Actress Akanksha Dubey’s mother sits on dharna at Sarnath police station, accuses police of saving singer Samar Singh

In the case of Bhojpuri actress Akanksha Dubey’s suicide, the Varanasi Commissionerate Police is far away from the accused even after 4 days of the incident. The Varanasi Commissionerate Police, engaged in solving the mystery of suicide, has not yet caught the accused Bhojpuri singer Samar Singh and his brother Sanjay Singh. Due to the high profile of the case, the team of Varanasi Commissionerate Police and the Crime Branch team are continuously raiding to find the accused.

At the same time, even after 4 days of the incident, there is anger among the family members because the accused were not caught. On Friday, relatives and dozens of people surrounded the police station with the mother of Bhojpuri actress Akanksha Dubey at the Sarnath police station.

During this, actress Akanksha Dubey made many serious allegations against the Varanasi Commissionerate Police. The mother of actress Akanksha Dubey, who reached Varanasi’s Sarnath police station, says that my daughter Akanksha Dubey has not got justice and the accused is roaming freely.

So many days have passed since the incident but till now why the arrest of the accused singer Samar Singh and his brother Sanjay Singh is not being done? Madhu Dubey accused the Varanasi Police of handing over Heela and said that the hotel management is also involved in this whole incident. Why has the police released a young man named Sandeep Singh who reached Akanksha Singh’s room on the night of the incident? Madhu Dubey alleges that her daughter actress Akanksha Dubey did not commit suicide but the hotel management had already kept the accused sitting in the hotel room.

Referring to the purported live video, Madhu Dubey alleged that a man was seen hitting Akanksha Dubey in the video. Madhu Dubey is crying bitterly and is crying out at the police station saying that Samar Singh has killed her daughter. At the same time, local leaders also reached with Akanksha Dubey’s mother in this whole matter. District President of Jansatta Dal, Rajan Tripathi said that the police administration has taken poor action that even after so many days of the incident, not a single arrest has been made.

He warned that if Akanksha Dubey does not get justice and the accused are not arrested soon, Jansatta Dal will launch a big agitation. Please tell that Bhojpuri singer Samar Singh and his brother Sanjay Singh have been accused of harassment in the Akanksha Dubey suicide case. The police have registered a case against both the accused and are pressing for their arrest. The police team of Varanasi Commissionerate and Crime Branch team are raiding the possible hideouts of the accused till Azamgarh, Ghazipur, Gorakhpur, Patna and Maharashtra to arrest Samar Singh and Sanjay Singh. On the other hand, according to sources, there is news that the police administration team is preparing to issue a look out notice on the possibility of the accused fleeing abroad.

Actress Akanksha Dubey’s mother sits on dharna at Sarnath police station, accuses police of saving singer Samar Singh Read More
thesundayheadlines

गुरुग्राम: स्कूल में मासूम का हत्यारा कंडक्टर गिरफ्तार, यौन उत्पीड़न की हुई थी कोशिश

Gurugram: school’s student killer conductor arrested , attempted sexual harassment
गुरुग्राम के रियान इंटरनेशनल स्कूल में बच्चे की हत्या मामले में पुलिस ने गुत्थी सुलझाने का दावा किया है. गुड़गांव पुलिस ने इस मामले में बस के कंडक्टर, ड्राइवर समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया था.

अब गुड़गांव के DCP सिमरदीप सिंह ने बताया कि आरोपी कंडक्टर अशोक ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी कंडक्टर ने हत्या से पहले बच्चे के साथ कुकर्म की कोशिश की थी. जब बच्चे ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे मार डाला. डीसीपी ने बताया कि अभियुक्त पिछले करीब 8 महीने से स्कूल में काम कर रहा था. आशंका जता रही है कि मासूम के कत्ल की साजिश पूर्व नियोजित थी.

स्कूल के बाथरूम में बच्चे की हत्या की खबर के बाद मृतक के पिता के साथ सैकड़ों अभिभावकों ने पुलिस कमिश्नर के दफ्तर का घेराव किया. उनकी मांग है कि स्कूल के खिलाफ भी हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए.

रियान इंटरनेशनल स्कूल में 2nd क्लास में पढ़ने वाले मासूम की मौत से गुस्साए अभिभावकों ने प्रदर्शन करते हुए गुरुग्राम पुलिस को आमरण अनशन की चेतावनी दी. प्रदर्शन कर रहे एक शख्स ने कहा कि अभिभावकों को पुलिस की कार्यशैली पर जरा भी विश्वास नहीं है.

उन्होंने स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाया कि प्रबंधन मामले को रफा-दफा करने की कोशिश कर रहा है. लिहाजा केस की निष्पक्ष जांच के लिए स्कूल के खिलाफ भी मामला दर्ज होना चाहिए. अभिभावकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर स्कूल के खिलाफ केस दर्ज नहीं होगा तो वह लोग आमरण अनशन करेंगे.

क्या है मामला
शुक्रवार सुबह गुड़गांव के नामी रियान इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी क्लास में पढ़ने वाला 7 साल का मासूम स्कूल गया था. उसके पिता उसे स्कूल की बस तक छोड़कर आए थे. कुछ देर बाद करीब 8 बजे उन्हें स्कूल की ओर से फोन आया. उन्हें मासूम की तबीयत खराब होने के बारे में बताया गया.

गला रेतकर की गई हत्या
उनके स्कूल पहुंचने से पहले ही मासूम दम तोड़ चुका था. मिली जानकारी के अनुसार, बच्चे की लाश स्कूल के टॉयलेट में मिली थी. मासूम की गला रेतकर हत्या की गई थी. बच्चे की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और केस की जांच शुरू की.

स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों से पूछताछ
पुलिस ने स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों से पूछताछ की. पुलिस ने स्कूल परिसर में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि आखिर 7 साल के मासूम का कौन दुश्मन हो सकता है, जो इतनी बेरहमी से उसकी हत्या कर सकता है.

क्या पूर्व नियोजित थी हत्या की साजिश
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बच्चे की हत्या पूर्व नियोजित तरीके से की गई. सूत्रों की मानें तो हत्या में नए चाकू का इस्तेमाल किया गया है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि मासूम की हत्या के मकसद से ही यह चाकू खरीदा गया था. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में स्कूल के बस ड्राइवर, कंडक्टर और एक अन्य स्टाफ को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

गुरुग्राम: स्कूल में मासूम का हत्यारा कंडक्टर गिरफ्तार, यौन उत्पीड़न की हुई थी कोशिश Read More

पाकिस्तान में सिख नेता की हत्या ,तालिबान ने ली जिम्मेदारी

2016_4image_11_51_130522000suransingh-llइस्लामाबाद : पाकिस्तानी तालिबान ने खैबर पख्तून ख्वाह प्रांत में सिख नेता सूरन सिंह की हत्या की जिम्मेदारी ली है । पाकिस्तान के एक प्रमुख सिख नेता की शुक्रवार को अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई । हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार थे ।
पुलिस ने कहा कि अल्पसंख्यक मामलों पर मुख्यमंत्री खैबर पख्तूनख्वा के विशेष सहायक सरदार सूरन सिंह की बुनेर जिले के पीर बाबा इलाके में उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई जब वे सैर के बाद घर वापस जा रहे थे । पुलिस के मुताबिक सूरन सिंह को गोली आंख के करीब माथे पर लगी । उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां ,उन्हें मृत घोषित कर दिया गया । पुलिस ने कहा कि हमले के समय सिंह के पास कोई अंगरक्षक नहीं था ।

Source by- Panjab Keshari

पाकिस्तान में सिख नेता की हत्या ,तालिबान ने ली जिम्मेदारी Read More