IPL match between Bangalore and Gujarat

Today’s IPL Match (04 May) – RCB vs GT: Team Squad, Match Time, Where to Watch Live and Stadium

In today’s IPL match on May 4th, 2024, the Royal Challengers Bangalore (RCB) will face off against the Gujarat Titans (GT) at the M. Chinnaswamy Stadium in Bangalore.

This encounter marks match number 52 of the season and is set to kick off at 7:30 PM IST. Both teams are gearing up for a crucial showdown, with RCB aiming to climb the points table while GT seeks to maintain its position at the top. Fans can catch all the action live on the Star Sports Network and stream it on JioCinema.

As the excitement builds, cricket enthusiasts eagerly await the clash between these two formidable teams. With star players from both sides showcasing their skills on the field, the match promises to be a thrilling spectacle for fans worldwide. Stay tuned for updates on team squads, match highlights, and more as RCB takes on GT in today’s IPL showdown.

Today’s IPL Match (04 May) – RCB vs GT: Team Squad, Match Time, Where to Watch Live and Stadium Read More
M.S Dhoni & Kapil dev

धोनी की वापसी पर बोले कपिल देव, 6-7 महीने तक क्रिकेट नहीं खेलने से…

भारत के स्टार विकेटकीपर- बल्लेबाज एमएस धोनी (MS Dhoni) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सालाना अनुबंध का हिस्सा नहीं हैं. पिछले साल आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC World Cup) के बाद से ही वह क्रिकेट से दूर हैं. जिसके बाद से उनके भविष्य पर काफी अटकलें लगाई जा रही है. कुछ खबरों की मानें तो धोनी टी20 वर्ल्ड कप तक संन्यास की घोषणा नहीं करेंगे. फिलहाल वह आने वाले समय में क्या करते हैं, इसके बारे में समय आने पर पता चलेगा. मगर भारत के दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव (Kapil Dev) ने धोनी की वापसी पर कहा कि उनका वापसी करना मुश्किल है.

  • वर्ल्ड कप के बाद से ही एमएस धोनी (MS Dhoni) क्रिकेट से दूर हैं और अब जल्द ही आईपीएल (IPL) भी शुरू होने वाला हैं.

कविल देव ने कहा कि एमएस धोनी के पास वापसी करने के लिए आईपीएल है.

1983 में भारत को पहली बार वर्ल्ड कप दिलाने वाले कपिल ने एबीपी से बात करते हुए कहा कि धोनी लंबे समय से क्रिकेट से दूर है, ऐसे में उनका वापसी करना मुश्किल है. यहीं नहीं चयनकर्ताओं के लिए भी उन्हें टीम में शामिल करना मुश्किल होगा.

Dhoni IPL

आईपीएल में फॉर्म अहम

कपिल देव (Kapil Dev)  ने कहा कि जब कोई लंबे समय तक क्रिकेट नहीं खेलता हैं तो उन्हें नहीं लगता कि वह कहीं से वापसी कर सकते हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अभी आईपीएल (IPL) शुरू होने वाले हैं और इसमें धोनी की फॉर्म अहम होगी. चयनकर्ता देखेंगे कि देश के लिए क्या चीज बेहतर है. एमएस धोनी  (MS Dhoni) ने देश के लिए काफी कुछ किया है, मगर जब आप 6- 7 महीने नहीं खेलते हैं तो हर किसी के दिमाग में एक संदेह पैदा  करते हैं. हर कोई इसी बात की चर्चा करता है, जो नहीं होना चाहिए.

Dhoni practice

आईपीएल में धोनी की फॉर्म उनकी वापसी तय करेगी.

इस बार के आईपीएल (IPL) सीजन पर हर किसी की नजरें होगी, क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का चयन इस टूर्नामेंट पर काफी हद तक निर्भर करेगा. आईपीएल का यह सीजन कई भारतीय खिलाड़ियों के भविष्य को तय करेगा. इसी से टी20 वर्ल्ड कप और एशिया कप के लिए टीम का चुनाव होना है. यह आईपीएल धोनी के भविष्य का भी फैसला करेगा. भारतीय कोच रवि शास्‍त्री (Ravi Shastri) पहले ही कह चुके हैं कि आईपीएल का प्रदर्शन उनकी वापसी तय करेगा.

धोनी की वापसी पर बोले कपिल देव, 6-7 महीने तक क्रिकेट नहीं खेलने से… Read More

IPL 2016 : स्मिथ का शतक बेकार, पुणे टीम की पांचवीं हार

front-pic_1461960977_1461पुणे. गुजरात लायंस और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के बीच शुक्रवार को यहां बेहद रोमांच IPL मैच खेला गया। आखिरी बॉल होने से पहले तक ये साफ नहीं था कि कौन-सी टीम जीतेगी। आखिरी दो ओवर में तो मैच ने कई उतार चढ़ाव देखे। गुजरात को जीत के लिए 12 बॉल पर 20 रन चाहिए थे और टीम के पास 7 विकेट बचे थे। जीत आसान दिख रही थी। लेकिन 19th ओवर में दो विकेट गिर जाने से मैच बदल गया। दोनों टीमों के बीच पलटी खाता रहा मैच…
– गुजरात लायंस ने टॉस जीतकर राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को पहले बैटिंग के लिए बुलाया।
– पुणे की टीम ने 20 ओवर्स में 3 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए।
– जवाब में टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम एक वक्त पर 16.2 ओवर में 166 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी।
– लेकिन 19th ओवर में पुणे की टीम ने दो विकेट लेकर मैच में रोमांच ला दिया।
– इस ओवर में पहले ब्रावो (7 रन) और फिर जडेजा (0) चलते बने।
19th ओवर के बाद…
– 19वें ओवर के बाद गुजरात का स्कोर था 5 विकेट पर 187 रन।
– आखिरी ओवर में रैना के लायंस को जीत के लिए 6 बॉल पर 9 रन की जरूरत थी।
– सभी की नजरें बॉलर थिसारा परेरा और बैट्समैन जेम्स फॉक्नर पर थीं।
– इस ओवर की पहली ही बॉल पर फॉक्नर ने चौका लगाकर मैच को और भी रोमांचक बना दिया।
– गुजरात के लिए 63 रन बनाने वाले ड्वेन स्मिथ मैन ऑफ द मैच बने।
आखिरी ओवर का रोमांच
(बॉल- 6, जरूरी रन- 9, बॉलर- थिसारा परेरा, बैट्समैन- जेम्स फॉक्नर और सुरेश रैना)
19.1 ओवर- स्ट्राइक पर मौजूद फॉक्नर ने लो फुलटॉस बॉल पर चौका लगाया।
अब जरूरी रन- 5, बाकी बॉल- 5
19.2 ओवर-परेरा ने एक वाइड बॉल फेंकी
अब जरूरी रन- 4, बॉल बची 5
19.2 ओवर-परेरा की बॉल पर फॉक्नर ने 1 रन लिया।
अब जरूरी रन- 3, बाकी बॉल 4
19.3 ओवर-स्ट्राइक पर मौजूद सुरेश रैना बॉल नहीं समझ पाए और बोल्ड हो गए।
अब जरूरी रन- 3, बॉल बची 3
रैना की जगह नए बैट्समैन ईशान किशन आए।
19.4 ओवर-ईशान किशन ने एक रन लेने की कोशिश की लेकिन वे रन आउट हो गए।
जरूरी रन- 3, बॉल बाकी- 2
19.5 ओवर-फॉक्नर ने परेरा की बॉल को लॉन्ग ऑफ पर खेला और दो रन बनाए।
अब जरूरी रन- 1, बॉल बची सिर्फ 1
19.6 ओवर-आखिरी बॉल पर फॉक्नर ने मिड ऑन के ऊपर शॉट खेलकर एक रन बनाया और गुजरात की टीम जीत गई।
IPL 2016 : स्मिथ का शतक बेकार, पुणे टीम की पांचवीं हार Read More