
पिछले साल शाहिद कपूर ने दिल्ली की मीरा राजपूत से शादी की थी। उनका एक्टिंग से कोई लेना देना नहीं है। हाल ही में वे शाहिद के दोस्त, कोरियोग्राफर और भावी निर्देशक बोस्को मार्टिस के साथ नजर आईं। बोस्को अपनी पहली फिल्म निर्देशित करने वाले हैं। चर्चा उठी कि मीरा भी फिल्म डेब्यू कर रही हैं। इस पर शाहिद ने कहा, ‘मैं जो जो चीजें पढ़ रहा हूं मुझे मजा आ रहा है। मैं आपको ये नहीं कहूंगा कि क्या सच है और क्या झूठ पर आप लोग ही सोचो। मीरा मेरी पत्नी हैं, एक्ट्रेस नहीं।’
पंकज कपूर क्या बोले…
हालांकि इस पर पंकज कपूर का कहना कुछ और था। उन्होंने कहा कि अगर मीरा अभिनय करना चाहे तो वे उनका समर्थन करेंगे। पंकज ने कहा, ‘ये उनकी जिंदगी है। वो जो करना चाहें कर सकती हैं। मेरा इससे क्या लेना देना? ये उनके और उनके पति के बीच की बात है। मीरा मेरे लिए बच्ची हैं। मुझे भला क्यों आपत्तियां होने लगीं? मेरी ओर से वे जो भी करना चाहे करें मैं उनका समर्थन करूंगा।’