संसद पर हमले की योजना बना रहा है जैश’

_91743323_masood_azharटाइम्स ऑफ़ इंडिया‘ ने खुफिया सूत्रों के हवाले से ख़बर छापी है कि पाकिस्तान स्थित चरमपंथी संगठन ‘जैश-ए-मोहम्मद’ 2001 में संसद पर हुए हमले की तर्ज पर एक बार फिर संसद में इसी तरह के हमले की योजना बना रहा है.

अख़बार के मुताबिक़ नियंत्रण रेखा के पार भारत की सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान का खुफिया संगठन आईएसआई इस कदर बौखलाया हुआ है कि उसने ‘जैश-ए-मोहम्मद’ से इसका बदला लेने को कहा है.

वहीं स्टेट्समैन की एक ख़बर के मुताबिक़ भारत की सर्जिकल स्ट्राइक का सबसे ज़्यादा नुक़सान चरमपंथी संगठन ‘लश्कर-ए-तैयबा’ को उठाना पड़ा.

अख़बार कहता है कि भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसियों को मिली जानकारी के मुताबिक़ भारत की सर्जिकल स्ट्राइक की वजह से लश्कर के क़रीब 20 लड़ाके मारे गए.

लखनऊ में रविवार को हुई बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती की रैली की ख़बर को इंडियन एक्सप्रेस ने अपने पहले पन्ने पर जगह दी है.

रैली में मायावती ने प्रदेश के मुसलमान वोटरों से अपील की कि वो अपना वोट समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को देकर बेकार न करें.

इस रैली में मायावती के भाषण के बाद मची भगदड़ में दो महिलाओं की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए.

इंडियन एक्सप्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान को भी जगह दी है जिसमें वो कह रहे हैं कि इस साल का दशहरा देश के लिए बेहद ख़ास है. समझा जा रहा है कि उड़ी हमले के बाद पैदा हुए भारत-पाकिस्तान तनाव और उसके बाद भारत की कथित सर्जिकल स्ट्राइक के संदर्भ में उन्होंने यह बात कही है.

हिंदुस्तान टाइम्स की पहली ख़बर ये है कि सरकार आठवीं तक छात्रों को फ़ेल ना करने की नीति ख़त्म करने पर विचार कर रही है.

शिक्षा के अधिकार क़ानून (आरटीई) के तहत फ़िलहाल पहली से आठवीं कक्षा तक के छात्रों को फ़ेल नहीं किया जा सकता है.

अख़बार कहता है कि एक अध्ययन रिपोर्ट के मुताबिक़ इस नीति की वजह से बच्चों की पढ़ने में रुचि कम हो रही है. इस वजह से सरकार इस नीति को बदलना चाहती है.

‘हिंदुस्तान’ की ही एक ख़बर के मुताबिक़ देशवासियों को इस साल कड़ाके की ठंड के लिए तैयार रहना चाहिए. इस बार सर्दियों में तापमान पिछले साल की तुलना में और कम रहेगा.

‘नई दुनिया’ में सुप्रीम कोर्ट के उस फ़ैसले को पहले पन्ने पर जगह दी है जिसमें घरेलू हिंसा क़ानून का दायरा बढ़ा दिया गया है.

अब इस क़ानून की धारा से वयस्क शब्द हटाने को कहा है यानी शादीशुदा महिला को सताने के मामलों में पति और उसके मां-बाप के अलावा घर के नाबालिगों पर भी मुकदमा चल सकता है.

 

 

Source: BBC HINDI

संसद पर हमले की योजना बना रहा है जैश’ Read More

बिहार : अपराधियों ने दिन-दहाड़े दारोगा को गोलियों से भून डाला, मौत

03_10_2016-gaya2पटना । गया जिले के कोठी थाना के थानाध्यक्ष की बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी और हथियार लहराते हुए भाग निकले। घटना आज अहले सुबह की है जब कोठी के थानाध्यक्ष कयीमुद्दीन अंसारी मार्निंग वॉक के लिए निकले थे, टहलते हुए वे थाने से कुछ ही दूर चले जा रहे थे कि बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी।

मिली जानकारी के मुताबिक कोठी थानाध्यक्ष आज सुबह अपने थाना परिसर के क्वार्टर से मानिंग वाक पर लगभग 6 बजे निकले थे। लगभग डेढ किलोमीटर जाने के बाद चंदाचक मोड के पास एक मोटसाईकिल पर सवार तीन अज्ञात हमलावरों ने उन्हें गोली मारी। गोली लगने के बाद थानाध्यक्ष हमलावरों से भिड गये।

अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम, भाग निकले

अभी लोग कुछ समझ ही पाते कि अपराधियों में से एक अपराधी बाइक से उतरा और उनके गोली लगे शरीर पर धारदार चाकू से भी वार किया। जब उन्हें लगा कि थानाध्यक्ष की सांसें रुक गयीं हैं, बाइक पर बैठकर हथियार लहराते हुए वे भाग निकले। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। तुरत पुलिस भी पहुंची लेकिन अपराधियों की किसी ने कोई पहचान नहीं बताई।

गया एसएसपी ने की पुष्टि

गोली थानाध्यक्ष के सिर व छाती में लगी है। जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। शव को थाना लाया गया है। एसएसपी गरिमा मलिक अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ कोठी थाने में बैठक कर रही है। एससपी ने गया में ही घटना की पुष्टि की थी। लेकिन इस घटना में नक्सली या अपराधी के बारे नही बताया गया था।

औरंगाबाद के रहने वाले थानाध्यक्ष अंसारी

लोगों ने बताया कि मृतक थानाध्यक्ष औरंगाबाद के देव थाना के बसडीहा गांव के रहने वाले थे और मृतक थानाधयक्ष के बड़े भाई देव पखंड के वसडीहा पंचायत के मुखिया हैं, घटना की सूचना मिलते ही उनके भाई कोठी पहुंच गए हैं। कोठी थानाध्यक्ष कयीमुद्दीन अंसारी औरंगाबाद जिले के नगर थाना के अलीनगर मुहल्ला के निवासी थे और 2009 बैच के दारोगा थे।

अपराधियों पर की गई कार्रवाई की भी चर्चा

गया जिला मुख्यालय से 90 किलोमीटर दूर कोठी थाना की इस घटना को फिलहाल अपराधियों की बडी कारवाई चर्चा में है। छह माह पहले भी झडप की घटना बताई जा रही है। कोठी के मृत थानाध्यक्ष क्याम उद्दीन अंसारी का शव गया लाया गया है जहां मेडिकल कॉलेज में शव का पोस्टमॉर्टम किया गया। सूचना के बाद परिजन कोठी के लिए रवाना हो गए हैं।

लोगों के मुताबिक हत्या का कारण आपसी रंंजिश हो सकती है। हालांकि पुलिस के मुताबिक गया का यह इलाका नक्सल प्रभावित बताया जा रहा है। हो सकता है, नक्सलियों ने ही इसे अंजाम दिया हो। फिलहाल पुलिस पड़ताल में जुट गई है।

पटना में हुई थी एएसआई की हत्या

इससे पहले बाइक सवार अपराधियों ने राजधानी पटना के फतुहा थानाक्षेत्र के फतुहा ओवरब्रिज के पास कानून-व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए दिनदहाड़े एक पुलिस एएसआई की हत्या कर दी और सर्विस पिस्टल भी लूट ली थी।

अज्ञात अपराधियों ने एएसआई को निशाना बनाते हुए गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एएसआई को इलाज के लिए फतुहा पीएचसी भेजा जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

 

 

Source: Jagran

 

बिहार : अपराधियों ने दिन-दहाड़े दारोगा को गोलियों से भून डाला, मौत Read More

पाकिस्तान में सिख नेता की हत्या ,तालिबान ने ली जिम्मेदारी

2016_4image_11_51_130522000suransingh-llइस्लामाबाद : पाकिस्तानी तालिबान ने खैबर पख्तून ख्वाह प्रांत में सिख नेता सूरन सिंह की हत्या की जिम्मेदारी ली है । पाकिस्तान के एक प्रमुख सिख नेता की शुक्रवार को अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई । हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार थे ।
पुलिस ने कहा कि अल्पसंख्यक मामलों पर मुख्यमंत्री खैबर पख्तूनख्वा के विशेष सहायक सरदार सूरन सिंह की बुनेर जिले के पीर बाबा इलाके में उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई जब वे सैर के बाद घर वापस जा रहे थे । पुलिस के मुताबिक सूरन सिंह को गोली आंख के करीब माथे पर लगी । उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां ,उन्हें मृत घोषित कर दिया गया । पुलिस ने कहा कि हमले के समय सिंह के पास कोई अंगरक्षक नहीं था ।

Source by- Panjab Keshari

पाकिस्तान में सिख नेता की हत्या ,तालिबान ने ली जिम्मेदारी Read More