Indogma Film Festival 2022 begins at JC Bose University

Mr. Chandan Mehta, Director of the Indogma Film Festival has warmly welcomed Mr. Sandeep Marwah. Renowned international media personality, Founder, and President of the Asian Academy of Film and Television (AAFT) Mr. Marwah was the chief guest of the session.

The Vice-Chancellor of JC Bose University of Science and Technology, YMCA, Faridabad, Prof. Sushil Kumar Tomar was addressing the inaugural session of the three-day Indogma Film Festival 2022, organized by Cinemehta Productions in collaboration with the Department of Communication and Media Technology (CMT). On this occasion, Director General of Indogma Dr. Mukesh Gambhir, Registrar Dr. S.K. Garg, Chairperson of CMT Dr. Pawan Singh Malik, Mr. Rakesh Roshan Roy (Convener Jivika, Delhi NCR), and Film & TV artist Dinesh Sehgal were also present in the session. The theme song of Indogama will also be launched on the occasion.

Addressing the session, Mr. Sandeep Marwah appreciated the initiative taken by the organizers to conduct such a wonderful event and was impressed by the participation of students in the festival. He also congratulated the Media students and faculty members on the occasion of National Press Day. He emphasized the aspects of feeling and thinking in filmmaking. Describing filmmaking as an art, he said that Media and Entertainment are two momentous for building Cinematic Fabric. The cinema is nothing but the reflection of our society.

The opening ceremony began with the Indogma theme song composed by Sachin-Manish Bhatia, arranged by Vineet Sharma, Lyrics by Gagan Sharma, and beautifully sung by Shri N. Theme Song edited by Aryan Sharma and Directed by Chandan Mehta.

Earlier, Mukesh Gambhir from Indogma Film Festival welcomed the guests and the participants. He gave a brief introduction to the three-day program. He elucidated that Festivals such as Indogma refer to the inherent qualities that go into production. He also appreciated the efforts of the University for hosting such big-scale ceremonies.

Ashish Srivastava addressing students of mass media on Indogma Film Festival 2022 master class

In addition, the documentary “Naam Namak Nishan” written and directed by Mr. Ashish Srivastava has premiered. Which was based on the Indian Army. The QA session was conducted on this documentary. Master class on “How to make low budget films and documentaries” by well-known writer and director Mr. Ashish Srivastava and useful tips for media students. He also shared his journey while making the documentary. The session was attended by mass media students from various colleges like Manav Rachna, DAV Centenary College, Government Women’s College, and JC Bose UST, YMCA.

On the inaugural day of the Indogma film festival, regional and documentary films were screened. in the screening national and international filmmakers, writers, technicians, and entertainment industry professionals participated. The students of the department also presented cultural performances.

Chairperson of the CMT Department, Dr. Pawan Singh Malik apprised that a series of activities will be organized during the three-day Festival which would include the screening of Regional, Animated, and Documentary Films, Master Classes, Awards Distribution, and Celebrities Facilitation.

Indogma Film Festival 2022 begins at JC Bose University Read More
Dinesh Sehgal

दिनेश सहगल बने बीएचए के महासचिव!

Dinesh Sehgal general secretary BHA :छतरी वाले पार्क सैक्टर 7 में सुबह 10 बजे Brother hood Association regd. Sector 7A, Faridabad में आम चुनाव हुए जिसमें सर्व सम्मति से

  • श्री प्रमोद कुमार टिबड़ेवाल को प्रधान 
  • श्री दिनेश सहगल को महासचिव
  • श्री राकेश मंगला को कोषाध्यक्ष
  • श्री अमरदीप सिंह सिद्धू को उपप्रधान

नियुक्त किया गया। जिसमें कालोनी के काफी सदस्य मोजूद थे। नवनिर्वाचित महासचिव दिनेश सहगल ने संबोधित करते हुए कहा की श्री पूरी जी और पुरानी सारी टीम से आशा है कि वो हमेशा हमारे साथ साथ रहेंगे और मार्गदर्शन करेंगे और हम विश्वास दिलाते हैं कि पूरी जी और सभी निवासियों के सम्मान में कोई कमी नहीं होगी।

आज के इस कार्यक्रम में मूख्य रुप से श्री नवल गर्ग, श्री राजेन्द्र बंसल, मोती बंसल, अर्जून, हरीश, सोम गर्ग, पुरीजी, सुनील बिट्टा, सरदार भगत जी, राजकुमार जी, भंडारी जी, आर पी गुप्ता, पंकज गुप्ता, ओ पी भाटीया, डा०  वधवा, कलानोरीया जी, प्रिंस, वासुदेव, धनकड़ जी, शर्मा जी, नरेश चुग, अमित शाह, हरी सिंह, अजय गोयल और समस्त कालोनी निवासी ने अपना आशीर्वाद नयी टीम को दिया। इस चुनाव प्रक्रिया को  भंडारी जी, नवल किशोर गर्ग एवं अजीत नम्बरदार सिही ने चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में निष्पादित किया |

सेक्टर 7 ए के निवासी अब अपनी समस्याओं को एसोसिएशन के समक्ष रख पाएंगे साथ ही साथ Brother Hood Association के पदाधिकारी वचनवधता से कार्य  करेंगे |

दिनेश सहगल बने बीएचए के महासचिव! Read More

Dr. Babita Garg released her first poetry collection in Faridabad

Faridabad has been in news due to cultural and literary work quiet frequently in the last few years. An event making the city proud once again was held on 29th February, 2020. A poet from the city Dr. Babita Garg, released her first album “Mann Ki Almari” in a press conference at Magpie resort. “Mann Ki Almari” is collection of free verses poetry written by Dr Babita Garg. She has already become well known name the field of poetry not only in Faridabad but in NCR. The book release was organised jointly by Radio NGF 90.4 and Aagan Foundation.

Dr. Mukesh Gambhir, Director Radio NGF, Palwal and accomplished writer himself chaired the program. While chairing the program, he praised the author for her capability of writing on various topics and in various arts. He openly praised Poet Babita for her on stage capabilities as a poet as well as stage coordinator. He said that he discovered her capabilities about six years back and gave her first chance at Radio Manav Rachna to recite her poetry (at that time he was Director there). And just in six years, she has attained next level with release of her first book. Dr Mukesh Gambhir (who himself is Haryana’s most awarded Shayar of Urdu) also told about hugely popular running program at Radio NGF 90.4 aptly named “Kavyashaala – Kavitaon Ke Vividh Rang, Sadhe Kaviyon Ke Sang”; this weekly program of poetry is running since January, 2019 where every week 3-4 poets participate and the program is having audience of 10000-12000 every time it is aired; and the program is anchored by Dr Babita Garg ‘Sahar’. He invited all the poets present over there to coordinate with Babita Ji to participate in the program.

“Mann Ki Almari

 

On this occasion, Shri Mahesh Garg ‘Bedhadak’ (the accomplished master of satirical poetry and honored with ‘Kaka Haathrasi Samman’ in 2019 was Chief Guest) was present as Chief Guest. He is working as engineer at very high position in Indian Railways. Referring various poems from the free verses collection “Mann Ki Almari”, he particularly praised the free verses poems ‘Anokha Mazdoor’, ‘Prem Anubhuti’ ‘Hahakaar’, etc. He predicted that on the basis of his experience of 30 years on stage as poet, he can see very bright future for Babita Ji and congratulated here in advance for very bright future even as a stage poet to her.

Chandan mehta, Dinesh sehgal and Dr. Ajay garg

Addressing the gathering, Dr. Babita talked about difficulties she faced during writing of her first book. She also told about rejection of her collection by the seniors and then relying on her first poetry written in 10th class, she focused on free verses poetry for her first book. In addition to Dr Mukesh Gambhir and Sh Mahesh Bedhadak, She also thanked Sh. Jai Kant Mishra for being publisher; Sh. Chandrmani Brahmdutt for release of book at world Book Fair and Sh Pawan Jain for giving her initial chances at stage. She also thanked her regular readers and audience during her on stage performances for praise and affection given by them. She told that her journey as author has just begun and her second book is due for release towards end of this year 2020. She made a special mention of contributions his life partner Dr. Ajay Garg a corporate lawyer and her daughter Khushi for making her achieve her dream.

On this occasion, Dr. Mukta, Former Director, Haryana Sahitya Academy; Dr Parul Khanna, Vice Principal, IMT; Ddr Juhi Kohli, Professor of DAV Institute of Management; Sh Nawab Kesar, Director, Mother’s Pride School; Sachdeva JI, former Director of NHPC; Sh Chandan Mehta, Film Director; Sh Dinesh Sehgal, Actor; Sh Bharat Taneja, Translator of International fame; Sh Surender Dahiya,  Chairman of Daksh Foundation; Smt Durga Sinha, Acclaimed Author were prominently present.

Sanjay Chaturvedi

 

“Mann Ki Almari” on 29 feb 2020

Dr. Babita Garg released her first poetry collection in Faridabad Read More
dinesh sehgal

Ryan International School, Rohini, MONTESSORI GRADUATION CEREMONY

Ryan International School, Rohini celebrated the first step of the young learners in the journey of academics.

On the momentous occasion eminent guests like Film actor, Mr.Dinesh Sehgal Dronacharya Awardee, Mr.Sanjay Bhardwaj, Deputy Director, Mr.Ramchandra Shingare, Astt . Commandant ,Mr. Ankit Hooda ,Documentary Film Maker and Environmentalist, Mr.Rakesh Khatri, Founder Director MAG Consultancy, Mr. Anshu Gupta, Reflexologist Rekki Grand Master, Ms Lalita Nandwani , Dean MIET Buisness School, Dr. Devendra Arora, President ‘Experience Japan’
Mr. Jitendra Mehta, encouraged the young achievers with their presence.

The day commenced with the invocation of Lord Almighty’s blessings on the gathering. The guest galaxy was felicitated with a sapling as we believe in spreading the message of ‘Green Delhi, Clean Delhi’.

The musical extravaganza ‘ Together We Can’ resonated with the vision of Chairman Dr. A F. Pinto who always stresses on ‘Saving the Planet’.

As the tiny tots sang and danced to the foot tapping musical notes the audience was left spellbound. The very important message ‘Save Earth’ was conveyed beautifully by the children donning colourful costumes and acting like seasoned actors on the stage.

 

Then came the most important part of the celebration ,that is budding Ryanites walking on the stage for the convocation, their smiling faces were welcomed by rapturous applause from the audience when they received their graduation degrees from our dignitaries. The program culminated with a vote of thanks and by singing the national anthem.

Ryan International School, Rohini, MONTESSORI GRADUATION CEREMONY Read More
Santosh Yadav, Anjana Soni, Chandan Mehta and Dinesh Sehgal

Dazzling Dance Studio की टीम को Indogma Film Festival 2019 द्वारा सम्मान

Dazzling Dance Studio Awarded by Indogma Film Festival 2019
फरीदाबाद में पहला फिल्म फेस्टिवल 2018 शुरू हुआ | इस फिल्म फेस्टिवल को करने के पीछे हरियाणा में फिल्म से जुड़े छुपे प्रतिभा को बाहर लेकर आना, हरयाणवी संस्कृति को सिनेमा के जरिये विश्व तक पहुचाना है | जैसा की विदित   है जिस तरह बंगाल, बिहार,  मध्य प्रदेश, पंजाब में फिल्म उद्द्योग आगे आ रहा है उत्तराखंड की सरकार भी अपने पर्यटन को बढावा  देने के लिए कई फिल्म से जुड़े प्रोजेक्ट पर कार्य कर रही है | वहीँ हरियाणा सरकार भी इस दिशा   में  पहल करते हुए फिल्म पालिसी को लेकर सबके सामने आई |

Dazzling Dance Studio Awarded by Indogma Film Festival 2019

Indogma Film Festival का दूसरा वर्ष भी शानदार तरीके से मनाया गया | इस वर्ष भी देश एवं विदेश से प्रेरणादायक शोर्ट फिल्मे आई | तीन दिवसीय फिल्म फेस्टिवल में सलेक्टेड फिल्म को दिखाया गया | इस फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने मुंबई, भोपाल सहित देश के अलग अलग राज्य से प्रतियोगी सम्मिलित हुए |  Dazzling Dance Studio के डारेक्टर अंजना सोनी के देखरेख में ग्रुप डांस परफॉरमेंस कराया गया जिसकी तारीफ सबने की | 

Dinesh Sehgal TV and Film Artist with choreographer

Indogma Film Festival 2019: Award Ceremony
इन्डोगमा फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर जनरल मुकेश गंभीर एवं डायरेक्टर चन्दन मेहता ने इस कार्यक्रम के प्रायोजक NHPC, IGL एवं Mehrasons Jewelers को  धन्यवाद करते हुए बताया की इस तरह के फेस्टिवल  हरियाणा के कलाकारों को फिल्म उद्योग   से जुड़ने का विशेष अवसर मिलेगा | डांस परफॉरमेंस के लिए  Dazzling Dance Studio की डायरेक्टर अंजना सोनी का विशेष आभार प्रकट किया | इस कार्यक्रम में सेलेब्रिटी गेस्ट Bollywood के मशहूर कलाकार मुश्ताक खान, हरियाणा के  कैबिनेट  मंत्री श्री मूलचंद शर्मा, विधायक श्री नरेन्द्र गुप्ता सहित कई प्रतिष्ठित अतिथि मोजूद थे | अवार्ड वितरण के  साथ रंगारंग कार्यक्रम को अनिशा अरोड़ा, दिनेश सहगल, नमिता राकेश,  पांचजन्य बत्रा सिंह, गीत भारद्वाज, एवं विवेक उपाध्याय अपने कला से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया |

Dazzling Dance Studio Group with Dinesh Sehgal
Aastha Gupta, Anchal Dobriyal, Madhura Jituri, Sonu Bisht, Rahul Yadav, Monu Gautam, Ved Agri, Lucky Rana, Neeraj Rana, Dharmendra, Kshitij Goyal

Surajkund Mela 2020 Ticket

Dazzling Dance Studio की टीम को Indogma Film Festival 2019 द्वारा सम्मान Read More

पूजा राही ने अपने नृत्य से किया सबको मोहित !

pooja-rahiफरीदाबाद : तानसेन महाविद्यालय द्वारा आयोजित अभिव्यक्ति 2016 संगीत महोत्सव में लगभग 200 से ज्यादा कलाकारों ने हिस्सा लिया | यह कार्यक्रम नगर निगम सभागार में आयोजित किया गया था | जिसमे बच्चों ने गीत, नृत्य एवं संगीत अपने कला का पर्दर्शन कर दर्शको का खूब मनोरंजन किया | बच्चों ने मुख्य रूप से भरतनाट्यम एवं पारंपरिक नृत्य में हिस्सा लिया | महाविद्यालय के निदेशक रवि वर्मा व् रिंकू सोनी ने बताया ऐसे कार्यक्रम से बच्चों को एक प्लेटफार्म मिलता है और साथ ही साथ एक नयी दिशा मिलती है| जहाँ एक तरफ भारतीय संगीत की धूम रही वहीँ दूसरी तरफ पाश्चात्य नृत्य में पूजा राही व् उनके ग्रुप ने ब्रेकअप एवं लव लेटर गाने पर दर्शकों का मन मोह लिया | इस कार्यक्रम में गणेश वंदना को भी लोगों ने खूब सराहा |

 

न्यूज़ : दिनेश सहगल

पूजा राही ने अपने नृत्य से किया सबको मोहित ! Read More

“शैली स्कूल का रजत जयंती समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया”

aa5d0371-1cfe-44b9-b46d-65be43209a1d

सितारगंज: शनिवार 12 Nov को सितारगंज के नामी विद्यालय शैली स्कूल के रजत जयंती के अवसर पर नया स्कूल “सक्षम” का उद्घाटन सुबह 11 बजे वैदिक मंत्रौच्चारण के साथ श्री  राजेश शैली जी की माता जी परम पूजनीय श्रीमती कमला रानी जी के कर कमलो द्वारा फीता काटकर किया गया  | स्कूल के बच्चो द्वारा सरस्वती वंदना एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का मन मोह लिया ||

शैली स्कूल की यह साखा “सक्षम” जूनियर बिंग्स इंडेन गैस एजेंसी के पास बाई पास रोड सितारगंज में बहुत सी नई सुविधाओ के साथ खोला गया | यह स्कूल श्रीमती इन्दू शैली एवं श्री राजेश शैली जी के अथक प्रयास का ही फलीभूत परिणाम है | दरअसल शैली स्कूल आज से 25 साल पहले 1991 में सितारगंज में श्री राजेश शैली जी तथा उनकी बहन श्रीमती अनिला चीमा जी ने शुरू किया था यह सितारगंज का पहला इंग्लिश मीडियम स्कूल था |

उद्घाटन के शुभअवसर पर स्कूल के सभी पुराने टीचर्स एवं स्टूडेंट्स भी सम्मिलित हुए | सभी अभिभावकों को स्कूल की गतिविधियों के बारे में प्रोजेक्टर में स्टूडेंट्स द्वारा डिज़ाइन ppt दिखाई गयी एवं डायरेक्टर चन्दन मेहता द्वारा शैली स्कूल के 25 साल की यात्रा एवं “साकार” एवं “सक्षम” के विशेषताओ  को  30 मिनट की फिल्म में दिखाया गया, इसमें दोनों विद्यालयों  “साकार” एवं “सक्षम” के स्टूडेंट्स की सारी गतिविधियों को बड़े ही मनमोहक तरीके से दिखाया गया |
विद्यालय के प्रमुख प्रबंधक राजेश शैली और प्रशासनिक अधिकारी इंदू शैली ने अभिभावकों को नए भवन कांसेप्चुअल एजुकेशनल गैलरी, मल्टीपरपज हाल, कंप्यूटर लैब, हाईटेक लाइब्रेरी, स्पो‌र्ट्स कांपलेक्स के बारे में जानकारी दी। बताया कि विद्यालय में 16 नवंबर से पठन-पाठन शुरू हो जाएगा।  इस मौके पर आसपास के सभी विद्यालय के CMD एवं प्रिंसिपल् तथा सितारगंज के जाने माने व्यक्तित्व  नवतेज पाल सिंह,शिवकुमार मित्तल, प्रमोद पांडेय, संजीव गुप्ता, अमन चीमा, हरीश तनेजा, देवेंद्र चीमा, अमन थापा, डॉ. एलएम जोशी आदि मौजूद थे।

News Coverage By:  Kavita Vakchi

“शैली स्कूल का रजत जयंती समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया” Read More

सुधा फाउंडेशन द्वारा बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया 70वी स्वतंत्रता दिवस⁠⁠⁠⁠।।। जय हिन्द जय भारत।।।

15 augustआज़ाद भारत की  70वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर सुधा फाउंडेशन के फाउंडर श्री विजय दुआ जी ने समस्त स्टाफ को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।।।
सुधा फाउंडेशन के पुरे स्टाफ ने स्वतंत्रता दिवस को बड़े ही जोरो शोरो से राष्ट्रगान गाकर शुरुआत की तथा जैसे2 प्रोग्राम आगे बढ़ता गया सभी स्टाफ एवं कैंडिडेट्स ने अपने विचार व्यक्त किये एवं अपनी अपनी कला को प्रदर्शित किया।।।
सुधा फाउंडेशन द्वारा इस प्रोग्राम को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य लोगो में देश प्रेम एवं देश के प्रति सभी के दायित्वों का ज्ञान करना एवं इस हेतु उत्साह भरना रहा।।।
प्रोग्राम में शामिल सुधा फाउंडेशन, सितारगंज के प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर श्री चन्दन मेहता एवं सीनियर एग्जीक्यूटिव श्री दिनेश सहगल जी ने सभी स्टाफ एवं कैंडिडेट्स को देश के लिए सकारात्मक सोच एवं अपनी अपनी दायित्वों को समझने एवं निर्वाह हेतु प्रोत्साहित किया।।
खन्ना मूवीज के प्रोड्यूसर राजेश कुमार गुप्ता उर्फ़ खन्ना जी भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।।।सभी स्टाफ एवं कैंडिडेट्स बहुत ही प्रसन्न एवं गर्वित दिखाई दिए तथा सुधा फाउंडेशन के इस आयोजन को बहुत सराहा की स्कूल कॉलेज से निकलने के बाद भी इस प्रकार के शानदार कार्यक्रम का हिस्सा बन पाये।।।
जय हिन्द जय भारत।।

सुधा फाउंडेशन द्वारा बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया 70वी स्वतंत्रता दिवस⁠⁠⁠⁠।।। जय हिन्द जय भारत।।। Read More

“सितारगंज के पूर्व विधायक माननीय नारायण पाल जी ने की जाति-भेदभाव मिटाने की एक नई शुरुआत”

नारायण पालआज दिनांक 09/07/2016, शनिवार को सितारगंज में पूर्व विधायक माननीय नारायण पाल जी ने वर्तमान के जातीय भेदभाव को मिटाने की दिशा में किया एक सराहनीय प्रयास, रमजान और ईद का त्यौहार की समाप्ति के बाद “ईद मिलन” सभा का आयोजन करके समाज और पुरे हिंदुस्तान को यह सन्देश देने का प्रयास किया कि जाति के नाम पर मतभेद और लड़ाई झगड़ा करने से न समाज का कोई भला होने वाला है न ही देश का, आन्तरिक झगड़ो का फायदा बाहर के देश उठाकर हमारे देश को बर्बाद करने के सारे प्रयास कर रहे है |

इस सभा में सितारगंज विधानसभा से हर जाति धर्म के लोगो ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया तथा सभी धर्मो के लोगो को बोलने का मौका दिया गया, लोगो ने बड़े ही उत्साह के साथ अपने विचारो को व्यक्त किया |

यह बहुत ही खुशी की बात है कि सभी धर्म प्रेमियों ने अपने जाति धर्म से बढ़ कर देश के लिए अपनी श्रद्धा और प्रेम को व्यक्त किया |

सभा में टीवी एवं फिल्म कलाकार दिनेश सहगल, डायरेक्टर चन्दन मेहता, खन्ना मूवीज के प्रोडूसर राजेश कुमार गुप्ता (खन्ना जी) भी उपस्थित थे, दिनेश सहगल जी के कुछ बातो ने सभा में बैठे सभी लोगो का दिल जीत लिया एवं लोगो ने जोरदार तालियों के साथ अपनी ख़ुशी जाहिर की |

सहगल जी के शानदार स्पीच ने वहा बैठे सभी लोगो में तथा पुरे समाज में नए जोश व देश प्रेम की भावना को प्रबल कर दिया |

 

 

News Coverage By- Kavita Vakchi

“सितारगंज के पूर्व विधायक माननीय नारायण पाल जी ने की जाति-भेदभाव मिटाने की एक नई शुरुआत” Read More

“मेहनत व लगन ही बनाती है एक बेहतर डांसर- “सौरभ शर्मा”

 13412918_905857559540900_2856110650432372078_n शक्तिफार्म: “डिजिटल इंडिया रूरल एम्पावरमेंट & कनेक्ट टू टेक्नोलॉजी “(डायरेक्ट )के ऑफिस में बच्चो से रुबरू होने आये सौरभ शर्मा जी (कोरियोग्राफर) जहाँ फिल्म डायरेक्टर चन्दन मेहता, टीवी एवं फिल्म कलाकार दिनेश सहगल एवं खन्ना जी (प्रोडूसर) भी मौजूद थे, सभी नृत्य प्रेमी बच्चो ने शानदार नृत्य प्रस्तुत किया जिससे सौरभ जी बहुत बिना प्रशंसा किये नहीं रह पाए |

“धूम” फिल्म की सिग्नेचर धुन धूम मचाले धूम…गीत बजते ही पैर खुद थिरकने लगते हैं | गीत को सुन कर दिल झुमने लगता हैं,पांव रोके नहीं रुकते | इस गाने में नृत्य का दम भरने वाले कोरियोग्राफर सौरभ शर्मा आज जाना पहचाना नाम हैं |वह कॉमनवेल्थ गेम में भी अपने नृत्य से दर्शकों को नचा चुके हैं |उन्होंने  दैनिक जागरण से अपने मन की बातें साझा की |

दिल्ली निवासी सौरभ शर्मा का कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं है | वह कहते हैं कि नृत्य साधना है | बिना लगन और मेहनत इस क्षेत्र में आगे नहीं बढ़ सकते | उनको डांस से लगाव था | इसे विकसित करने के लिए परिवार ने पूरा सपोर्ट किया | वर्ष 2004 में वह प्रसिद्ध कोरियोग्राफार श्यामक डाबर से जुड़ गए और सात साल तक उनके सहायक रहे | आज वह बालीवुड में कई फिल्मों में कोरियोग्राफी कर चुके हैं | बताते हैं कि उन्होंने 2006 में कॉमनवेल्थ गेम्स आस्ट्रेलिया, कामनवेल्थ गेम्स 2010 नई दिल्ली में कोरियोग्राफी की |

शाहरुख खान की रब ने बना दी जोड़ी फिल्म के चलते-चलते गीत, सलमान खान की फिल्म युवराज, हाल ही में एक एलबम सुना-सुना की कोरियोग्राफी पूरी की है |फिल्म शेख चिल्ली द ग्रेट में पूरी कोरियोग्राफी की वह बताते हैं कि सितारगंज निवासी फिल्म निर्माता राजेश गुप्ता उर्फ खन्ना की फिल्म माँ पूर्णागिरी धाम में कोरियोग्राफी की जिम्मेदारी उनके कंधों पर हैं |
वह जल्द ही एक डांस रियलिटी शो. में दिखेंगे, जिसका नाम है फेम ऑफ इंडिया | इसमें वह जज की भूमिका में हैं | उन्होंने कहा कि खन्ना मूवीज के बैनर तले बन रही माँ पूर्णागिरी धाम फिल्म में स्थानीय कलाकारों को वह नृत्य की बारीकी सिखाएंगे | वह कहते हैं,कि “जिस चीज को पाना हो उसके लिए आपको हरसंभव कोशिश करनी चाहिए, मेहनत करो तो हर मुकाम मुट्ठी में होता हैं,  द्रढ़ इच्छाशक्ति काम आती हैं”|

 

Edited by: Kavita Vakchi

“मेहनत व लगन ही बनाती है एक बेहतर डांसर- “सौरभ शर्मा” Read More