Supreme Court Weighs Interim Bail for Arvind Kejriwal Amidst Legal Wrangle

On May 3, 2024, Senior Advocate A.M. Singhvi, representing Arvind Kejriwal, concluded his arguments challenging the legality of the Delhi Chief Minister’s arrest. Singhvi reiterated his stance that the arrest did not adhere to the criteria outlined in Section 19 of the Prevention of Money Laundering Act, 2002, during the previous hearings. The Bench, after instructing Singhvi to wrap up his arguments, tasked the Enforcement Directorate (ED) to respond to the timing of Kejriwal’s arrest.

Singhvi highlighted that according to Section 50 of the PMLA, a person summoned by the ED does not assume the status of an “accused.” He emphasized that Kejriwal’s transformation into an accused coincided with his arrest on March 21, 2024, just five days after receiving the last summons. Singhvi also pointed out the lack of clarity regarding Deputy Chief Minister Manish Sisodia’s involvement in the case, indicating that the evidence may not sufficiently implicate Kejriwal as the mastermind behind the Liquor Policy case.

The hearing delved into the interpretation of “reason to believe” as stipulated in Section 19, with Justice Khanna noting the importance of scrutinizing all relevant material in possession of the investigative agency. As arguments continued, the Court hinted at the possibility of considering interim bail for Kejriwal due to the protracted nature of the legal proceedings, especially with the looming elections on May 25. Further deliberations on this matter are slated for the upcoming sessions, with S.V. Raju scheduled to continue arguments on May 7, 2024.

Supreme Court Weighs Interim Bail for Arvind Kejriwal Amidst Legal Wrangle Read More
Jammu & Kashmir

आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहला पंचायत चुनाव, तारीखों का हुआ ऐलान

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद पहली बार पंचायत चुनाव हो रहे हैं। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से पहली बार राज्य में होने वाले पंचायत चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है। जम्मू-कश्मीर के हर ब्लॉक में खाली पड़े पदों के पंचायत चुनाव कराए जाएंगे। इस पंचायत चुनाव में बैलेट बॉक्स का इस्तेमाल किया जाएगा। यह जानकारी जम्मू-कश्मीर के मुख्य चुनाव अधिकारी शैलेंद्र कुमार ने दी।

जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव 5 मार्च से 20 मार्च तक कराए जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में इस पंचायत चुनाव को 8 चरणों में संपन्न कराया जाएगा। बता दें कि कश्मीर के कुछ इलाकों में चुनाव नहीं कराए जा सके थे। ये चुनाव उन्हीं इलाकों में होंगे।

जम्मू और कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र कुमार ने कहा कि जहां-जहां चुनाव होने हैं, वहां आज से आचार संहिता लागू हो गई। चुनाव आठ चरणों में होंगे। बता दें कि पिछले साल अगस्त में केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को खत्म कर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया था। जिसके बाद कश्मीर और लद्दाख दो अलग-अलग केंद्र शासित राज्य बन गए थे।

जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सारे चरणों में होने वाले वोटिंग की तारीखों का ऐलान किया। 

पहले चरण का मतदान- 5 मार्च
दूसरे चरण का मतदान- 7 मार्च
तीसरे चरण का मतदान- 9 मार्च
चौथे चरण का मतदान- 12 मार्च
पांचवे चरण का मतदान- 14 मार्च
छठे चरण का मतदान- 16 मार्च
सातवें चरण का मतदान- 18 मार्च
आठवें चरण का मतदान- 20 मार्च

आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहला पंचायत चुनाव, तारीखों का हुआ ऐलान Read More

दीदी दूसरी बार CM: ईश्वर-अल्लाह के नाम पर शपथ ली, समारोह से हटे भतीजे के पोस्टर

mamta_1464333703कोलकाता. ममता बनर्जी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के तौर पर दूसरी बार शपथ ले ली। उनकी यह सेरेमनी कई वजहों से चर्चा में हैं। इसमें न सिर्फ अमिताभ-शाहरुख जैसे स्टार्स और मुकेश अंबानी जैसी हस्तियां हिस्सा ले रही हैं, बल्कि कई राज्यों के सीएम और गैर-बीजेपी, गैर-कांग्रेसी नेता हिस्सा ले रहे हैं। इस बीच, ममता के भतीजे सांसद अभिषेक बनर्जी के पोस्टर को समारोह से कुछ देर पहले वहां से हटा दिया गया। ऐसा करने का कारण अभी क्लियर नहीं हुआ है। इन 6 वजहों सुर्खियों में है सेरेमनी…

1#सबसे ज्यादा चर्चा में ये गैर-बीजेपी, गैर-कांग्रेसी दलों के नेता, तीसरे मोर्चे की अटकलें

– बिहार के सीएम नीतीश कुमार, आरजेडी चीफ लालू यादव, यूपी के सीएम अखिलेश यादव, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, एनडीए में शामिल टीडीपी के चीफ और आंध्र के सीएम चंद्रबाबू नायडू, तमिलनाडु की सीएम जे. जयललिता इस सेरेमनी के खास मेहमान हैं।
– इससे इन अटकलों को हवा मिली है कि 2019 के आम चुनाव के लिए बीजेपी-कांग्रेस के खिलाफ तीसरा मोर्चा बन सकता है, जिसकी कोशिशें पहले भी हो चुकी हैं।
– इस बारे में पूछे जान पर तृणमूल नेता डेरेक ओ’ब्रायन का कहना है- कोई तीसरा या दूसरा मोर्चा नहीं, यहां पहला मोर्चा बनेगा। जो लाेग आ रहे हैं वो कोई एनजीओ नहीं हैं। वे पॉलिटिकल पार्टियां हैं और यहां पॉलिटिकल रियलिटी आपको नजर आएगी।
2# अब तक का सबसे बड़ा और भव्य शपथ समारोह
– कोलकाता के रेड रोड पर होने वाले समारोह में गवर्नर केएन त्रिपाठी ने ममता को शपथ दिलाई।
– इसमें 140 VVIPs, 3000 VIPs और कुल 35 हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे।
– इसे बंगाल में अब तक का सबसे बड़ा शपथ समारोह माना जा रहा है।
– स्टेज का साइज किसी टेनिस कोर्ट जितना है।
– VVIPs की मेहमाननवाजी के लिए वहां एयर कंडिशंड लाउंज बनाया गया है। स्टेज के आसपास 34 एयर कंडिशनर लगाए गए हैं।
– वहां छोटा लैंडस्कैप्ड गार्डन डेवलप किया गया है। स्टेज के ठीक सामने फाउंटेन लगाया गया है।
– सेक्रेटरिएट से समारोह स्थल की दूरी 8 किमी है। यह इलाका रेड रोड कहलाता है। इस रोड को ब्लू और व्हाइट बना दिया गया है। पांच दिन से यह रोड आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है।
– टैक्सपेयर्स का ज्यादा पैसा इसमें खर्च होने का आरोप लगाते हुए अपोजिशन ने विरोध करने का एलान किया है।
3# ये बड़ी हस्तियां पहुंची
– मुकेश अंबानी, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और सौरव गांगुली दिखे।
– बांग्ला फिल्मों के कई स्टार्स भी पहुंचे।
4# ये विदेशी मेहमान पहुंचे
– ममता के शपथ ग्रहण में भूटान के पीएम शेरिंग तोबगे, बांग्लादेश के इंडस्ट्री मिनिस्टर आमिर हुसैन अमू पहुंचे।
– बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने तोहफे के तौर पर ममता के लिए 20 किलो की हिल्सा मछली भेजी है।
5# केंद्र के ये मंत्री मौजूद
– केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, एम वेंकैया नायडू, बाबुल सुप्रियो सेरेमनी में पहुंचे।
– दिलचस्प बात यह है कि स्टेट बीजेपी इस सेरेमनी के बायकॉट का एलान कर चुकी है।
– कांग्रेस से अंबिका सोनी, सीपी जोशी भी मौजूद रहे।
6# रूपा को हराने वाले क्रिकेटर लेंगे शपथ
– दीदी के साथ उनके 41 विधायक शपथ ली। पुराने सीनियर मंत्रियों के साथ इसमें क्रिकेटर रहे लक्ष्मी रतन शुक्ला का भी नाम है। 18 चेहरे नए हैं।
– उन्होंने हावड़ा में बीजेपी की रूपा गांगुली को हराया था।
बंगाल में हुई है दीदी की धमाकेदार जीत…
– 19 मई को आए राज्य के विधानसभा चुनाव रिजल्ट में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस को बड़ी जीत हासिल हुई थी।
– 2011 में 34 साल बाद लेफ्ट को राज्य से उखाड़ फेंकने वाली ममता बनर्जी ने अपनी सत्ता कायम रखी।
– 200 से ज्यादा सीटें लाकर उन्होंने सभी विरोधियों को पीछे छोड़ दिया।
– ‘मां, माटी और मानुष’ के नारे के साथ आईं ममता का इस बार नारा था ‘ठंडा-ठंडा कूल-कूल-घोरे-घोरे तृणमूल’ यानी ठंडा-ठंडा कूल-कूल, घर-घर में तृणमूल।
– शारदा, नारदा स्टिंग जैसे ऑपरेशन के कारण करप्शन का मुद्दा अपोजिशन ने उठाने की कोशिश की। पर जनता ने दीदी पर भरोसा किया है।
प. बंगाल में ये रहे थे आंकड़े
(कुल सीट-294)
– टीएमसी:211 (+27)
– कांग्रेस: 44 (+2)
– लेफ्टः 33 (-28)
– बीजेपी: 6 (+3)
दीदी दूसरी बार CM: ईश्वर-अल्लाह के नाम पर शपथ ली, समारोह से हटे भतीजे के पोस्टर Read More

नीतीश ने सीएम नीतीश की तरफ फेंकी चप्पल, गिरफ्तार

nitish-profile~02~05~2016~1462193739_storyimageबिहार की राजधानी पटना में जनता दरबार कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर एक युवक ने चप्पल फेंकीं। हालांकि, मौजूद सुरक्षा बलों ने उसे गिरफ्तार कर लिया। अरवल जिले के निवासी गिरफ्तार किए गए युवक का नाम भी नीतीश कुमार है और वह पटना में जनता दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में अपनी फरियादी के रूप में आया था।

जनता दरबार के बाद पत्रकारों के बातचीत के दौरान इस बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने बताया कि उक्त चप्पल उनकी बायीं ओर उस समय गिरी जब वह एक आवेदन को पढ़ने में तल्लीन थे। उन्होंने बताया कि युवक की इस हरकत पर सुरक्षा बलों के पकड़ने पर हमने उसके साथ कुछ भी करने से मना किया। करीब बुलाकर उसे एक कुर्सी पर बैठाते हुए उससे पूछा कि ऐसा उसने क्यों किया। इस पर उसने बताया कि आपने हवन पर रोक लगा दी है। हालांकि, ऐसा कुछ नहीं है।

नीतीश ने कहा कि युवक के यह कहने पर कि ऐसा अखबार में छपा है और यह सब हिंदू धर्म के खिलाफ हैं, तब उन्होंने समझाया कि वह भी हिंदू है। उन्होंने बताया कि चिकित्सक को बुलाकर उसकी मेडिकल जांच करवाई तो सब कुछ ठीक पाया गया।

नीतीश ने बताया कि प्रदेश में बढ़ते अग्निकांड की घटना को देखते हुए पटना प्रमंडल की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारियों ने बताया था कि दिन के 12 बजे के बाद और अपराहन चार बजे के बीच ही आग लग रही है।

खाना बनाने एवं हवन के दौरान चिंगारी निकलने से ऐसी घटनाएं घट रही हैं जिस पर भयंकर गर्मी और निरंतर पछुआ हवा के बहने के मद्देनजर आमजन के लिए परामर्श जारी किए जाने का निर्देश दिया गया था।

 

Source: Rakesh Roy

नीतीश ने सीएम नीतीश की तरफ फेंकी चप्पल, गिरफ्तार Read More