Suhana khan

दोस्तों संग शाहरुख खान की बेटी सुहाना ने दिया पोज, वायरल हुईं Photos

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के बॉलीवुड डेब्यू का इंतजार सभी को है. रोमांस के बादशाह शाहरुख के बच्चे फिल्म इंडस्ट्री के सबसे फेमस स्टार किड्स में से हैं और उनके बारे में बातें होती रही हैं. इतना ही नहीं इन बच्चों की हर हरकत पर कैमरे की नजर होती है. फैंस को अपने फेवरेट स्टार किड्स के बारे में सबकुछ जानना होता है, जिसके चलते सोशल मीडिया पर इनकी कई फोटोज वायरल भी हो रही होती हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल सुहाना की फोटोज

अब सुहाना खान की कुछ नई फोटोज सामने आई हैं, जिनके चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. ये सुहाना की उनके दोस्तों संग फोटो है. जैसा कि आप जानते हैं शाहरुख की दुलारी बेटी सुहाना, अमेरिका की न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही हैं. ऐसे में सुहाना ने अपने दोस्तों और यूनिवर्सिटी के साथियों संग फोटोज खिंचवाई हैं, जो सोशल मीडिया पर छा गई हैं.

इन फोटोज में आप सुहाना को हंसते और स्टाइल में पोज करते देख सकते हैं. उनके साथी भी फोटो के लिए पोज कर रहे हैं. इन सभी को देखकर लगता है कि ये किसी स्टूडियो में एक्टिंग या डांस की प्रैक्टिस के लिए गए हैं. सभी के चेहरों की खुशी बहुत अच्छी लग रही है. सुहाना के फैन क्लब ने ये फोटोज शेयर की हैं.

बता दें कि सुहाना खान न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में फिल्मों की पढ़ाई कर रही हैं. कुछ समय पहले जूम टीवी को दिए इंटरव्यू में सुहाना की दोस्त और एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने बताया था कि न्यूयॉर्क में पढ़ाई के बाद सुहाना अपना बॉलीवुड डेब्यू प्लान करेंगी. सुहाना पहले अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहती हैं. सुहाना खान अपने कॉलेज के समय थिएटर में काम कर चुकी हैं. उनके वायरल हुए वीडियो से पता चलता था कि वे बढ़िया एक्ट्रेस हैं.

 

दोस्तों संग शाहरुख खान की बेटी सुहाना ने दिया पोज, वायरल हुईं Photos Read More

साल 2018 के क्रिसमस पर होगा शाहरुख की फिल्म और ऋतिक की ‘कृष 4’ में मुकाबला

hrithik-roshan_640x480_71473922428मुंबई: बॉलीवुड में जहां बॉक्स-ऑफिस पर ‘रईस’ और ‘काबिल’ के आगामी मुकाबले की चर्चा गर्म है, वहीं शाहरुख खान और ऋतिक रोशन पहले से ही बॉक्स-ऑफिस पर एक और लड़ाई के लिए तैयार हो रहे हैं. शाहरुख की एक नई फिल्म और रितिक की ‘कृष 4’ वर्ष 2018 में क्रिसमस के मौके पर प्रदर्शित होगी|

फिल्मकार राकेश रोशन अपनी सुपरहीरो सीरीज की चौथी कड़ी बनाने के लिए तैयार हैं. शाहरुख की फिल्म का नाम अभी बताया नहीं गया है. इसके निर्देशक आनंद एल राय हैं. एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि रोशन के मन में पहले से फिल्म बनाने का विचार था. वह इस पर काम करेंगे. फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी और यह वर्ष 2018 में क्रिसमस पर प्रदर्शित होगी|

हालांकि शाहरुख की निर्माण कंपनी रेड चिलीज ने पहले ट्वीट किया था, ‘‘आनंद एल राय और शाहरुख के साथ हमारी फिल्म की घोषणा करते हुए उत्साहित हैं. रिलीज की तिथि 21 दिसंबर 2018. नाम जल्दी ही बताया जाएगा.’’ राकेश रोशन को ‘कृष 4’ का ख्याल उस समय आया जब उनकी पत्नी ने उन्हें भगवान गणेश की एक तस्वीर दिखाई, जिसमें भगवान गणेश के चेहरे पर कृष का चेहरा लगा था|

 राकेश रोशन ने कहा, ‘‘जब मेरी पत्नी ने बप्पा (भगवान गणेश) की कृष के रूप में तस्वीर दिखाई तो इससे मेरा यह विश्वास पक्का हो गया कि हमारा असली सुपरहीरो कृष ही है. इससे चौथी कड़ी बनाने के प्रति मेरा विश्वास बढ़ा और मुझे प्रेरणा मिली.’’ उन्होंने कहा, ‘‘गणेश को शुभ शुरुआतों का भगवान भी कहा जाता है. मुझे लगता है कि यह घटना उनका यह कहने का तरीका था कि ‘कृष 4’ के लिए हमारे पास उनका आशीर्वाद है.’’

बुधवार को ऋतिक ने ट्विटर पर घोषणा की, ‘‘कृष 4 के लिए गणपति का आशीर्वाद. उम्मीद है कि सभी लोग त्योहार का आनंद उठा रहे हैं. आप सभी को प्यार.’’ ऋतिक की ‘काबिल’ और शाहरुख की ‘रईस’ अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर आ रही हैं|

 

 

Source: NDTV इंडिया

साल 2018 के क्रिसमस पर होगा शाहरुख की फिल्म और ऋतिक की ‘कृष 4’ में मुकाबला Read More

‘देवदास’ की ये सुपरहिट जोड़ी इस फिल्म में मचाएगी धमाल

Devdas~25~07~2016~1469439787_storyimageबॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय सिल्वर स्क्रीन पर फिर से बॉलीवुड किंग शाहरुख खान के साथ काम करती नजर आ सकती है। चर्चा है कि इम्तियाज अली की अगली फिल्म में भी ऐश्वर्या राय काम करती नजर आ सकती है। इस फिल्म में शाहरुख और अनुष्का शर्मा मेन रोल में है। कहा जा रहा है कि फिल्म में ऐश्वर्या का एक छोटा लेकिन महत्वपूर्ण रोल होगा।

ऐश्वर्या और शाहरुख ने फिल्म ‘जोश’, ‘देवदास’ और ‘मोहब्बतें’ में साथ काम किया है। इंडस्ट्री में कमबैक के बाद ऐश्वर्या की फिल्में ‘जज्बा’ और ‘सरबजीत’ रिलीज हो चुकी है। ऐश इन दिनों फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में काम कर रही है।

खबर है कि इम्तियाज किसी मैच्योर हीरोइन को लेना चाहते थे। शाहरुख ने उन्हें ऐश्वर्या राय का नाम सुझाया और इम्तियाज को यह सुझाव पसंद आया। ऐश्वर्या ने हां तो नहीं कहा है, लेकिन उन्हें ऑफर दिया जा चुका है।

Source : – livehindustan

‘देवदास’ की ये सुपरहिट जोड़ी इस फिल्म में मचाएगी धमाल Read More

शाहरुख ने सानिया मिर्जा को ‘रैकेट की रानी’ बताया

2016_7$largeimg213_Jul_2016_220548400हैदराबाद : बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने आज टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की आत्मकथा ‘ऐस अगेन्स्ट ऑड्स’ का विमोचन किया. उन्होंने इस अवसर पर पत्रकारों से कहा, ‘‘सही में मुझे लगता है कि हम अपनी लड़कियों के प्रति जितना अधिक प्यार दिखाएंगे, अपनी महिलाओं के प्रति जितना प्यार और सम्मान दिखाएंगे, हमें सानिया जैसी कई विश्वस्तरीय उपलब्धियां देखने को मिलेंगी. इस दुनिया में महिलाओं की तुलना में किसी ने भी बड़ी उपलब्धि हासिल नहीं की है. ‘ शाहरुख ने कहा, ‘‘वह (सानिया) रैकेट की रानी है.

सानिया ने हमारे देश को गौरवान्वित किया है. हम पीटी उषा, मेरीकोम और सानिया मिर्जा जैसे लोगों को याद करते हैं जिनसे प्रेरणा लेकर कई लड़कों और लड़कियों ने खेलों को पेशेवर करियर के तौर पर अपनाया और हमारे देश का मान बढ़ाया. ‘ इस अवसर पर सानिया ने कहा, ‘‘मैंने केवल इतना किया कि उनसे (शाहरुख) से कहा कि क्या आप मेरी जिंदगी के अहम हिस्से का विमोचन कर सकते हो. मैंने केवल इतना कहा कि वह यहां आ गये. ‘ उन्होंने कहा, ‘‘ईश्वर की कृपा से मेरा करियर लंबा रहा.
कोर्ट के अंदर और बाहर मनोरंजक करियर रहा. मुझे खुशी है कि मैं इसे पेश करने में सफल रही.’ इस किताब में सानिया की महिला युगल में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बनने की यात्रा तथा अपना सपना साकार करने के लिये उन्होंने जिन चुनौतियों का सामना किया उनका वर्णन है. हार्पर कालिन्स किताब का प्रकाशक है और यह देश के प्रमुख बुकस्टोर पर उपलब्ध है.
source :- Prabhat Khabar
शाहरुख ने सानिया मिर्जा को ‘रैकेट की रानी’ बताया Read More

‘फैन’ देखने के बाद आलिया-परिणीति ने SRK को किया KISS

Alia-Parineeti did SRK KISS after watching 'Fan'बॉलीवुड किंग शाहरुख खान SRK की फिल्म ‘फैन’ रिलीज के बाद हर तरफ से शाहरुख की तारीफ हो रही है। आम लोगों के साथ बॉलीवुड सितारें भी एक बार फिर किंग खान के फैन हो गए हैं।

इसी बीच आलिया भट्ट Alia Bhatt और परिणीति चोपड़ा Parineeti Chopra ने भी फैन देखने के बाद किंग खान के लिए अपना प्यार जाहिर करते हुए उन्हे किस किया।

इस फिल्म में शाहरुख ने दोहरी भूमिका निभाई है। फिल्म में फैन के रोल में शाहरुख बहुत कम उम्र के नजर आ रहे हैं। इसमें स्टार का किरदार निभा रहे शाहरुख को ‘आर्यन खन्ना’ नाम दिया गया है जिसका फैन ‘गौरव’ है।

यश राज फिल्मस के बैनर तले बन रही ‘फैन’ के डायरेक्टर मनीश शर्मा और प्रोड्यूसर अदित्य चोपड़ा हैं।

‘फैन’ देखने के बाद आलिया-परिणीति ने SRK को किया KISS Read More

जिया हो बिहार के लाला के बाद मनोज तिवारी ने शाहरुख़ की फ़िल्म फैन के लिए गाया गाना

manoj-tiwaryशाहरुख़ और यशराज फिल्म्स ने ट्वीट  कर मनोज तिवारी के फैन्स को बाटी ख़ुशी,फ़िल्म गैंग ऑफ़ वास्सेपुर  के सुपरहिट गाने जिया हो बिहार के लाला  जिया  तू हजार साला के बाद भोजपुरी फिल्मो के मेगास्टार और  लोकप्रिय गायक तथा उत्तर पूर्व दिल्ली के भाजपा सांसद मनोज तिवारी को आप सुन सकेंगे हिंदी फिल्मो के किंग खान शाहरुख़ खान की नई फ़िल्म फैन के नए गाने में।इस फ़िल्म का निर्माण जानी मानी कंपनी यशराज फिल्म्स की ओर से किया जा रहा है।इस गाने को कम्पोज किया है म्यूजिक डायरेक्टर विशाल शेखर ने।इस गाने को लेकर शाहरुख़ खान खुद काफी उत्साहित हैं। शाहरुख़ खान ने ट्वीट कर ये जानकारी दी कि खाइके पान बनारस वाला  । सुनो  मनोज तिवारी एमपी की आवाज में फैन का  गाना।वही यशराजफिल्मस की ओर से ट्वीट किया गया है कि तू सोडवा के बोतल हम ढक्कन तोहार वाओ मनोज तिवारी। शोशल मीडिया पर  मिल रही बधाई पर मनोज तिवारी भी काफी खुश हैं।मनोज तिवारी ने अपने दुनिया भर में मौजूद करोडो चाहने वालो को धन्यवाद् दिया और कहा है कि एक सिंगर के रूप में बहुत खुश हु।मनोज तिवारी द्वारा गाया ये गाना शाहरुख़ खान के ऊपर फिल्माया  गया है जिसमे शाहरुख़ खान का मस्त मौला रूप दिख रहा है। शाहरुख़ मनोज तिवारी के गाने पर पूरी तरह मस्त होकर डांस करते नजर आरहे है इस गाने में। फैन जल्द ही प्रदर्शित होने वाली है

News Coverage : Chandan Mehta

जिया हो बिहार के लाला के बाद मनोज तिवारी ने शाहरुख़ की फ़िल्म फैन के लिए गाया गाना Read More