Nirmila Sitaraman With Anurag Thakur

निर्मला सीतारमण द्वारा दिया गया वित्तीय बजट हर वर्ग के हित के लिये :कैप्टन अभिमन्यु

हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किये गए केंद्रीय बजट को समाज के हर वर्ग को को लाभ पहुँचाने वाला कल्याणकारी आम बजट बताया है. उन्होंने कहा कि इस शानदार बजट के लिए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण बधाई के पात्र हैं.  उन्होंने कहा की हरियाणा के नारनौंद में स्थित राखीगढ़ी को प्रतिष्ठित दर्जा और अनुदान देने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं वित्तमंत्री श्रीमति निर्मला सीतारमण जी को वे ह्रदय की गहराइयों से धन्यवाद करते हैं. राखीगढ़ी की दुनिया के नक्शे पर अपनी अलग पहचान होना उनके लिए एक सपने के साकार होने जैसा है.
कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा पेश किया गया बजट देश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा. बजट में जनता के लिए टैक्स की दरों में कमी किया जाना एक ऐतिहासिक फैसला है जिससे करोड़ों लोगों को सीधा लाभ होगा. उन्होंने कहा कि अब पांच लाख रुपये तक की आय पर कोई कर नहीं देना होगा।  5 से 7.5 लाख रुपये तक की आय पर10 प्रतिशत, 7.5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक की आय पर 15 प्रतिशत, 10 से 12.5 लाख रुपये तक की आय पर 20 प्रतिशत और 12.5 लाख रुपये से 15 लाख रुपये तक की कमाई 25 फीसद टैक्स देना होगा. टैक्स की ये दरें पहले से ५ से १० प्रतिशत तक कम हैं. उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट पूरे देश के किसानों को लाभ मिलेगा। आज का बजट किसान और कृषि को लाभान्वित करने वाला बजट है. इस बजट में जहाँ किसानों के लिए कई नई योजनाएं घोषित की गई हैं वहीँ  2022 तक किसानों की आय को दोगुनी करने का लक्ष्य तय किया गया है.
Abhimanyu
कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि बजट में ग्राम पंचायतों को हाई स्पीड ब्रॉडबैंड से जोड़ने वाले ‘भारतनेट’ कार्यक्रम के लिए 6,000 करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं. इस योजना के तहत एक लाख ग्राम पंचायतों को जोड़ा जाएगा. 112 जिलों में जहां आयुष्मान भारत योजना से जुड़े अस्पताल नहीं हैं, वहां सार्वजनिक निजी भागीदारी के तहत अस्पताल बनाने को प्राथमिकता दी जायेगी.  बजट में लघु और मझोले उद्योगों (एमएसएमई) को आसान ऋण उपलब्ध कराने के लिये गैर-बैंकिग वित्तीय कंपनी कानून में जरूरी संशोधन करने और रिजर्व बैंक से एमएसएमई ऋण पुनर्गठन समय सीमा बढ़ाने का आग्रह किया गया है जिससे छोटे उद्योगों को लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि यह बजट आने वाले वर्षों में भारत को स्वस्थ एवं समृद्ध बनाएगा.
By: Sanjay Chaturvedi
9811074823

 

निर्मला सीतारमण द्वारा दिया गया वित्तीय बजट हर वर्ग के हित के लिये :कैप्टन अभिमन्यु Read More
Google Map Hacked

Google Maps को किया हैक, खाली रास्ते पर लगाया ट्रैफिक जैम

गूगल (Google) के साथ तगड़ा प्रैंक (मजाक) हुआ है। बर्लिन के एक आर्टिस्ट सिमॉन वेकर्ट ने गूगल मैप्स (Google Maps) को 99 सेकंड-हैंड स्मार्टफोन्स की मदद से हैक कर लिया। मजाक के तौर पर की गई इस हैकिंग के बाद गूगल मैप्स बिल्कुल क्लियर रूट को भी हेवी ट्रैफिक वाला बता रहा था। यूजर्स को ट्रैफिक की सही जानकारी देने के लिए गूगल स्लो मूविंग या हेवी ट्रैफिक का डेटा लेता है। इसके लिए वह किसी खास एरिया में ट्रैवल कर रहे उन यूजर्स के मोबाइल को ऐक्सेस करता है जो गूगल मैप्स का इस्तेमाल कर रहे होते हैं। सिमॉन ने ट्रैफिक जैम बताने वाले गूगल के इसी प्रोसेस के साथ खेल किया है।

  • बर्लिन के आर्टिस्ट ने जबरदस्त प्रैंक में गूगल मैप्स को हैक कर वर्चुअल ट्रैफिक जैम क्रिएट कर दिया। प्रैंक के लिए 99 सेकंड-हैंड स्मार्टफोन का इस्तेमाल हुआ। इस हैकिंग में गूगल मैप्स खाली रास्ते को भी हेवी ट्रैफिक वाला बता रहा था।

ऐसे किया गूगल मैप्स को हैक
सिमॉन ने एक छोटी हैंड ट्रॉली में 99 स्मार्टफोन्स को रख दिया। इन सभी स्मार्टफोन्स में गूगल मैप्स ऑन था। सिमॉन ट्रॉली में इन स्मार्टफोन्स को इकट्ठा रखकर एक खाली सड़क पर टहलने निकल गए। गूगल, सिमॉन के इस प्रैंक को समझ नहीं पाया और उस खाली रोड को हेवी ट्रैफिक वाला बताने लगा। हालांकि, इस प्रैंक से किसी को नुकसान नहीं हुआ, लेकिन मैप्स यूज करते हुए उस रास्ते से गूजरने वाले ड्राइवर्स को गूगल ने री-रूट जरूर कर दिया।

ट्रैफिक कंडिशन बताने के लिए तीन कलर
दुनिया भर में गूगल की यह नैविगेशन सर्विस काफी पॉप्युलर है। ट्रैफिक और रास्ते की सही जानकारी देते हुए यह यूजर्स को उनकी मंजिल तक पहुंचाती है। गूगल मैप्स में ट्रैफिक कंडिशन को बताने के लिए भारत में रेड, ब्लू और येलो कलर का यूज होता है। रेड मतलब तगड़ा जैम, ठीक-ठाक मूवमेंट के लिए येलो और बिल्कुल क्लियर रोड के लिए ब्लू इंडिकेशन मिलता है। अक्सर रोड ब्लॉक के चलते मैप्स में गूगल नैविगेशन को री-रूट कर देता है ताकि यूजर्स बेस्ट रूट से अपनी मंजिल पर पहुंच सकें।

गूगल मैप्स में सुधार की जरूरत
आजकल यूजर रास्ता मालूम होने के बाद भी गूगल मैप्स का इस्तेमाल करते हैं ताकि उन्हें ट्रैफिक की रियल-टाइम इन्फर्मेशन मिल सके। हालांकि, इस हैकिंग के बाद गूगल मैप्स पर पूरी तरह भरोसा करने में कुछ यूजर्स को थोड़ी हिचकिचाहट जरूर होने वाली है। वहीं, सिमॉन के इस प्रैंक के बाद गूगल को जरूर मैप्स सर्विस में सुधार करने की जरूरत का अहसास हुआ होगा। यह एक प्रैंक था, लेकिन सिमॉन के इस प्रैंक ने गूगल को एक तरह से अलर्ट भी कर दिया है कि मैप्स की इस खामी का गलत इस्तेमाल भी हो सकता है।

Google Maps को किया हैक, खाली रास्ते पर लगाया ट्रैफिक जैम Read More
Corona Virus in words

Coronavirus: कोरोना वायरस के लक्षण छुपा रही थी चीनी महिला, पुलिस ने हिरासत में लिया

कोरोना वायरस वैश्विक स्तर पर बहुत बड़ा खतरा बन चुका है। चीन में इससे मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक चीन में पुलिस ने एक संदिग्ध महिला को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि महिला ने कोरोनो वायरस से प्रभावित क्षेत्र के व्यक्ति को छूने की बात को छुपाया।

हिरासत में ली गई महिला की पहचान 36 वर्षीय लियू के रूप में हुई है। लियू पर आरोप है कि उसने कोरोना वायरस की रोकथाम और नियंत्रण के लिए किए जा रहे प्रयासों को चोट पहुंचाई है। तिआनजिन के उत्तरी नगरपालिका में सार्वजनिक सुरक्षा अधिकारियों ने उसे हिरासत में लिया। राज्य की समाचार एजेंसी ने इस बात का कोई ब्योरा नहीं दिया कि महिला ने क्या किया या फिर उसे कब रिहा किया जाएगा।

Lab Photo

वायरस फैलाने वालों को मौत की सजा

अधिकारियों ने कुछ स्थानों पर वायरस से लड़ाई के प्रयासों के संबंध में कानून का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति को सख्त सजा की बात कही है। वहीं, पूर्वोत्तर प्रांत हेइलोंगजियांग के एक उच्च न्यायालय द्वारा 31 जनवरी को जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि जान-बूझकर वायरस फैलाने वाले लोग मौत की सजा का सामना करना पड़ सकता है।

425 की मौत, 20 हजार संक्रमित

चीनी वायरस की भीषणता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा चार सौ को पार कर चुका है। अभी तक मौतों का आंकड़ा सिर्फ चीन तक सीमित था। हालांकि अब दुनिया के दूसरे हिस्सों से भी कोरोना वायरस से मौतों की पुष्टि हो रही है। भारत में भी इसके तीन मामलों की पुष्टि हुई है। अधिकारियों ने बताया कि वायरस की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 425 तक पहुंच गई है। जबकि 20 हजार लगों के इस वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

वायरस को रोकने के लिए उपाय

चीन ने वायरस को रोकने के लिए व्यापक उपाय किए हैं। इसमें कोरोना वायरस के केंद्र माने जा रहे हुबेई के केंद्रीय प्रांत को बंद करना शामिल है। बता दें कि दिसंबर में वायरस यही से फैला था। इसके अलावा उन लोगों को भी 14 दिनों के लिए खुद को अलग करने के लिए कहा गया है जो वहां गए थे।

Coronavirus: कोरोना वायरस के लक्षण छुपा रही थी चीनी महिला, पुलिस ने हिरासत में लिया Read More
supreme court of india

धार्मिक भेदभाव से जुड़े सभी मुद्दों पर नौ जजों की बेंच करेगी सुनवाई, मस्जिद में महिलाओं का प्रवेश, खतना और अन्य धर्म में विवाह

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) धार्मिक स्थानों पर महिलाओं के खिलाफ भेदभाव से जुड़े सभी मुद्दे तय करेगी, जिस पर नौ जजों की बेंच सुनवाई करेगी| कोर्ट ने विभिन्न धर्मों में महिलाओं के खिलाफ भेदभाव के मामले से निपटने के संबंध में उन सवालों को तैयार करने की प्रक्रिया सोमवार को शुरू की, जिस पर उसे चर्चा करनी है| इसमें केरल के सबरीमला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश से जुड़ा मामला भी शामिल है| सुप्रीम कोर्ट सबरीमला मंदिर (Sabarimala Temple) में सभी उम्र की महिलाओं के प्रवेश के साथ-साथ मस्जिद में महिलाओं के प्रवेश, और दाऊदी बोहरा समुदाय की महिलाओं के खतना की परंपरा पर भी सुनवाई करेगी|

  • सबरीमला मंदिर (Sabarimala Temple) में सभी उम्र की महिलाओं के प्रवेश के साथ-साथ मस्जिद में महिलाओं के प्रवेश, अपने धर्म से बाहर किसी अन्य धर्म में विवाह के लिए इंसाफ और दाउदी बोहरा समुदाय के बीच महिलाओं के खतना की परंपरा पर भी SC(Supreme Court) में होगी चर्चा|
Sabrimala Mandir

पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) ने कहा था कि केरल के सबरीमला मंदिर समेत तमाम अन्य धार्मिक स्थानों पर महिलाओं के प्रति भेदभाव से संबंधित मामले की सुनवाई 9 न्यायाधीशों की संविधान पीठ 10 दिन में पूरा कर लेगी| बेंच ने यह टिप्पणी उस समय की जब सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने पीठ के समक्ष इस मामले का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अदालत के पूर्व में दिए गए आदेश की अनुपालना में वकीलों की एक बैठक हुई, लेकिन 9 न्यायाधीशों की पीठ के विचार-विमर्श के लिए कानूनी सवालों को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका|

पीठ सभी की सुनेगी दलीलें
जस्टिस एसए बोबड़े की अध्यक्षता में नौ न्यायाधीशों की पीठ सवालों को तय किये जाने के मुद्दे पर एफ एस नरीमन समेत विभिन्न वरिष्ठ वकीलों की दलीलें सुन रही है, जिस पर उसे फैसला करना है| सबरीमला मामले में पिछले साल 14 नवंबर को दिए गए फैसले के माध्यम से विभिन्न धर्मों में महिलाओं के खिलाफ भेदभाव का मामला वृहद पीठ के समक्ष भेजा गया था|

Pm Modi with Daudi Bohra Muslim

याचिकाओं में उठाए ये मुद्दें
पीठ को याचिकाओं में उठाए गए मुद्दों, जैसे- मस्जिदों में महिलाओं के प्रवेश, दाऊदी बोहरा समुदाय में महिलाओं के खतना के चलन और अपने धर्म से बाहर किसी अन्य धर्म में विवाह करने वाली पारसी महिलाओं को अधिकार देने से इनकार करने आदि पर दिये गए तर्कों के मद्देनजर अपने सवाल तैयार करने हैं|

धार्मिक भेदभाव से जुड़े सभी मुद्दों पर नौ जजों की बेंच करेगी सुनवाई, मस्जिद में महिलाओं का प्रवेश, खतना और अन्य धर्म में विवाह Read More

Union Budget 2020: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिलाओं को लेकर किए कई अहम ऐलान, पोषण संबंधी कार्यक्रम के लिए 35,600 करोड़ का प्रस्ताव

मोदी सरकार ने आज अपना दूसरा बजट (Union Budget 2020) पेश कर दिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सुबह 11 बजे लोकसभा में बजट पेश करते हुए जीएसटी को ऐतिहासिक बताया। इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिलाओं के पोषण संबंधी कार्यक्रमों से जुड़े कई महत्वपूर्ण ऐलान भी किए। आइए जानते हैं आखिर क्या हैं ये ऐलान-

पोषण संबंधी कार्यक्रम-
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 के पोषण संबंधी कार्यक्रमों के लिए 35,600 करोड़ का प्रस्ताव रखा गया है जबकि महिला विशिष्ट कार्यक्रमों को 28,600 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं।

बजट पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘पोषण मां के स्वास्थ्य के साथ बच्चों के लिए भी जरूरी है। आंगनबाड़ी सेविकाएं स्मार्टफोन के जरिए पोषण की स्थिति बताती हैं। पोषण अभियान के जरिए छह लाख से ज्यादा सेविकाएं इस काम में लगी हैं।

लड़कियों के मां बनने की उम्र-
वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि अब हमारी सरकार लड़कियों के मां बनने की उम्र को बढ़ाने पर भी चर्चा कर रही है। इसके लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा जो 6 महीने में इस मुद्दे पर रिपोर्ट तैयार करेगी।

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की सफलता-
महिलाओं से जुड़ी योजना का ऐलान करते समय वित्त मंत्री ने कहा, ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की सफलता उल्लेखनीय है, लड़कियों के स्कूल जाने का आंकड़ा लड़कों से ज्यादा है। 98 फीसदी लड़कियां नर्सरी लेवल पर स्कूल जा रही हैं। प्लस टू लेवल पर भी इसी तरह के आंकड़े हैं, लड़कियां लड़कों से किसी मामले में पीछे नहीं।’

पर्यटन और स्किल डेवलपमेंट-
वित्त मंत्री ने पर्यटन के लिए 2500 करोड़ देते हुए स्किल डेवलपमेंट के लिए भी 99, 300 करोड़ आवंटित किए गए हैं। सीतारमण ने ऐलान किया, ”ये सरकार दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए संजीदा है। इनके लिए 9500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।’

Union Budget 2020: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिलाओं को लेकर किए कई अहम ऐलान, पोषण संबंधी कार्यक्रम के लिए 35,600 करोड़ का प्रस्ताव Read More

अन्ना बोले- मैंने केजरीवाल से कहा था, लोगों का चाल-चरित्र जरूर देख लें…

anna-kejriwalरालेगण सिद्धि (महाराष्ट्र)। आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर समाजसेवी अन्ना हजारे ने फिर नाराजगी जताई है। दिल्ली सरकार के मंत्री संदीप कुमार की सेक्स सीडी सामने आने के बाद हुए हंगामे पर अन्ना ने कहा कि उन्होंने पहले ही केजरीवाल को आगाह किया था, लेकिन केजरीवाल ने उनकी कोई बात नहीं मानी।

समाजसेवी अन्ना हजारे ने कहा है कि वह ‘यह देखकर बहुत दुखी हैं’ कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कुछ सहयोगी जेल जा रहे हैं जबकि कुछ अन्य ‘धोखाधड़ी में लिप्त हैं।’ हजारे ने कहा, ‘‘मुझे बहुत पीड़ा पहुंची है…।

अन्ना हजारे ने सोमवार को कहा कि मैंने कहा था कि लोगों का चाल-चरित्र जरूर देख लें। किसी पर यूं ही भरोसा करना ठीक नहीं है। पार्टी में आने वाले लोगों के चरित्र को जांचने की व्यवस्था होनी चाहिए। अन्ना ने इसके पहले भी केजरीवाल की राजनीति को लेकर खुलकर नसीहत दी थी। उसके बावजूद दिल्ली सरकार के कई मंत्री और आम आदमी पार्टी के विधायक भ्रष्टाचार, घरेलू हिंसा, फर्जी सर्टिफिकेट, लोगों से दुर्व्यवहार जैसे कई अपराधिक गतिविधियों के आरोप में कानूनी कार्रवाई के दायरे में आए।

अन्ना ने कहा कि वह (केजरीवाल) जब मेरे साथ थे तो उन्होंने ग्राम स्वराज पर एक पुस्तक लिखी थी… क्या हम इसे ग्राम स्वराज कहेंगे? इस कारण मैं बहुत दुखी हूं। मैं जिस आशा के साथ उन्हें (केजरीवाल को) देख रहा था, वह समाप्त हो गई।’

उनका यह बयान आप विधायक संदीप कुमार की गिरफ्तारी के बाद आया है जिनपर एक महिला ने बलात्कार का आरोप लगाया है।

Source : IBN7

अन्ना बोले- मैंने केजरीवाल से कहा था, लोगों का चाल-चरित्र जरूर देख लें… Read More

राजनगर,अरविंद नगर में आयोजित गणेश महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सौरभ बहुगुणा जी

14232363_1252577331473642_1653619336196200168_nशक्तिफ़ार्म नगर पंचायत,राजनगर,अरविंद नगर में आयोजित गणेश महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप मा०सौरभ बहुगुणा जी सम्मिलित हुए और फ़ीता काटकर गणेश महोत्सव का शुभारम्भ किया।बहुगुणा जी कहा इस तरह के महोत्सव में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में युवाओं,छोटे छोटे बच्चों की भागीदारी देखकर बहुत अच्छा लगता है,उन्हें मुख्यअतिथि बनाकर जो सम्मान दिया उसके लिए बहुगुणा परिवार क्षेत्रवासियों का बहुत बहुत आभारी रहेगा।और हर सुख दुःख में हमेशा बहुगुणा परिवार क्षेत्रवासियों के साथ कंधे से कंधा मिलकर खड़ा रहेगा|

राजनगर,अरविंद नगर में आयोजित गणेश महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सौरभ बहुगुणा जी Read More
Meera-Rajput-Pankaj Kapoor Shahid Kapoor

जानिए मीरा राजपूत के एक्टिंग डेब्यू पर क्या बोले पंकज कपूर और शाहिद

Meera-Rajput-Pankaj Kapoor Shahid Kapoorपिछले साल शाहिद कपूर ने दिल्ली की मीरा राजपूत से शादी की थी। उनका एक्टिंग से कोई लेना देना नहीं है। हाल ही में वे शाहिद के दोस्त, कोरियोग्राफर और भावी निर्देशक बोस्को मार्टिस के साथ नजर आईं। बोस्को अपनी पहली फिल्म निर्देशित करने वाले हैं। चर्चा उठी कि मीरा भी फिल्म डेब्यू कर रही हैं। इस पर शाहिद ने कहा, ‘मैं जो जो चीजें पढ़ रहा हूं मुझे मजा आ रहा है। मैं आपको ये नहीं कहूंगा कि क्या सच है और क्या झूठ पर आप लोग ही सोचो। मीरा मेरी पत्नी हैं, एक्ट्रेस नहीं।’ पंकज कपूर क्या बोले…
हालांकि इस पर पंकज कपूर का कहना कुछ और था। उन्होंने कहा कि अगर मीरा अभिनय करना चाहे तो वे उनका समर्थन करेंगे। पंकज ने कहा, ‘ये उनकी जिंदगी है। वो जो करना चाहें कर सकती हैं। मेरा इससे क्या लेना देना? ये उनके और उनके पति के बीच की बात है। मीरा मेरे लिए बच्ची हैं। मुझे भला क्यों आपत्तियां होने लगीं? मेरी ओर से वे जो भी करना चाहे करें मैं उनका समर्थन करूंगा।’
जानिए मीरा राजपूत के एक्टिंग डेब्यू पर क्या बोले पंकज कपूर और शाहिद Read More