“BSVS पंतनगर में ड्रेस डिजाइनिंग प्रशिक्षण समाप्ति समारोह”
दिनांक 23/10/2016 को बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान / आर सेटी पंतनगर में शिक्षित बेरोजगार युवतियों हेतु चलाये जा रहे 21 दिवसीय ड्रेस डिजाइनिंग प्रशिक्षण का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित कर किया गया, संसथान के निदेशक श्री जे. सी. गाईन ने मुख्य अतिथि एवं सभी प्रशिक्षणार्थियों एवं आगंतुको का स्वागत करते हुए बताया की महिलाओ हेतु ड्रेस डिजाइनिंग के स्वरोजगार की बढती मांग, उपयोगिता व मॉडर्न फैशन के अंतर्गत वस्त्रो को डिजाईन करना एक ऐसी कला है जो ड्रेस और एक्सेसरीज की मदद से किसी की लाइफ स्टाइल को सामने लाती है, ड्रेस डिजाइनिंग के महत्व व उपयोगिता के बारे में बताया तथा बताया की पिछले पांच साल से ग्रामीण एवं सहरी युवक/ युवतियों को रोजगार परक योजनाओ की ट्रेनिंग देकर स्वरोजगार की और अग्रसर कर रहा है |
निदेशक BSVS ने बताया की भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय व बैंक ऑफ़ बड़ौदा के अधीन इस संस्थान का मुख्य उद्देश्य युवक/ युवतियों द्वारा अपने क्षेत्र में स्वरोजगार उद्धम स्थापित कर स्वम एवं अन्य युवक/ युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है|
श्री सुरेश चन्द्र ने बताया की संसथान में प्रशिक्षण पुरे साल चलते रहते है, किसी भी प्रशिक्षण के लिए कभी भी आवेदन किये जा सकते है संसथान में प्रशिक्षण पूरा साल चलते रहते है, किसी भी प्रशिक्षण में शिग्र ही ब्यूटी पार्लर, फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी, कंप्यूटर हार्डवेयर, रेफ्रिजरेशन एवं एयर कंडीशनिंग का प्रशिक्षण शुरू होने वाला है इच्छुक अभ्यर्थी शीघ्र ही आवेदन कर सकते है |
इस मौके पर श्री जे.सी. गाईन, निदेशक , श्री सुरेश चन्द्र, श्रीमती दीपिका मौर्य (मास्टर ट्रेनर), कु. रंजीत कौर, श्री महेंद्र सिंह, अंजलि राना, कविता वाक्ची, पूनम पंगती, मौसमी, श्री देवी, रोशनी राना, ल्ख्मेंद्री राना, प्रीति, रेखा, मधुमती, माला, शबनम, बबिता, आशा, प्रियंका, नीतू, संगीता, साधना, प्रतिभा, ज्योति, जानकी राना आदि सदस्य उपस्थित थे|
जे.सी. गाईन
निदेशक
बड़ौदा आर सेटी
भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय
“BSVS पंतनगर में ड्रेस डिजाइनिंग प्रशिक्षण समाप्ति समारोह” Read More