Pakistan Hourse Rider

आजाद कश्मीर नाम के घोड़े से फंस सकता है पाकिस्तान, छिन सकता है ओलंपिक कोटा

पाकिस्तान ने एक नई मुसीबत मोल ले ली है। पाकिस्तान और उसके एथलीट हमेशा से भारत की भावनाओं के साथ अपनी गलत हरकतें करने से बाज नहीं आते। इस बार एक पाकिस्तानी घुड़सवार ने जानबूझकर अपने घोड़े का नाम बदलकर आजाद कश्मीर रख दिया। हालांकि, इससे पाकिस्तान को काफी नुकसान हो सकता है, बावजूद इसके पाकिस्तान संभलने का नाम नहीं ले रहा।

दरअसल, पाकिस्तानी घुड़सवार उस्मान खान ने आजाद कश्मीर नाम के घोड़े से एक प्रतियोगिता जीत ली और टोक्यो ओलंपिक का कोटा भी हासिल कर लिया, लेकिन अब वह मुश्किल में फंस सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि उसकी इस हरकत से भारतीय ओलंपिक संघ (आइओए) नाराज है और वह इसके खिलाफ अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आइओसी) में अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।

  • पाकिस्तान और उसके एथलीट हमेशा से भारत की भावनाओं के साथ अपनी गलत हरकतें करने से बाज नहीं आते।

पाकिस्तान से छिन सकता है ओलंपिक कोटा

इतना ही नहीं, आइओसी के नियम 50 के तहत भी उसका ओलंपिक कोटा छिन जाएगा। उस्मान इस स्पर्धा में टोक्यो के लिए क्वालीफाई करने वाले एकमात्र पाकिस्तानी घुड़सवार हैं। 12 साल का यह घोड़ा पहले ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा बेलिस्टर के पास था जो वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया में रहती थीं। लेकिन, 15 साल से ऑस्ट्रेलिया में रह रहे उस्मान ने यह घोड़ा पिछले साल उनसे खरीदा और जानबूझकर इसका नाम बदलकर आजाद कश्मीर रख दिया।

 

आइओए के एक सूत्र ने कहा कि पाकिस्तान और उसके खिलाड़ी हमेशा से ऐसे कारनामों में आगे रहे हैं और हर बार वे भारत की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं। उस्मान ने भी यही किया और हम इसके खिलाफ आइओसी में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। उसने भारत की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। आइओसी के नियम 50 के अनुसार, किसी ऐसी चीज से किसी राष्ट्र की भावनाओं को ठेस पहुंचती है और वह इसके खिलाफ कोई शिकायत दर्ज कराता है तो उस देश का ओलंपिक कोटा रद किया जा सकता है।

 

आजाद कश्मीर नाम के घोड़े से फंस सकता है पाकिस्तान, छिन सकता है ओलंपिक कोटा Read More

ICC U19 World Cup: अब तक 9 बार भारत और पाक‍िस्‍तान का हुआ है सामना, जानें कब क‍िस टीम का पलड़ा रहा भारी..

क्रिकेट इतिहास की दो चिर-प्रतिद्वंद्वी, भारत और पाकिस्तान की टीमें (India U19 vs Pakistan U19)  मंगलवार को सेनवेस पार्क मैदान पर अंडर-19 वर्ल्‍डकप के सेमीफाइनल में एक-दूसरे से दो-दो हाथ करेंगी. इस मैच पर दुन‍ियाभर के क्र‍िकेटप्रेम‍ियों की नजर ट‍िकी हुई है. जो भी टीम मुकाबला जीतेगी, उसे फाइनल में प्रवेश म‍िलेगी जबक‍ि हारने वाली टीम के टूर्नामेंट में सफर पर व‍िराम लग जाएगा. सीनियर टीमों का मैच होता है तो जबरदस्त हो-हल्ला होता है लेकिन युवा टीमों के इस मैच को लेकर अधिक हो-हल्ला नहीं है. वैसे इससे इस मैच की अहमियत कम नहीं होती और दोनों टीमों के लिए यह मैच किसी ‘फाइनल’ से कम नहीं होगा. भारत चार बार अंडर19 वर्ल्‍डकप चैंप‍ियन रह चुका है और इस बार भी उसे ख‍िताब का मजबूत दावेदार माना जा रहा है. प्र‍ियम गर्ग की टीम ने अभी तक जो प्रदर्शन किया है उसे देखकर मौजूदा विजेता का पलड़ा भारी लग रहा है. बल्लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों में ही भारतीय टीम को पाक‍िस्‍तान के मुकाबले संतुल‍ित माना जा रहा है.

  • अंडर 19 वर्ल्‍डकप (U19 World Cup)की बात करें तो भारत और पाक‍िस्‍तान की टीमें कल 10वीं बार आमने-सामने होंगी. इसमें पाक‍िस्‍तान का पलड़ा भारी है. पाक‍िस्‍तान टीम ने अंडर19 वर्ल्‍डकप में अब तक पांच बार पाक‍िस्‍तान को हराया है.

अंडर 19 वर्ल्‍डकप (U19 World Cup)की बात करें तो भारत और पाक‍िस्‍तान की टीमें कल 10वीं बार आमने-सामने होंगी. इसमें पाक‍िस्‍तान का पलड़ा भारी है. पाक‍िस्‍तान टीम ने अंडर19 वर्ल्‍डकप में अब तक पांच बार पाक‍िस्‍तान को हराया है. भारतीय टीम इस मामले में बहुत पीछे नहीं है, उसे चार बार टूर्नामेंट में पाक‍िस्‍तान के ख‍िलाफ जीत म‍िली है. कल के मुकाबले में भारतीय टीम यद‍ि जीती तो दोनों टीमों के बीच मुकाबलों का स्‍कोर 5-5 से बराकर हो जाएगा. भारतीय टीम के पक्ष में जो बात जाती है, वह यह क‍ि प‍िछले तीन मैचों में भारतीय टीम ने पाक‍िस्‍तान पर श्रेष्‍ठता हास‍िल करते हुए उसे पटखनी दी है. भारत ने 2012 के अंडर 19 वर्ल्‍डकप  में पाक‍िस्‍तान को एक व‍िकेट से, 2014 के अंडर 19 वर्ल्‍डकप में पाक‍िस्‍तान को 40 रन से और 2018 के अंडर-19 वर्ल्‍डकप में पाक‍िस्‍तान को 203 रनों की करारी हार दी थी. 2018 के वर्ल्‍डकप में पृथ्‍वी शॉ भारतीय टीम के कप्‍तान थे और बाद में भारतीय टीम ने फाइनल में ऑस्‍ट्रेल‍िया को हराकर वर्ल्‍डकप चैंप‍ियन बनने का गौरव हास‍िल क‍िया था.

दोनों टीमों के बीच अंडर-19 वर्ल्‍डकप में अब तक हुए मैचों का व‍िवरण इस प्रकार है…

टिप्पणियां

अंडर19 वर्ल्‍डकप 1988: पाक‍िस्‍तान ने 68 रनों से जीत हास‍िल की थी.
अंडर19 वर्ल्‍डकप 1998: भारत ने 5 व‍िकेट से जीत हास‍िल की
अंडर19 वर्ल्‍डकप 2002:पाक‍िस्‍तान ने 2 व‍िकेट से जीत हास‍िल की
अंडर19 वर्ल्‍डकप 2004 : पाक‍िस्‍तान ने 5 व‍िकेट से जीत हास‍िल की
अंडर19 वर्ल्‍डकप 2006: पाक‍िस्‍तान ने 38 रन से जीत हास‍िल की
अंडर19 वर्ल्‍डकप 2010:पाक‍िस्‍तान ने दो व‍िकेट से जीत हास‍िल की
अंडर19 वर्ल्‍डकप 2012 : भारत ने एक व‍िकेट से जीत हास‍िल की
अंडर19 वर्ल्‍डकप 2014: भारत ने 40  रन से जीत हास‍िल की
अंडर19 वर्ल्‍डकप 2018 : भारत ने 203 रनों से जीत हास‍िल की.

ICC U19 World Cup: अब तक 9 बार भारत और पाक‍िस्‍तान का हुआ है सामना, जानें कब क‍िस टीम का पलड़ा रहा भारी.. Read More

भारत के इनकार के बाद पाकिस्तान पस्त, यूएई में हो सकता है एशिया कप

भारत ने किया पाकिस्तान को मना
टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं आने के फैसले के बाद पीसीबी के सीइओ वसीम खान ने कहा था कि, अगर भारत पाकिस्तान में एशिया कप खेलने नहीं आएगा, तो हम भी टी-20 विश्व कप का विरोध करेंगे। एक रिपोर्ट के अनुसार यह बात सामने आ रही है कि भारत की धमकी के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यूएई में “एशिया कप 2020″ के आयोजन के लिए तैयार हो गया है।

एशिया कप 2020 का आयोजन पाकिस्तान में होगा या नहीं इस पर अभी भी संशय बना हुआ है, लेकिन खबर आ रही है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड के बयान के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में करने के लिए तैयार हो गया है। बीसीसीआई ने कहा था कि टीम इंडिया एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी।

India refuse pakistanमिरर’ की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया है कि भारतीय टीम किसी भी हालत में एशिया कप में हिस्सा नहीं लेती, यदि इसका आयोजन पाकिस्तान में किया जाता। अब इस टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में होगा और टीम इंडिया इसमें शामिल होंगी। एशिया कप के तटस्थ स्थल पर आयोजन पर मुहर एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) की बैठक में लगाई जाएगी।

 

 

 

 

 

 

 

 

एशिया कप 2020 का आयोजन इस साल सितंबर में होना है। टी-20 विश्व कप को देखते हुए यह टूर्नामेट इस बार टी-20 फॉर्मेट में आयोजित किया जाएगा। इस साल अक्तूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा।

भारत के इनकार के बाद पाकिस्तान पस्त, यूएई में हो सकता है एशिया कप Read More