Box Office: जानें, पहले हफ्ते ‘रुस्तम’ और ‘मोहनजो दारो’ ने की है कितनी कमाई?

2167बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘रूस्तम’ की शानदार कमाई का सिलसिला जारी है. फिल्म ने पहले दिन 14.11 करोड़, दूसरे दिन 16.43 करोड़, तीसरे दिन 19.88 करोड़, चौथे दिन 17.81 करोड़, पांचवें दिन 7.67 करोड़ और छठे दिन 6.38 की कमाई की है. इस तरह से फिल्म ने 6 दिन में 82.28 करोड़ की धमाकेदार कमाई की है. आगे जानें, दोनों फिल्मों की सात दिन की कमाई और साथ ही कई दिलचस्प रिकॉर्ड भी..

सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ ने पहले हफ्ते (9 दिन, फिल्म बुधवार को रिलीज हुई थी) 229.16 करोड़ की धमाकेदार कमाई की थी. वहीं रुस्तम ने 90.90 करोड़ की कमाई की है. अगर बात की जाए फिल्म की ओवरसीज कमाई की तो ‘रुस्तम’ ने अपने शुरुआती चार दिन में ही 20.27 करोड़ की कमाई कर ली थी. इन चार दिनों की कमाई को भी जोड़ लिया जाए तो फिल्म ने 110 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है|

कयास लगाए जा रहे हैं कि ‘रुस्तम’ आने वाले दिनों में और भी धमाकेदार कमाई करने वाली है. वजह है कि इस फिल्म को रिव्यूज अच्छे मिले हैं और दर्शकों ने भी अक्षय को हाथों हाथ थाम लिया है|

रूस्तम’ को सिर्फ 2300 स्क्रिन्स पर भारत में रिलीज किया गया है जो कि ‘एयरलिफ्ट’ और ‘हाउसफुल 3’ से बहुत ही कम है. स्क्रिन्स के हिसाब से देखा जाए तो पहले हफ्ते की कमाई को शानदार कहा जाएगा|

वहीं सुपरस्टार रितिक रोशन की फिल्म ‘मोहनजो दारो’ ने पहले दिन 8.87 करोड़, दूसरे दिन 9.5 करोड़, तीसरे दिन 12.07 करोड़, चौथे दिन 10.36 करोड़, पांचवे दिन 3.16 करोड़ और छठे दिन 2.96 करोड़ की कमाई की. अगर बात की जाए सातवें दिन की कमाई की तो फिल्म ने तकरीबन 4.24 करोड़ की कमाई की है. इस तरह से फिल्म ने सात दिन में 51.18 करोड़ की कमाई कर ली है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर मोहनजो दारो की कमाई की जानकारी दी है|

वहीं अगर बात की जाए मोहनजो दारो की ओवरसीज कमाई की तो फिल्म ने तकरीबन 24 करोड़ की कमाई कर ली है. ओवरसीज और घरेलू बॉक्स ऑफिस को जोड़ दिया जाए तो फिल्म ने 75 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है|

आपको यह भी बता दें कि ‘रूस्तम’ के एम नानावटी मामले पर आधारित है, जबकि गोवारिकर की ‘मोहनजो दारो’ सिंधु घाटी सभ्यता पर आधारित है|

एबीपी न्यूज़ के रिव्यू के मुताबिक फिल्म 1959 के नानवाटी केस पर आधारित है. फिल्म में कहानी एक नौसेना ऑफिसर रूस्तम पावरी (अक्षय कुमार), उसकी खूबसूरत बीवी सेंथिया (इलियाना डीक्रूज) और बीवी का अय्याश आशिक विक्रम मखीजा (अर्जन बाजवा) जिसकी नौसेना में काफी ऊपर तक पहुंच हैं. रूस्तम का ट्रांसफर लंदन हो जाता है और इसी बीच उसकी बीवी का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर विक्रम मखीजा के साथ हो जाता है. रूस्तम खुद विक्रम का कत्ल कर देता है|
सारे गवाह और सबूत उसके खिलाफ हैं फिर वो खुद को कैसे सही साबित कर पाएगा? रूस्तम अपनी बेवफा बीवी को माफ कर पाता है? कत्ल की वजह बीवी है या फिर कुछ और? यही फिल्म का सस्पेंस है और जब सस्पेंस का खुलासा होता है तो सब कुछ बनावटी सा लगता है|

फिल्म के पहले भाग में प्यार और बेवफाई की कहानी है और दूसरे भाग में कोर्ट की कार्रवाई को दिखाया गया है जिसमें रूस्तम अपना केस खुद लड़ता है. अपने बचाव में यहां जब रूस्तम डायलॉग मारता है तो हॉल में बैठे लोगों से पहले उस कोर्ट में मौजूद लोग ही सीटियां मार रहे होते हैं… आपस में ‘सही है’, ‘गलत है’ जैसे फुसफुसाहट कर रहे होते हैं. कोर्ट में चल रही कार्रवाई को फनी बनाने की कोशिश की गई है जो ना ही फनी बन पाती है और ना ही गंभीर|

आपको यह भी बता दें कि आशुतोष गोवारिकर निर्देशित फिल्म मोहनजो दारो के साथ पूजा हेगड़े अपने करियर की शुरुआत कर रही हैं|

 

Source By- ABP News

Box Office: जानें, पहले हफ्ते ‘रुस्तम’ और ‘मोहनजो दारो’ ने की है कितनी कमाई? Read More

BOX OFFICE: सलमान खान की ‘सु्ल्तान’ ने तोड़े ये 23 रिकॉर्ड्स!

sultan8नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ लगातार नए रिकॉर्ड्स बना रही है. ये फिल्म सात दिनों में 200 करोड़ कमा चुकी है.  ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक सलमान की इस फिल्म ने पहले दिन 36.54 करोड़, दूसरे दिन 37.32 करोड़, तीसरे दिन 31.67 करोड़, चौथे दिन 36.62 करोड़, पांचवे दिन 38.21, छठे दिन 15.54 करोड़ और सातवें दिन 5 करोड़ की कमाई की है. अब ये फिल्म 200 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है.

आपको बताते हैं कि उन 23 रिकॉर्ड्स के बारे में जो इस फिल्म ने कमाई के मामले में तोड़ दिए हैं.

  1. ‘सुल्तान’ ने इतिहास रच दिया है. ये पहली ऐसी हिंदी फिल्म बन गई है जिसने 200 करोड़ सात दिन में कमा लिए हैं. ‘पीके’, ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘धूम 3’ को 200 करोड़ क्लब में शामिल होने में 9 दिन लग गए थे.
  2. सलमान खान की ये तीसरी फिल्म है जो 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है. इससे पहले किक और प्रेम रतन धन पायो इस क्लब में शामिल है. बजरंगी भाईजान 300 करोड़ क्लब में शामिल हो गई थी.
  3. पहले दिन कुल 36 करोड़ कमाकर ‘सुल्तान’ इस साल की सबसे बड़ी ओपेनर फिल्म है और इसने इसी साल रिलीज हुई सुपरस्टार शाहरूख खान की फिल्म ‘फैन’ ने करीब 19 करोड़ की कमाई की थी और अब इस फिल्म को पछाड़ ‘सुल्तान’ नंबर वन हो गई है.
  4. ईद पर रिलीज होने वाली फिल्मों में भी पहले दिन कमाई के मामले में ये फिल्म नंबर वन हो गई है. इससे पहले ईद पर रिलीज होने वाली फिल्मों में नंबर पर शाहरूख खान की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ काबिज थी. ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ ने कुल 33.1 करोड़ की कमाई की थी. लेकिन अब ‘सुल्तान’ ने इसका रिकॉर्ड तोड़ दिया है. (हालांकि अब भी शाहरूख खान की फिल्म ‘हैपी न्यू ईयर’ के नाम पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड है, जिसने पहले दिन करीब 44 करोड़ कमाई की थी.)
  5. ‘सुल्तान’ ने रिलीज से पहले ही एक रिकॉर्ड बना लिया था. इस फिल्म के रिलीज होने से तीन दिन पहले से ही एडवांस बुकिंग शुरू हो गई थी. रिलीज से पहले ही इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग से करीब 20 करोड़ कमा लिए थे. ये बुकिंग सलमान की बाकी फिल्मों ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘किक’ से बहुत ज्यादा है.
  6. पहले दिन की कमाई की बात करें तो स्पोर्टस पर बनने वाली फिल्मों की बात की जाए तो ये फिल्म भी उस लिस्ट में सबसे ऊपर दर्ज हो गई है. स्पोर्ट्स पर बनी फिल्म ‘भाग मिल्का भाग’ ने पहले दिन करीब 9 करोड़ और ‘मैरी कॉम’ ने करीब 8.4 करोड़ की कमाई की थी.
  7. पहले दिन की कमाई के मामले में सलमान खान ने अपनी फिल्मों की कमाई का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. सलमान की फिल्म ‘एक था टाइगर’ ने भी पहले दिन 33 करोड़, ‘बजरंगी भाईजान’ ने 27.25 करोड़ और ‘किक’ ने 26.52 करोड़ की कमाई की थी. ये तीनों फिल्में भी ईद पर ही रिलीज हुई थीं.
  8. सलमान की अब तक दो फिल्में बुधवार को रिलीज हुई हैं. एक तो ‘सुल्तान’ है और दूसरी ‘एक था टाइगर’. इस कैटगरी में भी सुल्तान नंबर वन पर काबिज हो गई है. बता दें कि ‘एक था टाइगर’ ने पहले दिन करीब 33 करोड़ की कमाई की थी.
  9. ये फिल्म सलमान खान की ऐसी पहली बड़ी फिल्म बन गई है जिसने तीन दिनों में 105 करोड़ की कमाई कर ली है. इससे पहले ‘बजरंगी भाईजान’ ने तीन दिनों में 102 करोड़ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ ने तीन दिनों में 101 करोड़ की कमाई की थी.
  10. इस साल तीन दिन में 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली पहली फिल्म बन गई है. 2016 की बात करें तो ‘सुल्तान’ से पहले ‘एयरलिफ्ट’ के नाम तीन दिनों में सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड था जिसने तीन दिन में 83.50 करोड़ कमाए थे.
  11. 2016 में 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली ये तीसरी फिल्म है. इससे पहले अक्षय कुमार की ‘एयरलिफ्ट’, ‘हाउसफुल 3’ इस क्लब में शामिल हैं. और अब ‘सुल्तान’ ने तीन दिन में ही ये आंकडा़ पार कर लिया है.
  12. ये सलमान खान 10वीं ऐसी फिल्म है जो 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है. इससे पहले दबंग (2010), रेडी (2011), बॉडीगार्ड (2011), एक था टाइगर (2012), दबंग 2 (2012, जय हो (2014), किक (2014), बजरंगी भाईजान (2015), प्रेम रतन धन पायो (2016), सुल्तान (2016)
  13. सलमान की अब तक दो फिल्में बुधवार को रिलीज हुई हैं. एक तो ‘सुल्तान’ है और दूसरी ‘एक था टाइगर’. इस कैटगरी में भी सुल्तान नंबर वन पर काबिज हो गई है. बता दें कि ‘एक था टाइगर’ फिल्म पांच दिनों में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुए थी.

    sultan-the-film11
  14. स्पोर्टस पर बनने वाली फिल्मों की बात की जाए तो ये फिल्म भी उस लिस्ट में सबसे ऊपर दर्ज हो गई है. स्पोर्ट्स पर बनी फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ ने पहले तीन दिनों में 52.44 करोड़ की कमाई की थी. प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘मैरी कॉम’ ने भी शुरूआती दिन दिनों में करीब 12.7 करोड़ की कमाई की थी.
  15.  पांच दिनों के ओपनिंग वीकेंड में 180 करोड़ कमाने वाली सलमान की ये पहली फिल्म बन गई है. इससे पहले ये रिकॉर्ड ‘प्रेम रतन धन पायो’ के नाम था जिसने 129.77 करोड़ की कमाई की थी.
  16. सिर्फ सलमान ही नहीं ये फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की भी ऐसी पहली फिल्म बन गई है जिसने ओपेनिंग वीकेंड में 180 करोड़ की कमाई की है. इससे पहले अनुष्का की फिल्म ‘पीके’ के नाम ये रिकॉर्ड था. ‘पीके’ ने 95.21 करोड़ कमाए थे.
  17. ये फिल्म यशराज के बैनर तले बनी है. यशराज के लिए भी इतनी कमाई ऐतिहासिक है. अब तक ये रिकॉर्ड आमिर खान की फिल्म ‘धूम 3’ के नाम था जिसने ओपेनिंग वीकेंड में 107 करोड़ की कमाई की थी.
  18.  ईद पर रिलीज होने वाली फिल्मों में भी सुल्तान सबसे ऊपर है. इससे पहले ईद पर सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड सलमान खान की ही फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ के नाम था जिसने 102 करोड़ की कमाई की थी.
  19. स्पोर्ट्स पर बनी फिल्मों में भी ओपनिंग वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इससे पहले ‘भाग मिल्खा भाग’ ने 32 करोड़ और ‘मैरी कॉम’ ने 28 करोड़ की कमाई की थी.sultan2
  20. वर्ल्डवाइड ‘सुल्तान’ ने महज पांच दिनों में तकरीबन 350 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.
  21. ‘सुल्तान’ ने पाकिस्तान में रिलीज होने के बाद पहले पांच दिनों में 15 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. यह भी एक नया रिकार्ड है.
  22. पांचवे दिन के कलेक्शन (38 करोड़) के मामले में सुल्तान ने ‘हैपी न्यू ईयर’ को पीछे छोड़ दिया है. ‘हैपी न्यू ईयर’ ने पांचवे दिन 29 करोड़ कमाए थे.
  23. चार दिनों में अब तक सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड भी ‘सुल्तान’ ने अपने नाम किया है. ‘सुल्तान’ ने चार दिनों में 142 करोड़ की कमाई की है. इससे पहले ये रिकॉर्ड आमिर खान की फिल्म ‘धूम 3’ के नाम था जिसने 128 करोड़ की कमाई की थी.

    source:- ABP news

BOX OFFICE: सलमान खान की ‘सु्ल्तान’ ने तोड़े ये 23 रिकॉर्ड्स! Read More

7 दिन में 200 करोड़ की कमाई करने वाली पहली फिल्‍म बनी ‘सुल्तान’

salman_650_071316013805ईद के मौके पर इस साल रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है.

सलमान, अनुष्का स्टारर यह फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. यह फिल्म बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म बन गई है जिसने 7 दिन में 200 करोड़ रुपये की बेहतरीन कमाई की है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि सलमान की अब तक 3 फिल्में (किक, प्रेम रतन धन पायो और सुल्तान) 200 करोड़ क्लब में और एक फिल्म (बजरंगी भाईजान) 300 करोड़ क्लब में पहुंची है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक और ट्वीट में लिखा कि फिल्म ‘सुल्तान’ ने इतिहास रचा है. पहली हिंदी फिल्म जिसने 7 दिन में 200 करोड़ की कमाई की है. इससे पहले ‘पीके’, ‘बजरंगी भाईजान’ और फिल्म ‘धूम3’ को यह आंकड़ा छूने में 9 दिन का समय लगा था.

फिल्‍म की कुल कमाई की अगर बात करें तो फिल्‍म ने पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 36.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. दूसरे दिन यानी गुरुवार को फिल्म का कलेक्शन 37.3 करोड़ रुपये रहा. तीसरे दिन यानी शुक्रवार को फिल्म का कलेक्शन 31.5 करोड़ रुपए रहा, जो कि पहले दिन के मुकाबले 5 करोड़ रुपये कम है. चौथे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने लगभग 30 करोड़ रुपये की कमाई की. पांचवे दिन रविवार को 38.21 करोड़ रुपये और छठे दिन यानी सोमवार को 15.54 करोड़ और 6 दिन में फिल्म ने करीब 195.90 करोड़ रुपये की बेहतरीन कमाई की और मंगलवार के आंकड़े अभी साफतौर पर आए नहीं है.

बता दें, ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म ‘सुल्तान’ में सलमान खान ने हरियाणा के एक पहलवान की भूमिका निभाई है. इस फिल्म में सलमान खान के अपोजिट अनुष्का शर्मा हैं. इस फिल्म की समीक्षकों ने भी तारीफ की है. पहली बार अनुष्का और सलमान किसी फिल्म में एकसाथ नजर आए हैं.

source :- Aaj Tak

7 दिन में 200 करोड़ की कमाई करने वाली पहली फिल्‍म बनी ‘सुल्तान’ Read More

सनराइजर्स बना IPL-9 का ‘सुल्तान’, फाइनल मुकाबले में बैंगलोर ने तीसरी बार चखा हार का कड़वा स्वाद

ipl_146455681320_650x425_053016025137बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को करारी शि‍कस्त दी है. आईपीएल-9 के फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स ने रॉयल चैलेंजर्स को 8 रनों से हरा दिया. इस रोमांचक मुकाबले में अपनी धुआंधार बैटिंग के लिए पहचानी जाने वाली कोहली सेना वार्नर की टीम के गेंदबाजों की लाइन लेंथ के आगे पस्त दिखी|

हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर के सामने 209 रनों का लक्ष्य रखा. हालांकि इसके जवाब में बैंगलोर ने पारी की शानदार शुरुआत की, लेकिन फिर रॉयल चैलेंजर्स के दिग्गज एक के बाद एक पवेलियन लौटते चले गए और लगातार झटकों से टीम ने लड़खड़ाकर जीत के मुकाम से पहले 200 रनों पर ही घुटने टेक दिए|

दिलचस्प बात यह है कि इस हार के साथ ही बैंगलोर की टीम तीसरी बार आईपीएल के फाइनल में पहुंचकर हार का स्वाद चख चुकी है|

सस्ते में निपट गए आरसीबी के सारे दिग्गज
बैंगलोर की टीम से इकबाल अब्दुल्ला 4 रन बनाकर नॉट आउट रहे, जबकि टीम को सातवां झटका जोर्डन के रूप में लगा. वह 3 रन ही जोड़ सके. छठा विकेट स्टुअर्ट बिन्नी का गिरा. वह महज 9 के स्कोर पर रनआउट हो गए. इससे पहले शेन वाटसन और केएल राहुल 11-11 रन बनाकर पवेलियन चले गए. वाटसन रहमान की गेंद पर हेनरिक्स को कैच थमा बैठे|

टीम का तीसरा विकेट विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के रूप में गिरा. वह फाइनल मुकाबले में सस्ते में निपट गए. महज 5 रनों के निजी स्कोर पर बिपुल शर्मा की गेंद पर हेनरिक्स ने ही उनका भी कैच लपक लिया. इससे पहले कप्तान विराट कोहली 54 रन बनाकर दूसरे विकेट के रूप में पवेलियन लौटे. वह सरन की गेंद पर बोल्ड हो गए. उन्होंने 35 गेंदों में 2 छक्के और 5 चौके जड़े|

हैदराबाद की ओर से कटिंग ने 4 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि बिपुल शर्मा, सरन और रहमना को एक-एक विकेट मिला|

कोहली की धीमी शुरुआत, गेल की धुआंधार पारी
कप्तान कोहली ने अन्य दिनों के मुकाबले धीमी शुरुआत की, वहीं दूसरे छोड़ से क्रिस गेल धुआंधार बैटिंग करते रहे. अपनी तूफानी पारी में क्रिस गेल ने 38 गेंदों में 76 रन बनाए. वह कटिंग की गेंद पर बिपुल शर्मा को कैच थमा बैठे. गेल ने 8 छक्के और चार चौके लगाए|

बैंगलोर की टीम ने 9 ओवर में ही 100 का आंकड़ा छू लिया, जबकि 8 ओवर में स्कोर 79 रन था. 11वें ओवर में गेल का विकेट गिरा.13वें ओवर की आखि‍री गेंद पर कोहली का विकेट गिरा. जबकि 14वें ओवर में डिविलियर्स का विकेट गिरा. टीम ने 14 ओवर में 145 रन बना लिए. लगातार झटकों के बीच 16 ओवर की समाप्ति‍ पर बैंगलौर ने 4 विकेट खोकर 162 रन बनाए. 20 ओवर में टीम 7 विकेट के नुकसान पर 200 रन ही बना सकी|

हैदराबाद ने 7 विकेट खोकर बनाए 208 रन
सनराइजर्स ने 7 विकेट के नुकसान पर 20 ओवरों में 208 रन बनाए. हैदराबाद की ओर से कप्तान डेविड वार्नर से सबसे अधि‍क 69 रन जोड़े, जबकि बेन कटिंग 39 रन और भुवनेश्वर कुमार 1 रन बनाकर नाबाद रहे. टीम के लिए तीसरा सर्वाध‍िक स्कोर युवराज सिंह ने बनाया. वह 38 रन बनाकर आउट हुए.

दूसरी ओर, बैंगलोर की ओर से जोर्डन को तीन सफलता मिली, जबकि अरविंद को 2 और चहल को एक विकेट हासिल हुआ|

सात में छह खि‍लाड़ी कैच आउट
यह दिलचस्प है कि हैदराबाद को लगे सात झटकों में से छह खि‍लाड़ी कैच आउट हुए. टीम को सातवां झटका बिपुल शर्मा के रूप में लगा. वह महज 5 रन बनाकर कैच आउट हुए. जबकि इससे पहले छठा विकेट नमन ओझा का गिरा. वह 7 रनों के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए. टीम के लिए शानदार पारी खेलते हुए कप्तान वार्नर तीसरे विकेट के रूप में 14वें ओवर में 69 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए|

वार्नर ने अरविंद की गेंद पर अब्दुल्ला को कैच दे दिया. टीम को पहला झटका शि‍खर धवन के रूप में लगा. वह 28 रनों के निजी स्कोर पर चहल की गेंद पर जोर्डन को कैच थमा बैठे. आठवें ओवर में शि‍खर धवन के आउट होने के बाद मोइजेस हेनरिक्स क्रिज पर कप्तान डेविड वार्नर का साथ देने आए. लेकिन वह भी 4 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए. वह जोर्डन की गेंद पर चहल को कैच थमा बैठे|

तीसरे विकेट के रूप में वार्नर के आउट होने के बाद मैदान में उतरे दीपक हुड्डा महज 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. अरविंद की गेंद पर आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने उनका कैच लपका. इसके बाद 16वें ओवर में युवराज सिंह भी 38 रन बनाकर आउट हो गए. वह भी कैच आउट हुए और जोर्डन की गेंद पर वाटसन को अपना कैच थमा दिया|

ऐसे बढ़ा हैदराबाद के स्कोर का ग्राफ
शुरुआती दो ओवरों में हैदराबाद की टीम ने जहां छह रनों की औसत से 12 रन बनाए, वहीं 6 ओवर की समाप्ति‍ पर यह आंकड़ा बढ़कर 59 रनों पर जा पहुंचा. हालांकि इसके बाद टीम को दो झटके भी लगे, लेकिन रनों के औसत में कोई खास कमी नहीं आई. सनराजर्स की ओर से कप्तान वार्नर ने सधी हुई पारी खेली. टीम ने 13 ओवर में 120 रनों के आंकड़े को छू लिया. 16 ओवर में टीम का स्कोर 148 रन पहुंचा. 18वें ओवर की समाप्ति‍ पर टीम का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन था. 20 ओवर में टीम ने 7 विकेट खोकर 208 रन बनाए|

दोनों टीमों की निगाहें अपने पहले टी-20 खिताब पर है. हालांकि बैंगलोर की टीम इससे पहले दो बार फाइनल में पहुंच चुकी है, लेकिन कभी जीत का स्वाद नहीं चख पाई है|

दूसरी ओर, डेविड वार्नर की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को इस पूरे टूर्नामेंट में बल्क में जीत मिली. इस टीम ने शुरुआती मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से 45 रनों से और केकेआर से आठ विकेटों से हारने के बाद मुंबई इंडियंस को सात विकेटों से हराया. इसके बाद गुजरात लायंस को 10 विकेटों से और किंग्स इलेवन पुणे को पांच विकेटों से हराने के बाद जीत का हैट्रि‍क भी बनाया. हालांकि इसके बाद टीम को एक हार भी मिली है, लेकिन सनराइजर्स ने उसके बाद लगातार चार मैच जीतकर जबरदस्त वापसी की|

बैंगलोर के लिए उतार-चढ़ाव वाला सफर
उधर,विराट कोहली की अगुवाई में बंगलौर का अभियान शुरुआत में थोड़ा उतार चढ़ाव भरा रहा. उन्हें प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अंतिम चार मैच जीतने की दरकार थी और उन्होंने सिर्फ इतना ही हासिल नहीं किया, बल्कि क्वालीफायर में अपनी जीत से तीसरी बार सीधे फाइनल में जगह सुनिश्चित की|

 

Source: आज तक

 

सनराइजर्स बना IPL-9 का ‘सुल्तान’, फाइनल मुकाबले में बैंगलोर ने तीसरी बार चखा हार का कड़वा स्वाद Read More

‘सुल्तान’ की शूटिंग शुरू, अर्जी लेकर जल निगम कार्यालय पहुंचे सलमान

salmannew~20~04~2016~1461145786_storyimageबॉलीवुड दबंग सलमान खान ‘सुल्‍तान’ की शूटिंग के लिए मोरना पहुंचे। वह वहां ब्‍लॉक कार्यालय में बनाए गए रेवाडी जिले के बुरोली के जल निगम कार्यालय में शॉट दे रहे हैं। यहां सैंकड़ो पुलिसकर्मी शूटिंग की गोपनीयता बनाए रखने के लिए लगाए गए हैं।

सलमान की एक झलक पाने के लिए पहुंचे हजारों लोगों पर कई बार लाठियां भांजकर भगाया गया है। सलमान की शूटिंग में कोई बाधा न आए इसके लिए ब्लाक कार्यालय और शुक्रताल  के किनारे शूटिंग स्थल को छावनी बनाया गया है। यहां करीब डेढ़ हजार पुलिसकर्मी लगाए गए हैं।

सलमान 40 डिग्री सेंल्सियस के तापमान में अपनी एसी वैन में करीब  12:30 बजे  मोरना ब्लॉक कार्य़ालय में बनाए गए जल निगम के कार्यालय सेट पर पहुंचे। यहां हजारों की संख्या में सलमान खान के प्रशंसक उनकी एक झलक पाने के लिए सवेरे से ही जुटे थे लेकिन उन्हें ब्लॉक से काफी दूर ही बैरिके़डिंग करके रोक दिया गया था।

भीड़ को दूर करने के लिए कई बार लाठियां भी फटकारनी पड़ीं। इस दौरान कुछ लोगों ने खेत के रास्‍ते से ब्‍लॉक कार्यालय तक पहुंचने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें दौड़ाया भी। शूटिंग स्‍थल पर करीब सौ लोगों की मुंम्‍बई से आई यशराज बैनर्स की टीम शूटिंग में हिस्सा ले रही है।

छावनी बना शूटिंग स्थल

सलमान की सुरक्षा के लिए शूटिंग स्थल पर भारी पुलिस बल की तैनात किया गया है। करीब डेढ़ हजार पुलिसकर्मी  सलमान और शूटिंग की सुरक्षा में लगाए गए हैं।  शूटिंग के चलते मुजफ्फरनगर की लगभग सभी पुलिसकर्मी और  आस पास के जिलों से पुलिस- पीएसी और आरएएफ तैनात की गई है। इसके कारण मुजफ्फरनगर के महावीर चौक से लेकर प्रकाश चौक तक जाम भी लगा।

news coverage- live hindustan.com

‘सुल्तान’ की शूटिंग शुरू, अर्जी लेकर जल निगम कार्यालय पहुंचे सलमान Read More