Jawaani Jaaneman ‘जवानी जानेमन’ का फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन मेकर्स के लिए निराशजनक साबित होता नजर आ रहा है। सैफ अली खान, तब्बू और अलाया फर्नीचरवाला स्टारर फिल्म के पहले दिन की कमाई करीब 3 करोड़ के आसपास ही बताई जा रही है, जबकि अजय देवगन की फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ का जलवा अब भी बरकरार है।
Jawaani Jaaneman box office collection, Day 1
boxofficeindia.com की रिपोर्ट के मुताबिक, इस वीक बॉक्स ऑफिस पर छाई फिल्म ‘जवानी जानेमन’ ने पहले दिन करीब 2.5-3 करोड़ का बिजनेस किया है। वही जनवरी के शुरुआत में रिलीज़ हुई अजय देवगन की फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ अब भी बॉक्स ऑफिस पर अन्य फिल्मों को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है। जहां सैफ की फिल्म ‘जवानी जानेमन’ पहले दिन बमुश्किल 3 करोड़ की कमाई कर सकी वहीं अजय की फिल्म ‘तान्हाजी’ ने इस शुक्रवार को करीब 2-2.25 करोड़ की कमाई कर डाली है।
- इस वीकेंड सैफ अली खान, तब्बू और अलाया फर्नीचरवाला की फिल्म ‘जवानी जानेमन’ रिलीज़ हुई, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर खास परफॉर्मेंस नहीं दिखा सकी यह फिल्म। फिल्म ने पहले दिन मुश्किल से 3 करोड़ का आकड़ा टच किया है।
हालांकि, कहा जा रहा है कि सैफ की फिल्म
Jawaani Jaaneman box office collection, Day 1
वीकेंड पर अच्छे नंबर स्कोर कर सकती है और शनिवार व रविवार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फर्स्ट डे कलेक्शन को रिकवर कर सकता है। ‘जवानी जानेमन’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। लोगों को सैफ और तब्बू का अंदाज़ काफी पसंद आया था और इस फिल्म के अच्छे कलेक्शन की भी काफी उम्मीदें थीं।
नितिन कक्कर के डायरेक्शन में बनी ‘जवानी जानेमन’ समाज में रिश्तों के बदलते पैमानों की कहानी है। यह एक यूथ सेंट्रिक फिल्म है, जिसमें सैफ अली खान मूल रूप से कमिटमेंट से दूर भागनेवाला दिलफेंक शख्स है। वह शादी, बाल-बच्चे और उसकी जिम्मेदारी को अपनी आजादी का सबसे बड़ा रोड़ा मानता है, लेकिन एक दिन अचानक उनके सामने उनकी यंग बेटी आ जाती है, जो प्रेग्नेंट है। बता दें कि अलाया फर्नीचरवाला की यह पहली फिल्म है, इसके बावजूद उन्होंने अपनी भूमिका को बहुत ही सहजता और खूबसूरती से जिया है।
Jawaani Jaaneman box office collection, Day 1: सैफ और तब्बू की इस फिल्म से ऐसी उम्मीद तो न थी Read More