Share Market Bull

दो दिन में शेयर बाजार के निवेशकों की पूंजी 3.57 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

बीते 1 फरवरी को बजट के दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट से निवेशकों को जो झटका लगा था, उसकी क्षतिपूर्ति महज दो दिनों में ही हो गई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को 917 अंक की जोरदार छलांग के साथ 40,700 अंक से ऊपर पहुंच गया, जिसके साथ ही पिछले दो दिनों में सूचीबद्ध कंपनियों के निवेशकों की पूंजी 3.57 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है। इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 136.78 अंक चढ़ा था।

शेयर बाजार में तेजी से शेयर बाजार के निवेशकों की पूंजी में 3.57 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सेंसेक्स मंगलवार को 917 अंक की जोरदार छलांग के साथ 40,700 अंक से ऊपर पहुंच गया।
  • शेयर बाजार के निवेशकों की पूंजी में 3.57 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी
  • सेंसेक्स मंगलवार को 917 अंक की जोरदार छलांग के साथ 40,700 अंक से ऊपर पहुंचा
  • बाजार में सुधार के बीच सेंसेक्स की कंपनियों का एमकैप 1,56,61,769.40 करोड़ रुपये पर
  • कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट तथा मजबूत वैश्विक संकेतों से शेयर बाजार में उछाल

सेंसेक्स में सुधार के बीच पिछले दो कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3,57,044.43 करोड़ रुपये बढ़कर 1,56,61,769.40 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बजट के दिन सेंसेक्स में 987.96 अंक या 2.43 प्रतिशत की गिरावट आई थी और यह 40,000 अंक से नीचे फिसलकर 39,735.53 अंक पर बंद हुआ था।

 

खौफ को दिया झटका
चीन में करॉना वायरस के खौफ के कारण कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट तथा मजबूत वैश्विक संकेतों से शेयर बाजार ने बजट के दिन हुए नुकसान की भरपाई एक ही दिन में कर डाली। बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 917.07 अंक (2.30%) उछलकर 40,789.38 पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई (NSE) का निफ्टी 271.75 अंकों (2.32%) की तेजी के साथ 11,979.65 पर बंद हुआ। बजट के दिन निवेशकों को 3.46 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।

कारणों की पड़ताल
आइए जानते हैं कि बजट के दिन हतोत्साहित बाजार में ऐसा क्या हुआ कि दो दिन बाद ही इसमें रौनक लौट गई। बजट के दिन निवेशकों को उम्मीद थी कि कंपनियों के लिए काफी राहत वाली घोषणाएं की जाएंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ था। पूरा बजट मध्य वर्ग पर केंद्रित रहा था। इसलिए उम्मीदों के अनुरूप बजट नहीं होने के कारण शनिवार को बाजार में बिकवाली का जोर रहा। लेकिन मंगलवार को इसका ठीक उलटा हुआ और सेंसेक्स 900 अंक तक चढ़ गया। इससे पहले सोमवार को भी बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था।

1. आर्थिक आंकड़ों, कंपनियों की कमाई पर ध्यान
निवेशकों का ध्यान अब आर्थिक आंकड़ों और कंपनियों की कमाई की तरफ शिफ्ट हुआ है। इसके अलावा, आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की बैठक का इंतजार है। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और रुपये की मजबूती ने भी बाजार को बल दिया है। हालांकि चीन में करॉना वायस का खौफ बरकरार है और आगे चलकर बाजार में अस्थिरता देखी जा सकती है। बीते कुछ दिनों में अर्थव्यवस्था के आंकड़ों के साथ-साथ कंपनियों की कमाई में सुधार हुआ है, जो इस बात का संकेत दे रहे हैं कि देश की इकॉनमी धीरे-धीरे सुस्ती से उबर रही है।

2. कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट
करॉना वायरस के खौफ के कारण चीन द्वारा मांग में गिरावट आने से सोमवार को कच्चा तेल वायदा की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई। मांग में इस गिरावट की वजह से ओपेक तथा उसके सहयोगियों को आपूर्ति में कटौती करनी पड़ी है। ब्रेंट क्रूड की कीमत 3.8 फीसदी की गिरावट के साथ प्रति बैरल 54.45 डॉलर पर पहुंच गई, जो पिछले साल जनवरी के बाद इसका सबसे निचला स्तर है। हालांकि, मंगलवार को कीमतों में थोड़ा सुधार हुआ।

3. डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी
मंगलवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे मजबूत हुआ, जिसका शेयर बाजार पर सकारात्मक असर पड़ा। मजबूत रुपये से वस्तुओं का आयात सस्ता होगा।


4. मार्च से पहले लाभांश वितरण?

बजट 2020 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने डिविडेंड डिस्ट्रिब्यूशन टैक्स (DDT) खत्म करने का प्रस्ताव किया है और अब टैक्स लाभांश पाने वाले को चुकाना पड़ेगा। शेयरधारकों को उम्मीद है कि अब कंपनियां लाभांश का भुगतान इस वित्त वर्ष के समाप्त होने से पहले करेंगी।

5. वैश्विक बाजारों में मजबूती
करॉना वायरस के खौफ के बावजूद वैश्विक बाजारों में मजबूती का घरेलू शेयर बाजार पर सकारात्मक असर पड़ा।

6. कम कीमतों पर शेयरों की खरीदारी
बजट के दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई थी, जिसके कारण शेयरों की कीमतें काफी नीचे आ गई थीं। मंगलवार को निवेशकों के पास कम कीमत में बड़ी कंपनियों के शेयरों खरीदने का बढ़िया मौका था, जिसे वह हाथ से जाने नहीं देना चाहते थे। इसका निवेशकों ने जमकर फायदा उठाया है, पूरे दिन भरपूर लिवाली की।

दो दिन में शेयर बाजार के निवेशकों की पूंजी 3.57 लाख करोड़ रुपये बढ़ी Read More

आतंकियों के खिलाफ सेना द्वारा पिछली रात सर्जिकल स्ट्राइक करने के बयान के बाद सेंसेक्स धड़ाम, 500 अंक गिरा

sensex_650x400_41473653365मुंबई: आतंकियों के खिलाफ सेना द्वारा पिछली रात सर्जिकल स्ट्राइक करने के बयान के बाद सेंसेक्स में जोरदार गिरावट देखी गई. सेंसेक्स 500 अंक गिर गया. 12 बजकर 52 मिनट पर सेंसेक्स 557.75 अंकों की गिरावट के साथ 27735 के स्तर पर देखा गया. निफ्टी 144 अंकों की गिरावट के साथ 8600 के स्तर पर देखा गया.

आज सुबह बंबई शेयर बाजार का बेंचमार्क सेंसेक्स में कारोबार की शुरुआत 181 अंकों की तेजी के साथ हुई थी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8,800 अंक के पार निकल गया था. तेल निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) की बैठक में तेल उत्पादन को सीमित रखने पर सहमति बनने से कारोबारी धारणा में सुधार रहा. पिछले आठ सालों में पहली बार ओपेक देशों में इस तरह की सहमति बनी है.

सितंबर माह के वायदा एवं विकल्प सौदों के निपटान का आज आखिरी दिन है. इससे भी लिवाली का जोर देखा जा रहा था. मुंबई शेयर बाजार का 30 प्रमुख शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार की शुरुआत में आज 181.31 अंक यानी 0.64 प्रतिशत ऊंचा रहकर 28,474.12 अंक पर पहुंच गया और गैस कंपनियों के शेयरों में तेजी का रुख रहा.

रीयल्टी, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और धातु कंपनियों के शेयर आकषर्ण का केन्द्र रहे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी कारोबार के शुरआती दौर में 55.50 अंक उचा रहकर 8,800.65 अंक पर पहुंच गया. शेयर ब्रोकरों के अनुसार ओपेक सदस्य देशों के बीच तेल उत्पादन को सीमित रखने की आश्चर्यचकित करने वाली सहमति बनने से दुनियाभर के शेयर बाजारों में तेजी का रुख देखा गया. वैश्विक स्तर पर ब्रेंट कच्चे तेल का नवंबर डिलीवरी भाव 22 सेंट बढ़कर 48.91 डालर प्रति बैरल हो गया

 

Source: NDTV INDIA

आतंकियों के खिलाफ सेना द्वारा पिछली रात सर्जिकल स्ट्राइक करने के बयान के बाद सेंसेक्स धड़ाम, 500 अंक गिरा Read More

सुस्त रही शेयर मार्केट की शुरुआत, सेंसेक्स 60 अंक ऊपर

bse_building_240मंबई। एशियाई बाजारों की सुस्ती और अमेरिकन बाजारों की तेजी के बाद भारतीय बाजारों की शुरुआत आज सुस्ती के साथ हुई। फिलहाल अब सेंसेक्स में करीब 60 अंक और निफ्टी में 20 अंक की बढ़त देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में आईटी शेयरों में कमजोरी दिख रही है। वहीं एफएमसीजी, मेटल और फार्मा शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। बाजार को छोटे और मझोले शेयरों से भी सहारा मिल रहा है।

बाजार में एफएमसीजी, मेटल और फार्मा शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.44 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

आज के शुरुआती कारोबार में बैंकिग शेयरों में कमजोरी देखने को मिली थी। फिलहाल बैंक निफ्टी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 19550 के स्तर के करीब दिख रहा है। वहीं बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। निफ्टी के आईटी इंडेक्स को छोड़ कर लगभग सभी अहम इंडेक्स में बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी के फार्मा, मेटल, आटो, रियल्टी और एफएमसीजी इंडेक्स में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी फार्मा इंडेक्स 0.5 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.4 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.4 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 0.6 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। हालांकि कारोबार के इस दौरान निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 60 अंक यानि 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 28286 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 20 अंक यानि 0.2 की बढ़त के साथ 8725 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में गेल, एक्सिस बैंक, लार्सन, बजाज ऑटो और ल्यूपिन सबसे ज्यादा 1.2-0.8 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि रिलायंस, विप्रो, इंफोसिस, अदानी पोर्ट और एशियन पेंट्स जैसे दिग्गज शेयरों में 1.4-0.4 फीसदी की कमजोरी आई है।

 

 

 

Source: IBN

सुस्त रही शेयर मार्केट की शुरुआत, सेंसेक्स 60 अंक ऊपर Read More

शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स 13 और निफ्टी 3 अंक फिसला

23_09_2016-sharemarketjagranनई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में आज सुस्त शुरुआत देखने को मिली। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 13.96 अंकों की गिरावट के साथ 28,759.17 के स्तर पर और निफ्टी 3 अंकों की कमजोरी के साथ 8863.55 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

इंडेक्स की बात करें तो बैंक, ऑटो और पीएसयू बैंक सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। वहीं, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स में थोड़ी तेजी देखने को मिल रही है। मिडकैप और स्मॉलकैप के इंडेक्स में भी बढ़त देखने को मिल रही है।

दिग्गज शेयरों की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयरों में से 22 हरे निशान में और 29 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी इंफ्राटेल (1.53), बीपीसीएल (1.20). टीसीएस (0.89), एलटी (0.80) और एचसीएलटेक (0.78) के शेयर में देखने को मिल रही है। वहीं गिरावट एक्सिस बैंक (2.82), लूपिन (1.03), टाटामोटर्स (0.92), एसीसी (0.88) और अंबूजासेम (0.83) के शेयरों में है।

रुपए में दिखी कमजोरी

शुक्रवार के कारोबारी सत्र में एक डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे की कमजोरी के साथ 66.73 पर खुला है। जबकि, गुरुवार के सत्र में एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 54 पैसे की मजबूती के साथ 66.66 के स्तर पर बंद हुआ था। –

SOURCE: JAGRAN
शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स 13 और निफ्टी 3 अंक फिसला Read More

शेयर बाजार में गिरावट का रुख, सेंसेक्स 27,000 के स्तर से नीचे

sensex_625x409_51465453174मुंबई: शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 257 अंक गिरकर 26,763 पर और निफ्टी 69 अंक गिरकर 8,203 पर बंद हुआ। मुनाफावसूली के बीच आज के शुरुआती कारोबार में 91 अंक से अधिक गिरकर 27,000 के स्तर से नीचे आ गया था।

इसके अलावा कल जारी हो रहे अप्रैल के औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों से पहले की सतर्कता से भी रुझान प्रभावित हुआ।

केरल में मॉनसून के आने से बाजार में आए उत्साह और आरबीआई द्वारा उदार मौद्रिक नीति बरकरार रहने के बीच सूचकांक पिछले दो सत्रों में 243.21 अंक की तेजी दर्ज हुई। एनएसई निफ्टी भी 23.15 अंक या 0.27 प्रतिशत गिरकर 8,249.90 पर आ गया था।

कारोबारियों ने कहा कि एशियाई रुझान में कमजोरी और हालिया लाभ पर निवेशकों की ओर से मुनाफावसूली से सूचकांक में गिरावट आई।

(इस खबर को दी सन्डे हेड लाइन्स एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

शेयर बाजार में गिरावट का रुख, सेंसेक्स 27,000 के स्तर से नीचे Read More