“सितारगंज के पूर्व विधायक माननीय नारायण पाल जी ने की जाति-भेदभाव मिटाने की एक नई शुरुआत”

नारायण पालआज दिनांक 09/07/2016, शनिवार को सितारगंज में पूर्व विधायक माननीय नारायण पाल जी ने वर्तमान के जातीय भेदभाव को मिटाने की दिशा में किया एक सराहनीय प्रयास, रमजान और ईद का त्यौहार की समाप्ति के बाद “ईद मिलन” सभा का आयोजन करके समाज और पुरे हिंदुस्तान को यह सन्देश देने का प्रयास किया कि जाति के नाम पर मतभेद और लड़ाई झगड़ा करने से न समाज का कोई भला होने वाला है न ही देश का, आन्तरिक झगड़ो का फायदा बाहर के देश उठाकर हमारे देश को बर्बाद करने के सारे प्रयास कर रहे है |

इस सभा में सितारगंज विधानसभा से हर जाति धर्म के लोगो ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया तथा सभी धर्मो के लोगो को बोलने का मौका दिया गया, लोगो ने बड़े ही उत्साह के साथ अपने विचारो को व्यक्त किया |

यह बहुत ही खुशी की बात है कि सभी धर्म प्रेमियों ने अपने जाति धर्म से बढ़ कर देश के लिए अपनी श्रद्धा और प्रेम को व्यक्त किया |

सभा में टीवी एवं फिल्म कलाकार दिनेश सहगल, डायरेक्टर चन्दन मेहता, खन्ना मूवीज के प्रोडूसर राजेश कुमार गुप्ता (खन्ना जी) भी उपस्थित थे, दिनेश सहगल जी के कुछ बातो ने सभा में बैठे सभी लोगो का दिल जीत लिया एवं लोगो ने जोरदार तालियों के साथ अपनी ख़ुशी जाहिर की |

सहगल जी के शानदार स्पीच ने वहा बैठे सभी लोगो में तथा पुरे समाज में नए जोश व देश प्रेम की भावना को प्रबल कर दिया |

 

 

News Coverage By- Kavita Vakchi

“सितारगंज के पूर्व विधायक माननीय नारायण पाल जी ने की जाति-भेदभाव मिटाने की एक नई शुरुआत” Read More

“B.S.V.S. पंतनगर में ड्रैस डिजाईनिंग प्रशिक्षण का समापन समारोह”

f23784b1-db6a-4c14-beb3-56ad6d4873eeदिनांक 03/07/2016 को बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान /आरसेटी पंतनगर में शिक्षित बेरोजगार युवतियों हेतु चलाये जा रहे 21 दिवसीय ड्रैस डिजाईनिंग प्रशिक्षण का समापन संस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित कर किया गया संस्थान के निर्देशक श्री जे. सी.गाइन एवं कोर्स कोर्डीनेटर ,श्री सुरेश चन्द्र विश्व कर्मा ने समापन अवसर पर आये मुख्य अतिथि वरिष्ठ शाखा प्रबंधक श्री संजय गोयल ,बैंक ऑफ बडौदा ,सिडकुल ,फिल्म डायरेक्टर श्री चन्दन मेहता, फिल्म एवं टी वी कलाकार श्री दिनेश सहगल ,फिल्म प्रोड्यूसर राजेश कुमार गुप्ता (खन्ना जी ) एवं सभी प्रशिक्षणार्थियों एवं  आगंतुको का स्वागत करते हुये बताया कि महिलाओ हेतु ड्रैस डिजाईनिंग के स्वरोजगार की उपयोगिता व माडर्न फैशन के अंतर्गत वस्त्रों को डिज़ाइन करना एक एसी कला हैं जो एक्सेसरीज की मदद से किसी इन्सान की लाइफ स्टाइल को सामने लाती है ,ड्रैस डिजाईनिंग के महत्व व् उपयोगिता दे बारे मे बताया.तथा बताया की यह संस्थान पिछले पांच साल से ग्रामीण एवं शहरी युवक /युवतियों को रोजगार परक योजनाओ की ट्रेनिंग देकर स्वरोजगार की ओर अग्रसर कर रहा हैं.

श्री चन्दन मेहता ,फिल्म डायरेक्टर ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को बधाई देते हुये अपने आने वाली फिल्म के बारे मे बताया ,फिल्म प्रोड्यूसर श्री राजेश कुमार ने टी वी स्टार श्री प्राण जी ,देवानन्द जी आदि की मिम्मीकरी कर समापन अवसर मे चार चाँद लगा दिये .

निर्देशक बी .एस .वी .एस ने बताया कि  भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय व बैंक ऑफ़ बडौदा के अधीन इस संस्थान का मुख्य उप्देश्य युवक /युवतियो द्वारा अपने क्षेत्र मे स्वरोजगार उधमस्थापित कर स्वयं एवं अन्य युवक /युवतियो को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है ,श्री  संजय गोयल ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाये दी.

श्री सुरेश चंद्र  ने बताया कि संस्थान मे प्रशिक्षण पूरे साल चलते रहते है ,किसी भी प्रशिक्षण के लिये कभी  भी आवेदन किये जा सकते है संस्थान मे प्रशिक्षण पूरा साल चलते रहते है .शीघ्र ही कंप्यूटर टैली का प्रशिक्षण शुरू होने वाला है इच्छुक अभ्यर्थी शीध्र ही आवेदन कर सकते है इस मौके पर श्री जे.सी.गाइन ,श्री संजय गोयल ,श्री सुरेश चन्द्र ,मास्टर ट्रेनर दिपिका मौर्या ,रंजीत कौर महेक सिंह ,स्तुति ,रैना मिश्रा ,अंजू ,निशा रानी आदि सदस्य उपस्थित थे.

जे.सी.गाइन

निदेशक

बडौदा आरसे टी

भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय

 

News Coverage by- Direct team

 

“B.S.V.S. पंतनगर में ड्रैस डिजाईनिंग प्रशिक्षण का समापन समारोह” Read More

“मेहनत व लगन ही बनाती है एक बेहतर डांसर- “सौरभ शर्मा”

 13412918_905857559540900_2856110650432372078_n शक्तिफार्म: “डिजिटल इंडिया रूरल एम्पावरमेंट & कनेक्ट टू टेक्नोलॉजी “(डायरेक्ट )के ऑफिस में बच्चो से रुबरू होने आये सौरभ शर्मा जी (कोरियोग्राफर) जहाँ फिल्म डायरेक्टर चन्दन मेहता, टीवी एवं फिल्म कलाकार दिनेश सहगल एवं खन्ना जी (प्रोडूसर) भी मौजूद थे, सभी नृत्य प्रेमी बच्चो ने शानदार नृत्य प्रस्तुत किया जिससे सौरभ जी बहुत बिना प्रशंसा किये नहीं रह पाए |

“धूम” फिल्म की सिग्नेचर धुन धूम मचाले धूम…गीत बजते ही पैर खुद थिरकने लगते हैं | गीत को सुन कर दिल झुमने लगता हैं,पांव रोके नहीं रुकते | इस गाने में नृत्य का दम भरने वाले कोरियोग्राफर सौरभ शर्मा आज जाना पहचाना नाम हैं |वह कॉमनवेल्थ गेम में भी अपने नृत्य से दर्शकों को नचा चुके हैं |उन्होंने  दैनिक जागरण से अपने मन की बातें साझा की |

दिल्ली निवासी सौरभ शर्मा का कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं है | वह कहते हैं कि नृत्य साधना है | बिना लगन और मेहनत इस क्षेत्र में आगे नहीं बढ़ सकते | उनको डांस से लगाव था | इसे विकसित करने के लिए परिवार ने पूरा सपोर्ट किया | वर्ष 2004 में वह प्रसिद्ध कोरियोग्राफार श्यामक डाबर से जुड़ गए और सात साल तक उनके सहायक रहे | आज वह बालीवुड में कई फिल्मों में कोरियोग्राफी कर चुके हैं | बताते हैं कि उन्होंने 2006 में कॉमनवेल्थ गेम्स आस्ट्रेलिया, कामनवेल्थ गेम्स 2010 नई दिल्ली में कोरियोग्राफी की |

शाहरुख खान की रब ने बना दी जोड़ी फिल्म के चलते-चलते गीत, सलमान खान की फिल्म युवराज, हाल ही में एक एलबम सुना-सुना की कोरियोग्राफी पूरी की है |फिल्म शेख चिल्ली द ग्रेट में पूरी कोरियोग्राफी की वह बताते हैं कि सितारगंज निवासी फिल्म निर्माता राजेश गुप्ता उर्फ खन्ना की फिल्म माँ पूर्णागिरी धाम में कोरियोग्राफी की जिम्मेदारी उनके कंधों पर हैं |
वह जल्द ही एक डांस रियलिटी शो. में दिखेंगे, जिसका नाम है फेम ऑफ इंडिया | इसमें वह जज की भूमिका में हैं | उन्होंने कहा कि खन्ना मूवीज के बैनर तले बन रही माँ पूर्णागिरी धाम फिल्म में स्थानीय कलाकारों को वह नृत्य की बारीकी सिखाएंगे | वह कहते हैं,कि “जिस चीज को पाना हो उसके लिए आपको हरसंभव कोशिश करनी चाहिए, मेहनत करो तो हर मुकाम मुट्ठी में होता हैं,  द्रढ़ इच्छाशक्ति काम आती हैं”|

 

Edited by: Kavita Vakchi

“मेहनत व लगन ही बनाती है एक बेहतर डांसर- “सौरभ शर्मा” Read More

“SPL क्रिकेट टूर्नामेंट सितारगंज में शामिल हुए फ़िल्मी कलाकार”

indexआज दिनांक 9 जून 2016 ,वृस्पतिवार , सितारगंज के रामलीला मैदान में विगत 1 जून से खेले जा रहे SPL क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैंच सिसैया एवं इस्लाम नगर के बीच खेला गया | जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बॉलीवुड के प्रसिद्ध डांस कोरियोग्राफी सौरभ शर्मा जी जिन्होंने धूम-2, रब ने बना दी जोड़ी, युवराज एवं कॉमनवेल्थ जैसे राष्ट्रिय एवं अंतर्राष्ट्रीय डांस कोरियोग्राफ किया, फिल्म डायरेक्टर चंदन मेहता एवं टीवी एवं फिल्म कलाकार दिनेश सहगल मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित थे, इन्होने  टूर्नामेंट में आकर खिलाड़ियो का उत्साह वर्धन किया तथा जनता भी फुले नहीं समाए |

सौरभ शर्मा के कार्यक्रम में प्रवेश करते ही भीड़ उमड़ पड़ी तथा बड़े ही जोरो शोरो से इनका अभिनन्दन किया गया |

मैच आरम्भ होने के कुछ समय बाद अचानक ही मौसम काफी बिगड़ने लगी ,लेकिन खिलाड़ियो का उत्साह इतना अधिक था कि मौसम को भी शान्त होना पड़ा |

इस कार्यक्रम का आयोजन गुप्ता परिवार द्वारा स्वर्गीय राकेश एवं अनीता गुप्ता जी के याद में कराया गया, जिसमे अभय गुप्ता एवं राजेश गुप्ता जी (खन्ना जी) का महत्वपूर्ण योगदान एवं भूमिका रही | कार्यक्रम में समस्त गुप्ता परिवार सम्मिलित हुए |

कार्यक्रम में चार चाँद तब लग गए जब सितारगंज के पूर्व विधायक माननीय नारायण पल जी भी पधारे तथा खिलाडियों का मनोबल बढाया||

दिनेश सहगल जी द्वारा कहे गये कुछ शब्दों ने जनता का मन मोह लिया, इन्होने खन्ना मूवीज का आभार व्यक्त किया एवं उनके प्रशंसनीय कार्य को खूब सराहा, राजेश गुप्ता (खन्ना जी) के अच्छे एवं मिलनसार व्यक्तित्व की खूब प्रशंसा की, तत्पश्चात राजेश गुप्ता (खन्ना जी) ने अपना परिचय देकर अपनी आने वाली फिल्म “माता पूर्णागिरी” के बारे में बताया तथा इसके लाभ का 40% गरीब कन्याओ के विवाह में लगाने की बात सुनकर जनता अति आनंदित हुए |

जनाग्रह एवं प्रेमवश होकर सौरभ शर्मा ने भी धूम-2 के गाने पर डांस करके प्रोग्राम में धूम मचा दी | कार्यक्रम के मध्य में मौसम खराब होने से कुछ समय की बर्बादी हुई परन्तु कहते है न मजबूत इरादे कभी हार नहीं मानते अन्तः सभी बाधाओं को पर करते हुए सिसैया की टीम ने जीत हासिल की जिनको सम्मान के रूप में सौरभ शर्मा, चन्दन मेहता, दिनेश सहगल एवं खन्ना जी के कर कमलो द्वारा ट्रोफी दी गयी |

दूसरी टीम को भी ट्रोफी एवं सभी खिलाडियो को पुरस्कृत किया गया |

सभी खिलाडियो एवं जनता ने खन्ना जी को उनकी फिल्म के लिए बधाई एवं शुभकामनाये दी |

 

News coverage by: kavita vakchi

“SPL क्रिकेट टूर्नामेंट सितारगंज में शामिल हुए फ़िल्मी कलाकार” Read More