ambassadors-of-latin-countries

Ambassadors of Latin countries were welcomed in Haryanvi way at Surajkund Craft Mela

Faridabad, ‘Aapna Ghar’ prepared by the heritage of “35th International Surajkund Craft Mela” has become a center of attraction not only for tourists but also for foreign ambassadors and politicians for the promotion of Haryanvi folk culture.
Minister of State for External Affairs and Culture Meenakshi Lekhi reached ‘Aapna Ghar’ in Haryana along with the ambassadors of Latin countries. There everyone was welcomed in the traditional Haryanvi way. Everyone took a lot of selfies by tying Haryanvi turban. Along with this, the foreign ambassadors could not remain without being overwhelmed by the scene of the Chaupal in Haryana.
Everyone tried to prove that they were Haryanvi by taking photographs with Haryanvi hookah. Along with this, every ambassador was saying ‘Now I am Haryanavi’ to the Minister of State for Foreign Culture after tying the turban. On this occasion, everyone observed the old themes related to the folk cultural traditions of Haryana. He showed keen interest in seeing the history of Haryana for 500 years, the folk costumes of Haryana Ghaghar and Khara as well as the old tools of farming. Not only this, all the foreign ambassadors became convinced of the bateau glass of Haryana.
Everyone took many photographs with bateau glasses in their hands. Along with this everyone got to know the history of old utensils of Haryana. On this occasion, Dr. Mahasingh Poonia, in-charge of Virasat Heritage Village and ‘Aapna Ghar’, introduced the Minister of State for Foreign Culture and foreign ambassadors to the various dimensions of Haryanvi culture. On this occasion Dr. Maha singh Poonia and Additional Chief Secretary of Tourism Department M.D. Sinha honored the Foreign and Culture Minister by presenting him a memento of Sanjhi Mata on behalf of Virasat.
Ambassadors of Latin countries were welcomed in Haryanvi way at Surajkund Craft Mela Read More
Rape case

हरियाणा में युवती से गैंगरेप, वारदात में एक नाबालिग भी शामिल

अभी न‍िर्भया गैंगरेप केस के दोषी फांसी पर चढ़े भी नहीं है क‍ि हर‍ियाणा में एक और इस तरह के केस से हलचल मची हुई है. हर‍ियाणा के यमुनानगर में घर में सो रही एक लड़की को पांच लोग घर से उठा ले गए और एक आंगनवाड़ी में गैंगरेप की घटना को अंजाम द‍िया. हैवन‍ियत भरी इस घटना में एक नाबाल‍िग भी शाम‍िल था. पुल‍िस ने यह मामला रव‍िवार को दर्ज क‍िया.

घर में सो रही एक लड़की को पांच लोग घर से उठा ले गए और एक आंगनवाड़ी में गैंगरेप की वीभत्स घटना को अंजाम द‍िया. इस घटना में एक नाबालिग भी शामिल है. पुलिस पहचान के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, हरियाणा यमुनानगर में एक लड़की को पांच लड़के घर से उठाकर पास में एक बंद पड़ी के साथ मारपीट और गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीड़िता ने भागने की कोशिश की तो उससे काफी मारपीट की गई. इससे पीड़िता को काफी चोट पहुंची है. आरोपी युवकों ने पीड़िता को उसके घर से उठाया और पास ही बंद पड़ी आंगनवाड़ी में अपराध को अंजाम दिया.

  • पांच लड़कों ने घर से उठाकर क‍िया लड़की से गैंगरेप
  • हरियाणा के यमुना नगर में खेला गया हैवान‍ियत का खेल

वारदात में एक नाबाल‍िग भी शामिल

घटना में एक नाबाल‍िग भी शामिल था. लड़की किसी तरह दरिदों के चंगुल से बचकर अपने घर पहुंची और पर‍िजनों को इस बारे में बताया. पर‍िजन लड़की को लेकर तुरंत थाने पहुंचे. पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए पीड़िता को चिकित्सीय मदद उपलब्ध कराई और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया.

गैंगरेप और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज
पुल‍िस ने घटना की नजाकत को देखकर लड़की का मेड‍िकल कराया. उसके बाद गैंगरेप और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर ल‍िया. हालांक‍ि पुल‍िस ने शुरुआत में ही लड़की व पर‍िजनों के बयानों के आधार पर अपहरण, गैंगरेप और मारपीट का मामला दर्ज कर ल‍िया था लेक‍िन मेड‍िकल र‍िपोर्ट आने के बाद और एक और धारा जोड़नी पड़ सकती है. इस मामले में लड़की ने सभी आरोप‍ियों की पहचान भी बताई है. इसी आधार पर पुल‍िस आरोप‍ियों को पकड़ने की कोश‍िश कर रही है. जांच अध‍िकारी न‍िर्मल स‍िंह ने दावा क‍िया क‍ि अभी तक पुल‍िस के हाथ भले ही खाली हों लेक‍िन बहुत जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे.

हरियाणा में युवती से गैंगरेप, वारदात में एक नाबालिग भी शामिल Read More
ritu beri fashion show at Surajkund 2020

Surajkund crafts mela 2020: Ritu Beri making ramp turns hot “Naga Narrative”

As expected, the official fashion partner at International Surajkund crafts mela 2020,  Surajkund put the ramp on fire with her latest designs being displayed on ramp by the beautiful models. A mind blowing fashion show called the “Naga narrative”, envisaged by India’s top most fashion designer Ritu Beri, was held at Surajkund International Crafts Festival on Friday the 7th of February.
ritu-beri-fashion

Ritu Beri, a name globally acclaimed for her innovative ideas in apparels, added beauty to the ramp at  Surajkund Mela and left indelible impression. The amphitheater was jam packed with enthusiastic audience keen to catch the famous designer’s creations. Not only the visitors but the event was graced by many esteemed guests and dignitaries who visited the Mela. The “Naga narrative” celebrated the state of Nagaland and its vibrant tribal culture. The fashion show began with a captivating and rhythmic Naga traditional dance that set the tone for what was to follow.

Ritu Beri unboxed her imagination with finesse at the event and gave a whole new meaning to the tribal culture from the North East of India. As the models sashayed down the ramp, the audience could not help but be mesmerized with the couture designs by the ace designer. The dresses and attires were an inspiration from the tribal Naga cultures, where colours, patterns and fabrics came alive with the tribal spirit.
She displayed the art of using tribal art put to use for creating pieces of sheer artistic excellence from fabrics of different shades, colors and texture. Her innovative designs and the spunk strewn across the designs received much appreciation from the audience.
The show got thumping appreciation from the large gathering.
-Sanjay Chaturvedi

Surajkund crafts mela 2020: Ritu Beri making ramp turns hot “Naga Narrative” Read More
Nirmila Sitaraman With Anurag Thakur

निर्मला सीतारमण द्वारा दिया गया वित्तीय बजट हर वर्ग के हित के लिये :कैप्टन अभिमन्यु

हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किये गए केंद्रीय बजट को समाज के हर वर्ग को को लाभ पहुँचाने वाला कल्याणकारी आम बजट बताया है. उन्होंने कहा कि इस शानदार बजट के लिए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण बधाई के पात्र हैं.  उन्होंने कहा की हरियाणा के नारनौंद में स्थित राखीगढ़ी को प्रतिष्ठित दर्जा और अनुदान देने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं वित्तमंत्री श्रीमति निर्मला सीतारमण जी को वे ह्रदय की गहराइयों से धन्यवाद करते हैं. राखीगढ़ी की दुनिया के नक्शे पर अपनी अलग पहचान होना उनके लिए एक सपने के साकार होने जैसा है.
कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा पेश किया गया बजट देश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा. बजट में जनता के लिए टैक्स की दरों में कमी किया जाना एक ऐतिहासिक फैसला है जिससे करोड़ों लोगों को सीधा लाभ होगा. उन्होंने कहा कि अब पांच लाख रुपये तक की आय पर कोई कर नहीं देना होगा।  5 से 7.5 लाख रुपये तक की आय पर10 प्रतिशत, 7.5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक की आय पर 15 प्रतिशत, 10 से 12.5 लाख रुपये तक की आय पर 20 प्रतिशत और 12.5 लाख रुपये से 15 लाख रुपये तक की कमाई 25 फीसद टैक्स देना होगा. टैक्स की ये दरें पहले से ५ से १० प्रतिशत तक कम हैं. उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट पूरे देश के किसानों को लाभ मिलेगा। आज का बजट किसान और कृषि को लाभान्वित करने वाला बजट है. इस बजट में जहाँ किसानों के लिए कई नई योजनाएं घोषित की गई हैं वहीँ  2022 तक किसानों की आय को दोगुनी करने का लक्ष्य तय किया गया है.
Abhimanyu
कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि बजट में ग्राम पंचायतों को हाई स्पीड ब्रॉडबैंड से जोड़ने वाले ‘भारतनेट’ कार्यक्रम के लिए 6,000 करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं. इस योजना के तहत एक लाख ग्राम पंचायतों को जोड़ा जाएगा. 112 जिलों में जहां आयुष्मान भारत योजना से जुड़े अस्पताल नहीं हैं, वहां सार्वजनिक निजी भागीदारी के तहत अस्पताल बनाने को प्राथमिकता दी जायेगी.  बजट में लघु और मझोले उद्योगों (एमएसएमई) को आसान ऋण उपलब्ध कराने के लिये गैर-बैंकिग वित्तीय कंपनी कानून में जरूरी संशोधन करने और रिजर्व बैंक से एमएसएमई ऋण पुनर्गठन समय सीमा बढ़ाने का आग्रह किया गया है जिससे छोटे उद्योगों को लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि यह बजट आने वाले वर्षों में भारत को स्वस्थ एवं समृद्ध बनाएगा.
By: Sanjay Chaturvedi
9811074823

 

निर्मला सीतारमण द्वारा दिया गया वित्तीय बजट हर वर्ग के हित के लिये :कैप्टन अभिमन्यु Read More
SurajKund Mela 2020

Hon’ble President of India inaugurates the 34th Surajkund International Crafts Mela

 Faridabad, February 1, 2020 : Hon’ble President of India Shri Ram Nath Kovind today formally inaugurated the 34th Surajkund International Crafts Mela 2020 and Shri Satyadeo Narain Arya, Hon’ble Governor of Haryana presided over the inaugural ceremony at Surajkund, Faridabad in the august presence of Shri Manohar Lal, Hon’ble Chief Minister, Haryana, Shri Jai Ram Thakur, Hon’ble Chief Minister, Himachal Pradesh, Shri. Kanwar Pal, Hon’ble Tourism Minister, Haryana and His Excellency Mr. Farhod Arziev, Ambassador Extraordinary and Plenipotentiary of the Republic of Uzbekistan Embassy. 
The galaxy of esteemed invitees at the inauguration ceremony included Shri Randhir Gollen, Chairman, Haryana Tourism Corporation, Smt. Seema Trikha, M.L.A, Badkhal, Shri. Krishan Pal Gurjar, Minister of State for Social justice and Empowerment, Government of India and Shri. Mool Chand Sharma, Transport Minister, Haryana along with many other dignitaries who graced the occasion.    
After entering from Dhanteshwari Gate, a traditional welcome was extended to the Hon’ble President of India, Haryana by Surajkund Mela Authority & Haryana Tourism.  Shri Ram Nath Kovind took a round of the Theme State Himachal Pradesh’s pavilion and the ‘Apna Ghar’. He also visited crafts huts and interacted with the craftspersons and weavers. Also, the delegation from Uzbekistan, the Partner Nation of the Mela received Shri Ram Nath Kovind and he met the foreign participants and Apna Ghar of Haryana. Following which, he headed towards the Chaupal and did the honours of lighting the lamp, after which he announced the Mela open.
Shri Vijai Vardhan, Additional Chief Secretary, Tourism, Haryana & Vice Chairman, Surajkund Mela Authority extended a hearty welcome to Hon’ble President of India and expressed gratitude towards all the present dignitaries for being a part of the Mela. He further stated that it is a matter of pride that the 34h edition of the mela is being inaugurated by the Hon’ble President of India. He expressed his gratitude to Shri Manohar Lal, Hon’ble Chief Minister, Haryana and for his able leadership for helping Surajkund mela attain the status it has today. He further stated that Uzbekistan and India share ties since ancient times and this mela will bring alive the age-old bond.
 
Mr. Farhod Arziev, Ambassador Extraordinary and Plenipotentiary of the Republic of Uzbekistan Embassy thanked government of Haryana and Haryana Tourism for giving them the opportunity to be a part of this grand celebration. He also stated that over 100 craftspersons and many cultural troupes have come to participate in the mela and will bring the true colours of Uzbekistan to the people of India. 
 
Shri Jai Ram Thakur, Hon’ble Chief Minister, Himachal Pradesh stated that Surajkund Mela is a great manifestation of how this platform provides opportunities to craftspersons in a friendly environment and a beautiful ambience. He also invited all the people to come visit the enchanting state of Himachal Pradesh. 
 
Shri Manohar Lal, Hon’ble Chief Minister, Haryana addressed the gathering and pointed out that the Mela gives a glimpse of India’s civilization and culture. He welcomed all the artisans and stated that the artisans and craftspersons are the soul of this mela. Both Himachal Pradesh and Uzbekistan have spread the colours of their culture with their handicrafts and art. 
SurajKund Mela 2020
 
He further mentioned that state of Haryana is making strides in further developing the tourism of the state in places like Kurukshetra, Aravalli Hills, Farm Tourism and also the state will be publishing an Atlas that will encompass all the aspects of the state of Haryana.  
 
The Hon’ble President of India, Shri Ram Nath Kovind appreciated and applauded the efforts to preserve the languishing crafts of our country through this grand mela.  Surajkund Mela is an opportunity for all artisans to take full advantage and showcase our hidden glory and that the mela is a confluence of art, Music and Culture from across the world. 
 
The object of this Mela is to promote handicrafts, arts and the culture of the country and that this Mela has promoted rural crafts.  Because of this Mela, new generation gets to know about country’s heritage. 
 
He further stated that the idea of having a theme state lends uniqueness to the mela and festivals bring visitors from across India as well as abroad. He highly praised the facilities provide in the mela premise, including security, cleanliness, digital payments and online booking facilities for the visitors. 
 
He expressed happiness about the fact that Uzbekistan as Partner Nation has got its contingent of artisans, master chefs and artistes and there is an overwhelming participation of craftspersons from Central Asia, SAARC nations and many other countries. He  also commended the efforts of Surajkund Crafts Mela Authority and Haryana Tourism for organising an event of this level.
The inauguration ceremony of the Mela also saw enthralling performances by Himachali troupe who performed the Himachali Nati called Mala Nritya and the artists from Uzbekistan enthralled the audience with the traditional Lazgi Dance. 
By: Sanjay Chaturvedi
9811074823

 

Hon’ble President of India inaugurates the 34th Surajkund International Crafts Mela Read More
Surajkund mela

Surajkund Mela 2020: थीम, टाइम और टिकट से लेकर सबकुछ, जानिए यहां

सूरजकुंड मेला एक बार फिर से लोगों के लिए तैयार है. सूरजकुंड इंटरनेशनल मेला 2020 का आयोजन 1-16 फरवरी 2020 तक किया जाएगा. इस साल हिमाचल प्रदेश को थीम राज्य बनाया गया है. सूरजकुंड मेला भारत का एक रंगीन पारंपरिक शिल्प त्योहार है, जिसे हरियाणा सरकार की ओर से आयोजित किया जाता है. इस मेले का पहली बार आयोजन साल 1987 में किया गया था. सूरजकुंड मेले की खास बात यह है कि यहां पर देश के अलग-अलग राज्यों के हस्तशिल्प और कारीगरों के बनाए गए सामान को खरीदा जा सकता है. सूरजकुंड मेले में लोक संगीत का भी आयोजन किया जाता है. यहां सभी राज्य के कलाकार अपने-अपने लोक संगीत का प्रदर्शन करते हैं. इस मेले में देश के अलग-अलग हिस्सों के अलावा विदेशों से भी कलाकार आते हैं. मेले में प्रवेश केवल टिकट के जरिए ही दिया जाता है.

सूरजकुंड मेले में क्या खरीदा जा सकता है

सूरजकुंड मेले में लोग घर सजावट का सामान, लकड़ी से बना घरेलू सामान, पेंटिंग, बांस की पेंटिंग, कश्मीरी और अफगानिस्तान समेत कई जगहों की बनी कालीन, लैंप, किचन के बर्तन, कपड़े जैसे- शॉल, साड़ी, जैकेट, शर्दियों के कपड़े, महिलाओं के कपड़े खरीदे जा सकते हैं.

SurajKund Mela 2020

सूरजकुंड का इतिहास

सूरजकुंड यानि 6 एकड़ में एक तालाब है. इसकी बनावट यूनानी रंगभूमि से बहुत मिलती है. जिसे तोमर वंश के राजा सूर्यपाल ने बनवाया था. सूरजकुंड को बनाने के पीछे का कारण सूर्यदेव की उपासना और पानी स्रोत जमा करना था.

सूरजकुंड मेला कहां होता है आयोजित

सूरजकुंड मेले 2020 का आयोजन लेकवुड सिटी, सूरजकुंड, फरीदाबाद में किया जाता है.

 

सूरजकुंड मेले का टिकट

सूरजकुंड मेले की टिकट की कीमत वीकडेज में 80 रुपए और वीकेंड में 120 रुपए तय की गई है. लोगों को टिकट खरीदने में ज्यादा परेशानी न हो, इसके लिए मेले में एक टिकट काउंटर बनाया गया है. इसके अलावा टिकट को paytm या bookmyshow वेबसाइट से ऑनलाइन बुक किया जा सकता है.

Surajkund Mela 2020: थीम, टाइम और टिकट से लेकर सबकुछ, जानिए यहां Read More

बेटियों को उच्चतर शिक्षा मुहैया करवाने के लिए स्पेशल बसों का बंदोबस्त – मनोहर लाल खट्टर

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मंगलवार को फरीदाबाद के दयानंद महिला कॉलेज में आयोजित केएल मेहता महिला शिक्षा संस्थान के स्वर्ण जयंती समोराह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। बेटियों को उच्चतर शिक्षा मुहैया करवाने के लिए स्पेशल बसों का बंदोबस्त किया जाएगा। बेटियों को यातायात की सुरक्षित परिवहन योजना के तहत 181 रूटों पर बसें चलाई जाएंगी। 100 के करीब बसें शुरू हो चुकी हैं, इसके अलावा सरकार ने 125 मिनी बस भी खरीदी हैं, जो जल्द शुरू होंगी। हर बस में एक महिला कॉन्स्टेबल भी तैनात होगी।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने बेटी बचाओ के बाद बेटियों की शिक्षा के लिए काम किया। प्रदेश में मैपिंग करने के बाद 40 स्थान मार्क किए गए जहां 40 किलोमीटर के दायरे में कॉलेज नहीं थे वहां पर 31 कॉलेज खोले गए। बाकी स्थानों पर भी जल्द कॉलेज खुलने वाले हैं। बेटियों को उच्च शिक्षा के अवसर प्रदान करने के लिए 10 किलोमीटर के दायरे में स्कूल एवं कॉलेज की स्थापित किए गए हैं।

  1. 31 महिला थाने खोले गए
    मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्षाबंधन पर महिला थाने भी खोले गए हैं। सबसे पहले प्रयोगात्मक तौर पर सोनीपत में इनकी शुरुआत की गई और फिर प्रदेश में 31 महिला थाने खोले गए। दो महीने में दो और थाने खुलेंगे। इसके साथ ही पुलिस विभाग में महिलाओं की भर्ती भी बढ़ाई गई। सरकार का पुलिस विभाग में 15 प्रतिशत महिला स्टाफ बढ़ाने का लक्ष्य है। बसों में सीसीटीवी कैमरा लगाने की योजना लाई गई है। एक लाख और कैमरे लगेंगे।
  2.  लिंगानुपात में हुआ सुधार
    मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन, प्रशासन, खेल, सौंदर्य, राजनीति, शिक्षा हर क्षेत्र में आज बेटियां आगे बढ़ रही हैं। अक्टूबर में सरकार संभालते ही नवंबर में प्रधानमंत्री ने लिंगानुपात सुधारने का विचार रखा। उन्होंने कहा कि इस योजना कि शुरुआत हरियाणा से हो क्योंकि प्रदेश में लिंगानुपात बेहद खराब है। हर स्तर पर इसके लिए लोग काम करें। 22 जनवरी 2015 को पानीपत में सम्मेलन किया गया और इस योजना की शुरुआत की गई। इसके बाद लगातार लिंगानुपात सुधरा। अब लिंगानुपात यह आंकड़ा 922 तक पहुंच चुका है।
  3.  महिलाओं के प्रति अपराध पर सरकार गंभीर
    मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं के शोषण के मामलों पर गंभीरता जताते हुए राज्य सरकार ने हरियाणा में 12 साल से छोटी बच्ची के साथ रेप होने पर दोषी के लिए मृत्यदंड का प्रावधान किया। इन घटनाओं की प्रारम्भिक पुलिस जांच के लिए समय भी निर्धारित किया गया है। जैसे- सामान्य छेड़छाड़ के आरोपों की जांच के लिए 15 दिन और रेप केस में 30 दिन का समय तय किया गया है। इसके साथ ही बलात्कार का आरोप सिद्ध होने पर दोषी को भोजन और दवाई के अलावा किसी योजना का लाभ नहीं मिलेगा ये भी सरकार ने तय किया है।
  4. टीवी से भारतीय संस्कृति कुप्रभावित हुई
    मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा देश नारी को पूजनीय मानने वाला देश है, लेकिन टीवी के माध्यम से हमारी संस्कृति कुप्रभावित हुई है। सरकार बेटियों के लिए हरसंभव काम करेगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने कोटे से 31 लाख रुपये का योगदान शिक्षण संस्थान के लिए दिया।
  5. फरीदाबाद से हुई सार्वजनिक जीवन की शुरुआत
    मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके सार्वजनिक जीवन की शुरुआत एक जुलाई 1980 को फरीदाबाद से हुई थी, इसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। केएल मेहता के सान्निध्य में उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला। 50 वर्षों में दयानंद शिक्षण संस्थानों ने लाखों बेटियों को शिक्षित बनाया है। एक बेटी की शिक्षा कई परिवारों के किए महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा ज्ञान और संस्कारों की जननी है। दयानंद की प्रेरणा से चलने वाले संस्थानों का समाज में अहम योगदान है।

बेटियों को उच्चतर शिक्षा मुहैया करवाने के लिए स्पेशल बसों का बंदोबस्त – मनोहर लाल खट्टर Read More

नहीं दिखी झांकी गणतंत्र दिवस 2020 | बिहार | पश्चिम बंगाल | हरियाणा और महाराष्ट्र की

71 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर हो रहे परेड में देश विदेश से लोग हिस्सा लेने आते हैं | 2020 में होने वाले इस परेड में सैन्य शक्ति के साथ साथ आधुनिक मिसाइल एवं सांस्कृतिक विरासत को दिखाया गया | इस मोके पर विशेष अतिथि के रूप में ब्राज़ील के प्रधान मंत्री जैएर वोल्सोनारो शामिल हुए | परम्परागत तरीके से माननीय राष्ट्रपति श्री  रामनाथ कोविंद ने ध्वजारोहण किया |

भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कार्यक्रम की अगुयाई की और हाथ  हिलाकर सबका अभिवादन भी किया | मंत्रीगण एवं
सम्मानित अतिथि अपनी संस्कृति से जुड़े झाकियों का आनंद लेते हुए नज़र   आये | कुछ लोग हतास भी नज़र आये जब उन्हें अपने
राज्य की झांकी देखने को नहीं मिली | कायक्रम की अवधि में पिछले साल से कुछ फेरबदल किया गया  था | जहाँ एक तरफ हर राज्य की  थी वहीँ पश्चिम बंगाल, बिहार, महाराष्ट्र एवं हरियाणा की झाकी को इस परेड में शामिल नहीं किया गया |

 

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरबा का भी लुत्फ उठाया। जब गुजरात की झांकी राजपथ से गुजरी तो इसमें युवक-युवतियां गुजरात के लोकप्रिय डांस गरबा करते नजर आए। जिसका आनंद पीएम मोदी भी उठाते दिखाई दिए।

 

 

नहीं दिखी झांकी गणतंत्र दिवस 2020 | बिहार | पश्चिम बंगाल | हरियाणा और महाराष्ट्र की Read More
the sunday headlines

खुफिया एजेंसी का अलर्ट, खतरे में बाबा की हनीप्रीत, हो सकती है हत्या

Intelligence agency alert, Baba’s Honeypreet in danger, may be murdered
गुरमीत राम रहीम की असलियत का पता अगर किसी को है तो वो है हनीप्रीत. वही हनीप्रीत जो खुद को राम रहीम की मुंहबोली बेटी बताती है. लेकिन फिलहाल तो पुलिस के सामने चुनौती हनीप्रीत को तलाशने की है. खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है कि हनीप्रीत की हत्या हो सकती है, उसकी जान को खतरा है. साथ ही ये पता लगाने की भी कोशिश कर रही है कि कौन हनीप्रीत को मार सकता है. खतरा ये भी है कि कहीं राम रहीम की सबसे बड़ी राजदार की हत्या तो नहीं हो गई? खबर ये भी है कि हनीप्रीत उत्तर प्रदेश के रास्ते नेपाल पहुंच चुकी है.

दरअसल रोहतक जेल में पिछले 14 दिन से बाबा 20 साल की सज़ा काट रहा है और हनीप्रीत के खिलाफ़ लुक आउट नोटिसजारी करके, पुलिस हिंदुस्तान के कोने कोने में हनीप्रीत को खोज रही है.

हनीप्रीत को लेकर खुफिया एजेंसी का खुलासा

जैसे ही खुफिया एजेंसियों ने ये अलर्ट जारी किया कि हनीप्रीत की हत्या हो सकती है, पुलिस और भी शिद्दत ने हनीप्रीत की तलाश में जुट गई है. हनीप्रीत तक पहुंचने के लिए पुलिस की टीम मुंबई समेत कई शहरों में सक्रिय है.

बता दें, बाबा राम रहीम कोई भी फैसला लेने से पहले सिर्फ हनीप्रीत से ही सलाह लेता था. बाबा की इस बेबी के हाथ में डेरे की सभी चाबियां रहती थीं. पैसे से लेकर हर वो फैसला जो डेरे से संबंधित होता था, वो हनीप्रीत की करती थी. हनीप्रीत ही राम रहीम के फिल्म प्रोडक्शन का काम संभालती थी. बाबा की सारी फिल्में हनीप्रीत ने ही डायरेक्ट की थीं.

कहा जाता है कि हनीप्रीत डेरे में एक दम चटक मटक रहती थी , ग्लैमरस कपड़े पहनती थी और जब बाबा हनीप्रीत के साथ नहीं होता था तो डेरे में लोग हनीप्रीत पर कमेंट करते थे, छेड़ते थे, सीटियां भी मारते थे. लेकिन बाबा अपनी हनीप्रीत पर सबकुछ लुटाने के लिए बेताब रहता था.

हनीप्रीत को लेकर एक खुलासा ये भी हुआ है कि हनीप्रीत ने अपने पूर्व पति विश्वास गुप्ता के जरिए बाबा से नज़दीकियां बढ़ाई थीं, और जब दोनों के रिश्ते बदनाम होने लगे तो बाबा ने हनीप्रीत को गोद ली हुई बेटी घोषित कर दिया. गुरमीत ने हनीप्रीत की शादी विश्वास गुप्ता से तो करवा दी, लेकिन सुहागरात नहीं मनाने दी. और विश्वास गुप्ता बाबा और हनीप्रीत के बीच की मात्र सीढ़ी बनकर रह गया.

खुफिया एजेंसी का अलर्ट, खतरे में बाबा की हनीप्रीत, हो सकती है हत्या Read More
thesundayheadlines

ताज़ा अपडेट : डेरे में दो नाबालिग समेत 5 लोग मिले, फोरेंसिक टीम गुफा में दाखिल

साध्वियों से बलात्कार मामले में डेरा प्रमुख राम रहीम जेल में सजा काट रहा है. कोर्ट के आदेश के बाद सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय में सर्च ऑपरेशन जारी है. सर्च ऑपरेशन टीम में करीब 5 हजार जवान शामिल हैं. अभी तक की जांच में डेरे से कंप्यूटर, लैपटॉप, हार्ड डिस्क समेत जंगली जानवर भी बरामद किए गए हैं. डेरे में चल रहे सर्च ऑपरेशन की वीडियोग्राफी करवाई जा रही है. हाई कोर्ट के पूर्व जज एके पवार सर्च ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं|

LIVE अपडेटः

डेरे की तलाशी के दौरान सर्च टीम को पांच बच्चे मिले, जिनमें दो नाबालिग हैं. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. वहीं तलाशी में टीम को एक वॉकी-टॉकी सेट भी मिला है. रूड़की से आई फोरेंसिक टीम रेपिस्ट बाबा राम रहीम की गुफा में दाखिल हो चुकी है. फिलहाल सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय का तलाशी अभियान सरगर्मी से जारी है.

सर्च ऑपरेशन टीम को डेरे के अंदर से एक ब्लैक कलर की लग्जरी कार मिली है. कार पर कोई नंबर प्लेट नहीं है. इसके साथ ही डेरे से काफी मात्रा में दवाइयां भी मिली हैं. इन दवाइयों पर किसी तरह का कोई लेबल नहीं लगा है. डेरे से पुरानी और नई करेंसी भी मिली है. टीम ने आश्रम से एक ओबी वैन भी बरामद की है.

सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के अंदर जेसीबी मशीनों से संदिग्ध जगहों की खुदाई करवाई जा रही है. सर्च टीम डेरे के अंदर स्थित MSG फैशन मार्ट पहुंच चुकी है. वहां तलाशी की जा रही है. इसके साथ ही एक टीम राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत की रेडीमेड गारमेंट्स फैक्ट्री की भी तलाशी ले रही है. पुलिस प्रशासन ने एहतियातन सिरसा में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है|

the sunday headlinesसिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के गेट नंबर-7 से टीम ने तलाशी अभियान की शुरूआत की. सबसे पहले टीम बाबा के मीडिया मॉनिटरिंग रूम में दाखिल हुई. वहां से मिले लैपटॉप, कंप्यूटर हार्ड डिस्क और दूसरे उपकरण टीम ने सीज किए हैं. दो रूम सील कर दिए गए हैं. टीम को तलाशी के दौरान भारी मात्रा में कैश और प्लास्टिक करेंसी भी मिली है. वहीं दूसरी टीम राम रहीम के मेडिटेशन हॉल, चर्चा घर, प्रिंटिंग प्रेस और गेस्ट हाउस की तलाशी ले रही है|

पूर्व जज करेंगे निगरानी
कोर्ट की मंजूरी मिल जाने के बाद मौके पर 5000 जवानों की तैनाती की गई है. जो सर्च ऑपरेशन का हिस्सा होंगे. इस दौरान पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी की जाएगी|

भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात
सर्च ऑपरेशन के मद्देनजर सिरसा में पुलिस, पैरा मिलट्री फोर्स की 25 कंपनियां तैनात हैं. इसके अलावा आर्मी की 2 कंपनियां भी वहां मौजूद हैं. बम निरोधक दस्ते के 12 जवानों के अलावा 1000 जवान तैनात किए गए हैं. पुलिस ने ऑपरेशन के लिए 15 लोहारों को भी हायर किया है, जो ताले वगैरह तोड़ने के लिए तैयार रहेंगे|

डेरा इलाके में कर्फ्यू जारी
स्वात टीम भी सिरसा में मौजूदा है. डेरा सच्चा सौदा इलाके में अभी भी कर्फ्यू जारी है. बाहरी लोगों के डेरा परिसर में घुसने पर पाबंदी है. डेरा इलाके में गांव वालों को भी बिना पहचान पत्र के प्रवेश नहीं मिलेगा. डेरा में चप्पे चप्पे पर सुरक्षा बलों का पहरा है|

हर हालात से निपटने की पुख्ता तैयारी
उपद्रवियों से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. डेरे को पहले ही समर्थकों से खाली कराया जा चुका है. हर गेट पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर होगी. पिछली हिंसा की घटनाओं से सबक लेकर पुलिस और अर्ध सैनिक बलों ने किसी भी हालात से निपटने के लिए पुख्ता तैयारी की है|

 

ताज़ा अपडेट : डेरे में दो नाबालिग समेत 5 लोग मिले, फोरेंसिक टीम गुफा में दाखिल Read More