petrol deasal rate

पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार तीसरे दिन नहीं हुआ बदलाव, जानिए कितने रुपए है कीमत

पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Rates) की कीमतों में लगातार तीसरे दिन कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है. रविवार को हुई बढ़ोतरी के बाद पिछले तीन दिन से तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. बुधवार (26 फरवरी 2020) को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 72.01 रुपये है. वहीं एक लीटर डीजल का भाव 64.70 रुपये है. मुम्बई में लीटर पेट्रोल का दाम 77.67 रुपये है जबकि एक लीटर डीजल 67.80 रुपये प्रति लीटर पर है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 74.65 रुपये हो गया है. वहीं, एक लीटर डीजल के लिए 67.02 रुपये प्रति लीटर पर है. चेन्नई में पेट्रोल का भाव 74.80 रुपये जबकि 1 लीटर डीजल 68.32 रुपये प्रति लीटर पर है.

ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीज़ल के भावअपने शहर के पेट्रोल-डीज़ल के दामअगर आप सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल-डीज़ल का रेट चेक करना चाहते हैं तो 92249 92249 नंबर पर SMS भेजकर भी पेट्रोल-डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा. अगर आप दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिये पेट्रोल-डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा.

1 अप्रैल से भारत में बिकेगा सबसे साफ पेट्रोल और डीज़ल
1 अप्रैल 2020 से भारत में भी दुनिया का सबसे साफ पेट्रोल और डीज़ल बिकने लगेगा. सरकारी तेल कंपनियां देश भर में यूरो-6 ग्रेड डीज़ल और पेट्रोल की आपूर्ति करेंगी. भारत ने सिर्फ तीन साल में ही सबसे साफ पेट्रोल के इस्तेमाल को लेकर बड़ा मुकाम हासिल किया है.

पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार तीसरे दिन नहीं हुआ बदलाव, जानिए कितने रुपए है कीमत Read More
gold price today

Gold Price Today:सोने की कीमत में आज आई बड़ी गिरावट, जानें अब कितना है दाम

  • मंगलवार को गोल्ड की कीमत में आई बड़ी गिरावट
  • एमसीएक्स वायदा पर गोल्ड का दाम 2.5 फीसदी टूटा
  • 43 हजार से नीचे गई 10 ग्राम सोने की कीमत
  • सोमवार को सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा था

लगातार 5 दिन नई ऊंचाई हासिल करने के बाद मंगलवार को सोने पर दबाव देखने को मिल रहा है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गोल्ड का दाम 2.5 फीसदी टूट गया और यह 43 हजार से नीचे फिसल गया. हालांकि, कोरोना वायरस को लेकर चिंता बरकरार है जिससे कीमतों को निचले स्तर पर सपोर्ट दिख रहा है.

क्यों टूटा सोना

वैश्विक हाजिर बाजार में सोने में नरमी के बाद भारतीय बाजार में भी सोने पर दबाव बना. इसके पहले सोमवार को सोना सात साल के सबसे ऊंचे स्तर तक पहुंच गया था. एमसीएक्स पर सोने का अप्रैल फ्यूचर कारोबार 1025 रुपये टूटकर 42,555 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.

सोमवार को हुई थी अच्छी बढ़त

चीन के बाहर कोरोना वायरस फैलने से ग्लोबल इकोनॉमी में स्लोडाउन की आशंका बढ़ गई है. इसकी वजह से निवेशक सोने में निवेश करना सुरक्ष‍ित दांव समझ रहे हैं. सोमवार को दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 44,600 रुपये पर पहुंच गया था. अंतरराष्ट्रीय हाजिर बाजार में सोना 1 फीसदी टूटते हुए 1,642.89 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया.  पिछले छह कारोबारी सत्र में अप्रैल फ्यूचर में सोना 2300 रुपये प्रति 10 ग्राम तक चढ़ गया था.

चांदी भी टूटा
चांदी की कीमतों में भी मंगलवार को जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. एमसीएक्स एक्सचेंज पर मंगलवार सुबह पांच मार्च 2020 का चांदी का वायदा भाव 1.87 या 925 रुपये की गिरावट के साथ 48,480 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा था. 

भारत है सबसे बड़ा आयातक

गौरतलब है कि भारत दुनिया में सोने का सबसे बड़ा आयातक है. भारत में मुख्य रूप से आभूषण उद्योग की मांग पूरा करने के लिए सोने का आयात किया जाता है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश का सालाना स्वर्ण आयात 800-900 टन है. वहीं मूल्य के आधार पर देश का गोल्‍ड आयात करीब 33 अरब डॉलर का है. ये आंकड़ा साल 2018-19 का है.

इससे एक साल पहले 2017 में देश का गोल्‍ड आयात 3 फीसदी अधिक यानी करीब 34 अरब डॉलर रहा था.  वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने जुलाई 2019 में वित्त वर्ष 2019-20 का पूर्ण बजट पेश करते हुए सोने पर आयात शुल्क 10 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 फीसदी करने की घोषणा की थी, जिसके बाद देश में सोने का आयात महंगा हो गया. यही वजह है कि सोने के आयात में गिरावट आई.

Gold Price Today:सोने की कीमत में आज आई बड़ी गिरावट, जानें अब कितना है दाम Read More
RBI logo

RBI ने आम लोगों को दिया झटका, लगातार दूसरी बार नहीं कम होगी आपकी EMI

उम्‍मीद के मुताबिक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट में कटौती नहीं की है. यह लगातार दूसरी मौद्रिक समीक्षा बैठक है जब आरबीआई ने रेपो रेट को स्थिर रखा है. ऐसे में अब लोन की ब्‍याज दर और आपकी ईएमआई कम होने की गुंजाइश कम ही है. इससे पहले, दिसंबर में भी केंद्रीय बैंक ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया था. वहीं 2019 के शुरुआती पांच मौद्रिक समीक्षा बैठक में लगातार 5 बार रेपो रेट में कटौती की गई थी.

  • वर्तमान में रेपो रेट 5.15 फीसदी पर स्थिर है
  • लगातार दूसरी बार RBI ने नहीं की कटौती

बता दें कि वर्तमान में रेपो रेट 5.15 फीसदी पर स्थिर है. इसके अलावा रिवर्स रेपो रेट भी 4.90 फीसदी पर बरकरार है. रिजर्व बैंक ने कैश रिजर्व रेशयो यानी सीआरआर 4 फीसदी और SLR 18.5 फीसदी पर बनाए रखा है.वहीं आरबीआई बैंक का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2020-21 में जीडीपी ग्रोथ 6 फीसदी रहेगी.

RBI Governer

 

क्‍या होता है रेपो रेट?

रेपो रेट वो दर होती है जिस पर बैंकों को आरबीआई फंड देता है और इसी फंड के आधार पर बैंक ग्राहकों को ब्‍याज दर में राहत देते हैं. हालांकि आरबीआई के रेपो रेट कटौती का बैंकों ने उम्‍मीद के मुताबिक फायदा नहीं पहुंचाया है. यही वजह है कि आरबीआई ने भी बैंकों से रेपो रेट कटौती का फायदा ग्राहकों को पहुंचाने की बात कही है.

क्‍यों नहीं हुई कटौती?
दरअसल, महंगाई के आंकड़े और बजट में  राजकोषीय घाटे के लक्ष्य के संशोधन की वजह से आरबीआई दबाव में था. बता दें कि सरकार ने चालू वित्त वर्ष के लिए राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को बढ़ाकर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 3.8 फीसदी कर दिया है. इससे पहले राजकोषीय घाटे का लक्ष्य 3.3 प्रतिशत रखा गया था. वहीं दिसंबर में खुदरा मुद्रास्फीति 7.3 फीसदी के उच्च स्तर पर रही. इसका कारण सब्जी खासकर प्याज और टमाटर का महंगा होना है. यह आरबीआई की उम्‍मीद से ज्‍यादा है.

RBI ने आम लोगों को दिया झटका, लगातार दूसरी बार नहीं कम होगी आपकी EMI Read More

सोने की कीमत में भारी उछाल, 4000 रुपया प्रति तोला बढ़ा गोल्ड का भाव

131297-545064-untitled-1नई दिल्ली: कालेधन पर लगाम लगाने के लिए मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए मंगलवार आधी रात से 500 और 1000 रुपये के नोट बंद कर दिए हैं। इसके बाद सोने के दाम में उछाल आया है। आधी रात से सोने की कीमत में भी भारी उछाल आया है। सोने का भाव प्रति तोला 4000 रुपया बढ़ गया है। मुंबई में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत में 4000 रुपये का इजाफा हुआ है।

मजबूत वैश्विक रख के बीच सोने का वायदा भाव आज 1,025 रुपये की छलांग के साथ 30,000 रपये प्रति दस ग्राम के स्तर को पार कर गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का दिसंबर डिलीवरी का अनुबंध 1,025 रुपये या 3.43 प्रतिशत के लाभ से 30,905 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 1,560 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह सोने का फरवरी अनुबंध 894 रुपये या तीन प्रतिशत चढ़कर 30,703 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 133 लॉट का कारोबार हुआ।

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के आगे रहने की खबरों के बीच निवेश के सुरक्षित विकल्प के रूप में सोने की मांग बढ़ी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चढ़कर 1,323 डालर प्रति औंस पर पहुंच गया। इससे यहां भी सोने में मजबूती आई।

 

 

Source: Naidunia

सोने की कीमत में भारी उछाल, 4000 रुपया प्रति तोला बढ़ा गोल्ड का भाव Read More

Full Information: 500-1000 के नोट बंद, आपके ज़ेहन में उठने वाले सारे सवालों के जवाब

legal-500-and-tenders-1000-notes-cease_8ca6606c-a5db-11e6-9005-31625660f15f-580x395नई दिल्लीः देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैसे ही 500-1000 रुपये के नोट बंद करने की घोषणा की देश में इस फैसले को लेकर सैंकड़ों सवाल उठ खड़े हुए. मसलन अब घरों में और लोगों के पास पड़े हुए 500-1000 रुपये के नोटों का क्या होगा. क्या उनकी मेहनत की कमाई के नोट अब बेकार हो जाएंगे? कल रात 12 बजे के बाद 500-1000 के नोट बंद हो चुके हैं और इन नोटों की कीमत महज कागज के टुकड़े जितनी ही रह गई है. इस तरह के ढेरों सवाल आपके मन में भी उठ रहे हैं तो परेशान ना हों. यहां आपको 500-1000 रुपये के नोटों से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी|

1. जिन्हें तुरंत पैसे चाहिए और 500-1000 के नोट ही हैं वो क्या करें?

आप अपने 500-1000 रुपये के नोट बैंकों में या पोस्ट ऑफिस ले जाएं और तुरंत पान कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड या सरकारी वोटर कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट दिखाकर तुरंत आप इनके बदले नए नोट ले सकते हैं जो अब से देश में चलन में हैं.

2. कैसे बदलें नोट?
30 दिसंबर 2016 तक किसी भी बैंक में जाकर पुराने 500 और 1000 के नोट बदल सकते हैं.

3. बड़े नोट से छोटे नोट का एक्सचेंज कब तक होगा?
बड़े नोट से छोटे नोट का एक्सचेंज 10 नवंबर यानी कल से 24 नवंबर 2016 तक ही हो पाएगा. यानी एक्सचेंज के लिए आपके पास सिर्फ 15 दिन हैं लेकिन इससे कोई परेशानी नहीं होगी. अगर आप 500-1000 रुपये के नोट जमा कराना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास 30 दिसंबर 2016 तक का टाइम है.

4. आप कितने रुपये तक के नोट एक्सचेंज करा सकते हैं?
आप एक दिन में सिर्फ 4000 रुपये तक के 500-1000 रुपये के नोटों को छोटे नोटों में बदल सकते हैं. यानी 10 से 24 नवंबर के बीच आप सिर्फ 60,000 रुपये के नोट ही एक्सचेंज करा सकते हैं.

5. 11 नवंबर को एटीएम खुलने के बाद कितने पैसे निकाल सकेंगे?
18 नवंबर तक रोजाना एटीएम से सिर्फ 2000 रुपये ही निकाल पाएंगे और बाद में इसकी लिमिट बढ़ाई जाएगी. वहीं बैंक से एक दिन में 10,000 रुपये और हफ्ते में कुछ दिनों तक 20,000 रुपये तक निकाल सकेंगे. एटीएम और बैंक से पैसे निकालने की सीमा कब बढ़ेगी अभी ये तय नहीं है लेकिन मान सकते हैं कि नोटों की मांग सामान्य आने के बाद कैश विद्ड्रॉल की सीमा बढ़ा दी जाएगी.

6. जरूरी काम के लिए पैसे कहां से लाएं
रेलवे, सरकारी बस काउंटर, एयरलाइंस, अस्पताल, एयरपोर्ट और पेट्रोल पंपों (इंडियन ऑयल, एचपी, बीपी) पर 500-1000 रुपये के नोट 11 नवंबर आधी रात तक खरीदारी कर सकते हैं. इसके अलावा सरकारी ऑथराइज्ड दूध के बूथ, क्रिमिशन हाउस (शवदाह गृह) पर भी ये नोट 11 नवंबर की आधी रात तक लिए जाएंगे तो आपके जरूरी कामों में किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी. आप कतई परेशान ना हों.

7. क्या 1 ही दिन अलग-अलग बैंकों से पैसे एक्सचेंज करा सकते हैं?
नहीं, जिस बैंक में आपका खात है सिर्फ आप वहीं नोट एक्सचेंज कर सकेंगे और अगर दूसरे बैंक जाएंगे तो आपको अपने खाते की डीटेल्स और अपना आईडी कार्ड दिखाना होगा. अगर किसी के पास खाता ही नहीं है तो वो किसी दोस्त या रिश्तेदार से लिखित में मंजूरी लेकर उसके खाते वाले बैंक में नोट एक्सचेंज कर पाएंगे.

8. अगर 30 दिसंबर तक नोट जमा नहीं किए तो क्या पैसे डूब जाएंगे?
नहीं! अगर किसी वजह से 30 दिसंबर तक 500-1000 रुपये के नोट जमा नहीं कर पाए तो 31 मार्च 2017 तक का समय है, रिजर्व बैंक इसके लिए अलग सेंटर या ऑफिस तय करेगा जहां जाकर आप ये नोट जमा करा सकते हैं. बस वजह बतानी होगी कि पहले क्यों नहीं जमा कराए और पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड दिखाना होगा.

9. कब बंद रहेगा एटीएम और बैंक
9 और 10 नवंबर को एटीएम बंद रहेंगे. 9 नवंबर को बैंक बंद रहेंगे

10. पुराने नोट कब तक और कहां इस्तेमाल हो सकेंगे?
11 नवंबर की रात 12 बजे तक सरकारी अस्पताल, पेट्रोलपंप, हवाई टिकट जैसी जगहों पर ये पुराने नोट लिए जाएंगे.

11. क्यों लिया सरकार ने ये फैसला?
काले धन पर शिकंजा कसने के लिए मोदी सरकार ने ये बेहद बड़ा कदम उठाया हैं. तो जिनके पास काला धन नहीं हैं उन्हें घबराने की बिलकुल जरूरत नहीं है. पीएम मोदी ने भी इस बारे में आपको भरोसा दिलाया है.

12. नए नोटों से जुड़ी जानकारी?
आरबीआई ने साफ बताया है कि नए नोट 500 और 2000 रुपये के होंगे. 10 नवंबर से ये नोट बैंकों में आ जाएंगे तो आप आसानी से जाकर नोट ले सकते हैं.

Full Information: 500-1000 के नोट बंद, आपके ज़ेहन में उठने वाले सारे सवालों के जवाब Read More