Love Aaj Kal 2020

Love Aaj Kal Box Office Collection: वैलंटाइंस डे के दिन बढ़िया रही ‘लव आज कल’ की कमाई

कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘लव आज कल’ वैलंटाइंस डे के मौके पर 14 फरवरी को रिलीज हो गई है। इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और अपने ओपनिंग डे पर इसने अच्छा बिजनस किया है। हालांकि इसमें वैलंटाइंस डे का भी इफेक्ट माना जा रहा है।
बॉक्सऑफिसइंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अपने डे पर 11.75 करोड़ रुपये का कुल बिजनस किया है। हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि वैलंटाइंस डे के कारण इसके बिजनस में 35-40 पर्सेंट का इजाफा दिख रहा है। अगर इस आंकड़े को हटा दें तो इसका बिजनस 8.50 करोड़ रुपये रहा है जो बहुत ज्यादा नहीं माना जा सकता है।

‘लव आज कल’: नाम वही, लव स्टोरी नईइम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लव आज कल’ वैलंटाइन्स डे पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म का ट्रेलर आने के बाद लोगों में एक साथ चल रहीं दो स्टोरी को देखकर ‘लव आज कल’ को लेकर लोगों का काफी उत्साह बढ़ गया था। बता दें कि सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की इसी नाम की फिल्म 2009 में आई थी। फिलहाल, फिल्म की टिकट बुक करने से पहले इसका रिव्यू देख लीजिए…

फिल्म का बिजनस दिल्ली-एनसीआर और यूपी के सर्किट में अच्छा रहा है। हालांकि मुंबई, पुणे और बेंगलुरु जैसे शहरों में फिल्म का बिजनस अच्छा रहने की उम्मीद थी क्योंकि यहां पर यूथ टारगेट ऑडियंस की अच्छी संख्या है लेकिन अभी तक यही यूथ फिल्म देखने नहीं पहुंचा है। इसलिए ऐसा माना जाता है कि आगे फिल्म का बिजनस और कम हो सकता है। दूसरी तरफ साल 2009 में पुरानी ‘लव आज कल’ ने 8.02 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी जो उस समय के हिसाब से बेहतरीन शुरुआत मानी जाएगी।

 

Love Aaj Kal Box Office Collection: वैलंटाइंस डे के दिन बढ़िया रही ‘लव आज कल’ की कमाई Read More

काफी शानदार है रितिक रोशन की ‘काबिल’ का ट्रेलर, देखिए

msid-55063446width-400resizemode-4nbt-imageऐक्टर रितिक रोशन की फिल्म ‘काबिल’ एक ऐसी फिल्म है, जिसका उनके फैन्स को बेसब्री से इंतज़ार है। और हो भी क्यों नहीं? यह फिल्म रितिक को उनके ऐक्शन अवतार में वापस जो ला रही है। ‘काबिल’ का ऑफिशल ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है और यह बिल्कुल उम्मीद पर खरा है। ट्रेलर देख आप यह मान सकते हैं कि फिल्म एंटरटेनमेंट का फुल पैकेज है, जिसमें थ्रिल है, ऐक्शन है और रोमांस भी है।

इस फिल्म में रितिक एक अंधे व्यक्ति रोहन भटनागर के किरदार में नज़र आ रहे हैं, जो लाइफ के प्रति एक पॉज़िटिव सोच रखने वाला इंसान है। रितिक की मुलाकात यामी गौतम से होती है, जिनका जिंदगी के प्रति ठीक वैसी हो सोच है, जैसा रितिक सोचते हैं। यामी भी इस फिल्म में एक अंधी लड़की के किरदार में हैं, लेकिन जब दोनों एक-दूसरे से मिलते हैं तो उनकी जिंदगी और भी ज्यादा खूबसूरत हो जाती है। लेकिन, ज्यादा वक्त नहीं गुजरता है कि उनकी जिंदगी तब अचानक एक दिन तहस-नहस हो जाती है, जब यामी के किरदार को किडनैप कर लिया जाता है। पुलिस कुछ नहीं कर पाती, जिसके बाद रोहन खुद ही इससे लड़ने का फैसला लेता है। रोहन सिस्टम के बारे में कहता है कि अंधों की दुनिया से ज्यादा अंधेरी आपकी दुनिया है।

कुल मिलाकर, ट्रेलर काफी शानदार है और फिल्म में रितिक के साथ यामी की काफी प्यारी केमिस्ट्री नज़र आ रही है। संजय गुप्ता द्वारा निर्देशित यह फिल्म 26 जनवरी 2017 को शाहरुख की ‘रईस’ के साथ ही रिलीज़ हो रही है|

 

 

Source: नवभारत टाइम्स

काफी शानदार है रितिक रोशन की ‘काबिल’ का ट्रेलर, देखिए Read More
Radhika Apte Parched

क्‍यों करूं अपने शरीर को लेकर शर्म, न्‍यूड सीन पर राधिका आप्‍टे का बोल्‍ड जवाब

नई दिल्ली। राधिका आप्टे कम समय में ही बॉलीवुड की हीरोइनों से अलग अपनी छवि बनाने में कामयाब रही हैं और इसका श्रेय जाता है उनके अलग-अलग किरदारों के चयन को, जिनमें दर्शकों को विविधताएं देखने को मिलती हैं। इनको जीवंत बनाने के लिए वो किसी भी हद तक गुजर जाती हैं, यही वजह है कि उन्हें बोल्ड एक्ट्रेस का टैग भी मिल चुका है और अब उनकी एक और बोल्ड फिल्म आ रही है जिसका टाइटल है ‘पार्च्ड’ और यह फिल्म पहले से ही लीक हुए न्यूड सीन को लेकर सुर्खियों में छाई हुई है। ये सीन इतने बोल्ड हैं, इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इन्हें पॉर्न फिल्म के तौर पर बेचा जा रहा है। ऐसी खबर सामने आई थी।

हेमा मालिनी ने इस एक्ट्रेस को बताया बॉलीवुड की नई ‘ड्रीम गर्ल’, क्या आप हैं सहमत?

लीना यादव के निर्देशन में बनी इस फिल्म राधिका आप्टे ने कई बोल्ड सीन किए हैं और उनका कहना है कि उन्हें फिल्मों में बोल्ड सीन करने से कोई परहेज नहीं है। ‘आइएएनएस’ से बातचीत में राधिका ने कहा, ‘मुझे बोल्ड सीन करने में कोई परेशानी नहीं है। मैं वर्ल्ड सिनेमा देखते हुए बड़ी हुई हूं, इसलिए मुझे इन सबको लेकर कोई झिझक नहीं है। मैंंने भारत और विदेशों में स्टेज पर लोगों को बोल्ड सीन करते हुए देखा है।’ राधिका ने यह भी कहा, ‘मुझे समझ नहीं आता कि मुझे अपने शरीर को लेकर शर्म क्यों करनी चाहिए। यह ही एक ऐसा माध्यम है जिसे मैं एक कलाकार के रुप में उपयोग कर सकती हूं।’

वहीं न्यूड सीन लीक होने पर राधिका का कहना है कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा, ‘मैं अपना काम करती हूं और फिल्म के रिलीज होने का इंतजार करती हूं।’ आपको बता दें कि फिल्म ‘पार्च्ड’ में राधिका आप्टे के साथ तनिष्ठा चटर्जी, सुरवीन चावला और आदिल हुसैन लीड रोल में हैं और अजय देवगन द्वारा प्रोड्यूस यह फिल्म 23 सितंबर को रिलीज होगी। यह पूरी फिल्म तीन महिलाओं की कहानी है। ये महिलाएं गुजरात के एक रिमोट गांव में रहती हैं। ये महिलाएं सदियों पुरानी परम्पराएं तोड़ देती हैं, जो कि उन्हें गुलामी में जिंदगी जीने को मजबूर करती हैं।

 

क्‍यों करूं अपने शरीर को लेकर शर्म, न्‍यूड सीन पर राधिका आप्‍टे का बोल्‍ड जवाब Read More

अजय देवगन द्वारा निर्मित फिल्म ‘पार्च्ड’ 23 सितंबर को होगी प्रदर्शित

124535-pardमुंबई: अभिनेता-फिल्म निर्माता अजय देवगन के प्रोडक्शन की नवीनतम कड़ी ‘पार्च्ड’ 23 सितंबर को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी। इस फिल्म में राधिका आप्टे मुख्य भूमिका में हैं।

लीना यादव के निर्देशन में बनी इस फिल्म का तानाबाना भारत में गुजरात राज्य के ग्रामीण इलाकों में पड़े सूखे की पृष्ठभूमि में बुना गया है। इसमें चार आम महिलाओं रानी, लाजो, बिजली और जानकी की खट्टी मीठी कहानियों को दिखाया गया है।

अजय ने ट्वीट किया है, ‘पार्च्ड पेश कर रहा हूं.. सभी महाद्वीपों को मिला कर 24 अंतरराष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, 18 अवार्ड..। यह फिल्म 23 सितंबर को प्रदर्शित होगी और इसका ट्रेलर नौ सितंबर को जारी किया जाएगा।’ फिल्म में राधिका के अलावा आदिल हुसैन, सुरवीन चावला, तनिष्ठा चटर्जी और सयानी गुप्ता नजर आएंगी।

Source : Zee News

अजय देवगन द्वारा निर्मित फिल्म ‘पार्च्ड’ 23 सितंबर को होगी प्रदर्शित Read More

नवाजुद्दीन की नई मूवी ‘रमण राघव 2.0’ का पोस्टर रिलीज

रमन राघव 2.0मुंबई : जाने माने फ़िल्मकार अनुराग कश्यप अब ‘रमण राघव 2.0’ को लेकर सुर्ख़ियों में हैं वैसे इनकी फिल्म बोम्बे वेलवेट को दर्शकों ने सिरे से ख़ारिज कर दिया था | हाल ही में ‘रमण राघव 2.0’ के पोस्टर को रिलीज किया गया है | इस फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दकी किलर की भूमिका में दिखेंगे | 24 जून को रिलीज़ होने वाली इस फिल्म को फैंटम प्रोडक्शन और रिलायंस एंटरटेनमेंट बैनर तले बनाया गया है |  अब देखना ये है की अनुराग कश्यप दर्शकों का कितना मनोरंजन कर पाते हैं | क्या नवाज़ुद्दीन अपने टैलेंट का जौहर दिखा सकते है |

Coverage : Raju Yadav, Mumbai

नवाजुद्दीन की नई मूवी ‘रमण राघव 2.0’ का पोस्टर रिलीज Read More