), 4/101 (मोईन अली- 2), 5/115 (बेन स्टोक्स- 6), 6/115 (जो रूट- 25), 7/129 (आदिल राशिद- 4), 8/143 (जफर अंसारी- 0), 9/158 (स्टुअर्ट ब्रॉड- 5), 10/158 (जेम्स एंडरसन- 0)

विराट ने रूट को दिया जीवनदान, नहीं उठा पाए फायदा
टीम इंडिया ने रविवार को चौथे दिन के खेल के अंतिम ओवर में जमकर खेल रहे एलिस्टर कुक (54) को आउट कर बड़ी सफलता हासिल की थी, वहीं सोमवार सुबह भी उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही, क्योंकि दिन के तीसरे और पारी के 63वें ओवर में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अश्विन की गेंद पर जो रूट को जीवनदान दे दिया. उन्होंने लेग स्लिप पर रूट का कैच छोड़ा. इसके बाद अश्विन ने 87 रन से आगे खेलने उतरी इंग्लैंड टीम को तीसरा झेटका महज 5 रन बाद ही दे दिया और बेन डकेट बिना खाता खोले ही विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को कैच दे बैठे. इंग्लैंड के स्कोर में 9 रन ही जुड़े थे कि रवींद्र जडेजा की फिरकी ने कमाल किया और मोईन अली गच्चा खा गए. अली ने बैकवर्ड शॉर्ट लेग पर कप्तान कोहली को कैच थमाया.

इंग्लैंड को पांचवां झटका ऑफ स्पिनर जयंत यादव ने दिया. यादव की फुल लेंथ गेंद पर बेन स्टोक्स चकमा खा गए और गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए गिल्लियां उड़ा गई. स्टोक्स ने 6 रन बनाए. इंग्लैंड की उम्मीदें जो रूट से थीं, लेकिन वह भी जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए और मोहम्मद शमी ने उन्हें विकेटों के सामने पकड़ लिया और अंपायर ने पगबाधा आउट करार दिया. रूट ने रीव्यू भी लिया, लेकिन उससे भी उन्हें मदद नहीं मिल सकी. मोहम्मद शमी ने आदिल राशिद को सातवें विकेट के रूप में अपना दूसरा शिकार बनाया. आठवां विकेट अश्विन ने लिया, तो जयंत यादव ने अंतिम दोनों विकेट झटके.

विदेशी टीम चौथी पारी में 276 रन का ही कर पाई पीछा
टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने जो लक्ष्य रखा है, वह लगभग असंभव है, क्योंकि भारतीय धरती पर किसी भी विदेशी टीम के चौथी पारी के स्कोर पर एक नजर डालें, तो वह 5 विकेट पर 276 रन रहा है, जो वेस्टइंडीज ने नवंबर, 1987 में भारत के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में बनाया था और जीत दर्ज कर ली थी. इसके बाद न्यूजीलैंड की ओर से अहमदाबाद टेस्ट, 2003 में बनाए गए 6 विकेट पर 272 रन हैं, जो ड्रॉ रहा था. ऐसे में विशाखापटनम के टर्न लेते विकेट पर इंग्लैंड को करिश्माई बल्लेबाजी ही जीत दिला सकती है. अन्यथा हार तय है.

चौथे दिन विराट रिकॉर्ड से चूक गए थे
विराट ने विशाखापटनम टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 167 रन बनाए थे और दूसरी पारी में 81 रन पर ही आउट हो गए. इस तरह उन्हें मायूस होना पड़ा… विराट कोहली से पहले पांच भारतीय बल्लेबाज ऐसे रहे, जो अपने 50वें टेस्ट की किसी एक पारी में ही शतक लगा पाए थे. इनमें पाली उमरीगर (112), गुंडप्पा विश्वनाथ (124, 31), सुनील गावस्कर (13, 221), कपिल देव (13, 100*) और वीवीएस लक्ष्मण (178 रन) शामिल हैं.

बतौर कप्तान शतकों का रिकॉर्ड
कप्तान कोहली ने कप्तान के रूप में शतक बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है. उन्होंने कप्तान के तौर पर अब तक 7 शतक लगा दिए हैं, जबकि सचिन के नाम भी 7 शतक ही हैं. कोहली फिलहाल मो. अजहरुद्दीन (9 शतक) और सुनील गावस्कर (11 शतक) से पीछे हैं.

चौथा दिन : इंडिया 204 पर सिमटी, रखा 405 का लक्ष्य
चौथे दिन टीम इंडिया की पारी 204 रन पर ही सिमट गई. विराट कोहली के 50वें टेस्ट में दूसरी पारी में भी शतक बनाकर रिकॉर्ड कायम करने से चूकने के बाद टीम टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया. हालांकि टीम इंडिया ने पहली पारी में मिली 204 रनों की बढ़त के सहारे 405 रन का लक्ष्य रखने में कामयाब रही. इसके बाद इंग्लैंड ने विशाल लक्ष्य के दबाव में नहीं आते हुए शानदार शुरुआत की. लंबे इंतजार के बाद आर अश्विन को 75 रन के स्कोर पर सफलता मिली, जब उन्होंने ओपनर हसीब हमीद को 25 के निजी स्कोर पर पगबाधा आउट कर दिया. हमीद ने कुक के साथ 75 रन जोड़े. दिन के अंतिम ओवर में रवींद्र जडेजा ने एलिस्टर कुक को 54 रन पर आउट कर इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया. इंग्लैंड की ओर से गेंदबाजी में स्टुअर्ट ब्रॉड और आदिल राशिद ने 4-4 विकेट, वहीं जेम्स एंडरसन और मोईन अली ने एक-एक विकेट लिया.

टीम इंडिया का विकेट पतन : 1/16 (मुरली विजय- 3), 2/17 (लोकेश राहुल- 10), 3/40 (चेतेश्वर पुजारा-1), 4/117 (अजिंक्य रहाणे-26), 5/127 (आर अश्विन- 7), 6/130 (ऋद्धिमान साहा- 2), 7/151 (विराट कोहली- 81), 8/162 (रवींद्र जडेजा- 14), 9/162 (उमेश यादव- 0), 10/204 (मोहम्मद शमी- 19)

तीसरा दिन : अश्विन के पंजे में फंसे अंग्रेज
इंग्लैंड की टीम तीसरे दिन 255 रन पर ही ऑलआउट हो गई. वह फॉलोऑन में फंस गई थी, लेकिन टीम इंडिया ने गेंदबाजों को आराम देने और दो से अधिक दिन का खेल बचा होने के कारण बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन वह शुरुआती दौर में मुश्किल में फंस गई, जब उसके 40 रन पर ही 3 विकेट लौट गए. मुरली विजय (3), लोकेश राहुल (10) और पहली पारी के शतकवीर चेतेश्वर पुजारा (1) ने निराश किया. हालांकि बाद में कप्तान विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने पारी को संभाला और मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. दोनों स्कोर को 3 विकेट पर 98 रन तक पहुंचा दिया. भारत ने पहली पारी की 200 रन की बढ़त को मिलाकर कुल 298 रन की अहम बढ़त हासिल कर ली. पिच के मिजाज को देखते हुए 350 रन से अधिक का कोई भी लक्ष्य इंग्लैंड के लिए बेहद मुश्किल होगा.

सुबह इंग्लैंड ने दूसरे दिन के स्कोर 5 विकेट पर 103 रन से पारी को आगे बढ़ाया. उसके शुक्रवार के नाबाद बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ और बेन स्टोक्स ने लंच से कुछ देर पहले तक जमकर बल्लेबाजी की और ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया को विकेट के लिए अभी लंबा इंतजार करना होगा, लेकिन टीम का स्कोर 190 तक पहुंचा ही था कि बेयरस्टॉ ने एकाग्रता खो दी. फिर तो उनके विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया और देखते ही देखते पूरी टीम 255 रन पर सिमट गई. इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 70 रन बनाए और जॉनी बेयरस्टॉ के साथ 110 रन की साझेदारी की. बेयरस्टॉ और जो रूट ने 53-53 रन, तो आदिल राशिद ने 32 रनों का योगदान दिया. टीम इंडिया की ओर से आर अश्विन ने 29.5 ओवर में 67 रन देकर 5 विकेट, तो मोहम्मद शमी, उमेश यादव, रवींद्र जडेजा और जयंत यादव ने एक-एक विकेट चटकाया. अश्विन ने 22वीं बार पारी में 5 या अधिक विकेट लिए हैं.

दूसरा दिन : अश्विन छाए, कोहली दोहरे शतक से चूके
दूसरे दिन टीम इंडिया के फैन्स को उम्मीद थी कि कप्तान विराट कोहली दोहरा शतक लगाएंगे, लेकिन वह 267 गेंदों में 167 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने पारी में 18 चौके लगाए. उनके अलावा अश्विन ने 58, तो जयंत यादव ने 35 रनों की पारी खेली, जबकि पहले दिन चेतेश्वर पुजारा ने 119 रन बनाए थे. इस प्रकार भारत की पहली पारी 455 रनों पर समाप्त हो गई. इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन, मोईन अली ने 3-3 विकेट, जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड, बेन स्टोक्स और आदिल राशिद ने एक-एक विकेट चटकाया. चायकाल के समय तक इंग्लैंड ने एक विकेट पर 34 रन बना लिए थे.

गेंदबाजी में भारत की ओर से आर अश्विन ने बल्ले के बाद गेंद से भी कमाल किया और इंग्लैंड के दो विकेट झटके. टीम इंडिया को पहली सफलता तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने दिलाई और कप्तान एलिस्टर कुक (2) को बोल्ड कर दिया, जबकि हसीब हमीद को जयंत यादव के वाइड थ्रो पर विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने शानदार तरीके से रनआउट किया. हमीद ने 13 रन बनाए और जो रूट के साथ 47 रन की साझेदारी की. रूट का साथ देने आए बेन डकेट अधिक देर नहीं टिक पाए और 5 रन के निजी स्कोर पर अश्विन की गेंद पर बोल्ड हो गए. इंग्लैंड ने 72 रन पर ही 3 विकेट खो दिए. स्कोर में 7 रन और जुड़े थे कि अश्विन ने जो रूट को उमेश यादव के हाथों कैच करा दिया. रूट ने 53 रनों की बेहतरीन पारी खेली. 80 रन पर इंग्लैंड ने पांचवां विकेट खो दिया. जयंत यादव ने अपना पहला टेस्ट विकेट डीआरएस के माध्यम से हासिल किया. उन्होंने मोईन अली को पगबाधा आउट करके पैवेलियन भेजा.दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 5 विकेट पर 103 रन बना लिए थे.

पहला दिन : पुजारा-कोहली का जलवा
दूसरे टेस्ट के पहले दिन के खेल का मुख्य आकर्षण विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी रही. खासतौर से पुजारा ने जिस तरह से विकेट के चारों ओर शॉट लगाए, वह दर्शनीय रहा. इतना ही नहीं उन्होंने स्वभाव के विपरीत दो छक्के भी जड़े और हां उन्होंने अपना शतक दूसरे छक्के से ही पूरा किया. हालांकि टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 6 के स्कोर पर ही गौतम गंभीर की जगह चोट के बाद वापसी कर रहे लोकेश राहुल का विकेट गंवा दिया. उसे दूसरा झटका भी जल्दी ही लग गया, जब राजकोट के शतकवीर ओपनर मुरली विजय भी टेस्ट में 3000 रन पूरे करने के बाद 20 के निजी स्कोर पर जेम्स अंडरसन का शिकार हो गए. ऐसे में चेतेश्वर पुजारा का साथ देने आए कप्तान विराट कोहली ने मोर्चा संभाला और दूसरे विकेट के लिए 226 रन की रिकॉर्डतोड़ साझेदारी की. हालांकि कोहली को 56 के निजी स्कोर पर जीवनदान भी मिला|

Source: NDTV इंडिया

INDvsENG : अश्विन-जयंत का जादू चला, टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 246 रन से हराया, विराट मैन ऑफ द मैच, सीरीज में 1-0 से आगे Read More