Bollywood Mourns With Anil Kapoor as He Bids Final Goodbye to His Mother

Actor Anil Kapoor, visibly grief-stricken, was seen carrying the mortal remains of his beloved mother, Nirmal Kapoor, to their Juhu residence. Several Bollywood personalities, including Rani Mukerji, offered condolences.

Highlights:

  • Nirmal Kapoor, mother of Anil Kapoor, passed away at the age of 89.

  • Anil Kapoor was spotted emotionally carrying her remains to their Juhu home.

  • Rani Mukerji and other celebrities visited to pay their respects.

  • Bollywood veteran Anil Kapoor was left heartbroken as he brought home the mortal remains of his beloved mother, Nirmal Kapoor, who passed away on Monday. The actor was seen in a deeply emotional state as he carried her body to their family residence in Juhu, Mumbai. Nirmal Kapoor, the matriarch of the Kapoor family, was 89 and had been unwell for some time.

Soon after the news broke, close friends and industry colleagues began arriving to offer their condolences. Actress Rani Mukerji was among the first to visit, seen consoling Anil Kapoor in his hour of grief. The emotional moment reflected the deep bond and respect shared within the film fraternity. A wave of sorrow swept over social media as fans, friends, and fellow actors expressed their support.

Anil Kapoor, who has always credited his mother for being a pillar of strength, is reportedly devastated by the loss. Nirmal Kapoor is survived by her children Anil, Boney, and Sanjay Kapoor. A prayer meet is expected to be held later this week as the family comes together in mourning.

Bollywood Mourns With Anil Kapoor as He Bids Final Goodbye to His Mother Read More
vijay sethupathi in jawan

Shah Rukh Khan’s “Jawan” Success Meet: Insights from Crew Members

Mumbai, September 15, 2023
Ruben, the editor of “Jawan,” usually keeps a professional distance from actors to preserve his work. However, with Shah Rukh Khan, it was different. Their unique collaboration played a crucial role in the film’s success.

The success meet of the blockbuster “Jawan” featuring Shah Rukh Khan, held in Mumbai, was a night filled with reflections and anecdotes from the talented crew. Editor Ruben and dialogue writer Sumit Arora were among those who shared their experiences of working on this Red Chillies Entertainment production.

The recent success meet of the film “Jawan,” held in Mumbai, saw crew members sharing their experiences, including editor Ruben and dialogue writer Sumit Arora. Ruben, when asked about Shah Rukh Khan’s involvement in the editing process, revealed that Khan was generous in suggesting more scenes for the supporting cast, emphasizing his desire for more scenes for the villain. Ruben, who typically avoids getting too friendly with actors, found Khan to be an exception, describing him as easy to interact with and a source of valuable life lessons.

shahrukh khan in jawan

Shahrukh Khan in Jawan Press MeetSumit Arora, the film’s dialogue writer, also spoke of his enriching experience working on “Jawan.” He found it exciting to craft punch lines for Shah Rukh Khan, particularly cherishing the impactful line, ‘Jab main villain banta hoon na toh koi hero mere saamne tikta nahi.’

Shah Rukh Khans Jawan Success Meet Insights from Crew Members

“Jawan” continues to enjoy success not only for its star-studded cast but also for the collaborative effort that brought this cinematic achievement to life. The film, co-produced by Shah Rukh Khan’s Red Chillies Entertainment, has resonated with audiences, thanks in part to the dedication and creativity of its talented crew members.

Shah Rukh Khan’s “Jawan” Success Meet: Insights from Crew Members Read More
Jacqueline Fernandez

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फ़र्नाडिस के खिलाफ ED ने लिया बड़ा एक्शन किया 7.27 करोड़ की संपत्ति जब्त 

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फ़र्नाडिस के खिलाफ ED ने लिया बड़ा एक्शन, किया 7.27 करोड़ की संपत्ति जब्त
खबर के मुताबिक पता चला है की एक्ट्रेस जैकलिन बड़ी मुसीबत की शिकार हो गयी है . जैकलिन के खिलाफ इन्फोर्समेंट निदेशालय ने कड़ा एक्शन लेते सकती है. इसको देखकर लग रहा है की जैकलिन बड़ी मुसीबत में घिर गयी है . ईडी ने जैकलीन की 7.27 करोड़ की संपत्ति अटैच की है. इस अटैच्ड संपत्ति में जैकलीन की 7.12 करोड़ की फिक्सड डिपोजीट भी शामिल है.

सुकेश से गिफ्ट लेना पड़ा भारी
मशहूर ठग सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलिन को 5.71 करोड़ के गिफ्ट दिए थे. इडी का मानना है की वो पैसे वसूली के थे. बताया जा रहा है की सुकेश जैकलिन के परिवार को भी महंगे तोहफा दिया करता था. तोहफों में महँगी कार, महंगा सामान के आलावा 1.32 करोड़ और 15 लाख के फंड्स भी शामिल थे.

ED की राडार पर जैकलिन
इडी की नजर काफी दिन से जैकलिन के ऊपर थी जबसे इन्हें जैकलिन और सुकेश के रिलेशनशिप का पता चला था. तभी से लगातार जैकलिन का नाम विवादों में घिरा रहा है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फ़र्नाडिस के खिलाफ ED ने लिया बड़ा एक्शन किया 7.27 करोड़ की संपत्ति जब्त  Read More
Salman Khan on Valentine Day

वेलेंटाइन डे पर सिंगल युवाओं के लिए सलमान खान लेकर आए हैं यह खास तोहफा

सलमान खान लंबे समय से सिंगल चल रहे हैं। पिछले कुछ सालों से सलमान ने अपनी लव लाइफ में किसी को भी एंट्री नहीं दी है। अब वेलेंटाइन वीक में वह अपनी रिलेशनशिप स्टेटस से जुड़ा ‘स्वैग से सोलो’ गाना लेकर आ गए हैं। इस गाने के जरिए वह युवाओं को सिंगल रहने के फायदे गिना रहे हैं। इस गाने को रेमो डिसूजा ने कोरियोग्राफ किया है तो वहीं संगीत तनिष्क बागची ने दिया है। यह गाना एक तरह का विज्ञापन है जिसे एक पेय पदार्थ कंपनी के लिए शूट किया गया है।

स्वैग से सोलो’ गाना करीब 1 मिनट 50 सेकेंड का है जिसे टी-सीरीज के यू टयूब चैनल पर लॉन्च किया गया है। गाने की शुरुआत में धांसू स्टाइल में सलमान खान की एंट्री होती है। आते ही वह सबसे पहले पेय पदार्थ पीते हैं और उसके बाद वहां मौजूद लड़कियों के साथ डांस करना शुरू कर देते हैं। पूरे गाने के लिरिक्स ऐसे लिखे गए हैं जिसमें बताया गया है कि सलमान अकेला रहना पसंद करते हैं।

सलमान की जिंदगी बहुत ही सुकून से चल रही है। वह इसे खत्म नहीं करना चाहते हैं। जिसके चलते लड़कियां तो उनके करीब आने की कोशिश करती हैं लेकिन वह उनसे दूर भागते हैं। इस गाने में कुल मिलाकर सलमान अपने जिंदगी के फलसफे पर डांस कर रहे हैं। इस गाने के जरिए सलमान की सिंगल छवि को विज्ञापन में भुनाने की कोशिश की जा रही है। गाने के अंत में कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा भी नजर आते हैं।

 

 

वेलेंटाइन डे पर सिंगल युवाओं के लिए सलमान खान लेकर आए हैं यह खास तोहफा Read More
Share Market Bull

दो दिन में शेयर बाजार के निवेशकों की पूंजी 3.57 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

बीते 1 फरवरी को बजट के दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट से निवेशकों को जो झटका लगा था, उसकी क्षतिपूर्ति महज दो दिनों में ही हो गई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को 917 अंक की जोरदार छलांग के साथ 40,700 अंक से ऊपर पहुंच गया, जिसके साथ ही पिछले दो दिनों में सूचीबद्ध कंपनियों के निवेशकों की पूंजी 3.57 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है। इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 136.78 अंक चढ़ा था।

शेयर बाजार में तेजी से शेयर बाजार के निवेशकों की पूंजी में 3.57 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सेंसेक्स मंगलवार को 917 अंक की जोरदार छलांग के साथ 40,700 अंक से ऊपर पहुंच गया।
  • शेयर बाजार के निवेशकों की पूंजी में 3.57 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी
  • सेंसेक्स मंगलवार को 917 अंक की जोरदार छलांग के साथ 40,700 अंक से ऊपर पहुंचा
  • बाजार में सुधार के बीच सेंसेक्स की कंपनियों का एमकैप 1,56,61,769.40 करोड़ रुपये पर
  • कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट तथा मजबूत वैश्विक संकेतों से शेयर बाजार में उछाल

सेंसेक्स में सुधार के बीच पिछले दो कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3,57,044.43 करोड़ रुपये बढ़कर 1,56,61,769.40 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बजट के दिन सेंसेक्स में 987.96 अंक या 2.43 प्रतिशत की गिरावट आई थी और यह 40,000 अंक से नीचे फिसलकर 39,735.53 अंक पर बंद हुआ था।

 

खौफ को दिया झटका
चीन में करॉना वायरस के खौफ के कारण कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट तथा मजबूत वैश्विक संकेतों से शेयर बाजार ने बजट के दिन हुए नुकसान की भरपाई एक ही दिन में कर डाली। बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 917.07 अंक (2.30%) उछलकर 40,789.38 पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई (NSE) का निफ्टी 271.75 अंकों (2.32%) की तेजी के साथ 11,979.65 पर बंद हुआ। बजट के दिन निवेशकों को 3.46 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।

कारणों की पड़ताल
आइए जानते हैं कि बजट के दिन हतोत्साहित बाजार में ऐसा क्या हुआ कि दो दिन बाद ही इसमें रौनक लौट गई। बजट के दिन निवेशकों को उम्मीद थी कि कंपनियों के लिए काफी राहत वाली घोषणाएं की जाएंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ था। पूरा बजट मध्य वर्ग पर केंद्रित रहा था। इसलिए उम्मीदों के अनुरूप बजट नहीं होने के कारण शनिवार को बाजार में बिकवाली का जोर रहा। लेकिन मंगलवार को इसका ठीक उलटा हुआ और सेंसेक्स 900 अंक तक चढ़ गया। इससे पहले सोमवार को भी बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था।

1. आर्थिक आंकड़ों, कंपनियों की कमाई पर ध्यान
निवेशकों का ध्यान अब आर्थिक आंकड़ों और कंपनियों की कमाई की तरफ शिफ्ट हुआ है। इसके अलावा, आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की बैठक का इंतजार है। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और रुपये की मजबूती ने भी बाजार को बल दिया है। हालांकि चीन में करॉना वायस का खौफ बरकरार है और आगे चलकर बाजार में अस्थिरता देखी जा सकती है। बीते कुछ दिनों में अर्थव्यवस्था के आंकड़ों के साथ-साथ कंपनियों की कमाई में सुधार हुआ है, जो इस बात का संकेत दे रहे हैं कि देश की इकॉनमी धीरे-धीरे सुस्ती से उबर रही है।

2. कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट
करॉना वायरस के खौफ के कारण चीन द्वारा मांग में गिरावट आने से सोमवार को कच्चा तेल वायदा की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई। मांग में इस गिरावट की वजह से ओपेक तथा उसके सहयोगियों को आपूर्ति में कटौती करनी पड़ी है। ब्रेंट क्रूड की कीमत 3.8 फीसदी की गिरावट के साथ प्रति बैरल 54.45 डॉलर पर पहुंच गई, जो पिछले साल जनवरी के बाद इसका सबसे निचला स्तर है। हालांकि, मंगलवार को कीमतों में थोड़ा सुधार हुआ।

3. डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी
मंगलवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे मजबूत हुआ, जिसका शेयर बाजार पर सकारात्मक असर पड़ा। मजबूत रुपये से वस्तुओं का आयात सस्ता होगा।


4. मार्च से पहले लाभांश वितरण?

बजट 2020 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने डिविडेंड डिस्ट्रिब्यूशन टैक्स (DDT) खत्म करने का प्रस्ताव किया है और अब टैक्स लाभांश पाने वाले को चुकाना पड़ेगा। शेयरधारकों को उम्मीद है कि अब कंपनियां लाभांश का भुगतान इस वित्त वर्ष के समाप्त होने से पहले करेंगी।

5. वैश्विक बाजारों में मजबूती
करॉना वायरस के खौफ के बावजूद वैश्विक बाजारों में मजबूती का घरेलू शेयर बाजार पर सकारात्मक असर पड़ा।

6. कम कीमतों पर शेयरों की खरीदारी
बजट के दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई थी, जिसके कारण शेयरों की कीमतें काफी नीचे आ गई थीं। मंगलवार को निवेशकों के पास कम कीमत में बड़ी कंपनियों के शेयरों खरीदने का बढ़िया मौका था, जिसे वह हाथ से जाने नहीं देना चाहते थे। इसका निवेशकों ने जमकर फायदा उठाया है, पूरे दिन भरपूर लिवाली की।

दो दिन में शेयर बाजार के निवेशकों की पूंजी 3.57 लाख करोड़ रुपये बढ़ी Read More
Jawaani Jaaneman box office collection, Day 1

Jawaani Jaaneman box office collection, Day 1: सैफ और तब्बू की इस फिल्म से ऐसी उम्मीद तो न थी

Jawaani Jaaneman ‘जवानी जानेमन’ का फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन मेकर्स के लिए निराशजनक साबित होता नजर आ रहा है। सैफ अली खान, तब्बू और अलाया फर्नीचरवाला स्टारर फिल्म के पहले दिन की कमाई करीब 3 करोड़ के आसपास ही बताई जा रही है, जबकि अजय देवगन की फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ का जलवा अब भी बरकरार है।

Jawaani Jaaneman box office collection, Day 1

boxofficeindia.com की रिपोर्ट के मुताबिक, इस वीक बॉक्स ऑफिस पर छाई फिल्म ‘जवानी जानेमन’ ने पहले दिन करीब 2.5-3 करोड़ का बिजनेस किया है। वही जनवरी के शुरुआत में रिलीज़ हुई अजय देवगन की फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ अब भी बॉक्स ऑफिस पर अन्य फिल्मों को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है। जहां सैफ की फिल्म ‘जवानी जानेमन’ पहले दिन बमुश्किल 3 करोड़ की कमाई कर सकी वहीं अजय की फिल्म ‘तान्हाजी’ ने इस शुक्रवार को करीब 2-2.25 करोड़ की कमाई कर डाली है।

  • इस वीकेंड सैफ अली खान, तब्बू और अलाया फर्नीचरवाला की फिल्म ‘जवानी जानेमन’ रिलीज़ हुई, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर खास परफॉर्मेंस नहीं दिखा सकी यह फिल्म। फिल्म ने पहले दिन मुश्किल से 3 करोड़ का आकड़ा टच किया है।

jawaani jaaneman box office collection day 1

हालांकि, कहा जा रहा है कि सैफ की फिल्म

Jawaani Jaaneman box office collection, Day 1

वीकेंड पर अच्छे नंबर स्कोर कर सकती है और शनिवार व रविवार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फर्स्ट डे कलेक्शन को रिकवर कर सकता है। ‘जवानी जानेमन’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। लोगों को सैफ और तब्बू का अंदाज़ काफी पसंद आया था और इस फिल्म के अच्छे कलेक्शन की भी काफी उम्मीदें थीं।

नितिन कक्कर के डायरेक्शन में बनी ‘जवानी जानेमन’ समाज में रिश्तों के बदलते पैमानों की कहानी है। यह एक यूथ सेंट्रिक फिल्म है, जिसमें सैफ अली खान मूल रूप से कमिटमेंट से दूर भागनेवाला दिलफेंक शख्स है। वह शादी, बाल-बच्चे और उसकी जिम्मेदारी को अपनी आजादी का सबसे बड़ा रोड़ा मानता है, लेकिन एक दिन अचानक उनके सामने उनकी यंग बेटी आ जाती है, जो प्रेग्नेंट है। बता दें कि अलाया फर्नीचरवाला की यह पहली फिल्म है, इसके बावजूद उन्होंने अपनी भूमिका को बहुत ही सहजता और खूबसूरती से जिया है।

 

Jawaani Jaaneman box office collection, Day 1: सैफ और तब्बू की इस फिल्म से ऐसी उम्मीद तो न थी Read More
Celebrity at Grammy Award 2020

प्रियंका चोपड़ा ग्रेमी अवार्ड 2020 में दिखी हाफ न्यूड

आजकल प्रियंका चोपड़ा अपने ग्रेमी अवार्ड के ऑउटफिट को लेकर सोशल मीडिया में काफी चर्चे में है | प्रियंका के फेन इस लॉन्ग नेक लाइन ड्रेस को पचा नहीं पा रहे और अलग अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं |
ग्रेमी  वाली ड्रेस को लेकर   इन्टरनेट पर लगातार छाई हुई है | ग्रेमी अवार्ड 2020   में दुनिया भर से फ़िल्मी हस्तियों  हिस्सा लिया   लेकिन बॉलीवुड की प्रियंका चोपड़ा ने सबसे ज्यादा सुर्खियाँ बटोरी | हालांकि जिस ड्रेस को लेकर   प्रियंका सेंसेसन बनी रही कई भारतीय को बिलकुल भी पसंद नहीं आई |
Bollywood Celebrity Priyanka Chopra at Grammy Award 2020

 

वैसे, बता दें कि जैसे ही प्रियंका की ये तस्वीरें इंटरनेट पर आनी शुरू हुई, लोग उनके इस स्टाइल की तुलना हॉलिवुड ऐक्ट्रेस और सिंगर जेनिफर लोपेज से करने लगे, जो साल 2020 में आयोजित ग्रैमी अवॉर्ड्स के दौरान कुछ ऐसी ही ड्रेस में नजर आई थीं। जेनिफर का वह ग्रीन गाउन भी नाभि से नीचे तक के कट वाला था, जिसकी उस वक्त खूब चर्चा रही थी। जेनिफर जैसी प्रियंका की इस ड्रेस पर सोशल मीडिया पर कॉमेंट्स की बाढ़ सी आ गई। हांलांकि, कुछ लोगों को उनकी यह ड्रेस खास लगी और ‘उनकी बॉडी उनकी चॉइस’ जैसी बातें कही तो कई लोगों ने जमकर आलोचना कर डाली। नीचे देखिए, लोगों ने उनकी इस ड्रेस को देखकर कैसे-कैसे कॉमेंट्स कर डाले। लोगों को उनकी यह डीप नेकलाइन बिल्कुल नहीं भाई।


 

प्रियंका चोपड़ा ग्रेमी अवार्ड 2020 में दिखी हाफ न्यूड Read More

तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, आज आने हैं IIP के आंकड़े

market-10-10-2016-1476077010_storyimageबंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरआती कारोबार में 155 अंक की बढ़त के साथ खुला। वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 8,700 अंक के स्तर को छू गया। विदेशी कोषों के सतत प्रवाह तथा औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) के आंकड़ों से पहले निवेशकों में भरोसे की वजह से बाजार में तेजी का रुख दिखाई दिया।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरआती कारोबार में 155.50 अंक या 0.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 28,216.64 अंक पर मजबूत खुला। इससे पिछले तीन सत्रों में सेंसेक्स 273.41 अंक टूटा था। धातु, पीएसयू, एफएमसीजी तथा वाहन सहित सभी खंडों के सूचकांक उपर चल रहे थे। इसी तरह निफ्टी भी शुरआती कारोबार में 37.40 अंक या 0.43 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,735 अंक पर पहुंच गया।

ब्रोकरों ने कहा कि आज कारोबार बंद होने के बाद आईआईपी के आंकड़े आने हैं जिससे बाजार में तेजी आई। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़े गुरवार व थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़े शुक्रवार को आएंगे।

 

 

Source : Hindustan live

तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, आज आने हैं IIP के आंकड़े Read More

आतंकियों के खिलाफ सेना द्वारा पिछली रात सर्जिकल स्ट्राइक करने के बयान के बाद सेंसेक्स धड़ाम, 500 अंक गिरा

sensex_650x400_41473653365मुंबई: आतंकियों के खिलाफ सेना द्वारा पिछली रात सर्जिकल स्ट्राइक करने के बयान के बाद सेंसेक्स में जोरदार गिरावट देखी गई. सेंसेक्स 500 अंक गिर गया. 12 बजकर 52 मिनट पर सेंसेक्स 557.75 अंकों की गिरावट के साथ 27735 के स्तर पर देखा गया. निफ्टी 144 अंकों की गिरावट के साथ 8600 के स्तर पर देखा गया.

आज सुबह बंबई शेयर बाजार का बेंचमार्क सेंसेक्स में कारोबार की शुरुआत 181 अंकों की तेजी के साथ हुई थी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8,800 अंक के पार निकल गया था. तेल निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) की बैठक में तेल उत्पादन को सीमित रखने पर सहमति बनने से कारोबारी धारणा में सुधार रहा. पिछले आठ सालों में पहली बार ओपेक देशों में इस तरह की सहमति बनी है.

सितंबर माह के वायदा एवं विकल्प सौदों के निपटान का आज आखिरी दिन है. इससे भी लिवाली का जोर देखा जा रहा था. मुंबई शेयर बाजार का 30 प्रमुख शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार की शुरुआत में आज 181.31 अंक यानी 0.64 प्रतिशत ऊंचा रहकर 28,474.12 अंक पर पहुंच गया और गैस कंपनियों के शेयरों में तेजी का रुख रहा.

रीयल्टी, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और धातु कंपनियों के शेयर आकषर्ण का केन्द्र रहे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी कारोबार के शुरआती दौर में 55.50 अंक उचा रहकर 8,800.65 अंक पर पहुंच गया. शेयर ब्रोकरों के अनुसार ओपेक सदस्य देशों के बीच तेल उत्पादन को सीमित रखने की आश्चर्यचकित करने वाली सहमति बनने से दुनियाभर के शेयर बाजारों में तेजी का रुख देखा गया. वैश्विक स्तर पर ब्रेंट कच्चे तेल का नवंबर डिलीवरी भाव 22 सेंट बढ़कर 48.91 डालर प्रति बैरल हो गया

 

Source: NDTV INDIA

आतंकियों के खिलाफ सेना द्वारा पिछली रात सर्जिकल स्ट्राइक करने के बयान के बाद सेंसेक्स धड़ाम, 500 अंक गिरा Read More

सुस्त रही शेयर मार्केट की शुरुआत, सेंसेक्स 60 अंक ऊपर

bse_building_240मंबई। एशियाई बाजारों की सुस्ती और अमेरिकन बाजारों की तेजी के बाद भारतीय बाजारों की शुरुआत आज सुस्ती के साथ हुई। फिलहाल अब सेंसेक्स में करीब 60 अंक और निफ्टी में 20 अंक की बढ़त देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में आईटी शेयरों में कमजोरी दिख रही है। वहीं एफएमसीजी, मेटल और फार्मा शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। बाजार को छोटे और मझोले शेयरों से भी सहारा मिल रहा है।

बाजार में एफएमसीजी, मेटल और फार्मा शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.44 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

आज के शुरुआती कारोबार में बैंकिग शेयरों में कमजोरी देखने को मिली थी। फिलहाल बैंक निफ्टी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 19550 के स्तर के करीब दिख रहा है। वहीं बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। निफ्टी के आईटी इंडेक्स को छोड़ कर लगभग सभी अहम इंडेक्स में बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी के फार्मा, मेटल, आटो, रियल्टी और एफएमसीजी इंडेक्स में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी फार्मा इंडेक्स 0.5 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.4 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.4 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 0.6 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। हालांकि कारोबार के इस दौरान निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 60 अंक यानि 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 28286 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 20 अंक यानि 0.2 की बढ़त के साथ 8725 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में गेल, एक्सिस बैंक, लार्सन, बजाज ऑटो और ल्यूपिन सबसे ज्यादा 1.2-0.8 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि रिलायंस, विप्रो, इंफोसिस, अदानी पोर्ट और एशियन पेंट्स जैसे दिग्गज शेयरों में 1.4-0.4 फीसदी की कमजोरी आई है।

 

 

 

Source: IBN

सुस्त रही शेयर मार्केट की शुरुआत, सेंसेक्स 60 अंक ऊपर Read More