“BSVS पंतनगर में ड्रेस डिजाइनिंग प्रशिक्षण समाप्ति समारोह”

bcfgदिनांक 23/10/2016  को बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान / आर सेटी पंतनगर में शिक्षित बेरोजगार युवतियों हेतु चलाये जा रहे 21 दिवसीय ड्रेस डिजाइनिंग प्रशिक्षण का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित कर किया गया, संसथान के निदेशक श्री जे. सी. गाईन ने मुख्य अतिथि एवं सभी प्रशिक्षणार्थियों एवं आगंतुको का स्वागत करते हुए बताया की महिलाओ हेतु ड्रेस डिजाइनिंग के स्वरोजगार की बढती मांग, उपयोगिता व मॉडर्न फैशन के अंतर्गत वस्त्रो को डिजाईन करना एक ऐसी कला है जो ड्रेस और एक्सेसरीज की मदद से किसी की लाइफ स्टाइल को सामने लाती है, ड्रेस डिजाइनिंग के महत्व व उपयोगिता के बारे में बताया तथा बताया की पिछले पांच साल से ग्रामीण एवं सहरी युवक/ युवतियों को रोजगार परक योजनाओ की ट्रेनिंग देकर स्वरोजगार की और अग्रसर कर रहा है |

निदेशक BSVS ने बताया की भारत सरकार  ग्रामीण विकास मंत्रालय व  बैंक ऑफ़ बड़ौदा के अधीन इस संस्थान का मुख्य उद्देश्य युवक/ युवतियों द्वारा अपने क्षेत्र में स्वरोजगार उद्धम स्थापित कर  स्वम एवं अन्य युवक/ युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है|

श्री सुरेश चन्द्र ने बताया की संसथान में प्रशिक्षण पुरे साल चलते रहते  है, किसी भी प्रशिक्षण के लिए कभी भी आवेदन किये जा सकते है संसथान में प्रशिक्षण पूरा साल चलते रहते है, किसी भी प्रशिक्षण में शिग्र ही ब्यूटी पार्लर, फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी, कंप्यूटर हार्डवेयर, रेफ्रिजरेशन एवं एयर कंडीशनिंग का प्रशिक्षण शुरू होने वाला है इच्छुक अभ्यर्थी शीघ्र ही आवेदन कर सकते है |

इस मौके पर श्री जे.सी. गाईन, निदेशक , श्री सुरेश चन्द्र, श्रीमती दीपिका मौर्य (मास्टर ट्रेनर), कु. रंजीत कौर, श्री महेंद्र सिंह, अंजलि राना, कविता वाक्ची, पूनम पंगती, मौसमी, श्री देवी, रोशनी राना, ल्ख्मेंद्री राना, प्रीति, रेखा, मधुमती, माला, शबनम, बबिता, आशा, प्रियंका, नीतू, संगीता, साधना, प्रतिभा, ज्योति, जानकी राना आदि सदस्य उपस्थित थे|

 

 

जे.सी. गाईन
निदेशक
बड़ौदा आर सेटी
भारत सरकार  ग्रामीण विकास मंत्रालय

 

 

“BSVS पंतनगर में ड्रेस डिजाइनिंग प्रशिक्षण समाप्ति समारोह” Read More

सुधा फाउंडेशन द्वारा बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया 70वी स्वतंत्रता दिवस⁠⁠⁠⁠।।। जय हिन्द जय भारत।।।

15 augustआज़ाद भारत की  70वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर सुधा फाउंडेशन के फाउंडर श्री विजय दुआ जी ने समस्त स्टाफ को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।।।
सुधा फाउंडेशन के पुरे स्टाफ ने स्वतंत्रता दिवस को बड़े ही जोरो शोरो से राष्ट्रगान गाकर शुरुआत की तथा जैसे2 प्रोग्राम आगे बढ़ता गया सभी स्टाफ एवं कैंडिडेट्स ने अपने विचार व्यक्त किये एवं अपनी अपनी कला को प्रदर्शित किया।।।
सुधा फाउंडेशन द्वारा इस प्रोग्राम को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य लोगो में देश प्रेम एवं देश के प्रति सभी के दायित्वों का ज्ञान करना एवं इस हेतु उत्साह भरना रहा।।।
प्रोग्राम में शामिल सुधा फाउंडेशन, सितारगंज के प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर श्री चन्दन मेहता एवं सीनियर एग्जीक्यूटिव श्री दिनेश सहगल जी ने सभी स्टाफ एवं कैंडिडेट्स को देश के लिए सकारात्मक सोच एवं अपनी अपनी दायित्वों को समझने एवं निर्वाह हेतु प्रोत्साहित किया।।
खन्ना मूवीज के प्रोड्यूसर राजेश कुमार गुप्ता उर्फ़ खन्ना जी भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।।।सभी स्टाफ एवं कैंडिडेट्स बहुत ही प्रसन्न एवं गर्वित दिखाई दिए तथा सुधा फाउंडेशन के इस आयोजन को बहुत सराहा की स्कूल कॉलेज से निकलने के बाद भी इस प्रकार के शानदार कार्यक्रम का हिस्सा बन पाये।।।
जय हिन्द जय भारत।।

सुधा फाउंडेशन द्वारा बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया 70वी स्वतंत्रता दिवस⁠⁠⁠⁠।।। जय हिन्द जय भारत।।। Read More

“सितारगंज के पूर्व विधायक माननीय नारायण पाल जी ने की जाति-भेदभाव मिटाने की एक नई शुरुआत”

नारायण पालआज दिनांक 09/07/2016, शनिवार को सितारगंज में पूर्व विधायक माननीय नारायण पाल जी ने वर्तमान के जातीय भेदभाव को मिटाने की दिशा में किया एक सराहनीय प्रयास, रमजान और ईद का त्यौहार की समाप्ति के बाद “ईद मिलन” सभा का आयोजन करके समाज और पुरे हिंदुस्तान को यह सन्देश देने का प्रयास किया कि जाति के नाम पर मतभेद और लड़ाई झगड़ा करने से न समाज का कोई भला होने वाला है न ही देश का, आन्तरिक झगड़ो का फायदा बाहर के देश उठाकर हमारे देश को बर्बाद करने के सारे प्रयास कर रहे है |

इस सभा में सितारगंज विधानसभा से हर जाति धर्म के लोगो ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया तथा सभी धर्मो के लोगो को बोलने का मौका दिया गया, लोगो ने बड़े ही उत्साह के साथ अपने विचारो को व्यक्त किया |

यह बहुत ही खुशी की बात है कि सभी धर्म प्रेमियों ने अपने जाति धर्म से बढ़ कर देश के लिए अपनी श्रद्धा और प्रेम को व्यक्त किया |

सभा में टीवी एवं फिल्म कलाकार दिनेश सहगल, डायरेक्टर चन्दन मेहता, खन्ना मूवीज के प्रोडूसर राजेश कुमार गुप्ता (खन्ना जी) भी उपस्थित थे, दिनेश सहगल जी के कुछ बातो ने सभा में बैठे सभी लोगो का दिल जीत लिया एवं लोगो ने जोरदार तालियों के साथ अपनी ख़ुशी जाहिर की |

सहगल जी के शानदार स्पीच ने वहा बैठे सभी लोगो में तथा पुरे समाज में नए जोश व देश प्रेम की भावना को प्रबल कर दिया |

 

 

News Coverage By- Kavita Vakchi

“सितारगंज के पूर्व विधायक माननीय नारायण पाल जी ने की जाति-भेदभाव मिटाने की एक नई शुरुआत” Read More

“मेहनत व लगन ही बनाती है एक बेहतर डांसर- “सौरभ शर्मा”

 13412918_905857559540900_2856110650432372078_n शक्तिफार्म: “डिजिटल इंडिया रूरल एम्पावरमेंट & कनेक्ट टू टेक्नोलॉजी “(डायरेक्ट )के ऑफिस में बच्चो से रुबरू होने आये सौरभ शर्मा जी (कोरियोग्राफर) जहाँ फिल्म डायरेक्टर चन्दन मेहता, टीवी एवं फिल्म कलाकार दिनेश सहगल एवं खन्ना जी (प्रोडूसर) भी मौजूद थे, सभी नृत्य प्रेमी बच्चो ने शानदार नृत्य प्रस्तुत किया जिससे सौरभ जी बहुत बिना प्रशंसा किये नहीं रह पाए |

“धूम” फिल्म की सिग्नेचर धुन धूम मचाले धूम…गीत बजते ही पैर खुद थिरकने लगते हैं | गीत को सुन कर दिल झुमने लगता हैं,पांव रोके नहीं रुकते | इस गाने में नृत्य का दम भरने वाले कोरियोग्राफर सौरभ शर्मा आज जाना पहचाना नाम हैं |वह कॉमनवेल्थ गेम में भी अपने नृत्य से दर्शकों को नचा चुके हैं |उन्होंने  दैनिक जागरण से अपने मन की बातें साझा की |

दिल्ली निवासी सौरभ शर्मा का कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं है | वह कहते हैं कि नृत्य साधना है | बिना लगन और मेहनत इस क्षेत्र में आगे नहीं बढ़ सकते | उनको डांस से लगाव था | इसे विकसित करने के लिए परिवार ने पूरा सपोर्ट किया | वर्ष 2004 में वह प्रसिद्ध कोरियोग्राफार श्यामक डाबर से जुड़ गए और सात साल तक उनके सहायक रहे | आज वह बालीवुड में कई फिल्मों में कोरियोग्राफी कर चुके हैं | बताते हैं कि उन्होंने 2006 में कॉमनवेल्थ गेम्स आस्ट्रेलिया, कामनवेल्थ गेम्स 2010 नई दिल्ली में कोरियोग्राफी की |

शाहरुख खान की रब ने बना दी जोड़ी फिल्म के चलते-चलते गीत, सलमान खान की फिल्म युवराज, हाल ही में एक एलबम सुना-सुना की कोरियोग्राफी पूरी की है |फिल्म शेख चिल्ली द ग्रेट में पूरी कोरियोग्राफी की वह बताते हैं कि सितारगंज निवासी फिल्म निर्माता राजेश गुप्ता उर्फ खन्ना की फिल्म माँ पूर्णागिरी धाम में कोरियोग्राफी की जिम्मेदारी उनके कंधों पर हैं |
वह जल्द ही एक डांस रियलिटी शो. में दिखेंगे, जिसका नाम है फेम ऑफ इंडिया | इसमें वह जज की भूमिका में हैं | उन्होंने कहा कि खन्ना मूवीज के बैनर तले बन रही माँ पूर्णागिरी धाम फिल्म में स्थानीय कलाकारों को वह नृत्य की बारीकी सिखाएंगे | वह कहते हैं,कि “जिस चीज को पाना हो उसके लिए आपको हरसंभव कोशिश करनी चाहिए, मेहनत करो तो हर मुकाम मुट्ठी में होता हैं,  द्रढ़ इच्छाशक्ति काम आती हैं”|

 

Edited by: Kavita Vakchi

“मेहनत व लगन ही बनाती है एक बेहतर डांसर- “सौरभ शर्मा” Read More

सूखे की मार झेल रहे दो गांवो को आमिर ने लिया गोद

_86842409_gettyimages-474446946 मुंबई। महाराष्ट्र में सूखे की मार झेल रहे कई गांवों की मदद के लिए बॉलीवुड की कुछ हस्तियां सामने आई हैं। एक तरफ जहां अक्षय कुमार ने सूखा पीड़ितों के लिए 50 लाख रुपए दान किए हैं वहीं आमिर खान दो गांवों को गोद लिया है। आमिर ने ताल, और कोरेगांव नामक दो गांवों को गोद लिया है।

अक्षय कुमार ने इससे पहले भी महाराष्‍ट्र में आत्‍महत्‍या कर रहे किसानों की मदद करने के लिए 90 लाख रुपए दान किए थे। वहीं आमिर इससे पहले से महाराष्ट्र में पानी से जुड़ी समस्या पर भी सक्रिय होकर काम कर रहे हैं। उन्होंने जल संरक्षण जागरूकता अभियान के तहत महाराष्ट्र स्थित औरंगाबाद के गांव का भी दौरा किया था इस दौरान महाराष्ट्र में जलयुक्त शिविर अभियान का समर्थन किया था। अक्षय इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘रुस्‍तम’ की शूटिंग कर रहे हैं और आमिर ‘दंगल’ की शूटिंग कर रहे हैं। ‘दंगल’ में आमिर ने एक रेसलर की भूमिका निभाई है।

news coverage- IBN7

सूखे की मार झेल रहे दो गांवो को आमिर ने लिया गोद Read More
Sudha Foundation ka Udghatan

सुधा फाउंडेशन के दुसरे कंप्यूटर एजुकेशन सेण्टर का उद्घाटन समारोह

सुधा फाउंडेशन का उद्घाटन
सुधा फाउंडेशन के अंतर्गत चलाये जा रहे कार्यक्रम डिजिटल इंडिया रूरल एम्पावरमेंट & कनेक्ट टू टेक्नोलॉजी जिसका पहला प्रोजेक्ट ऑफिस उत्तराखंड के शक्तिफार्म में जनवरी 2016 में खोला गया था |

आज दिनांक 08/04/2016 को इसके दूसरे प्रोजेक्ट ऑफिस (सितारगंज) का उद्घाटन श्री चन्दन मेहता (प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर) के कर कमलो द्वारा संपन्न हुआ, इस समारोह में फिल्म एवं टीवी कलाकार दिनेश सहगल, राजेश गुप्ता (खन्ना जी), कविता वाक्ची, मुन्नाजीत मंडल, अनुकूल मिस्त्री एवं उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री (सितारगंज ) आदि मौजूद थे |

डिजिटल इंडिया रूरल एम्पावरमेंट & कनेक्ट टू टेक्नोलॉजी का मुख्य उद्देश्य छात्रो को कम फीस में कंप्यूटर एजुकेशन प्रदान करना तथा डिजिटल इंडिया से जोड़ना है |

सुधा फाउंडेशन के दुसरे कंप्यूटर एजुकेशन सेण्टर का उद्घाटन समारोह Read More

“शक्तिफार्म नगर पंचायत में महासंकीर्तन, उमड़ा जन सैलाव”

49f09b67-61dc-4a87-9726-07aa2ab8190b

शक्तिफार्म के नगर पंचायत में अखंड महासंकीर्तन का  शुभारम्भ आज दिनांक 1 मार्च, मंगलवार को कलश यात्रा के साथ हुआ, यह कलश यात्रा शक्तिफार्म बाज़ार से सुरेंद्रनगर तक बड़े ही भव्यता के साथ संपन्न हुआ|

कलश यात्रा में शक्तिफार्म के महिलाओ ने बढ़-चढ़ कर सम्मिलित हुए तथा  पुण्य के भागी बने, लोगो में उत्साह देखते ही बन रहा था |

अखंड महासंकीर्तन के शुभारम्भ के सुअवसर पर उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री माननीय यशपाल आर्य जी, श्री संजीव आर्या,पूर्व चेयरमैन अजय जायसवाल, ग्राम प्रधान किशोर राय(टैगोर नगर), पूर्व प्रधान रवि सरकार(देवनगर), श्री कुंवर शिव वर्धन सिंह तथा वर्तमान चेयरमैन श्री सुकांत ब्रह्म जी आदि पधारे तथा कलश यात्रा में सम्मिलित हो पुण्य के भागी बने |

सभी भक्तगणों के मुख से निकलता राधे-राधे की जयकार से सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा|——जय श्री राधे

source by- Anukool and Munnajeet

“शक्तिफार्म नगर पंचायत में महासंकीर्तन, उमड़ा जन सैलाव” Read More

यह है दो करोड़ की कामवाली बाई, फिल्मी कलाकारों को भी लगाया चूना

मुंबई। कामवाली बाई...वह भी दो करोड़ रुपए की। जी हां, यह कोई फिल्मी कहानी नहीं है। ये माया नगरी की एक दीपा, गीता, संगीता और नर्मदा के काले कारनामों की कहानी है। अब आप सोच रहे होंगे कि यह कोई शातिर गैंग होगी, जो वारदात को अंजाम देती है, तो ऐसा नहीं है। ये चारों नाम एक ही महिला के हैं और ये महिला कामवाली बाई है। दरअसल मुंबई क्रांइम ब्रांच के हत्थे एक ऐसी कामवाली बाई चढ़ी है, जिसके निशाने पर आलीशान घर होते हैं। यह पहले दिल जीतती है और उसके बाद कीमती सामानों पर हाथ साफ कर देती है।

इस कामवाली बाई की कहानी कुछ-कुछ शातिर बंटी चोर जैसी है, क्योंकि अब तक की जांच में इस कामवाली बाई के पास दो करोड़ की रकम होना सामने आया है। पुलिस ने बताया कि यह शातिर महिला मुंबई के अमीरों के घर में पहले काम की तलाश में जाती है और जब काम मिल जाता है तो बकायदा शातिराना तरीके से अपनी सभी दस्तावेज भी जमा करती है, ताकि उसकी साजिश के बारे में किसी को भनक ना लग सके। इसके बाद वह अपने काम से सभी का दिल जीत लेती है। घर के कीमती सामन, नगदी और जेवरात पर हर पल इसकी नजर रहती और जब मौका मिलता है, यह उन सामानों पर हाथ साफ करके रफूचक्कर हो जाती है।

एक रिपोर्ट के अनुसार इस कामवाली बाई के निशाने पर क्षेत्रीय फिल्मी कलाकार और बिजनेमैन हुआ करते हैं। सूत्रों के अनुसार यह भी पता चला है कि यह शातिर महिला एक बॉलीवुड कलाकार को भी चूना लगा चुकी है। पुलिस को इस महिला के पास से अलग-अलग पहचान पत्र मिले हैं। हालांकि पूछताछ में इसने अपना नाम दीपा बताया है, लेकिन जांच में यह भी पता चला है कि इसके पास संगीता, नर्मदा और गीता नाम से भी कागजात हैं। पुलिस का कहना है कि इसकी गिरफ्तारी से दो दर्जन से ज्यादा बड़े चोरी के मामले सुलझ सकते हैं। पूछताछ में उसने बताया है कि वह इतने लोगों के यहां चोरी कर चुकी है कि उसे गिनती ही नहीं है।

source by- dailyhunt

यह है दो करोड़ की कामवाली बाई, फिल्मी कलाकारों को भी लगाया चूना Read More

“मा. विजय बहुगुणा जी के प्रयास से सितारगंज क्षेत्र में खोला जा रहा है पुस्तकालय “

मा०विजय बहुगुणा जी ने सितारगंज विधानसभा में लगभग 92.25 लाख रुपए के लागत से एक पुस्तकालय के निर्माण हेतु शासन से धनराशि स्वीकृत कराये है। यह पुस्तकालय ॰आर॰डबल्यू॰एस. द्वारा सितारगंज राजकीय इंटर कॉलेज के समीप बनाया जाएगा।।
क्षेत्र की विद्यार्थियों के लिए ये बहुत बड़ी उपलब्धि है, अब विद्यार्थियों के पढाई के मार्ग सुगम हो जायेगा तथा वो सभी छात्र भी लाभ उठा सकेंगे जो प्रतियोगिता परीक्षाओ की तैयारी कर रहे है और गरीब परिवार से है |

क्षेत्र को बेहतर बनाने के लिए शिक्षा के  स्तर को ऊपर उठाना जरुरी है और यह शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है जिससे क्षेत्रवासी एवं छात्र बहुत ही प्रसन्न है |

source by- Arun Bairagi 

“मा. विजय बहुगुणा जी के प्रयास से सितारगंज क्षेत्र में खोला जा रहा है पुस्तकालय “ Read More

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

Arrest warrant issued against Congress General Secretary Digvijay Singh
मध्यप्रदेश विधानसभा भर्ती घोटाले में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ आज स्थानीय अदालत ने गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। विशेष सत्र न्यायाधीश काशीनाथ सिंह ने इस मामले में सिंह के अदालत में उपस्थित नहीं होने पर उनके खिलाफ गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया।

इससे पहले पुलिस ने आज इस मामले में अदालत में 169 पष्ठों का आरोपपत्र पेश किया। राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह को आज अदालत में पेश होने के समन जारी किया गया था। इस मामले में के़ के़ कौशल और ए़ के़ प्यासी सहित सात अन्य आरोपियों को अदालत द्वारा 30,000 एपये के निजी मुचलके पर जमानत दी गई।

अदालत ने मामले में अगली सुनवाई की तिथि 14 मार्च तय की है। मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा इस मामले में आरोपपत्र प्रस्तुत करने से पहले गत वर्ष 15 अक्तूबर को सिंह से करीब पांच घंटे तक पूछताछ की जा चुकी है। सिंह पर वर्ष 1993 से वर्ष 2003 के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री रहने के दौरान मप्र विधानसभा भर्ती घोटाले में शामिल होने का आरोप है।

source by- dailyhunt

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी Read More