पटकथा लेखक बनकर अपने शिल्प लेखन को प्रोफेशन में बदलें
Turn your craft writing into a profession by becoming a screenwriter
बॉलीवुड में पटकथा लेखकों का मार्गदर्शन करने के लिए कोई निश्चित नियम पुस्तिका नहीं है। हालांकि, कुछ एसोसिएशन है जहाँ राइटर अपने आपको रजिस्टर करते है | देखा गया है जितने भी पटकथा लेखक है शुरूआती दौर में उपन्यासकार, कहानीकार हुआ करते थे | आज इसकी संभावना बढ़ गयी है | अगर आपके पास स्टोरी आईडिया मात्र भी है तो आपको इस इंडस्ट्री में काम मिल जाता है | वर्तमान में इस टैलेंट को काफी सराहा जा रहा है साथ ही आप पार्ट टाइम में भी इसको कर सकते हैं |
आइये हम कुछ तथ्यों पर ध्यान देते हैं :
- यदि आप पटकथा लेखन में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो अपने काम को वैसे ही करें जैसे आप किसी अन्य व्यावसायिक कार्य को करते हैं| लिखना शुरू करें और बस लिखते रहें | जो भी स्टोरी आईडिया आपके दिमाग में आता हो उसको आप नोट बुक में लिखते जाएँ बिना ये सोचे की इसका व्याकरण कैसा होगा ।
- ध्यान दें की आजकल टेलीविज़न शो कौन से दिखाए जा रहे हैं, कौन सी स्क्रिप्ट बेची जा रही हैं, और इस प्रोजेक्ट के पीछे कौन है, आप राइटर कम्युनिटी की सदस्यता लें। आपको पटकथाएं भी पढ़नी चाहिए—जितनी भी आप समझ सकें। यह सीखना है कि अन्य पटकथा लेखक कैसे काम करते हैं, यह देखने का सबसे अच्छा तरीका है कि यह कैसे किया जाता है।
- एक गंभीर पटकथा लेखक होने के लिए आपको वहीं रहना चाहिए जहां इस तरह के काम होते हैं | मुंबई भारतीय फिल्म उद्योग का केंद्र है। यह वह जगह है जहां स्टूडियो, प्रोडक्शन कंपनियां और एजेंसियां स्थित हैं।मुंबई में कई प्रोडक्शन कंपनियों के मालिक का घर है, और स्वतंत्र फिल्मों और टॉक शो में काम करने के इच्छुक पटकथा लेखकों के लिए विशेष रूप से अच्छा है।
- उद्योग में पैर जमाने के लिए मेंटरशिप एक शानदार तरीका है। अपने लेखन के लिए आपको जवाबदेह रखने के लिए एक व्यक्ति खोजें। वो फिल्म के डायरेक्टर या प्रोडूसर भी हो सकते हैं |
- आप किसी राइटर के सहयोगी के रूप में कार्य कर सकते हैं | प्रसिद्ध फिल्म डायरेक्टर प्रकाश झा पहले श्याम बेनेगल के लिए कार्य किया करते थे | उन्होंने स्क्रिप्ट लेखन के साथ ही अपनी एक नयी पहचान बनायी |
- पटकथा लेखन में स्नातक की डिग्री हासिल करना पटकथा लेखक बनने के लिए एक आवश्यक कदम नहीं है। ऐसे कई स्कूल हैं जो दो वर्षीय एमएफए कार्यक्रम प्रदान करते हैं। पटकथा लेखन की संरचना और रूप के बारे में जानने का यह एक शानदार तरीका है। एमएफए प्राप्त करने से स्नातकों को पढ़ाने की क्षमता भी मिलती है। कौशल और अभ्यास का निर्माण करने का दूसरा तरीका पटकथा लेखन पाठ्यक्रम लेना है। पटकथा लेखन पुस्तकें भी सहायक हो सकती हैं।
- एक लेखक के समूह में शामिल हों। वर्तमान टेलीविज़न शो के लिए प्लॉट विचारों पर चर्चा करें और ब्रेन स्टोर्मिंग करें, और भविष्य में एयर होने वाले एपिसोड अपने तरीके से तैयार कर प्रोडक्शन कंपनी के पास जाएँ । यह विचारों को साझा करने, सहयोगात्मक रूप से काम करने और रचनात्मक लेखन का अभ्यास करने का एक शानदार तरीका है।
- याद रखें कि आपको लिखने के लिए किसी को नियुक्त करने की आवश्यकता नहीं है। एक पोर्टफोलियो बनाते रहें ताकि जब कोई आपसे पूछे कि आप किस पर काम कर रहे हैं, तो आपके पास अपने सब्जेक्ट को बताने के लिए पोर्टफोलियो तैयार होनी चाहिए | जब आप इस क्षेत्र में कदम रख रहे है तो आप कोशिश करें आपकी लिखी स्टोरी पर कोई डायरेक्टर फिल्म बनाये चाहे उस कार्य के लिए आपको पारिश्रमिक मिले या न मिले | आप उनसे अनुबंध करें की आपका नाम राइटर में जरूर आये | आप अपना एक IMDB अकाउंट बनायें, जहां आप अपना कार्य अपडेट को समय समय पर करते रहे |
- आपके करियर को आगे बढ़ाने में मदद करने के लिए उद्योग के पेशेवरों का होना महत्वपूर्ण है। एक प्रबंधक आपकी स्क्रिप्ट को विकसित और विपणन करने में आपकी सहायता करेगा। एक एजेंट आपको काम के अवसर खोजने और अनुबंधों पर बातचीत करने में मदद करेगा।
- आपके काम को देखने के कुछ तरीके हैं। IMDB जैसी वेबसाइटों के माध्यम से निर्माताओं और रचनात्मक अधिकारियों के साथ संबंध बनाएं। अपनी स्क्रीनप्ले को ऑनलाइन डेटाबेस जैसे इंकटिप पर अपलोड करें|
- अपनी प्रोजेक्ट को INDOGMA FILM FESTIVAL में जमा करें। प्रसिद्ध फिल्म आयोजको से मिलें | उनसे आग्रह करें की वो आपकी स्क्रिप्ट अच्छे डायरेक्टर के पास भेजे |
प्रस्तुति : कविता वाक्ची
पटकथा लेखक बनकर अपने शिल्प लेखन को प्रोफेशन में बदलें Read More