“सितारगंज के पूर्व विधायक माननीय नारायण पाल जी ने की जाति-भेदभाव मिटाने की एक नई शुरुआत”
आज दिनांक 09/07/2016, शनिवार को सितारगंज में पूर्व विधायक माननीय नारायण पाल जी ने वर्तमान के जातीय भेदभाव को मिटाने की दिशा में किया एक सराहनीय प्रयास, रमजान और ईद का त्यौहार की समाप्ति के बाद “ईद मिलन” सभा का आयोजन करके समाज और पुरे हिंदुस्तान को यह सन्देश देने का प्रयास किया कि जाति के नाम पर मतभेद और लड़ाई झगड़ा करने से न समाज का कोई भला होने वाला है न ही देश का, आन्तरिक झगड़ो का फायदा बाहर के देश उठाकर हमारे देश को बर्बाद करने के सारे प्रयास कर रहे है |
इस सभा में सितारगंज विधानसभा से हर जाति धर्म के लोगो ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया तथा सभी धर्मो के लोगो को बोलने का मौका दिया गया, लोगो ने बड़े ही उत्साह के साथ अपने विचारो को व्यक्त किया |
यह बहुत ही खुशी की बात है कि सभी धर्म प्रेमियों ने अपने जाति धर्म से बढ़ कर देश के लिए अपनी श्रद्धा और प्रेम को व्यक्त किया |
सभा में टीवी एवं फिल्म कलाकार दिनेश सहगल, डायरेक्टर चन्दन मेहता, खन्ना मूवीज के प्रोडूसर राजेश कुमार गुप्ता (खन्ना जी) भी उपस्थित थे, दिनेश सहगल जी के कुछ बातो ने सभा में बैठे सभी लोगो का दिल जीत लिया एवं लोगो ने जोरदार तालियों के साथ अपनी ख़ुशी जाहिर की |
सहगल जी के शानदार स्पीच ने वहा बैठे सभी लोगो में तथा पुरे समाज में नए जोश व देश प्रेम की भावना को प्रबल कर दिया |
News Coverage By- Kavita Vakchi
“सितारगंज के पूर्व विधायक माननीय नारायण पाल जी ने की जाति-भेदभाव मिटाने की एक नई शुरुआत” Read More