vijay sethupathi in jawan

Shah Rukh Khan’s “Jawan” Success Meet: Insights from Crew Members

Mumbai, September 15, 2023
Ruben, the editor of “Jawan,” usually keeps a professional distance from actors to preserve his work. However, with Shah Rukh Khan, it was different. Their unique collaboration played a crucial role in the film’s success.

The success meet of the blockbuster “Jawan” featuring Shah Rukh Khan, held in Mumbai, was a night filled with reflections and anecdotes from the talented crew. Editor Ruben and dialogue writer Sumit Arora were among those who shared their experiences of working on this Red Chillies Entertainment production.

The recent success meet of the film “Jawan,” held in Mumbai, saw crew members sharing their experiences, including editor Ruben and dialogue writer Sumit Arora. Ruben, when asked about Shah Rukh Khan’s involvement in the editing process, revealed that Khan was generous in suggesting more scenes for the supporting cast, emphasizing his desire for more scenes for the villain. Ruben, who typically avoids getting too friendly with actors, found Khan to be an exception, describing him as easy to interact with and a source of valuable life lessons.

shahrukh khan in jawan

Shahrukh Khan in Jawan Press MeetSumit Arora, the film’s dialogue writer, also spoke of his enriching experience working on “Jawan.” He found it exciting to craft punch lines for Shah Rukh Khan, particularly cherishing the impactful line, ‘Jab main villain banta hoon na toh koi hero mere saamne tikta nahi.’

Shah Rukh Khans Jawan Success Meet Insights from Crew Members

“Jawan” continues to enjoy success not only for its star-studded cast but also for the collaborative effort that brought this cinematic achievement to life. The film, co-produced by Shah Rukh Khan’s Red Chillies Entertainment, has resonated with audiences, thanks in part to the dedication and creativity of its talented crew members.

Shah Rukh Khan’s “Jawan” Success Meet: Insights from Crew Members Read More
Jawaani Jaaneman box office collection, Day 1

Jawaani Jaaneman box office collection, Day 1: सैफ और तब्बू की इस फिल्म से ऐसी उम्मीद तो न थी

Jawaani Jaaneman ‘जवानी जानेमन’ का फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन मेकर्स के लिए निराशजनक साबित होता नजर आ रहा है। सैफ अली खान, तब्बू और अलाया फर्नीचरवाला स्टारर फिल्म के पहले दिन की कमाई करीब 3 करोड़ के आसपास ही बताई जा रही है, जबकि अजय देवगन की फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ का जलवा अब भी बरकरार है।

Jawaani Jaaneman box office collection, Day 1

boxofficeindia.com की रिपोर्ट के मुताबिक, इस वीक बॉक्स ऑफिस पर छाई फिल्म ‘जवानी जानेमन’ ने पहले दिन करीब 2.5-3 करोड़ का बिजनेस किया है। वही जनवरी के शुरुआत में रिलीज़ हुई अजय देवगन की फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ अब भी बॉक्स ऑफिस पर अन्य फिल्मों को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है। जहां सैफ की फिल्म ‘जवानी जानेमन’ पहले दिन बमुश्किल 3 करोड़ की कमाई कर सकी वहीं अजय की फिल्म ‘तान्हाजी’ ने इस शुक्रवार को करीब 2-2.25 करोड़ की कमाई कर डाली है।

  • इस वीकेंड सैफ अली खान, तब्बू और अलाया फर्नीचरवाला की फिल्म ‘जवानी जानेमन’ रिलीज़ हुई, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर खास परफॉर्मेंस नहीं दिखा सकी यह फिल्म। फिल्म ने पहले दिन मुश्किल से 3 करोड़ का आकड़ा टच किया है।

jawaani jaaneman box office collection day 1

हालांकि, कहा जा रहा है कि सैफ की फिल्म

Jawaani Jaaneman box office collection, Day 1

वीकेंड पर अच्छे नंबर स्कोर कर सकती है और शनिवार व रविवार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फर्स्ट डे कलेक्शन को रिकवर कर सकता है। ‘जवानी जानेमन’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। लोगों को सैफ और तब्बू का अंदाज़ काफी पसंद आया था और इस फिल्म के अच्छे कलेक्शन की भी काफी उम्मीदें थीं।

नितिन कक्कर के डायरेक्शन में बनी ‘जवानी जानेमन’ समाज में रिश्तों के बदलते पैमानों की कहानी है। यह एक यूथ सेंट्रिक फिल्म है, जिसमें सैफ अली खान मूल रूप से कमिटमेंट से दूर भागनेवाला दिलफेंक शख्स है। वह शादी, बाल-बच्चे और उसकी जिम्मेदारी को अपनी आजादी का सबसे बड़ा रोड़ा मानता है, लेकिन एक दिन अचानक उनके सामने उनकी यंग बेटी आ जाती है, जो प्रेग्नेंट है। बता दें कि अलाया फर्नीचरवाला की यह पहली फिल्म है, इसके बावजूद उन्होंने अपनी भूमिका को बहुत ही सहजता और खूबसूरती से जिया है।

 

Jawaani Jaaneman box office collection, Day 1: सैफ और तब्बू की इस फिल्म से ऐसी उम्मीद तो न थी Read More

‘भारतीय वायुसेना के लिए नाकाफ़ी है 36 रफ़ाएल विमान’

_91349408_150412013733_dassault_rafale_624x351_reutersरफ़ाएल लड़ाकू विमानों की ख़रीद के लिए भारत और फ्रांस के बीच शुक्रवार को हस्ताक्षर होने जा रहा है.

पहले 18 विमानों का सौदा हुआ था लेकिन अब भारत फ्रांस से 36 विमान लेनेवाला है.

जब लड़ाकू विमानों की ख़रीदारी के लिए टेंडर निकाला गया था तो मुक़ाबले में कुल छह कंपनियों के विमान थे. पर एयरफोर्स ने रफ़ाएल को सबसे बेहतर पाया.

लेकिन भारत के लिए इतने विमान नाकाफ़ी हैं.

विमान की ख़रीद की प्रक्रिया यूपीए सरकार ने 2010 में शुरू की थी. 2012 से लेकर 2015 तक इसे लेकर बातचीत चलती रही

जब 126 विमानों की बात चल रही थी तब उस वक़्त ये सौदा हुआ था कि 18 विमान भारत ख़रीदेगा और 108 विमान बंगलौर के हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में एसेम्बल होने थे. लेकिन यह सौदा हो नहीं पाया.

अप्रैल 2015 में फिर मौजूदा मोदी सरकार ने पेरिस में यह घोषणा की कि हम 126 विमानों के सौदे को रद्द कर रहे हैं और इसके बदले 36 विमान सीधे फ्रांस से ख़रीद रहे हैं और एक भी रफ़ाएल विमान बनाएंगे नहीं.

रफ़ाएल विमान परमाणु मिसाइल डिलीवर करने में सक्षम होता है. हर विमान में यह खूबी नहीं होती है.

इसके अंदर जिस तरह के हथियारों की इस्तेमाल करने की क्षमता है वो दुनिया में सबसे सुविधाजनक है.

इसमें दो तरह की मिसाइलें हैं. एक की रेंज डेढ़ सौ किलोमीटर है तो दूसरी की रेंज क़रीब तीन सौ किलोमीटर की है.

इतना अत्याधुनिक विमान फ़िलहाल भारत के दो मुख्य प्रतिद्वंदी पड़ोसी देश पाकिस्तान और चीन के पास भी नहीं.

रफ़ाएल विमान मिराज 2000 का एडवांस्ड वर्जन है. भारतीय एयरफ़ोर्स के पास 51 मिराज 2000 है और इन्हें मिराज 2000-5 में अपग्रेड किया जा रहा है.

इससे इनकी क्षमता काफ़ी हद तक बढ़ने वाली है. इससे भारतीय एयरफोर्स को बहुत ताकत मिलेगी. भारत को अभी पर्याप्त संख्या में ऐसे अत्याधुनिक विमानों की ज़रूरत है. ये ज़रूरत एक हद तक इस अपग्रेड तक पूरी होगी.

भारत ने पहले मिराज 2000 के दो स्क्वैड्रन लिए थे. दस साल बाद एक स्क्वैड्रन इसमें जोड़ा गया. हो सकता है रफ़ाएल के मामले में भी ऐसा हो.

लेकिन इस मामले में फ़िलहाल इस तरह की कोई बात नहीं हुई है.

एक स्क्वैड्रन में 16 से 18 विमान होते हैं.

सौदे के अंदर यह क्लॉज होगा कि इन 36 विमानों के अलावा भारत अगर 18 और विमान लेना चाहता है तो वो इसी क़ीमत पर उपलब्ध होंगे.

ध्यान देने की बात यह है कि फ्रांस के साथ जो यह सौदा हो रहा है वो भारत और फ्रांस की सरकारों के बीच हो रहा है. ये डील रफ़ाएल बनाने वाली कंपनी दासो के साथ नहीं हो रही.

भारत को दासो को 15 फ़ीसदी एडवांस (करीब साठ हज़ार करोड़ रुपये) देने होंगे तब जाकर उन विमानों पर काम शुरू होगा.

सौदा पक्का होने के बाद विमान की पहली खेप आने में ढ़ाई से तीन साल लग जाएंगे.

भारत के अलावा दासो के पास उस समय क़तर और मिस्र के ऑर्डर भी है. भारत सलाई मिलने के मामले में नंबर तीन पर है.

एक बात यह भी चल रही है कि फ्रांस का एयरफोर्स अपने रफ़ाएल भारत को लीज़ पर दे ताकि भारतीय वायु सेना के पायलटों को उसे उड़ाने में दक्षता हासिल हो.

रफ़ाएल के आने के बाद मुमकिन है कि दक्षिण एशिया में हथियारों की होड़ बढ़े.

लेकिन वो शायद महज़ 36 पर शुरु न होगा. हां एक और स्क्वैड्रन आने के बाद हालात कुछ बदल जाएं.

 

source: BBC HINDI

 

‘भारतीय वायुसेना के लिए नाकाफ़ी है 36 रफ़ाएल विमान’ Read More

कनाडा में सड़क हादसे में निरंकारी बाबा हरदेव सिंह की मौत, देश-विदेश में शोक में डूबे अनुयायी

1365757013Nirankari_Baba_Hardev निरंकारी बाबा हरदेव सिंह का शुक्रवार को कनाडा में एक सड़क हादसे में निधन हो गया. बाबा के निधन से देश-दुनिया में मौजूद उनके तमाम भक्तों में शोक की लहर है|

बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त निरंकारी बाबा के रिश्तेदार गाड़ी चला रहे थे. एक्सीडेंट के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई|

रावलपिंडी में हुई थी निरंकारी समुदाय की उत्पत्ति
निरंकारी समुदाय की उत्पत्ति पंजाब के उत्तर-पश्चिम में बसे रावलपिंडी से हुई जो अब पाकिस्तान का हिस्सा है. इस समुदाय की स्थापना सहजधारी सिख बाबा दयाल सिंह और एक स्वर्ण व्यापारी ने की थी|

ब्रिटिश राज में हालांकि इस समुदाय को दरकिनार कर दिया गया. बाद में 1929 में संत निरंकारी मिशन की स्थापना हुई. आज की तारीख में इस समुदाय के करोड़ों अनुयायी भारत से लेकर विदेशों में फैले हैं|

बीजेपी नेता शहनवाज हुसैन ने निरंकारी बाबा के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, ‘बाबा हरदेव सिंह के निधन से देश को काफी नुकसान हुआ है. मैंने उनके कई समागमों को देखा है..’

 

Source: आज तक

कनाडा में सड़क हादसे में निरंकारी बाबा हरदेव सिंह की मौत, देश-विदेश में शोक में डूबे अनुयायी Read More

राहुल, केजरीवाल और स्वामी की अर्जी खारिज, SC ने कहा- मानहानि के मुकदमों पर नहीं लगेगी रोक

Supreme_Court_of_India_-_Retouchedसुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को आपराधिक मानहानि कानून के खिलाफ दायर याचिका पर बड़ा फैसला दिया है. कोर्ट ने आईपीसी की धारा 499 और 500 को संवैधानिक करार देते हुए याचिका को खारिज कर दिया.

कोर्ट ने कहा कि मानहानि कानून संवैधानिक है और इसे हटाया नहीं जाएगा. यह बरकरार रहेगा. इसके खिलाफ याचिका राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल और सुब्रमण्यम स्वामी की ओर से दायर की गई थी|

सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा, ‘हमने देश भर में मजिस्ट्रेटों को आदेश जारी करके कहा है कि मानहानि के निजी मामलों में समन जारी करने से पहले सावधानी बरतें|

 

Source: आज तक

राहुल, केजरीवाल और स्वामी की अर्जी खारिज, SC ने कहा- मानहानि के मुकदमों पर नहीं लगेगी रोक Read More

मालेगांव : NIA ने चार्जशीट दायर की, साध्वी प्रज्ञा समेत 6 लोगों को मिली क्लीन चिट

sadhvi-pragyaनई दिल्ली: NIA ने 2008 के मालेगांव धमाकों के केस में साध्वी प्रज्ञा से मकोका हटाने का फ़ैसला किया है। एजेंसी की ओर से शुक्रवार को कोर्ट में दाखिल की गई चार्जशीट में साध्वी प्रज्ञा समेत 6 लोगों को क्लिन चिट मिल गई है। चार्जशीट के मुताबिक साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ मकोका का भी मामला नहीं बनता। बता दें कि 2008 को मालेगांव धमाके में 4 लोगों की मौत हो गई थी और 79 लोग घायल हुए थे।

‘सरकार का इशारा’
इस मामले पर वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने कहा है कि एनआईए और सीबीआई केंद्र के इशारे पर काम करती है और उन्हें कहा गया है कि भगवा लोगों को बचाया जाए। वहीं एनआईए के डीजी संजीव सिंह ने मामले पर कुछ भी कहने से इंकार किया है। उन्होंने साफ किया है कि चार्जशीट फाइल होने के बाद वह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरी बात रखेंगे। साध्वी प्रज्ञा के वकील संजीव पुनालेकर ने आशा जताई है कि एनआईए की जो रिपोर्ट आ रही है वह सच होगी और साध्वी जल्द ही बरी होंगी।

29 सितंबर 2008 को मालेगांव में हुए बम धमाके में 4 लोगों की मौत हुई थी और 80 के आसपास लोग घायल हो गए थे। महाराष्ट्र एटीएस ने तब अपनी तहकीकात के बाद हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया था जिसमें साध्वी प्रज्ञा प्रमुख हैं। इसके अलावा सेना से जुड़े कर्नल पुरोहित को भी मामले में गिरफ्तार किया गया है।

 

Sourec: NDTV इंडिया

मालेगांव : NIA ने चार्जशीट दायर की, साध्वी प्रज्ञा समेत 6 लोगों को मिली क्लीन चिट Read More

पाकिस्तान में सिख नेता की हत्या ,तालिबान ने ली जिम्मेदारी

2016_4image_11_51_130522000suransingh-llइस्लामाबाद : पाकिस्तानी तालिबान ने खैबर पख्तून ख्वाह प्रांत में सिख नेता सूरन सिंह की हत्या की जिम्मेदारी ली है । पाकिस्तान के एक प्रमुख सिख नेता की शुक्रवार को अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई । हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार थे ।
पुलिस ने कहा कि अल्पसंख्यक मामलों पर मुख्यमंत्री खैबर पख्तूनख्वा के विशेष सहायक सरदार सूरन सिंह की बुनेर जिले के पीर बाबा इलाके में उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई जब वे सैर के बाद घर वापस जा रहे थे । पुलिस के मुताबिक सूरन सिंह को गोली आंख के करीब माथे पर लगी । उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां ,उन्हें मृत घोषित कर दिया गया । पुलिस ने कहा कि हमले के समय सिंह के पास कोई अंगरक्षक नहीं था ।

Source by- Panjab Keshari

पाकिस्तान में सिख नेता की हत्या ,तालिबान ने ली जिम्मेदारी Read More

अरुणाचल में भूस्खलन में 15 की मौत

160422082420_tawang_in_arunachal_pradesh__624x351_gettyअरुणाचल प्रदेश के तवांग ज़िले के फामला गांव में लगातार भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है|

पुलिस के अनुसार मारे गए अधिकतर लोग मज़दूर थे. बचावकर्मी उन लोगों की तलाश कर रहे हैं जिनके मलबे में दबे होने की आशंका है|

ये हादसा शुक्रवार की सुबह में तब हुआ जब पहाड़ का मलबा मज़दूरों के अस्थायी डेरे के ऊपर आ गिरा |

तवांग के पुलिस अधीक्षक एंटो अल्फांसो ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया, “इस हादसे में तीन मजदूरों की जान बच गई और उन्हें मामूली चोटें आई हुई हैं.”

सीमावर्ती पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के बाद भू-स्खलन की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं |

अरुणाचल में भूस्खलन में 15 की मौत Read More