Heeramandi on Netflix

संजय लीला भंसाली का बड़ा ऐलान- नेटफ्लिक्स के साथ करेंगे वेब सीरीज ‘हीरामंडी’

संजय लीला भंसाली की बड़ी घोषणा –

  • नेटफ्लिक्स के साथ शो करेंगे “हीरामंडी”
  • स्टार कास्ट की घोषणा अभी बांकी है

संजय लीला भंसाली ने मंगलवार सुबह घोषणा की कि हीरामंडी उनकी अगली नेटफ्लिक्स परियोजना होगी। यह घोषणा फिल्म निर्माता के उद्योग में 25 साल पूरे करने के अवसर पर हुई है। यह एक वेबसीरीज होगी।

हीरामंडी के लिए कलाकारों और क्रिएटिव टीम  की घोषणा की जानी बाकी है। यह शो आजादी से पहले के भारत के दौरान लाहौर के हीरामंडी की वेश्याओं की कहानियों पर  आधारित है जो वहां की छिपी सांस्कृतिक वास्तविकता के बारे में बताएगा । इसके अलग अलग एपिसोड में  प्यार, विश्वासघात, उत्तराधिकार और राजनीति के बारे में बताया है। फिल्म निर्माता को वर्तमान में आलिया भट्ट-स्टारर गंगूबाई काठियावाड़ी की रिलीज का इंतजार है।

हीरामंडी पर अपने विचार साझा करते हुए, संजय लीला भंसाली ने एक प्रेस बयान में कहा, “हीरामंडी मेरे लिए  निर्माता के रूप में मेरी यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। यह एक महाकाव्य है, जो लाहौर के दरबारियों पर आधारित अपनी तरह की पहली वेब सीरीज है। यह एक महत्वाकांक्षी, भव्य और सर्वव्यापी वेब सीरीज है; इसलिए मैं इसे बनाने के लिए नर्वस हूं फिर भी उत्साहित हूं। मैं नेटफ्लिक्स के साथ अपनी साझेदारी और हीरामंडी को दुनिया भर के दर्शकों के सामने लाने के लिए उत्सुक हूं।”

 

संजय लीला भंसाली का बड़ा ऐलान- नेटफ्लिक्स के साथ करेंगे वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ Read More

आखिरकार मान गये ‘सिंघम’ अजय देवगन, भंसाली संग कर सकते हैं काम !

2016_10largeimg13_oct_2016_105137199

सिंघम अजय देवगन जल्‍द ही फिल्‍मकार संजय लीला भंसाली के साथ फिर काम करते नजर आ सकते हैं. इससे पहले दोनों वर्ष 1999 में फिल्‍म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में साथ काम कर चुके थे| अजय ने अपनी छोटी सी भूमिका से दर्शकों का दिल जीत लिया था|

इस फिल्‍म के बाद दोनों ने फिर साथ काम नहीं किया. पिछले दिनों ऐसी खबरें थी कि भंसाली अपनी पिछली फिल्‍म ‘बाजीराव मस्‍तानी’ में सिंघम अजय देवगन को कास्‍ट करनेवाले थे, लेकिन बात बन नहीं पाई. लेकिन अब कहा जा रहा है कि भंसाली ने सिंघम को मना लिया है और जल्‍द ही दोनों साथ होंगे.

खबरों की मानें तो भंसाली बतौर निर्माता एक फिल्‍म शुरू करने जा रहे हैं जिसमें सिंघम अजय देवगन मुख्‍य भूमिका में होंगे. भंसाली सिर्फ इस फिल्‍म के निर्माता होंगे, निर्देशन की कमान किसी और के हाथ में होगी. फिलहाल फिल्‍म को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

भंसाली फिलहाल अपनी आगामी फिल्‍म ‘पद्मावती’ को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. फिल्‍म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर मुख्‍य भूमिका में है. फिल्‍म का सेट तैयार हो चुका है और जल्‍द ही फिल्‍म की शूटिंग शुरू होने की संभावना है.

 

 

 

Source: e paper

आखिरकार मान गये ‘सिंघम’ अजय देवगन, भंसाली संग कर सकते हैं काम ! Read More

कट्रीना कैफ के कारण दीपिका पादुकोण हो गईं नाराज!

katrina-kaif_650_112214051709इंडस्‍ट्री में फिल्‍मों को लेकर तना-तनी चलती रहती है। इस बार कट्रीना कैफ और दीपिका पादुकोण से जुड़ा यह किस्‍सा सामने आया है।

नई दिल्ली। कट्रीना कैफ की पिछली कुछ फिल्में भले ही बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली हों, मगर इंडस्ड्री में उनकी मांग कम नहीं हुई है। शुक्रवार को सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ उनकी फिल्म ‘बार बार देखो’ आ रही है। वही उन्होंने पहले ही फवाद खान के साथ धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म ‘रात बाकि’ साइन कर ली है और जल्द ही ‘तनु वेड्स मनु’ फेम डायरेक्टर आनंद एल राय की अगली फिल्म में शाहरुख खान के साथ काम करती नजर आएंगी। मगर कट्रीना को लिए जाने से दीपिका पादुकोण, आनंद एल राय से नाराज हो गई हैं। कोंकणा सेन शर्मा की पहली डायरेक्शनल फिल्म का पोस्टर आया सामने, देखें चलिए आपको पूरा मामला खुलकर समझाते हैं। दरअसल, मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, एक साल पहले इस फिल्म के लिए आनंंद की पहली पसंद कट्रीना ही थीं, मगर बाद में वो दीपिका को कास्ट करने को उत्सुक दिखे। हालांकि संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावती’ के कारण वो इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाईं, जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है, जबकि आनंद की फिल्म की शूटिंग दिसंबर में शुरू होने वाली है। पाक हीरो फवाद खान के साथ फिल्म करने पर ये बोलीं कट्रीना कैफ आनंद को जैसे पता चला कि दीपिका बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों जगह व्यस्त हैं तो उन्होंने तुरंत यू-टर्न मार लिया और कट्रीना के पास चले आए। अब जबकि उन्होंने कट्रीना को अपनी फिल्म के लिए साइन कर लिया है तो दीपिका के उनसे नाराज होने की चर्चाएं हैं। कहा जा रहा है कि दीपिका को इस बात का गुस्सा है कि उन्हें दूसरी बार पूछा नहीं गया। अब आपको तो पता ही है कि दो हीरोइनें कितना जल्दी बुरा मान जाती हैं। इस फिल्म के कारण दीपिका और कट्रीना के बीच भी मनमुटाव हो तो चौंकने वाली कोई बात नहीं होगी। वैसे भी रणबीर कपूर को लेकर उनके बीच तनातनी काफी पहले से ही देखने को मिल चुकी है।

कट्रीना कैफ के कारण दीपिका पादुकोण हो गईं नाराज! Read More

अमिताभ-कंगना को नेशनल अवॉर्ड, मनोज कुमार ने प्रेसिडेंट को दिया रिटर्न गिफ्ट

pti5_3_2016_000224b_14622नई दिल्ली.प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को दिल्ली में 63rd नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स दिए। फिल्मों में योगदान के लिए मनोज कुमार को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया। अमिताभ बच्चन को कॅरियर का चौथा और कंगना रनौट को तीसरा नेशनल अवॉर्ड मिला। बेस्ट फिल्म ‘बाहुबली : द बिगनिंग’ के लिए डायरेक्टर एसएस राजामौली नवाजे गए। संजय लीला भंसाली को ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। कल्की कोचलिन को स्पेशल ज्यूरी अवॉर्ड मिला। सेरेमनी में कौन सेलेब्स पहुंचे… मनोज कुमार ने प्रेसिडेंट को दिया गिफ्ट…
– दादा साहब फाल्के अवॉर्ड के तहत मनोज कुमार को राष्ट्रपति ने स्वर्ण कमल के साथ-साथ 10 लाख रुपए की राशि और शाॅल भी दिया।
– व्हील चेयर पर आए मनोज कुमार ने सम्मानित होने के बाद जेब से एक मूर्ति निकाली और प्रेसिडेंट को तोहफे में दी। यह मूर्ति साईं बाबा की थी।
– मनोज कुमार को उनकी देशभक्ति की फिल्मों के कारण ‘भारत कुमार’ के नाम से भी जाना जाता है।
– उन्होंने ‘हरियाली और रास्ता’, ‘हिमालय की गोद में’, ‘उपकार’, ‘पूरब और पश्चिम’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’ और ‘क्रांति’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।
‘कांच की गुड़िया’ में मिला था पहला लीड रोल
– 78 साल के हो चुके मनोज कुमार ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं।
– 1937 को एबटाबाद में जन्मे मनोज कुमार 1960 में पहली बार फिल्म ‘कांच की गुड़िया’ में लीड रोल में नजर आए थे।
– इसी दशक में उन्होंने ‘पत्थर के सनम’, ‘साजन’, ‘सावन की घटा’, ‘पहचान’ और ‘आदमी’ जैसी कई फिल्में की।
– 1965 में जब उन्होंने ‘शहीद’ की, तभी से लोगों के दिलों में उनकी हीरो की इमेज बन गई।
– ‘उपकार’ के लिए मनोज कुमार को नेशनल अवॉर्ड दिया गया।
– 1992 में उन्हें देश का चौथा सबसे बड़ा सम्मान पद्मश्री मिला।
अमिताभ के साथ आए अभिषेक-ऐश्वर्या
– जिन सितारों को अवाॅर्ड मिले, उनके साथ कई अन्य लोग भी पहुंचे।
– अमिताभ के साथ उनकी पत्नी जया, बेटे अभिषेक और बहू ऐश्वर्या भी पहुंचीं।
– कल्कि कोचलिन, शबाना आजमी, जावेद अख्तर भी अवाॅर्ड सेरेमनी में पहुंचे।
अमिताभ को अब तक 4 नेशनल अवॉर्ड
– अमिताभ बच्चन को फिल्म ‘पीकू’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया।

– 1990 में ‘अग्निपथ’ के लिए बेस्ट एक्टर
– 2005 में ‘ब्लैक’ के लिए बेस्ट एक्टर
– 2009 ‘पा’ के लिए बेस्ट एक्टर
– 2016 में ‘पीकू’ के लिए बेस्ट एक्टर

कंगना को मिला तीसरा नेशनल अवॉर्ड
– वहीं, फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ के लिए कंगना को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। कंगना का ये तीसरा नेशनल अवॉर्ड है।
– इससे पहले 2008 में ‘फैशन’ के लिए वे बेस्ट सपोर्टिंग और 2015 में ‘क्वीन’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के नेशनल अवॉर्ड से नवाजी जा चुकी हैं।

संजय लीला भंसाली को पहली बार बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड

– भंसाली के डायरेक्शन में बनी ‘देवदास’ 2003 में बेस्ट पॉपुलर फिल्म प्रोवाइडिंग होलसम एंटरटेनमेंट रही।
– ‘ब्लैक’ 2005 की बेस्ट फीचर फिल्म रही। इसे भंसाली ने डायरेक्ट किया था।
– भंसाली के प्रोडक्शन वाली ‘मैरी कॉम’ भी 2015 में बेस्ट पॉपुलर फिल्म प्रोवाइडिंग होलसम एंटरटेनमेंट रही।
– भंसाली को पहली बार 2016 में ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए बेस्ट डायरेक्टर चुना गया है।

इन्हें भी मिला नेशनल अवॉर्ड
अवॉर्ड कैटेगरी किसे मिला किसके लिए
बेस्ट हिंदी फिल्म दम लगा के हईशा
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस तन्वी आजमी बाजीराव मस्तानी
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर समुथिराकानी विसाराणी
इंदिरा गांधी अवॉर्ड फॉर बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर नीरज घायवन मसान
बेस्ट पॉपुलर फिल्म प्रोवाइडिंग होलसम एंटरटेनमेंट बजरंगी भाईजान
बेस्ट कोरियोग्राफी रेमो डिसूजा दीवानी मस्तानी (बाजीराव मस्तानी)
बेस्ट फीमेल सिंगर मोनाली ठाकुर मोह मोह के धागे (दम लगाके हईशा)
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी सुदीप चटर्जी बाजीराव मस्तानी
नरगिस दत्त अवॉर्ड फॉर बेस्ट फीचर फिल्म ऑन नेशनल इंटीग्रेशन नानक शाह फकीर
स्पेशल मेंशन रितिका सिंह Irudhi Suttru (साला खडूस)
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर एम जयचंद्रन Kaathirunnu Kaathirunnu (Ennu Ninte Moideen)
बेस्ट बेकग्राउंड स्कोर Ilaiyaraaja Thaarai Thappattai
बेस्ट एडिटिंग दिवंगत किशोर टी ई विसाराणी
बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइनर एंड मेकअप आर्टिस्ट नानक शाह फकीर
बेस्ट फिल्म ऑन सोशल इश्यू निर्णायकम
अमिताभ-कंगना को नेशनल अवॉर्ड, मनोज कुमार ने प्रेसिडेंट को दिया रिटर्न गिफ्ट Read More