‘एे दिल है मुश्किल’ के नए गाने ‘बुल्लेया’ के बारे में जानें ये पांच खास बातें

bulleya_sm_650_091616124111करण जौहर की आने वाली फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का नया गाना ‘बुल्लेया’ आज आपका दिन बना देगा. फिल्म का यह दूसरा गाना है जिसे रिलीज किया गया है|

1. शानदार बोल और दिल को छू लेने म्यूजिक से सजे इस गाने को सुनने के बाद यकीनन आपके रोमांटिक बड्स एक्टिव हो जाएंगे और आप रोमांस की दूनिया के इस नए सफर को एंजॉय करेंगे|

2. सूफी अल्फाजों के साथ पिरोए गए इस गाने के वीडियो में शामिल किए गए शॉट्स में ऐश्वर्या और रणबीर का रोमांटिक अंदाज देखना वाकई मजेदार है. दोनों की रोमांटिक कैमिस्ट्री का जवाब नहीं. अरसे बाद ऐश्वर्या किसी रोमांटिक रोल में इतनी सहज दिख रही हैं|

3. गाने में अनुष्का शर्मा के साथ भी रणबीर के लव ट्रायएंगल को दिखाया गया है इसलिए गाने में दिलचस्पी और भी बढ़ जाती है|

4. गाने के बोल चाहे सूफी हैं लेकिन हाई बीट्स म्यूजिक कंपोजि‍शन के साथ यह गाना मौजूदा म्यूजिक ट्रेंड के हिसाब से बिलकुल फिट है|

5. गाने में रणबीर कपूर का अंदाज उनकी फिल्म ‘रॉकस्टार’ में उनके किरदार की याद भी दिलाता है. और रणबीर का यह नया रोमियो रूप भी दर्शकों को पसंद आएगा. कुल मिलाकर बुल्लेया गाना शानदार है और सॉन्ग लवर्स की हिट लिस्ट में यह टॉप पर जरूर जगह बना सकता है.

‘बुल्लेया’ को लिखा है अमिताभ भट्टाचार्य ने और इसे गाया है अमित मिश्रा और शिल्पा राओ ने|

 

 

Source: AAj Tak

‘एे दिल है मुश्किल’ के नए गाने ‘बुल्लेया’ के बारे में जानें ये पांच खास बातें Read More

डैड अनिल से नहीं, आमिर खान और रणबीर कपूर से प्रभावित हैं हर्षवर्धन कपूर

harshvardhan-kapoor-650_650x488_51451845653मुंबई: ‘मिर्ज़या’ से हिन्दी फिल्म जगत में पर्दापण करने जा रहे अभिनेता अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन का कहना है कि जब पटकथा चुनने की बात आती है तो वह सुपरस्टार आमिर खान से प्रेरणा लेते हैं और उन्हें रणबीर कपूर का सहज अभिनय पसंद है|

हर्षवर्धन अभिनीत ‘मिर्ज़या’ का निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया है. इस फिल्म की कहानी पंजाबी लोककथा ‘मिर्जा-साहिबा’ पर आधारित है|

यह पूछे जाने पर कि हिन्दी फिल्म जगत के किस अभिनेता से वह प्रेरित हैं तो हर्षवर्धन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आमिर से बहुत ज्यादा प्रभावित हूं। जब मेरी पीढ़ी बड़ी हो रही थी, उस समय 2001 में ‘दिल चाहता है’ आई थी, उसके बाद ‘लगान’ और उसके बाद ‘रंग दे बसंती’ आई थी. यह हमारे लिए, हमारी पीढ़ी के लिए नया मापदंड पेश करने वाली फिल्म थीं|

25 वर्षीय नवोदित अभिनेता ने बताया, ऐसे समय में जब अभिनेता एक ही समय में कई फिल्में करते थे, उन्होंने (आमिर) अलग तरह से काम करने का निर्णय लिया और एक समय में एक ही चीज पर ध्यान केन्द्रित किया. आमिर का फिल्म चयन एवं उनकी प्रतिबद्धता और रणबीर (कपूर) का सहज अभिनय मुझे प्रेरणा देते हैं.. अभिनेता फिल्म का संगीत जारी करने के अवसर पर बोल रहे थे।

गुलजार ‘मिर्ज़या’ से 17 वर्ष बाद पटकथा लेखन में वापसी कर रहे हैं. उन्होंने आखिरी बार तब्बू और सुनील शेट्टी अभिनीत ‘हु तू तू’ के लिए पटकथा लेखन किया था.

इस फिल्म से सैयामी खेर भी फिल्म जगत में अपने करियर की शुरुआत कर रही हैं. वह राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री तन्वी आजमी की रिश्तेदार हैं. यह फिल्म 7 अक्तूबर को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी|

 

 

Source By: NDTV इंडिया

डैड अनिल से नहीं, आमिर खान और रणबीर कपूर से प्रभावित हैं हर्षवर्धन कपूर Read More

रणबीर कपूर के गिरते करियर के लिए ये मानते हैं खुद को जिम्मेदार

ranbir120920161473643971_storyimageफिल्ममेकर अनुराग कश्यप कहीं ना कहीं बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर के गिरते करियर के लिए खुद को जिम्मेदार मानते हैं। अनुराग ने कहा कि रणबीर का ग्राफ गिरने के लिए उन्हें बुरा लगता है और इसके लिए खुद को जिम्मेदार मानते हैं, जो एक समय में बॉलीवुड में शीर्ष पर हुआ करते थे।

2013 में आई अनुराग के भाई अभिनव कश्यप की ‘बेशर्म’ ने रणबीर की कामयाबी पर विराम लगा दिया, जो तब तक ‘वेक अप सिड’, ‘बर्फी’ और ‘यह जवानी है दिवानी’ जैसी हिट फिल्मों से सफलता के शीर्ष पर थे। 2015 में अनुराग की ‘बॉम्बे वेलवेट’ के बॉक्स पर गिरने से रणबीर के करियर को बहुत नुकसान हुआ।

जब अनुराग से रणबीर के गिरते करियर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘बॉम्बे वेलवेट’ और ‘बेशर्म’ दोनों ने ही मुझे निजी तौर पर प्रभावित किया। इन सब चीजों (रणबीर के करियर के गिरने) ने प्रभावित किया क्योंकि आप अपने काम की जिम्मेदारी लेते हैं। मैं उस चीज के लिए खुद को जिम्मेदार महसूस करता हूं। उन्होने कहा, मेरे ख्याल से रणबीर उम्दा अभिनेताओं में से एक है और प्रयोग की इच्छा कर रहे थे। हमने संयुक्त रूप से उन्हें विफल किया।

रणबीर कपूर के गिरते करियर के लिए ये मानते हैं खुद को जिम्मेदार Read More