ARIES (मेष)

जनवरी- मंगल के अष्ट भाग में होने से स्वास्थ्य पर असर देखने को मिलेगा। इसके साथ ही किसी न किसी बात को लेकर चिंता बनी रहेगी। धन का अधिक खर्च होगा।
उपाय- मकर संक्रांति के दिन सुबह के समय तिल-गुड़ से बनी मिठाई और गर्म कपड़े किसी ब्राह्मण को दान करें।

फरवरी- इस माह भागदौड़ बनी रहेगी लेकिन मंगल के सही स्थान और गुरु की दृष्टि होने से बिगड़े काम बनेंगे और सेहत में सुधार आएगा। धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी।
उपाय- सुंदर कांड का पाठ करना शुभ रहेगा।

मार्च- इस मास आपके खर्चे बढ़ेंगे, जिसके कारण आपको तनाव हो सकता है। 22 मार्च 2020 से मंगल के उच्च राशि (मकर) में संचार करने से धन लाभ के योग बनेंगे।
उपाय- मंगलवार के दिन गाय को गुड़ से बनी रोटी खिलाएं।

अप्रैल- जो काम किसी कारण से अटके हुए थे, साल 2020 में पूरे होने की संभावना है। धर्म-कर्म की ओर रुचि बढ़ेगी। इसके साथ ही आपको अपने गुस्से पर काबू करने की ज़रूरत है। व्यर्थ की भागदौड़ हो सकती है।
उपाय- वैशाख मास में पाप प्रशमन स्तोत्र का पाठ आपके लिए लाभदायक होगा

मई- 04 मई 2020 से मंगल के कुंभ राशि में आने से स्वास्थ्य पर असर हो सकता है, जिससे आपको शारीरिक कष्ट भोगना पड़ सकता है। तो वहीं राहु के तृतीया स्थान पर आने से घर में कलह-क्लेश का मौहाल बना रहेगा। संतान संबंधी कोई परेशानी भी आपको सता सकती है।
उपाय- संतान की उन्नति के लिए षष्ठी देवी स्तोत्र का पाठ करें।

जून- किसी प्रियजन से मुलाकात हो सकती है। संतान को लेकर चिंता बनेगी। मानसिक तनाव व शत्रु वर्ग से परेशानी हो सकती है। ज्यादा भागदौड़ न करें।
उपाय- हनुमान कवच का पाठ करना लाभदायक होगा।

जुलाई- आपके पारिवारिक और आर्थिक हालात मिले-जुले रहेंगे। यात्रा के योग बनेंगे। स्वास्थ्य में खराबी के कारण चिंता बढ़ सकती है। किसी से धोखा मिलने की संभावना रहेगी।
उपाय- श्रावण माहात्म्य का पाठ करके शिवलिंग पर कच्ची लस्सी व बेलपत्र चढ़ाएं।

अगस्त- 15 अगस्त 2020 से मंगल द्वादशस्थ होने से पारिवारिक उलझनें और खर्च बढ़ेंगे। तो वहीं बहुत ज्यादा मेहनत करने के बाद ही धन-लाभ होगा। इसके साथ ही मनोरंजन व प्रॉपर्टी के कामों में अधिक खर्च होने की संभावना है।
उपाय- उत्तम वर पाने के लिए श्रीविश्वनाथ मङ्गल स्तोत्र का पाठ करें।

सितंबर- मंगल के संचार व गुरु की दृष्टि होने से धन लाभ व उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे। किसी मान-प्रतिष्ठित व्यक्ति के साथ संबंध बनेंगे। सांसारिक कार्यों में प्रगति होगी।
उपाय- 02 सितंबर 2020 से 17  सितंबर 2020 तक पितृपक्ष में दिवंगत पितरों के निमित्त श्राद्ध भोजन अवश्य करवाएं।

अक्टूबर- 4 अक्टूबर 2020 से मंगल दोबारा वक्री होगा यानि मीन भाव में आएगा, जिससे पारिवारिक व घरेलु उलझनें आपके मन को अंशात कर सकती हैं। इसके विपरीत गुरु की दृष्टि के कारण संतान संबंधी किसी बिगड़े काम में सुधार आएगा।
उपाय- पुरुषोत्तम मास माहात्म्य और 17 अक्टूबर 2020 से कार्तिक माहात्म्य का पाठ करें।

नवंबर- सूर्य की उच्च दृष्टि होने से बिगड़े कामों में सुधार आएगा परंतु राहु व केतु की वजह से आर्थिक समस्या व शारीरिक कष्ट हो सकता है। गुस्से पर काबू रखने की ज़रूरत होगी।
उपाय- मंगलवार का विधि पूर्वक व्रत करें।

दिसंबर- 23 दिसंबर 2020 तक मंगल पर शनि की दृष्टि रहने से घरेलु परिस्थितियों के कारण तनाव रहेगा। ज़रूरी कार्यों में किसी तरह की उलझन पैदा हो सकती है। क्रोध के कारण परिवार वालों के साथ मनमुटाव बनेगा।
उपाय- श्री हनुमान कवच का पाठ करना शुभ रहेगा।

 

ARIES (मेष) Read More

ज्योतिष गणना कितना सत्य कितना असत्य

pandit-h-r-shastriआज दी संडे हेडलाइंस ने ढेर सारे तथ्यों को उजागर करेगी इसी दौरान हमने साक्षात्कार किया प्रसिद्ध ज्योतिष पंडित एच आर  शास्त्री से

क्या है ज्योतिष विज्ञान ?

ज्योतिष विज्ञान चन्द्र और सूर्य की फलित गणना है जिससे हम भविस्य में होने वाले घटना का आकलन करते हैं यह ऐसा विज्ञान है जसके कारण ही हम ब्रह्माण्ड में होने वाले परिवर्तन को देख पाते हैं । इसी विज्ञान के आधार पर रात और दिन, वर्ष, वायु, ताप, ग्रह एवं नक्षत्र की स्थिति का ज्ञान होता है ।

ग्रह और नक्षत्र का मनुस्य जीवन पर क्या असर है ?

जब किसी भी व्यक्ति का जन्म होता है तो जन्म का समय, स्थान, के आधार पर एक कुंडली बनाई जाती है जिसमे उस व्यक्ति का भविष्य की ज्योतिष फल निहित होती है । कुंडली के आधार पर हर ग्रह और नक्षत्र  एक स्थान होता है जिससे हमें पता चलता है कौन राशि स्वामी है कौन सा ग्रह का प्रभाव सकारात्मक है और सा नाकारात्मक है । ग्रह और नक्षत्र की स्थिति भी समय के साथ परिवर्तित होते रहती है ।

जैसे उदाहरण के लिए हमलोग बराक ओबामा की जन्म कुंडली देखें जिसकी भविस्यवाणी मैंने फरीदाबाद से प्रकाशित अखवार दी इम्प्रेसिव टाइम्स के 19 – 25 अक्टूबर में   की थी । “बराक हुशैन ओबामा को शनि बनाएगा अमेरिका का राष्ट्रपति”। इस कुंडली में जन्म 05 अगस्त 1961 रोहिणी नक्षत्र मकर लग्न में हुआ कुंडली  अनुसार लग्नेश शनि भाग्येश बुध  साथ दृष्टि सम्बन्ध बनाता है जो की ओबामा को प्रबल भाग्यशाली बनाता है । लग्नेश व् धनेश शनि अपनी दसवीं उच्च दृष्टि से दसम घर को देखता है और वर्तमान में भी शनि सिंह राशि में बैठकर अपनी तीसरी उच्च दृष्टि से दसम घर  देखता है । हमारे ज्योतिष गणना के हिसाब से लग्नेश का भाग्येश  सम्बन्ध होना पराक्रमेश द्वादशेश का सप्तमेष  सम्बन्ध होना, व् पराक्रमेश द्वादशेश का खसतेश भाग्येश  अस्टमेश से सम्बन्ध होना तीव्र बुद्धि योग्य स्त्री के द्वारा भाग्य को प्रबल बनाना व् उच्च पद पर आसीन होना,  बुद्ध  शनि  का फल है ।

इस भविस्य वाणी के साथ मैंने कई बड़े नेताओं की भविस्यवाणी की जो शत प्रतिशत प्रमाणित हुई ।

क्या ज्योतिष विज्ञान से प्रेम सम्बन्ध का भी ज्ञात होता है ?

ज्योतिष विज्ञान से प्रेम सम्बन्ध, रोग, ब्याधि, धन की स्थिति, पारिवारिक वातावरण और भी काफी चीजों का पता चलता है यह आपके ऊपर निर्भर करता है की आप क्या जानना चाहते हैं। अगर आपको ज्योतिष गणना नहीं आती है तो आप सही फल कदापि प्राप्त नहीं कर सकते। ऐसे ही कई ज्योतिष शास्त्री इस विज्ञान का सही उपयोग नहीं जानते हैं और इस ज्योतिष विद्या को बदनाम करते हैं हमें ऐसे ढोंगी लोगों से बचना चाहिये ।

क्या हमें संतान प्राप्ति का भी पता चल सकता है ?

निसंदेह मैंने अपनी वेवसाइट  के ब्लॉग में  इसकी चर्चा भी की है किस कारन गर्भधारण नहीं होता है क्या और कब गर्भधारण चाहिए।

कोई भी व्यक्ति इसका लाभ कैसे उठा सकता है ?

वो अपनी किसी भी तरह की परेशानी हमें फ़ोन(09312386630 या 09711292269) पर बतायें, ई मेल (info@pandithrshastri.com) करें या ज्यादा उचित रहेगा की वो मेरे पास आकर अपनी समस्या बताएं मैं उनकी समस्या का शर्तिया समाधान बताऊंगा ।

अगर आप किसी समस्या से जूझ रहें है, कार्य में कोई बाधा आ रही या आप चाहतें हैं की आपका कैसे तरक्की हो तो निसंकोच पंडित एच आर शास्त्री जी से मिले अपने समस्या को विस्तार से बताएं । पंडित जी आपको समाधान बताएँगे इस क्षेत्र में उन्नत कार्य करने की वजह से ही इनको गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया है ।

ज्योतिष गणना कितना सत्य कितना असत्य Read More