IPL match between Bangalore and Gujarat

Today’s IPL Match (04 May) – RCB vs GT: Team Squad, Match Time, Where to Watch Live and Stadium

In today’s IPL match on May 4th, 2024, the Royal Challengers Bangalore (RCB) will face off against the Gujarat Titans (GT) at the M. Chinnaswamy Stadium in Bangalore.

This encounter marks match number 52 of the season and is set to kick off at 7:30 PM IST. Both teams are gearing up for a crucial showdown, with RCB aiming to climb the points table while GT seeks to maintain its position at the top. Fans can catch all the action live on the Star Sports Network and stream it on JioCinema.

As the excitement builds, cricket enthusiasts eagerly await the clash between these two formidable teams. With star players from both sides showcasing their skills on the field, the match promises to be a thrilling spectacle for fans worldwide. Stay tuned for updates on team squads, match highlights, and more as RCB takes on GT in today’s IPL showdown.

Today’s IPL Match (04 May) – RCB vs GT: Team Squad, Match Time, Where to Watch Live and Stadium Read More

ICC U19 World Cup: अब तक 9 बार भारत और पाक‍िस्‍तान का हुआ है सामना, जानें कब क‍िस टीम का पलड़ा रहा भारी..

क्रिकेट इतिहास की दो चिर-प्रतिद्वंद्वी, भारत और पाकिस्तान की टीमें (India U19 vs Pakistan U19)  मंगलवार को सेनवेस पार्क मैदान पर अंडर-19 वर्ल्‍डकप के सेमीफाइनल में एक-दूसरे से दो-दो हाथ करेंगी. इस मैच पर दुन‍ियाभर के क्र‍िकेटप्रेम‍ियों की नजर ट‍िकी हुई है. जो भी टीम मुकाबला जीतेगी, उसे फाइनल में प्रवेश म‍िलेगी जबक‍ि हारने वाली टीम के टूर्नामेंट में सफर पर व‍िराम लग जाएगा. सीनियर टीमों का मैच होता है तो जबरदस्त हो-हल्ला होता है लेकिन युवा टीमों के इस मैच को लेकर अधिक हो-हल्ला नहीं है. वैसे इससे इस मैच की अहमियत कम नहीं होती और दोनों टीमों के लिए यह मैच किसी ‘फाइनल’ से कम नहीं होगा. भारत चार बार अंडर19 वर्ल्‍डकप चैंप‍ियन रह चुका है और इस बार भी उसे ख‍िताब का मजबूत दावेदार माना जा रहा है. प्र‍ियम गर्ग की टीम ने अभी तक जो प्रदर्शन किया है उसे देखकर मौजूदा विजेता का पलड़ा भारी लग रहा है. बल्लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों में ही भारतीय टीम को पाक‍िस्‍तान के मुकाबले संतुल‍ित माना जा रहा है.

  • अंडर 19 वर्ल्‍डकप (U19 World Cup)की बात करें तो भारत और पाक‍िस्‍तान की टीमें कल 10वीं बार आमने-सामने होंगी. इसमें पाक‍िस्‍तान का पलड़ा भारी है. पाक‍िस्‍तान टीम ने अंडर19 वर्ल्‍डकप में अब तक पांच बार पाक‍िस्‍तान को हराया है.

अंडर 19 वर्ल्‍डकप (U19 World Cup)की बात करें तो भारत और पाक‍िस्‍तान की टीमें कल 10वीं बार आमने-सामने होंगी. इसमें पाक‍िस्‍तान का पलड़ा भारी है. पाक‍िस्‍तान टीम ने अंडर19 वर्ल्‍डकप में अब तक पांच बार पाक‍िस्‍तान को हराया है. भारतीय टीम इस मामले में बहुत पीछे नहीं है, उसे चार बार टूर्नामेंट में पाक‍िस्‍तान के ख‍िलाफ जीत म‍िली है. कल के मुकाबले में भारतीय टीम यद‍ि जीती तो दोनों टीमों के बीच मुकाबलों का स्‍कोर 5-5 से बराकर हो जाएगा. भारतीय टीम के पक्ष में जो बात जाती है, वह यह क‍ि प‍िछले तीन मैचों में भारतीय टीम ने पाक‍िस्‍तान पर श्रेष्‍ठता हास‍िल करते हुए उसे पटखनी दी है. भारत ने 2012 के अंडर 19 वर्ल्‍डकप  में पाक‍िस्‍तान को एक व‍िकेट से, 2014 के अंडर 19 वर्ल्‍डकप में पाक‍िस्‍तान को 40 रन से और 2018 के अंडर-19 वर्ल्‍डकप में पाक‍िस्‍तान को 203 रनों की करारी हार दी थी. 2018 के वर्ल्‍डकप में पृथ्‍वी शॉ भारतीय टीम के कप्‍तान थे और बाद में भारतीय टीम ने फाइनल में ऑस्‍ट्रेल‍िया को हराकर वर्ल्‍डकप चैंप‍ियन बनने का गौरव हास‍िल क‍िया था.

दोनों टीमों के बीच अंडर-19 वर्ल्‍डकप में अब तक हुए मैचों का व‍िवरण इस प्रकार है…

टिप्पणियां

अंडर19 वर्ल्‍डकप 1988: पाक‍िस्‍तान ने 68 रनों से जीत हास‍िल की थी.
अंडर19 वर्ल्‍डकप 1998: भारत ने 5 व‍िकेट से जीत हास‍िल की
अंडर19 वर्ल्‍डकप 2002:पाक‍िस्‍तान ने 2 व‍िकेट से जीत हास‍िल की
अंडर19 वर्ल्‍डकप 2004 : पाक‍िस्‍तान ने 5 व‍िकेट से जीत हास‍िल की
अंडर19 वर्ल्‍डकप 2006: पाक‍िस्‍तान ने 38 रन से जीत हास‍िल की
अंडर19 वर्ल्‍डकप 2010:पाक‍िस्‍तान ने दो व‍िकेट से जीत हास‍िल की
अंडर19 वर्ल्‍डकप 2012 : भारत ने एक व‍िकेट से जीत हास‍िल की
अंडर19 वर्ल्‍डकप 2014: भारत ने 40  रन से जीत हास‍िल की
अंडर19 वर्ल्‍डकप 2018 : भारत ने 203 रनों से जीत हास‍िल की.

ICC U19 World Cup: अब तक 9 बार भारत और पाक‍िस्‍तान का हुआ है सामना, जानें कब क‍िस टीम का पलड़ा रहा भारी.. Read More

भारत के इनकार के बाद पाकिस्तान पस्त, यूएई में हो सकता है एशिया कप

भारत ने किया पाकिस्तान को मना
टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं आने के फैसले के बाद पीसीबी के सीइओ वसीम खान ने कहा था कि, अगर भारत पाकिस्तान में एशिया कप खेलने नहीं आएगा, तो हम भी टी-20 विश्व कप का विरोध करेंगे। एक रिपोर्ट के अनुसार यह बात सामने आ रही है कि भारत की धमकी के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यूएई में “एशिया कप 2020″ के आयोजन के लिए तैयार हो गया है।

एशिया कप 2020 का आयोजन पाकिस्तान में होगा या नहीं इस पर अभी भी संशय बना हुआ है, लेकिन खबर आ रही है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड के बयान के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में करने के लिए तैयार हो गया है। बीसीसीआई ने कहा था कि टीम इंडिया एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी।

India refuse pakistanमिरर’ की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया है कि भारतीय टीम किसी भी हालत में एशिया कप में हिस्सा नहीं लेती, यदि इसका आयोजन पाकिस्तान में किया जाता। अब इस टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में होगा और टीम इंडिया इसमें शामिल होंगी। एशिया कप के तटस्थ स्थल पर आयोजन पर मुहर एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) की बैठक में लगाई जाएगी।

 

 

 

 

 

 

 

 

एशिया कप 2020 का आयोजन इस साल सितंबर में होना है। टी-20 विश्व कप को देखते हुए यह टूर्नामेट इस बार टी-20 फॉर्मेट में आयोजित किया जाएगा। इस साल अक्तूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा।

भारत के इनकार के बाद पाकिस्तान पस्त, यूएई में हो सकता है एशिया कप Read More

राजनीति के कोर्ट में दिखेंगी बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल, अपनी बहन चंद्रांशु के साथ BJP में हुईं शामिल

बैडमिंटन चैंपियन साइना नेहवाल ने सत्तारूढ़ पार्टी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ज्वाइन कर ली है. साइना नेहवाल अपनी बहन चंद्रांशु नेहवाल के साथ बीजेपी में शामिल हुईं. भाजपा में शामिल होने के बाद साइना ने कहा, ”आज मैं ऐसी पार्टी ज्वाइन किया, जो देश के लिए इतना करती हैं. नरेंद्र मोदी सर दिन रात देश के लिए इतना मेहनत करते हैं. अभी मेरे लिए सबकुछ मेरे लिए नया है, लेकिन मुझे सब कुछ अच्छा लग रहा है. नरेंद्र सर खेलो को बढ़ावा देते हैं, खेलो इंडिया जैसे प्रोत्साहन के लिए काम करना शुरू किया है.” उन्होंने कहा, ”मैं बहुत हार्ड वर्किंग हूं. मैं मोदी जी के साथ देश के लिए कुछ करना चाहती हूं. मुझे राजनीति पसंद है. खेलो इंडिया से युवाओं को खेलने का मौका मिलता है. मोदी जी से मैं बहुत प्रेरित हूं.”
हरियाणा में जन्मी 29 साल की साइना नेहवाल भारत की मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी है, जिनकी फैन फॉलोइंग कहीं ज्यादा है. बैडमिंटन में वर्ल्ड नंबर वन रह चुकीं साइना को राजीव गांधी खेल रत्न और अर्जुन अवार्ड से नवाजा जा चुका है. अभी तक साइना ने कुल 24 अंतर्राष्ट्रीय खिताब जीत चुकी हैं. वहीं, लंदन ओलिंपिक में उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता था. वह साल 2009 में दुनिया की दूसरी और साल 2015 में दुनिया की पहले नंबर की खिलाड़ी बनी थीं.

  • बैडमिंटन चैंपियन साइना नेहवाल BJP में हुईं शामिल
  • बैडमिंटन में वर्ल्ड नंबर वन रह चुकीं हैं साइना
  • लंदन ओलिंपिक में जीता था ब्रॉन्ज मेडलप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए उनके ट्वीट के साथ, साइना नेहवाल को भाजपा के प्रति झुकाव के लिए देखा गया है. साल 2015 में साइना ने पीएम मोदी को अपना एक रैकेट भेंट किया था, जब वह वर्ल्ड बैडमिंटन रैकिंग में पहले पायदान पर आई थीं. उन्होंने कहा, ”मैंने वह रैकेट भेंट किया जिससे मैंने विश्व चैम्पियनशिप फाइनल खेला था. उन्होंने इसे स्वीकार किया और कहा कि वह इसे बेशकीमती तोहफों में रखेंगे जो उन्हें प्रधानमंत्री के तौर पर मिले हैं.”

राजनीति के कोर्ट में दिखेंगी बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल, अपनी बहन चंद्रांशु के साथ BJP में हुईं शामिल Read More

कोरोना वायरस ने बिगाड़ा Tennis का खेल; अब चीन नहीं, इस देश खेलने जाएगी भारतीय टीम

चीन में फैले कोराना वायरस (Coronavirus) का असर अब खेलों पर भी पड़ने लगा है. अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने फेड कप (Fed Cup) मैचों को चीन के बजाय अब कजाकिस्तान में आयोजित कराने का फैसला किया है. अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने कहा कि चीन (China) में होने वाले मैचों को कजाकिस्तान (Kazakhastan) स्थानांतरित किया गया है |

चीन में कोराना वायरस के कारण आपात चिकित्सा स्थिति पैदा होने के चलते एआईटीए ने आईटीएफ को पत्र लिखकर फेड कप टूर्नामेंट के स्थान को बदलने या इसे स्थगित करने का अनुरोध किया था. इस पत्र का जवाब आ गया है. एआईटीएफ महासचिव हिरणमय चटर्जी ने कहा, ‘आईटीएफ ने कहा है कि मैचों को कजाकिस्तान स्थानांतरित किया गया है.’ कोरोना वायरस से चीन में अब तक 56 लोगों की जान जा चुकी है |
फेड कप टेनिस टूर्नामेंट पहले चार फरवरी से डोंगुआन में होना था. अब यह मैच कजाकिस्तान में होगा. भारतीय टीम को सानिया मिर्जा (Sania Mirza) के बिना ही इस टूर्नामेंट के लिए कजाकिस्तान का दौरा करना पड़ सकता है. सानिया को पिंडली की चोट के कारण आस्ट्रेलियन ओपन के महिला युगल के पहले दौर के मैच से हटना पड़ा था. फेड कप में सानिया के लिए टोक्यो ओलंपिक के लिए टिकट पाने का मौका है. वे चार साल बाद भारतीय फेड कप टीम में लौटी हैं |

कोरोना वायरस ने बिगाड़ा Tennis का खेल; अब चीन नहीं, इस देश खेलने जाएगी भारतीय टीम Read More

रियो पैराओलिंपिक : ऊंची कूद में मरियप्पन थांगावेलू ने सोना जीतकर रचा इतिहास, वरुण भाटी को मिला कांस्य

650x400_636090898223509665रियो डे जेनेरो: रियो में चल रहे पैरा ओलिंपिक खेलों में भारत ने इतिहास रचा है. हाई जंप इवेंट में भारत ने गोल्ड और ब्रॉन्ज पदक पर कब्ज़ा जमाया है. ऊंची कूद में मरियप्पन थांगावेलू ने गोल्ड पर कब्जा जमाते हुए इतिहास रच दिया है तो वहीं, वरुण सिंह भाटी ने 1.86 मीटर कूद कर इसी इवेंट में कांस्य पदक अपने नाम किया|
मरियप्‍पन थांगावेलू ने 1.89 मी. की जंप लगाते हुए सोना जीता, जबकि भाटी ने 1.86 मी. की जंप लगाते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया. वह मुरलीकांत पेटकर (स्वीमिंग 1972 हेजवर्ग) और देवेंद्र झाझरिया (भाला फेंक, एथेंस 2004 ) के बाद गोल्ड जीतने वाले तीसरे भारतीय हैं|

दोनों भारतीय खिलाडि़यों ने रियो पैरा ओलिंपिक में गोल्ड और कांस्‍य पदक जीतकर करोड़ों हिंदुस्तानियों को झूमने का मौका दे दिया है. जबकि रजत पदक अमेरिका के सैम ग्रेवी को मिला. उधर, भारत के ही संदीप भाला फेंक कांस्य जीतने से चूक गए और वह चौथे स्थान पर रहे|

थांगावेलू और भाटी की इस सफलता के बाद अभी तक के सभी पैरा ओलिंपिक खेलों में भारत के कुल पदकों की संख्या 10 हो गई है जिसमें 3 स्वर्ण, तीन रजत और चार कांस्य शामिल है|

 

 
रियो पैराओलिंपिक : ऊंची कूद में मरियप्पन थांगावेलू ने सोना जीतकर रचा इतिहास, वरुण भाटी को मिला कांस्य Read More