Kareena at Lakme Fashion Week 2020

Lakme Fashion Week 2020: लैक्मे फैशन वीक में करीना ने ब्राइट ग्रीन गाउन में दिखाए जलवे

Lakme Fashion Week 2020: Kareena in a bright green gown
करीना कपूर की फैशन सेंस का कोई जवाब नहीं है। फैशन की सही समझ के साथ करीना हमेशा स्टाइल में रहती हैं। कोई भी इंवेट हो, शादी, वैकेशन या फिर प्रोमोशनल इवेंट, करीना सुर्खियां बटोरने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देतीं। इस बार भी मुंबई में चल रहे Lakme Fashion Week में बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने रैंप पर अपना जादू दिखाया। ग्रैंड फिनाले पर करीना को ब्राइट ग्रीन गाउन में सभी देखते रह गए। करीना डिजाइनर अमित अग्रवाल के डिजाइन किए हुए गाउन में उतरीं। इस फैशन वीक को 20 साल पूरे हो गए हैं और करीना पिछले 11 सालों से इसका हिस्सा रही हैं। रैंप पर करीना का कांफिडेंस और स्टाइल भी देखने लायक था।

क्लोजिंग शो का मैन्यू मुकेश मिल्स था, जो बॉलीवुड फिल्म मेकर्स की पसंदीदा जगह है। डिजाइनर अमित की ड्रेस को लेकर उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि #BetterIn3D रैंज काफी अच्छी है, क्योंकि इस बार की क्लेक्शन में जो कलर हैं जो हर महिला पहन सकती है। वहीं आउटफिट भी थोड़ा 3D, ड्रामेटिक और ज्योमेट्रिकल है।

Lakme Fashion Week 2020: लैक्मे फैशन वीक में करीना ने ब्राइट ग्रीन गाउन में दिखाए जलवे Read More
Angrezi Medium

‘अंग्रेजी मीडियम’ ट्रेलर रिव्यू: इरफान को देख हिल जाएंगे, करीना का पुलिसिया अंदाज लाजवाब

इरफान खान के फैन्स के लिए उन्हे पर्दे पर देखना का इंतजार खत्म हुआ। उनकी अगली फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ का ट्रेलर जारी हो चुका है और यकीन मानिए आपको अंदर तक गुदगुदाने वाली है उनकी यह फिल्म।

फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत स्कूल के सीन से होती है, जहां बच्चों को फेलिस़िटेट किया जा रहा है और बारी आती है इरफान की बेटी के फेलिसिटेशन की और वह भी मंच पर पहुंचते हैं। शब्दों से ज्यादा वह हाथों के इशारे से अपनी भावनाओं को जाहिर करने की कोशिश करते हैं। जैसे-तैसे वह अंग्रेजी में शुरुआत तो करते हैं, लेकिन अंत में वह कह देते हैं कि उन्हें इतनी ही इंग्लिश आती है, इससे ज्यादा नहीं बोल सकते। इरफान की ये बातें सुनकर सभी हंस पड़ते हैं और उनकी बेटी के किरदार में दिख रहीं राधिका मदान भी हंस देती हैं।

इरफान को पूरा करना है बेटी का ख्वाब
फिल्म में इरफान और राधिका, बाप-बेटी के किरदार में काफी जंच रहे हैं और दोनों की केमिस्ट्री भी उतनी ही लाजवाब है। फिल्म की कहानी यह है कि इरफान जो कि छोटा-मोटा दुकान चलाते हैं, उनकी बेटी राधिका पढ़ाई में काफी अच्छी है। बेटी का ख्वाब है लंदन में पढ़ाई करना, जिसके लिए पैसे इकट्ठे करना एक बहुत बड़ा टास्क है उनके लिए। इस पैसे के जुड़ा में वह ब्लड डोनेट तक करने पहुंच जाते हैं, जिसके बाद पता चलता है कि इससे उनका कुछ नहीं होने वाला।

पुलिस के किरदार में छा गईं करीना
ट्रेलर के बीच में नजर आ रही हैं करीना कपूर, जो कि लंदन पुलिस के किरदार में नजर आ रही हैं। करीना का यह अंदाज़ अब तक कभी पर्दे पर दिखा नहीं, क्योंकि पुलिस की भूमिका में वह कमाल नजर आ इरफान और दीपक डोबरियाल के साथ वहां कुछ ऐसा होता है कि वह पुलिस के चक्कर में फंसकर रह जाते हैं।

कई मजेदार कलाकार हैं फिल्म में
इरफान को अपनी बेटी के इस ख्बाब को पूरा करने में काफी कुछ करना और सहना पड़ता है। एक वक्त ऐसा आता है, जब लगता है कि इतने पैसे इकट्ठे कर पाना काफी मुश्किल है। ट्रेलर में इरफान, राधिका, दीपिक के अलावा कीकू शारदा, डिंपल कपाड़िया, पंकज त्रिपाठी, रणवीर शौरी जैसे तमाम मंझे हुए कलाकार की झलकियां नजर आ रही हैं।‘हिंदी मीडियम’ का सीक्वल
बता दें कि यह साल 2017 में आई सुपरहिट फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ का सीक्वल है, जिसमें इरफान खान और सबा कमर नजर आई थीं। फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई थी। ‘अंग्रेजी मीडियम’ 20 मार्च 2020 को रिलीज हो रही है। पिछले काफी समय से इरफान कैंसर से जूझ रहे हैं और अभी भी उनकी तबीयत ठीक नहीं है। फिल्म को दिनेश विजान ने प्रड्यूस किया है, जबकि इसका डायरेक्श होमी अदजानिया ने किया है।

‘अंग्रेजी मीडियम’ ट्रेलर रिव्यू: इरफान को देख हिल जाएंगे, करीना का पुलिसिया अंदाज लाजवाब Read More
Kareena Kapoor and Kartik Aaryan seen on ramp walk

करीना कपूर का लहंगा संभालते दिखे कार्तिक आर्यन

kareena kapoor ramp walk
बॉलीवुड एक्‍टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) आजकल अपनी अपकमिंग फिल्‍म ‘लव आज कल’ (Love Aj Kal) के प्रमोशन में बिजी हैं| उनकी इस फिल्‍म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं| इस बीच कार्तिक आर्यन ने करीना कपूर (Kareena Kapoor) के साथ रैंप वॉक की है| फैशन के लिए पहचानी जाने वाली एक्‍ट्रेस करीना कपूर और कार्तिक आर्यन ने फैशन डिजाइनर मनीष मल्‍होत्रा (Manish Malhotra) के शो में रैंप वॉक करके सबका ध्‍यान खींचा है| रैंप पर कार्तिक आर्यन करीना कपूर का लहंगा भी संभालते दिखे| दोनों का रैंप वॉक करता हुआ वीडियो भी इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है|

kareena kapoor ramp walk कार्तिक आर्यन और करीना कपूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्‍होत्रा के शो में रॉयल लुक में दिखे| करीना कपूर इस दौरान सफेद और सिल्‍वर लहंगा चोली और शॉर्ट हेयर में नजर आईं| वहीं कार्तिक आर्यन ने इस दौरान कुर्ता पजामा पहनकर सबका ध्‍यान खींचा|

Kareena Kapoor and Kartik Aaryan
kareena kapoor and kartik aaryan ramp walk

 

करीना कपूर का लहंगा संभालते दिखे कार्तिक आर्यन Read More

Arjun calls Kareena past midnight, Saif goes wild

kareena-arjun-saif24 February 2016
Saif Ali Khan is every bit the protective husband to Kareena Kapoor. And Arjun Kapoor experienced it first-hand recently. SpotboyE has it that Saif gave a piece of his mind to Arjun after the Ishaqzaade actor called Kareena at an ungodly hour.
The story goes, Arjun and Kareena shot for the scene in Ki & Ka where the actor is seen bashing up a few eve-teasers after they harass Bebo. Having wrapped up the day’s shoot, Arjun, for some reason, called Kareena that night.

And by night, we mean – well after 12.  When Saif saw Arjun’s name flashing on the phone, the Nawab of Pataudi obviously wasn’t too happy.  You see, this wasn’t the first time that the actor was calling Bebo at such a late hour.
Annoyed by Arjun’s calls, Saif decided to pick up the phone and give a lesson in social etiquette to the young actor.

We hear, the Nawab of Pataudi told him in no uncertain terms that this was not a decent hour to call up a woman. The actor added that he understood that this must be work-related, but it could surely wait till morning.  The Phantom actor even told Arjun that Kareena was his senior and he should respect her.

Hmmm…let’s hope Arjun keeps this in mind next time onwards.

Source : Manish Shukla
Spotboye

24 February 2016
Arjun calls Kareena past midnight, Saif goes wild Read More