BJP to Lead NDA Meet Today; Markets Show Slight Improvement

BJP-led NDA secures a majority, INDIA bloc crosses 200; JD(U) and TDP pledge support for a third term of Modi government

After a prolonged electoral process, the Election Commission of India announced the results for all 543 Lok Sabha seats early this morning. The Bharatiya Janata Party (BJP) fell short of an outright majority, necessitating reliance on its allies to form the next government.

The BJP secured a total of 240 seats, just shy of the 272 needed for a majority in the Lok Sabha. To consolidate power, the party has called a meeting of the National Democratic Alliance (NDA) parties in New Delhi today. Adding the seats won by its allies, the NDA has achieved a comfortable majority.

NDA meeting live updates BJP Opposition alliance INDIA PM Modi Amit Shah Nadda Shiv Sena Shinde Ajit Pawar SAD Manjhi
  • Election Outcome: BJP secured 240 seats, falling short of the majority mark, and will rely on allies to form the next government. NDA meeting scheduled for today.
  • INDIA Bloc Performance: The INDIA bloc, despite crossing 200 seats, did not achieve a majority. The bloc will hold a meeting to discuss their next steps.
  • Ally Support: TDP and JD(U), holding 28 seats, have pledged their support to the NDA, ensuring a stable government under Modi for a third term.

 

Meanwhile, the Indian National Developmental, Inclusive Alliance (INDIA) bloc, with over 200 seats, will also convene a meeting today to discuss their strategy moving forward. Despite their significant gains, none of the INDIA bloc members reached the majority threshold.

In a significant development, N. Chandrababu Naidu’s Telugu Desam Party (TDP) and Nitish Kumar’s Janata Dal (United) hold 28 seats collectively. These key allies have reaffirmed their support for the BJP-led NDA and confirmed their attendance at the alliance meeting. Their backing is crucial in securing the stability of the NDA government for a third term under Prime Minister Narendra Modi.

BJP to Lead NDA Meet Today; Markets Show Slight Improvement Read More

Bihar Mourns: Former Deputy Chief Minister Sushil Kumar Modi Passes Away at 72

A stalwart in Bihar politics and a key figure in the BJP, Modi’s legacy leaves an indelible mark on the state’s political landscape

Former Bihar Deputy Chief Minister and prominent Bharatiya Janata Party (BJP) leader, Sushil Kumar Modi, breathed his last on Monday evening after bravely battling cancer. A stalwart in Bihar politics, Modi played a pivotal role in uncovering the infamous fodder scam and stood as a close ally to the current Chief Minister of Bihar, Nitish Kumar. His demise marks the end of an era in Bihar’s political landscape, leaving behind a legacy of integrity and unwavering dedication to public service.

Throughout his illustrious political career, Modi held various esteemed positions, from serving as a Member of the Legislative Assembly (MLA) to representing Bihar in both the Lok Sabha and Rajya Sabha. His tenure as Deputy Chief Minister from 2005 to 2013 and again from 2017 to 2020 was marked by his astute leadership and remarkable contributions to the state’s finance ministry. A true statesman, Modi garnered respect across party lines for his commitment to upholding the principles of good governance and accountability.

In April, Modi took to social media to disclose his battle with cancer, revealing that he had been undergoing treatment for the past six months. Despite his health challenges, he continued to serve the people of Bihar with unwavering determination, exemplifying resilience in the face of adversity. His passing has left a void in the political arena, with leaders from across the spectrum mourning the loss of a beloved figure known for his humility and dedication to public welfare.

Modi’s enduring legacy extends beyond his political achievements, as he remained deeply committed to the values espoused by the Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) throughout his life. His leadership roles, both within the BJP and as the Chairman of the Empowered Committee of State Finance Ministers for the Implementation of the Goods and Services Tax (GST), underscored his unwavering commitment to advancing the nation’s interests.

As the nation mourns the loss of a respected leader and statesman, Sushil Kumar Modi’s contributions to Bihar and the broader political landscape will be fondly remembered, serving as an enduring testament to his enduring legacy of service and dedication.

Bihar Mourns: Former Deputy Chief Minister Sushil Kumar Modi Passes Away at 72 Read More

RJD नेता ने नीतीश से मांगा इस्तीफा, खफा JDU ने की पार्टी से बाहर किए जाने की मांग

lalu-nitish_146381607042_650x425_052116010912बिहार में सत्तारुढ़ महागठबंधन सरकार में शामिल आरजेडी और जेडीयू की आपसी लड़ाई खुलकर सामने आ गई है. दोनों दलों में एक-दूसरे के नेताओं पर जुबानी हमले बढ़ गए हैं. शनिवार को आरजेडी सांसद तस्लीमुद्दीन ने बिहार में लॉ एंड ऑर्डर के बिगड़ते हालत के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार करार देते हुए उनसे इस्तीफा मांगा|

मुखिया बनने लायक भी नहीं हैं नीतीश
तस्लीमुद्दीन ने कहा कि बिहार में कहीं लॉ एंड ऑर्डर नहीं है. नीतीश कुमार मुखिया बनने के लायक भी नहीं हैं. पीएम बनने की बात तो भूल ही जाएं. महागठबंधन के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि मैं तो चाहता हूं कि आरजेडी और जेडीयू का गठबंधन अभी टूट जाए, लेकिन यह तो लालूजी का ही फैसला होगा|

इसके बाद जेडीयू नेता प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि तस्लीमुद्दीन को आरजेडी से इस्तीफा दे देनी चाहिए और फिर खुलकर बीजेपी के इशारों पर काम करना चाहिए|

आरजेडी संसदीय बोर्ड की मीटिंग में नीतीश का विरोध
जेडीयू और सीएम नीतीश पर आरजेडी के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह ने कहा कि शहाबुद्दीन जब जेल में लोगों से मिल रहे थे तब अफसर क्या कर रहे थे. तस्लीमुद्दीन और प्रभुनाथ सिंह आरजेडी संसदीय बोर्ड की मीटिंग में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे थे. इसके पहले आरजेडी के सीनियर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह भी नीतीश कुमार पर हमलावर हो चुके हैं|

तस्लीमुद्दीन और रघुवंश को निकाले आरजेडी
जेडीयू नेता संजय सिंह ने आरजेडी से मांग की है कि तस्लीमुद्दीन और रघुवंश सिंह को फौरन पार्टी से निकाल दिया जाए. संजय सिंह ने कहा कि अब पानी सिर के ऊपर जा रहा है. लालू यादव इन दोनों नेताओं पर कार्रवाई करें, नहीं तो जेडीयू और आरजेडी के बीच दरार गहराती जाएगी.

आरजेडी मतलब लालू, राबड़ी और तेजस्वी
वहीं जेडीयू महासचिव श्याम रजक ने साफ कहा है कि उनकी पार्टी के लिए आरजेडी का मतलब लालू, राबड़ी और तेजस्वी है, रघुवंश सिंह या तस्लीमुद्दीन नहीं है. रजक ने कहा कि नीतीश पर हमला हताश और कुंठित नेताओं का बयान है. लालू यादव को इस पर लगाम लगाना चाहिए.

Source : Aaj Tak

RJD नेता ने नीतीश से मांगा इस्तीफा, खफा JDU ने की पार्टी से बाहर किए जाने की मांग Read More

नीतीश ने सीएम नीतीश की तरफ फेंकी चप्पल, गिरफ्तार

nitish-profile~02~05~2016~1462193739_storyimageबिहार की राजधानी पटना में जनता दरबार कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर एक युवक ने चप्पल फेंकीं। हालांकि, मौजूद सुरक्षा बलों ने उसे गिरफ्तार कर लिया। अरवल जिले के निवासी गिरफ्तार किए गए युवक का नाम भी नीतीश कुमार है और वह पटना में जनता दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में अपनी फरियादी के रूप में आया था।

जनता दरबार के बाद पत्रकारों के बातचीत के दौरान इस बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने बताया कि उक्त चप्पल उनकी बायीं ओर उस समय गिरी जब वह एक आवेदन को पढ़ने में तल्लीन थे। उन्होंने बताया कि युवक की इस हरकत पर सुरक्षा बलों के पकड़ने पर हमने उसके साथ कुछ भी करने से मना किया। करीब बुलाकर उसे एक कुर्सी पर बैठाते हुए उससे पूछा कि ऐसा उसने क्यों किया। इस पर उसने बताया कि आपने हवन पर रोक लगा दी है। हालांकि, ऐसा कुछ नहीं है।

नीतीश ने कहा कि युवक के यह कहने पर कि ऐसा अखबार में छपा है और यह सब हिंदू धर्म के खिलाफ हैं, तब उन्होंने समझाया कि वह भी हिंदू है। उन्होंने बताया कि चिकित्सक को बुलाकर उसकी मेडिकल जांच करवाई तो सब कुछ ठीक पाया गया।

नीतीश ने बताया कि प्रदेश में बढ़ते अग्निकांड की घटना को देखते हुए पटना प्रमंडल की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारियों ने बताया था कि दिन के 12 बजे के बाद और अपराहन चार बजे के बीच ही आग लग रही है।

खाना बनाने एवं हवन के दौरान चिंगारी निकलने से ऐसी घटनाएं घट रही हैं जिस पर भयंकर गर्मी और निरंतर पछुआ हवा के बहने के मद्देनजर आमजन के लिए परामर्श जारी किए जाने का निर्देश दिया गया था।

 

Source: Rakesh Roy

नीतीश ने सीएम नीतीश की तरफ फेंकी चप्पल, गिरफ्तार Read More
nitish kumar

नीतीश कुमार पहली बार बने JDU प्रेसिडेंट, पहले क्यों कर दिया था इनकार

पटना. नीतीश कुमार जेडीयू (जनता दल यूनाइटेड) के पहली बार प्रेसिडेंट बन गए हैं। रविवार को दिल्ली में हुई मीटिंग में यह फैसला लिया गया। जानकारी के मुताबिक, पहले नीतीश ने पार्टी की कमान संभालने से इनकार कर दिया था। वशिष्ठ नारायण सिंह और केसी त्यागी के नाम भी इस पोस्ट के लिए दौड़ में थे। हालांकि अाखिरी मुहर नीतीश के नाम पर लगी। शरद ने रखा नीतीश के नाम का प्रपोजल…
– जेडीयू के नए नेशनल प्रेसिडेंट के लिए नीतीश के नाम का प्रपोजल शरद यादव ने रखा।
– जेडीयू लीडर केसी त्यागी ने उनके नाम का अनुमोदन किया।
– इसके बाद कार्यकारिणी के मेंबर्स ने नीतीश के नाम पर अपनी मुहर लगा दी।
आखिर क्यों नहीं बनना चाहते थे प्रेसिडेंट?
– सूत्रों के मुताबिक, नीतीश सीएम के साथ पार्टी प्रेसिडेंट की जिम्मेदारी भी नहीं लेना चाहते थे।
– उनका मानना था कि इससे पार्टी की इमेज को लेकर जनता में गलत मैसेज जा सकता है।
– उनको लगता था कि लोग यह सोचेंगे कि जेडीयू भी अब वन-मैन पार्टी बन गई है।
त्यागी बोले- नीतीश पीएम मैटीरियल
– उन्होंने कहा था कि हमारे पास एक्सपीरियंस वाले कई लोग हैं। लेकिन नीतीश के नाम पर सभी रजामंद हैं।
– त्यागी ने ये भी कहा था कि नीतीश पीएम कैंडिडेट नहीं हैं लेकिन उनमें पीएम बनने की तमाम काबिलियत है।
– सीएम के साथ-साथ नीतीश राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहेंगे।

– जदयू में ढोंग नहीं किया जाता है। इससे पहले भी दो पद एक आदमी संभाल चुके है।

23 अप्रैल को पटना में राष्ट्रीय परिषद की बैठक

– त्यागी ने कहा कि 23 अप्रैल को पटना में राष्ट्रीय परिषद की बैठक होने वाली है।
– देश के सभी जिला अध्यक्ष, सांसद, विधायक, विधान पार्षद बैठक में शामिल होंगे।
– बैठक में ही अध्यक्ष बनाने के फैसले पर मुहर लगेगी।यूपी चुनाव में ही 2019 का भविष्य
– त्यागी ने कहा कि यूपी चुनाव को लेकर आरएलडी, जेवीएम और जदयू की विलय होने वाली है।
– यूपी विधानसभा चुनाव 2017 से ही 2019 लोकसभा चुनाव का भविष्य तय होने वाला है।
– मुलायम खुद ही अलग हो गए। मायावती ने पहले ही किसी गठबंधन से परहेज किया है।
नीतीश कुमार पहली बार बने JDU प्रेसिडेंट, पहले क्यों कर दिया था इनकार Read More
Modi ji in Bihar

बिहार विधान सभा चुनावों में मोदी बनाएंगे भारतीय जनता पार्टी की सरकार

Modi ji in Biharभारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की भविष्यवाणी सत्य प्रमाणित होने के बाद 16 वीं बिहार विधान सभा चुनावों के विषय में पंडित एच आर शास्त्री ने भविष्यवाणी की है की वर्ष 2015 के नवम्बर माह में श्री मोदी की कठिन  मेहनत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी ।

शास्त्री जी ने गोचर ग्रहों व् मोदी के शपथ ग्रहण दिनांक 26/05/2014 के ग्रहों द्वारा विशेष अध्ययन कर बताया की शुक्र शनि का सम्बन्ध 30 सितम्बर से 3 नवम्बर तक रहेगा । शपथ ग्रहण कुंडली में शुक्र लग्नेश और शनि सुखेशेव पंचमेश शुक्र 3 नवम्बर तक सिंह राशि पर रहेंगे और शनि वृश्चिक राशि द्वितीय भाव में बैठकर अपनी दशवीं पूर्ण दृष्टि से शुक्र को देखेंगे, शनि की दृष्टि शुक्र पर होना श्री नरेंद्र मोदी को राजनैतिक सफलता की ओर अग्रसर करता है । श्री मोदी का शुक्र लाभ भाव में होना राजनैतिक लाभ दिलाता है । द्वितीयेश सप्तमेश व् राशि स्वामी मंगल भी 3 नवम्बर तक सिंह राशि पर रहेंगे मंगल सिंह राशि में बैठकर अपनी चौथी पूर्ण दृष्टि द्वितीय भाव वृश्चिक राशि को स्वग्रही दृष्टि से देखता है ।

लग्नेश शुक्र का द्वितीयेश मंगल के साथ लाभ भाव में बैठना निश्चित जनता को अपनी तरफ आकर्षित करने का श्री नरेंद्र मोदी द्वारा योग बनाया जा रहा है । क्योंकि द्वितीय भाव जनता जनार्धन का होता है । बिहार की जनता श्री मोदी पर पूरा विश्वास कर  भारतीय जनता पार्टी को वोट देगी और मोदी जी की कृपा से बिहार की 16 वीं विधान सभा चुनाओं में भारतीय जनता पार्टी को 15 वीं विधान सभा चुनाव में 90 सीटें प्राप्त हुई थी परन्तु 16 वीं बिहार विधानसभा में 116 से भी ज्यादा सीट जीतकर भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर बिहार में उभर कर आएगी । अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर (एन डी ए ) गठबंधन अपनी सरकार बनाएगी मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी का होगा शपथ ग्रहण दिनांक 11 नवम्बर 2015 बुधवार स्वाति नक्षत्र में करना शुभ रहेगा । शास्त्री जी ने बताया की 3 नवम्बर को शुक्र और मंगल कन्या राशि में द्वादस भाव पर होने से कुछ कठिनाई मोदी जी को जरूर आएगी पर 8 नवम्बर मतगणना वाले दिन मोदी जी को चन्द्रमा जन्म राशि से ग्यारहवां रहेगा चन्द्रमा ज्योतिष में शुभ और लाभदायक माना जाता है ।

Prediction by : Pandit H R Shastri

बिहार विधान सभा चुनावों में मोदी बनाएंगे भारतीय जनता पार्टी की सरकार Read More