rakhi ke laaj

मैथिलि फिल्म “राखी के लाज” जल्द ही आ रही है दर्शको को लुभाने

समस्तीपुर के आनंद प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही मथिली फीचर फिल्म “राखी के लाज” की शूटिंग सफलतापूर्वक संपन्न हुआ | यह सिनेमा की शूटिंग 27 अक्टूबर 2015 को शुरू किया गया था | स्थानीय कलाकारों के अभिनय से सजी हुई यह फिल्म इसी साल के अंत तक यह फिल्म रिलीज़ होने की सम्भावना है | यह फिल्म नारी सशक्तिकरण पर आधारित है \

इस फिल्म के निर्देशक नरेश मंडल ग्राम दशौथ जिला समस्तीपुर के निवासी है | श्री मंडल अपना कीमती समय फिल्म नगरी मुंबई में काफी अच्छे बैनर के साथ कार्यरत रहकर अनुभव प्राप्त किया है | इन्होने अपने कुशल निर्देशन से फिल्म को भली भांति सजाया है, फिल्म की कहानी के लेखक आशुतोष सागर है, इनके लिखे हुए गीत को संगीत से सजाया है प्रमोद, रोहित और मनीष ने |
छायांकन पवन मिश्रा का है, इसके सह निर्देशक ख़ुशी यादव, कार्यकारी निर्माता राम रसीला, प्रोडक्शन हेड प्रभात रॉय है|
फिल्म के मुख्य कलाकार के रूप में राम रसीला, आशुतोष सागर, कंचन सिंह, मंजू दुबे आदि ने काम किया | समाज में नारी पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ नारी सशक्तिकरण के किरदार कर्णप्रिय गीत संगीत के साथ साथ फिल्म के माध्यम से मैथिलि भाषा में लोगो के बीच पहुचाने का प्रयास किया गया | यह फिल्म दर्शको का खूब मनोरंजन करेगी |

 

[sam id=”” codes=”true”]

मैथिलि फिल्म “राखी के लाज” जल्द ही आ रही है दर्शको को लुभाने Read More

स्कूल को ही नहीं पुरे समस्तीपुर को गौरवान्वित किया !

naresh mandal
Shri Naresh Mandal and Dr Ramlakhan Roy giving award to the School Studens.

सैनिक मिशन स्कूल, माधुरी चौक समस्तीपुर में 28 मार्च को एक भव्य वार्षिकोत्सव मनाया गया । इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुत किया । जिसमें श्रुति, अंजलि, संध्या, स्मृति, अन्नू, विकास, राकेश, दीपेश, हर्षवर्धन, आस्था, अंचल, अवंतिका, श्रेया, आदि ने नाटक, नृत्य, भाषण कर दर्शकों का दिल जीता । संगीत की शिक्षिका ने भी नृत्य प्रस्तुत किया । इस अवसर पर विद्यालय के चीफ निदेशक डा० रामलखन राय, प्रवन्ध निदेशक श्री नरेश मंडल, प्राचार्य श्री बी एन झा, अभिभावक रमेश कुमार, योगेन्द्र राय, शीला कुमारी, कृष्णा कुमारी, श्वेता कुमारी, आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सैनिक स्कूल में दिए जा रहे शिक्षा के साथ अनुशासन और संस्कृति की प्रशंशा की । हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी छात्रों ने अच्छे अंक प्राप्त कर स्कूल को ही नहीं पुरे समस्तीपुर को गौरवान्वित किया है । कार्यक्रम के संचालक श्री बी एन झा ने कहा की अब हमारे स्कूल को नए मार्गदर्शक के रूप में श्री नरेश मंडल मिले हैं हमें आशा है की श्री मंडल के अनुभव का विशेष लाभ स्कूल को मिलेगा । छात्र – छात्राओं को हर अलग अलग श्रेणी में विशेष प्रदर्शन के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।  इस कार्यक्रम का समापन श्री प्रभात ने किया ।

स्कूल को ही नहीं पुरे समस्तीपुर को गौरवान्वित किया ! Read More