“PM Modi Takes a Journey in India’s First Underwater Metro, Engages with Students”

Prime Minister Narendra Modi today inaugurated India’s first “underwater metro” in Kolkata, West Bengal, and took a journey in it. During this event, he also interacted with school students.

Prime Minister Narendra Modi inaugurated India’s first “underwater metro” in Kolkata, West Bengal, today. PM Modi also took a ride in India’s first “underwater metro.” During this journey, he also engaged in conversation with school students. In a video, PM Modi can be seen conversing with students. In the video, it is clear that PM initially called the students near him, arranged for them to sit together, and then continued the conversation.

Before starting the journey in the underwater metro with the Prime Minister, school student Prajna said, “I am very excited to meet PM Modi and travel with him in the underwater metro.” Meanwhile, another school student, Ishika Mahato, said she is very happy to have the opportunity to meet PM Modi.

The tunnel is built under the Hooghly River
This water tunnel is built under the Hooghly River. Two tracks are laid in this 520-meter-long tunnel, which is 33 meters below the ground and 13 meters below the surface of the Hooghly River. This tunnel will not only save time for the residents of Kolkata but also provide them with a comfortable journey. This gift of the metro to Kolkata will directly benefit millions of people.

What’s special about the underwater metro
The special thing is that this metro will cover the entire 520 meters under the Hooghly River. It should be noted that 10.8 kilometers out of the total 16.6 kilometers of the East-West Metro is underground. The work of this metro has been going on for 13 years, but after 2015, it gained momentum, and it took only 66 days to build this tunnel.

“PM Modi Takes a Journey in India’s First Underwater Metro, Engages with Students” Read More

भुवनेश्वर: SUM हॉस्पिटल में आग से 23 की मौत, ICU में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से हुआ हादसा

fire-s_650_101816085826भुवनेश्वर में इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड एसयूएम हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड में सोमवार शाम आग लगने से अब 23 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 50 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं. ज्यादातर मरीजों की मौत दम घुटने से हुई है. हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. सीएम नवीन पटनायक ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. बताया जा रहा है कि ऑक्सीजन चैंबर में शॉर्ट सर्किट के चलते ये आग लगी. ज्यादातर लोगों की मौत दम घुटने से बताई जा रही है|

पीएम मोदी ने नड्डा से कहा- घायलों को एम्स शिफ्ट करें
इस घटना को लेकर पीएम मोदी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से फोन पर बात की. नड्डा ने पूरी घटना के बारे में पीएम मोदी को जानकारी दी. पीएम मोदी ने सभी घायलों को तुरंत दिल्ली के एम्स में लाने के लिए कहा है. साथ ही पीएम ने ट्वीट कर घटना पर गहरा दुख जताया है. मोदी ने ट्वीट किया, ‘ओडि‍शा के अस्पताल में लगी आग में लोगों की जान जाने से काफी दुखी हूं. यह त्रासदी दिमाग को झकझोर देने वाली है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं.’ उन्होंने कहा, ‘स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से बात की है और उन्हें घायलों को एम्स में भर्ती कराने की व्यवस्था करने को कहा है. उम्मीद है कि घायल लोग जल्द स्वस्थ होंगे|

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री भी हरकत में आए
इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने ट्वीट कर कहा कि केंद्र इस मामले में ओड‍िशा को हर जरूरी मदद दे रहा है. नड्डा ने कहा कि वह पहले ही भुवनेश्वर स्थित एम्स के अधिकारियों से बात कर चुके हैं और उनसे मरीजों को हर जरूरी मदद करने को कहा है|

 

हेल्पलाइन नंबर
ओडिशा के स्वास्थ्य सचिव आरती आहूजा ने घटना की विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. AMRI का नंबर है- 0674-6666600, कैपिटल हॉस्पिटल का नंबर- 9439991226 है|

चश्मदीद ने बताया- कई मरीजों को खिड़कियां तोड़कर निकाला गया
एक चश्मदीद ने कहा कि कई मरीजों को खिड़कियों के शीशे तोड़कर निकाला गया. चश्मदीदों के मुताबिक आग सबसे पहले अस्पताल की पहली मंजिल पर लगी, जिसके बाद देखते ही देखते तेजी से फैल गई. शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. इस बीच जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं कि आखिर आईसीयू वार्ड में ये आग कैसे लगी. आग की खबर लगते ही अस्पताल के बाहर के लोगों की भीड़ लग गई थी|

इन अस्पतालों में भर्ती हैं घायल
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अतनु एस नायक ने कहा कि यदि अस्पताल अधिकारियों को लापरवाही का दोषी पाया गया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. कैपिटल अस्पताल के निदेशक बी बी पटनायक ने कहा कि कई पीड़ित सम अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थे और जीवन रक्षक प्रणाली पर रह रहे थे. ज्यादातर मौतें दम घुटने से हुई. उन्होंने कहा कि नाजुक तौर पर घायल हुए दो मरीजों को कैपिटल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. डॉ. पटनायक ने बताया कि कैपिटल अस्पताल के अलावा मरीजों को पास के अमरी अस्पताल, अपोलो अस्पताल, कलिंग अस्पताल, कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल और राज्य राजधानी क्षेत्र के कुछ अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया|

बिल्ड‍िंग में फंसे थे 500 से ज्यादा मरीज
पुलिस आयुक्त कार्यालय और दमकल कर्मियों ने स्वयंसेवकों एवं अस्पताल कर्मियों के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर बचाव अभियान चलाया, क्योंकि 500 से ज्यादा मरीज इमारत में फंसे हुए थे. आग पर काबू पाने के लिए कम से कम सात अग्निशमन वाहनों को लगाया गया और नाजुक हालत वाले मरीजों को अन्य अस्पतालों में भेजने के लिए एक दर्जन से ज्यादा एंबुलेंस लगाई गईं|

5 साल पहले कोलकाता के अस्पताल में आग से 89 की मौत हुई थी
साल 2011 में कोलकाता के एएमआरआई अस्पताल में भीषण आग लगी थी जिसकी चपेट में आने से 89 लोग मारे गए थे जिनमें 85 मरीज थे|

 

 

Source: AAJ TAK

भुवनेश्वर: SUM हॉस्पिटल में आग से 23 की मौत, ICU में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से हुआ हादसा Read More

कोलकाता टेस्‍ट की नाकामी के बाद खतरे में है टीम इंडिया में शिखर धवन का स्‍थान !

shikhar-dhawan_650x400_71449373588कोलकाता टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शिखर धवन का बल्ला नाकाम रहा. पहली पारी में वे सिर्फ 1 रन बना पाएOK वहीं दूसरी पारी में 17 रन बनाकर वे ट्रेंट बोल्ट की गेंद का शिकार हुए. कोलकाता टेस्ट मैच से पहले लोकेश राहुल के घायल होने के कारण शिखर को मौका मिला मगर यहां दोनों पारी में मिली नाकामी ने अब टीम इंडिया में उनकी जगह पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है.

बीसीसीआई में मौजूद सूत्रों के मुताबिक अब काफी समय तक शिखर को टीम इंडिया की ओर से बल्लेबाज़ी करते नहीं देखा जाएगा. टीम मैनेजमेंट लोकेश राहुल और मुरली विजय को टीम की सलामी जोड़ी के रूप में देख रही है. अब शिखर को फिर से घरेलू क्रिकेट में लौटना होगा और अपने आप को साबित करना होगा, ठीक वैसे ही जैसे कि गौतम गंभीर ने किया है.
गौतम गंभीर को टीम में तीसरे सलामी बल्लेबाज़ के रूप में चुना गया है और अब वही टीम में शिखर की जगह लेने के प्रबल जावेदार हैं. सूत्रों की मानें तो जब लोकेश राहुल चोटिल हुए तो टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने खास तौर पर गौतम गंभीर को टीम में शामिल करने के लिए कहा था. कोहली का मानना है कि गोतम गंभीर स्पिन गेंदबाज़ों के खिलाफ़ बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं और वो भारत में आने वाले टेस्ट मैचों के लिए टीम की रणनीति का अहम हिस्सा बन सकते हैं. इतना ही नहीं, विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच किसी भी मनमुटाव की बात को बीसीसीआई के अधिकारियों ने सिरे से नकार दिया है.

दूसरी ओर शिखर धवन स्पिन के खिलाफ़ इतना मज़बूत नहीं है और कई बार स्पिन गेंदबाज़ों के शिकार बने हैं. ऐसा नहीं कि शिखर को मौके नहीं मिले हैं, लेकिन पिछले कुछ महीनों से वो मौकों का फायदा नहीं उठा पाए हैं. शिखर धवन के करीबी लोगों का मानना है कि इस समय टीम इंडिया के इस ओपनर को मैदान पर अपनी तैयारियों के साथ साथ दिमागी तौर पर भी अपने आप को निखारना होगा.

 

Source: NDTV

 

कोलकाता टेस्‍ट की नाकामी के बाद खतरे में है टीम इंडिया में शिखर धवन का स्‍थान ! Read More

नेताजी से संबंधित रहस्य में गुमनामी बाबा के पहलू को उजागर करेगी फिल्म

images-cms-image-000028649-580x395कोलकाता: सार्वजनिक किए गए दस्तावेज तो नेताजी सुभाषचंद्र बोस के लापता होने के रहस्य को उजागर करने में सफल नहीं हो सके, लेकिन एक बंगाली फिल्म इस रहस्य की पर्तें खोलने की कोशिश करेगी. यह फिल्म फैजाबाद के गुमनामी बाबा पर आधारित है जिनके बारे में माना जाता है कि वह ही सुभाष चंद्र बोस थे.

नेताजी पर आधारित कोई भी फिल्म 18 अगस्त, 1945 को हुए ताइहोकू विमान हादसे से आगे की कहानी को बयां नहीं करती है. माना जाता है कि इस विमान हादसे में नेताजी की मौत हो गई थी.

फिल्मकार अमलान कुसुम घोष ने बताया कि उनकी नेताजी पर आधारित फिल्म ‘‘संन्यासी देशोनायक: क्वेस्ट फॉर ट्रुथ एंड जस्टिस’’ नेताजी के फैजाबाद के बाबा के रूप में लौट आने की संभावनाओं को स्पर्श करेगी .

हालांकि निर्देशक का कहना है क वह बोस के लापता होने के रहस्य का कोई निष्कर्ष पेश करने नहीं जा रहे.

घोष ने कहा, ‘‘गुमनामी बाबा एक संभावना हो सकते हैं. यह बायोपिक नहीं, बल्कि यह डॉक्यु-फिक्शन है . हम किसी संभावना को खारिज भी नहीं कर रहे.’’ निर्देशक ने बताया कि गुमनामी बाबा बंगाली के अलावा बहुत अच्छी उर्दू, रूसी, हिंदी और अंग्रेजी भी बोल लेते थे और बड़ी संख्या में उनके अनुयायी भी थे.

घोष ने कहा, ‘‘इस विषय पर काम करना (बतौर बंगाली) मेरी जिम्मेदारी है. अब तक जो फिल्में बनी हैं, उनमें केवल 1945 तक की ही कहानी है. मुझे अचंभा होता है कि द फॉरगटन हीरो के निर्देशक श्याम बेनेगल समेत किसी भी निर्देशक ने नेताजी के विमान हादसे में जीवित बचने की संभावना को क्यों नहीं छुआ.

उन्होंने बताया कि इस शानदार शख्सियत के जीवन पर उन्होंने बहुत ‘गहराई’ से शोध किया है. उन्होंने मुखर्जी समिति की रिपोर्ट समेत कई शोधकर्ताओं की रिपोर्ट देखी है जिसे 17 मई 2006 को संसद में पेश किया गया था.

फिल्म में विक्टर बनर्जी गुमनामी बाबी की भूमिका में हैं . शाश्वत चटर्जी भी आजाद हिन्द फौज के दिग्गज के रूप में दिखेंगे.

Source :- ABP News

नेताजी से संबंधित रहस्य में गुमनामी बाबा के पहलू को उजागर करेगी फिल्म Read More

दीदी दूसरी बार CM: ईश्वर-अल्लाह के नाम पर शपथ ली, समारोह से हटे भतीजे के पोस्टर

mamta_1464333703कोलकाता. ममता बनर्जी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के तौर पर दूसरी बार शपथ ले ली। उनकी यह सेरेमनी कई वजहों से चर्चा में हैं। इसमें न सिर्फ अमिताभ-शाहरुख जैसे स्टार्स और मुकेश अंबानी जैसी हस्तियां हिस्सा ले रही हैं, बल्कि कई राज्यों के सीएम और गैर-बीजेपी, गैर-कांग्रेसी नेता हिस्सा ले रहे हैं। इस बीच, ममता के भतीजे सांसद अभिषेक बनर्जी के पोस्टर को समारोह से कुछ देर पहले वहां से हटा दिया गया। ऐसा करने का कारण अभी क्लियर नहीं हुआ है। इन 6 वजहों सुर्खियों में है सेरेमनी…

1#सबसे ज्यादा चर्चा में ये गैर-बीजेपी, गैर-कांग्रेसी दलों के नेता, तीसरे मोर्चे की अटकलें

– बिहार के सीएम नीतीश कुमार, आरजेडी चीफ लालू यादव, यूपी के सीएम अखिलेश यादव, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, एनडीए में शामिल टीडीपी के चीफ और आंध्र के सीएम चंद्रबाबू नायडू, तमिलनाडु की सीएम जे. जयललिता इस सेरेमनी के खास मेहमान हैं।
– इससे इन अटकलों को हवा मिली है कि 2019 के आम चुनाव के लिए बीजेपी-कांग्रेस के खिलाफ तीसरा मोर्चा बन सकता है, जिसकी कोशिशें पहले भी हो चुकी हैं।
– इस बारे में पूछे जान पर तृणमूल नेता डेरेक ओ’ब्रायन का कहना है- कोई तीसरा या दूसरा मोर्चा नहीं, यहां पहला मोर्चा बनेगा। जो लाेग आ रहे हैं वो कोई एनजीओ नहीं हैं। वे पॉलिटिकल पार्टियां हैं और यहां पॉलिटिकल रियलिटी आपको नजर आएगी।
2# अब तक का सबसे बड़ा और भव्य शपथ समारोह
– कोलकाता के रेड रोड पर होने वाले समारोह में गवर्नर केएन त्रिपाठी ने ममता को शपथ दिलाई।
– इसमें 140 VVIPs, 3000 VIPs और कुल 35 हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे।
– इसे बंगाल में अब तक का सबसे बड़ा शपथ समारोह माना जा रहा है।
– स्टेज का साइज किसी टेनिस कोर्ट जितना है।
– VVIPs की मेहमाननवाजी के लिए वहां एयर कंडिशंड लाउंज बनाया गया है। स्टेज के आसपास 34 एयर कंडिशनर लगाए गए हैं।
– वहां छोटा लैंडस्कैप्ड गार्डन डेवलप किया गया है। स्टेज के ठीक सामने फाउंटेन लगाया गया है।
– सेक्रेटरिएट से समारोह स्थल की दूरी 8 किमी है। यह इलाका रेड रोड कहलाता है। इस रोड को ब्लू और व्हाइट बना दिया गया है। पांच दिन से यह रोड आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है।
– टैक्सपेयर्स का ज्यादा पैसा इसमें खर्च होने का आरोप लगाते हुए अपोजिशन ने विरोध करने का एलान किया है।
3# ये बड़ी हस्तियां पहुंची
– मुकेश अंबानी, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और सौरव गांगुली दिखे।
– बांग्ला फिल्मों के कई स्टार्स भी पहुंचे।
4# ये विदेशी मेहमान पहुंचे
– ममता के शपथ ग्रहण में भूटान के पीएम शेरिंग तोबगे, बांग्लादेश के इंडस्ट्री मिनिस्टर आमिर हुसैन अमू पहुंचे।
– बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने तोहफे के तौर पर ममता के लिए 20 किलो की हिल्सा मछली भेजी है।
5# केंद्र के ये मंत्री मौजूद
– केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, एम वेंकैया नायडू, बाबुल सुप्रियो सेरेमनी में पहुंचे।
– दिलचस्प बात यह है कि स्टेट बीजेपी इस सेरेमनी के बायकॉट का एलान कर चुकी है।
– कांग्रेस से अंबिका सोनी, सीपी जोशी भी मौजूद रहे।
6# रूपा को हराने वाले क्रिकेटर लेंगे शपथ
– दीदी के साथ उनके 41 विधायक शपथ ली। पुराने सीनियर मंत्रियों के साथ इसमें क्रिकेटर रहे लक्ष्मी रतन शुक्ला का भी नाम है। 18 चेहरे नए हैं।
– उन्होंने हावड़ा में बीजेपी की रूपा गांगुली को हराया था।
बंगाल में हुई है दीदी की धमाकेदार जीत…
– 19 मई को आए राज्य के विधानसभा चुनाव रिजल्ट में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस को बड़ी जीत हासिल हुई थी।
– 2011 में 34 साल बाद लेफ्ट को राज्य से उखाड़ फेंकने वाली ममता बनर्जी ने अपनी सत्ता कायम रखी।
– 200 से ज्यादा सीटें लाकर उन्होंने सभी विरोधियों को पीछे छोड़ दिया।
– ‘मां, माटी और मानुष’ के नारे के साथ आईं ममता का इस बार नारा था ‘ठंडा-ठंडा कूल-कूल-घोरे-घोरे तृणमूल’ यानी ठंडा-ठंडा कूल-कूल, घर-घर में तृणमूल।
– शारदा, नारदा स्टिंग जैसे ऑपरेशन के कारण करप्शन का मुद्दा अपोजिशन ने उठाने की कोशिश की। पर जनता ने दीदी पर भरोसा किया है।
प. बंगाल में ये रहे थे आंकड़े
(कुल सीट-294)
– टीएमसी:211 (+27)
– कांग्रेस: 44 (+2)
– लेफ्टः 33 (-28)
– बीजेपी: 6 (+3)
दीदी दूसरी बार CM: ईश्वर-अल्लाह के नाम पर शपथ ली, समारोह से हटे भतीजे के पोस्टर Read More