बाबा तारक नाथ धाम में काँटों पर चले श्रद्धालु

tarak-nath-dham-picआज शक्तिफार्म 5 नंबर में बाबा तारक नाथ धाम में चैत्र मेले की धूम मची हुई है आज मेले के पहले दिन ही काफी भीड़ जुटी हुई थी| बंगाली समुदाय से आये विभिन्न संयासियो ने भगवान भोले नाथ के जयकारों  के बीच हैरत अंगेज तरीको से पूजा पाठ की| बबूल के काँटों की सेज बना कर उसके चारो ओर भोले नाथ के जयकारों एवं ढोल, नगाड़ो के साथ चक्कर लगाये फिर बाबा ने सभी भक्तो के बीच आकर जय भोले का जयकारा लगाकर सभी भक्तो को बबूल की कांटेदार झाड़ियो पर लेटने की इजाजत दे दी इसी के साथ सभी भक्त उन काँटों पर लेट लेट कर भोलेनाथ के जयकारे लगाने लगे, किसी भी भक्त को काँटों से कोई भी नुकसान नहीं पहुँच रहा था|
दरअसल चैत्र का महिना लगते ही शक्तिफार्म शिवमय हो जाता है भक्त जन हरिद्वार से गंगा जल कावड के रूप में लेकर आते है जो की डाक कावड व पैदल चलकर शक्तिफार्म 5 नंबर बाबा तारक नाथ धाम आते है व कुछ भक्त घर-घर से अन्न मांगकर एक समय भोजन करते है उसमे भी यदि कोई टोक दे तो खाना निषेध हो जाता है यह पूजा चैत्र महीने के अंत तक चलती है जिससे पूरा शक्तिफार्म चैत्र के महिने में शिवमय हो जाता है|

[vsw id=”q-roXlHS0g8″ source=”youtube” width=”425″ height=”344″ autoplay=”no”]

बाबा तारक नाथ धाम में काँटों पर चले श्रद्धालु Read More

” ग्रामीणों को मिला भूमिधारी का अधिकार “

bhumidhari2मा.सौरभ बहुगुणा जी के अथक प्रयास से पूरे उत्तराखंड में वर्ग 1ख और वर्ग 4 के ज़मीन की गवर्न्मेंट ऑर्डर(GO)केवीनेट में पास करवाया और वर्ग 1ख और वर्ग 4 के ज़मीन वाले किसान अपनी अपनी ज़मीन वर्ग 1क में दर्ज करवा सकेंगे।।
इस महान कार्य के लिए ग्राम पंचायत हल्दुआ,सवापुर और सरकड़ा के ग्रामवासीओ ने बहुगुणा जी का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया है।।

source by- Arun Bairagi (shaktifarm)

” ग्रामीणों को मिला भूमिधारी का अधिकार “ Read More

स्कूलों की हालत हुई बद्दतर, प्रसाशन बेहोश

school imageउधम सिंह नगर के ग्राम शहदौरा के सरकारी स्कूल की दयनीय स्थिति,  स्कूल क़े मैदान में भरा हुआ पानी ये समस्या हमेशा की हैं, परन्तु ये न ही किसी जनप्रतिनिधी और न ही किसी अधिकारी को दिखाई देती है, बरसात के दिनों में कई-2 दिनों तक बच्चो को  स्कूल बंद करना पड़ता है जिसका सीधा असर उनके शिक्षा पर पड़ता है |

बात यही तक नहीं है बल्कि मुख्या मार्ग की स्थिति भी दयनीय है , हैरानी की बात तो ये है की लोगो को अपने बच्चो की कोई परवाह नहीं है, और न ही प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान है |
शहदौरा से जुडे सभी जनप्रतिनिधियो को शर्म आनी चाहिए कि इतनी छोटी समस्या का अभी तक कोई समाधान नहीं कर सके|

शिक्षा के प्रति उनकी लापरवाही का अंदाजा भी आसानी से लगाया जा सकता है |

source by-kavita vakchi

स्कूलों की हालत हुई बद्दतर, प्रसाशन बेहोश Read More