MCF Commissioner A Mona Srinivas

PRPF Congratulates New MCF Commissioner, Addresses Civic Issues in Faridabad

Faridabad,  Members of the Public Rights Protection Forum (PRPF) extended warm congratulations to the recently appointed Commissioner of Municipal Corporation Faridabad, Mrs. A. Mona Srinivas. PRPF, a public welfare organization, comprises retired officials, legal experts, and individuals from the art community, providing pro-bono services.

 

PRPF’s media spokesperson and noted film director, Mr. Chandan Mehta, briefed the press about the meeting.

President Er. S. K. Sachdeva, along with PRPF members, presented a bouquet to MCF Commissioner Smt. A Mona Srinivas, extending a hearty welcome. The discussion primarily revolved around the pressing issues of waterlogging, deficient waste management, and poor road conditions in Faridabad. Advocate Smt. Panchjanya Singh Batra, associated with the Supreme Court and a Member of the NGT bar association, raised concerns about environmental conservation and pollution.

Engineer S K Verma presented a comprehensive report on the condition of Sector 16 park and roads. Renowned industrialist Vipin Gulati addressed the waste management penalties and proposed viable solutions. Following the deliberations, Commissioner Mona suggested a collaborative approach to find effective solutions at the site itself.

Additionally, more members, including Ex-chief engineer
S K Singal, Advocate Mahavir Singh, Gajraj Nagar, Kapil Mallik, Ishwar Das Arora, and Mr. Narula, also expressed their viewpoints on the pertinent issues.

PRPF Congratulates New MCF Commissioner, Addresses Civic Issues in Faridabad Read More
Tampon Girls

क्या टैम्पोन का इस्तेमाल कुंवारी लड़कियां कर सकती हैं?

Can tampons be used by a virgin?

टैम्पोन एक मासिक धर्म उत्पाद है जिसे मासिक धर्म के दौरान योनि में डालकर रक्त और योनि स्राव को अवशोषित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। पैड के विपरीत, इसे आंतरिक रूप से, योनि के अंदर रखा जाता है। एक बार सही ढंग से एडजस्ट करने के बाद, टैम्पोन को योनि द्वार के अन्दर रखा जाता है | यह मासिक धर्म के रक्त को सोख लेता है।
आइये जानते है की टैम्पोन सही है या पैड्स  ?
टैम्पोन बेलनाकार के होते हैं जो योनि के अंदर रखे जाते हैं, जबकि पैड आपके अंडरवियर से चिपके रहने के लिए डिज़ाइन किए गए शोषक अस्तर होते हैं। टैम्पोन एक अच्छा विकल्प है क्योंकि वे आकार में छोटा होता है, लगभग अदृश्य और तैराकी के लिए भी सुरक्षित हैं |
टैम्पोन की तुलना में पैड का उपयोग करना आसान और सुरक्षित होता है। पैड वास्तव में एक अच्छा विकल्प हो सकता है, खासकर यदि आप उस तरह के व्यक्ति हैं जो टैम्पोन को भूल जाते हैं|
कई लोग जानना चाहते है की टैम्पोन का उपयोग करने के लिए आपकी उम्र कितनी होनी चाहिए? टैम्पोन के उपयोग के लिए कोई न्यूनतम आयु नहीं है। यदि किशोर टैम्पोन का उपयोग करना चाहते हैं, तो वे आमतौर पर मासिक धर्म शुरू होते ही उनका उपयोग शुरू कर सकते हैं।

कई टैम्पोन निर्माता स्लिम या जूनियर टैम्पोनबनाते हैं। ये उपलब्ध सबसे छोटे टैम्पोन आकार हैं और पहली बार प्रयोग करने वालों के लिए उपयुक्त हैं क्योंकि उनका शरीर उनका उपयोग करने के लिए समायोजित होता है। पहली बार टैम्पोन का चयन करते समय, छोटे इंसर्शन एप्लीकेटर वाले टैम्पोन चुनें।

  • सर्वश्रेष्ठ समग्र टैम्पोन: टैम्पैक्स शुद्ध कार्बनिक टैम्पोन।
  • बेस्ट वैल्यू टैम्पोन: टैम्पैक्स पर्ल प्लास्टिक टैम्पोन।
  • मोस्ट सस्टेनेबल ऑर्गेनिक टैम्पोन: सातवीं पीढ़ी के ऑर्गेनिक कॉटन टैम्पोन।
  • शुरुआती लोगों के लिए सर्वश्रेष्ठ टैम्पोन: टैम्पैक्स रेडिएंट प्लास्टिक टैम्पोन।
  • व्यायाम के लिए सर्वश्रेष्ठ टैम्पोन: प्लेटेक्स स्पोर्ट टैम्पोन।

टैम्पोन दर्दनाक या असहज नहीं होना चाहिए। उन्हें पहनते समय, उन्हें ध्यान देने योग्य होना चाहिए। याद रखें अभ्यास से ही सारी चीजें सीखी जाती है। इसलिए यदि आप टैम्पोन डालते हैं और यह सहज महसूस नहीं करता है, तो इसे हटा दें और पुनः प्रयास करें।

 

 

क्या टैम्पोन का इस्तेमाल कुंवारी लड़कियां कर सकती हैं? Read More
Bank Holidays May 2022

Banks will be closed for 11 days in the month of May, see the complete list of holidays here

Banks will be closed for 11 days in the month of May, see the complete list of holidays here
Bank branches are closed on every Sunday. Along with this, the work of banks is also closed on the second and fourth Saturday of every month. of these weekend holidays.

From today the month of May has started. The special thing about this month is that it has started with a holiday. The first date of the month of May is a Sunday, due to this reason including the bank…

under Negotiable Instruments Act, Holiday under Negotiable Instruments Act and Real-Time Gross Settlement Holiday, and Banks’ Closing of Accounts.

List of Bank Holidays For May 2022:

  • 01 May: Sunday Holiday
  • 02 May: Monday (Eid-ul-Fitr holiday only in Thiruvananthapuram and Kochi)
  • 03 May: Tuesday (Eid-ul-Fitr, Bhagwan Shri Parshuram Jayanti, Basava Jayanti, Akshaya Tritiya)
  • 08 May: Sunday Holiday
  • 09 May: (Monday) Birth anniversary of Rabindranath Tagore
  • May 14: Second Saturday
  • 15 May: Sunday Holiday
  • May 19: Thursday (Buddha Purnima)
  • 22 May: Sunday Holiday
  • May 28: Fourth Saturday
  • 29 May: Sunday Holiday

 

Banks will be closed for 11 days in the month of May, see the complete list of holidays here Read More
district bar association faridabad news

भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु युवा पीढ़ी के आदर्श हैं

जिला बार एसोसिएशन, फरीदाबाद द्वारा शहीदी दिवस पर एक श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया। सभा में बार एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

भारत देश के स्वतंत्रता सैनानी भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू को आज ही के दिन अंग्रेजों द्वारा फांसी की सजा दी गई थी, जिसके कारण 23 मार्च को पूरे भारत वर्ष में शहीदी दिवस मनाया जाता है। बार एसोसिएशन के प्रधान के0पी0 तेवतिया व महासचिव सन्दीप पाराशर द्वारा बार कार्यालय में श्रद्धांजली सभा का अयोजन किया गया। सभा में शहीद भगत सिंह की तस्वीर पर पुष्पमाला अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा गया। प्रधान के0पी0 तेवतिया ने बताया कि भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू भारत के वीर युवा स्वतंत्रता सैनानी थे व इन सभी के बलिदान से भारत के युवाओं ने स्वतंत्रता की लड़ाई में बढ़-चढ़कर भाग लिया था। भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू आज भी युवा पीढ़ी के आदर्श हैं और हमेशा रहेंगे।
श्रद्धांजली सभा में बार एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया व भगत सिंह की तस्वीर पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजली अर्पित की। इस अवसर पर तरूण भारद्वाज वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दीपू सिंह रावत उपाध्यक्ष, अनिल कुमारी उपाध्यक्ष, नीरज कुमार कोषाध्यक्ष, अजीत डागर, उदय चौधरी, देवेन्द्र गुलिया, रेनू सिंह, हिमांशु तेवतिया, प्रशांत यादव, राहुल शर्मा व भानूप्रिया सहित अनेक अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु युवा पीढ़ी के आदर्श हैं Read More
Dinesh Sehgal

दिनेश सहगल बने बीएचए के महासचिव!

Dinesh Sehgal general secretary BHA :छतरी वाले पार्क सैक्टर 7 में सुबह 10 बजे Brother hood Association regd. Sector 7A, Faridabad में आम चुनाव हुए जिसमें सर्व सम्मति से

  • श्री प्रमोद कुमार टिबड़ेवाल को प्रधान 
  • श्री दिनेश सहगल को महासचिव
  • श्री राकेश मंगला को कोषाध्यक्ष
  • श्री अमरदीप सिंह सिद्धू को उपप्रधान

नियुक्त किया गया। जिसमें कालोनी के काफी सदस्य मोजूद थे। नवनिर्वाचित महासचिव दिनेश सहगल ने संबोधित करते हुए कहा की श्री पूरी जी और पुरानी सारी टीम से आशा है कि वो हमेशा हमारे साथ साथ रहेंगे और मार्गदर्शन करेंगे और हम विश्वास दिलाते हैं कि पूरी जी और सभी निवासियों के सम्मान में कोई कमी नहीं होगी।

आज के इस कार्यक्रम में मूख्य रुप से श्री नवल गर्ग, श्री राजेन्द्र बंसल, मोती बंसल, अर्जून, हरीश, सोम गर्ग, पुरीजी, सुनील बिट्टा, सरदार भगत जी, राजकुमार जी, भंडारी जी, आर पी गुप्ता, पंकज गुप्ता, ओ पी भाटीया, डा०  वधवा, कलानोरीया जी, प्रिंस, वासुदेव, धनकड़ जी, शर्मा जी, नरेश चुग, अमित शाह, हरी सिंह, अजय गोयल और समस्त कालोनी निवासी ने अपना आशीर्वाद नयी टीम को दिया। इस चुनाव प्रक्रिया को  भंडारी जी, नवल किशोर गर्ग एवं अजीत नम्बरदार सिही ने चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में निष्पादित किया |

सेक्टर 7 ए के निवासी अब अपनी समस्याओं को एसोसिएशन के समक्ष रख पाएंगे साथ ही साथ Brother Hood Association के पदाधिकारी वचनवधता से कार्य  करेंगे |

दिनेश सहगल बने बीएचए के महासचिव! Read More

Rajesh Nagar: Health check up camp by Public Right Protection Forum was successful.

राजेश नागर: पब्लिक राईट प्रोटेक्शन फोरम  द्वारा स्वास्थ्य जाँच शिविर सफल रहा।
विश्व महिला दिवस के अवसर पर पब्लिक राईट प्रोटेक्शन फोरम (PRPF) द्वारा फ्री हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन किया गया |  सेक्टर 28 स्थित सीनियर सिटीजन पार्क में हेल्थ चेक अप कैंप सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला | जिसमे लगभग 200 से ज्यादा लोगों ने इसका लाभ उठाया | कोरोना वायरस से बचाव के सुझाव के साथ ही फ्री मास्क का भी वितरण किया गया |

  • 200 से ज्यादा लोगों ने जाँच कराया
  • फ्री मास्क का वितरण
  • स्त्री रोग विशेषज्ञ
  • हड्डी रोग विशेषज्ञ
  • चर्म रोग विशेषज्ञ
  • नेत्र रोग विशेषज्ञ

 

फ्री हेल्थ चेक अप कैंप का उद्घाटन मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक राजेश नागर ने किया और उपस्थित वार्ता में कहा की समाज में इस तरह के कार्यक्रम में जिस तरह पब्लिक राईट प्रोटेक्शन फोरम की भागीदारी हो रही है सराहनीय कदम है | जहाँ एक तरफ सरकारी पदाधिकारी सेवानिवृत होने के बाद अपना समय घर में बिताते हैं वहीँ PRPF के सदस्य समाज से जुड़ी समस्याओं को सुलझाने में मदद कर रही हैं | श्री नागर ने “विश्व महिला दिवस” में महिलाओं की विशेष भागीदारी पर ख़ुशी जाहिर करते  हुए कहा की आज के हेल्थ चेक अप कैंप में ज्यदातर डॉक्टर महिला थी जो प्रसंशनिय है | उन्होंने डॉक्टर की कमी होने की बात करते हुए कहा की यहाँ से MBBS के लिए अब बच्चे भी ज्यादा संख्या में दाखिला ले रहे है जबकि पहले ऐसा कम हो रहा था, हरियाणा सरकार ने विधान सभा में प्रान्त में डॉक्टर्स की कमी को मद्देनजर रखते हुए 247 की भर्ती की बात कही थी और सरकार की तरफ से रोहतक में एक टेस्ट भी लिया गया था | इसकी प्रक्रिया अभी चल रही है और जल्द ही पूरा हो जायेगा |

पब्लिक राईट प्रोटेक्शन फोरम के सचिव डा. मुकेश गंभीर ने अपने शायर अंदाज में कहा की अब हमलोग रिटायर्ड हो चुके है ये सही वक्त है समाज को चुकाने का उनकी मदद करने का….
“वाह वाह से फुर्सत नहीं मिलती
गुजर जाती है जिदगी और
खुद से मिलने की फुर्सत नहीं मिलती”

“यहाँ दौलत वालों ने जिन्दगी में अलग से क्या पा लिया
भर पेट खाने वाले ने अलग से क्या खा लिया
जिन्दगी के स्वाद यहाँ  भूख में बाबस्ता   हैं
जिसने खुद को गवा दिया
उसने ही पा लिया ”

पब्लिक राईट प्रोटेक्शन के अध्यक्ष एवं हरियाणा विद्युत् निगम के डायरेक्टर (सेवानिवृत ) इंजिनियर एस के सचदेवा ने विधायक श्री राजेश नागर का स्वागत करते हुए बताया की श्री नागर अपनी व्यस्तता के बाबजूद सामजिक कार्य में हमेशा आगे रहकर मदद करने को तैयार रहते है, पी आर पी एफ के उद्देश्य को पूरा करने में उनका हमेशा सहयोग मिलता रहता है |
प्रतिष्ठित वकील महावीर सिंह ने उद्घोषणा करते हुए  सीनियर सिटीजन एसोसिएशन, सेक्टर -28 के योगदान के लिए सारे सदस्यों का अभिवादन किया |

हेल्थ चेकअप कैंप में शामिल डॉक्टर्स की सूचि 

  • DR. MRS. SWARAJ BATRA
    (GYNECOLOGIST )
    Ex- Medical Superintendent / HOD
    Gyne & Obs, Lok Nayak Hospital &
    Maulana Azad Medical College, New Delhi
  • DR. RASHMI GUPTA
    (EYE SPECIALIST)
    MBBS, MS (Ophthalmology)
    Presently in Govt. Job
  • DR. KAVITA MEHNDIRATTA
    (COSMETOLOGIST)
    MBBS, D.V.D, MIADVL, Dermatologist
    & Cosmetologistex Consultant
    Sarvodaya Hospital, Escort Hospital
  • Dr. VANITA GOEL
    (Gynecology)
    Geeta Hospital, Faridabad
  • DR. NIKHIL SACHDEVA
    (ORTHOPAEDIC)
    Bone & Joint Specialist
    DNB (Orthopaedic)
    Obs. in Sport Medicine
    (Sir Gangaram Hospital)
  • DR. GAURAV GOEL
    (ANESTHETIST)
    Consultant Anesthetist Geeta Hospital
    Specialist Painless Delivery
    M.D Anesthesia & Critical Care
    Ex Resident Dr G.B. Pant hospital and
    Safdurzung Hospital , New Delhi

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विधायक श्री राजेश नागर एवं पब्लिक राईट प्रोटेक्शन फोरम के पदाधिकारी ने  उपरोक्त डॉक्टर समेत संध्या मेहता, मानसी कुमारी, आकांक्षा, सबीना, अशोक गुप्ता, सुनीता गोयल, टी डी मनोचा, चन्दन मेहता को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया | इस कार्यक्रम में सीनियर सिटीजन के अध्यक्ष डी.आर. चौहान सहित पी आर पी एफ के पदाधिकारी श्याम सुन्दर कपूर, पांचजन्य बत्रा सिंह, कपिल मलिक, जीतेन्द्र शाह, दर्शन मलिक, नमिता राकेश, राकेश नामित, एस एस आहूजा , बिपिन गुलाटी, रूपचंद, राजेंद्र , अमृत शर्मा, मनोज आहूजा |

 

Rajesh Nagar: Health check up camp by Public Right Protection Forum was successful. Read More
Olympics in Corona

कोरोनावायरस कंट्रोल नहीं किया गया तो 124 साल के इतिहास में चौथी बार रद्द हो सकता है ओलिंपिक

  • इससे पहले 1916, 1940, 1944 ओलिंपिक वर्ल्ड वॉर के कारण रद्द हुए थे
  • मई के अंत में टोक्यो ओलिंपिक को रद्द करने पर फैसला किया जाएगा

दुनिया के सबसे बड़े खेल आयोजन ओलिंपिक पर कोरोनावायरस का खतरा मंडरा रहा है। टोक्यो में 24 जुलाई से 9 अगस्त तक होने वाले ये गेम्स कोरोनावायरस के कारण रद्द हो सकते हैं। इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) के सबसे सीनियर सदस्य डिक पाउंड ने कहा कि अगर कोरोनावायरस को समय रहते नियंत्रित नहीं किया गया, तो टोक्यो ओलिंपिक को रद्द करना पड़ सकता है। कनाडा के पाउंड स्वीमिंग चैंपियन रह चुके हैं। वे 1978 से आईओसी के सदस्य हैं। पाउंड ने कहा, ‘हमारे पास अभी 3 महीने का समय है, जिसमें हम टोक्यो ओलिंपिक के भविष्य पर फैसला लेंगे।

मई के अंत तक हम गेम्स के आयोजन को लेकर निर्णय कर लेंगे। अगर, कोरोनावायरस के कारण हालात नियंत्रण में नहीं आए तो ओलिंपिक गेम्स रद्द कर दिए जाएंगे। न तो इन्हें टाला जाएगा और न ही मेजबान बदला जाएगा।’ पाउंड ने गेम्स को टालने की संभावना पर कहा, ‘हम ऐसा नहीं कह सकते कि ये गेम्स अक्टूबर में करा लेंगे क्योंकि हो सकता है कि उस समय किसी दूसरी जगह दूसरा बड़ा टूर्नामेंट चल रहा हो। इतने बड़े आयोजन की तैयारी भी सिर्फ 6-8 महीने में नहीं हो सकती।’

गेम्स की तैयारियां योजना के अनुसार जारी

इस बीच, आईओसी के प्रवक्ता ने कहा, ‘गेम्स की तैयारियां योजना अनुसार चल रही हैं। बाकी सब कुछ सिर्फ अटकलें हैं।’ अगर ओलिंपिक रद्द हुआ, तो यह ओलिंपिक के 124 साल के इतिहास में चौथा मौका होगा, जब गेम्स रद्द होंगे। इससे पहले, 1916, 1940, 1944 ओलिंपिक वर्ल्ड वॉर के कारण रद्द हुए थे।

2011 सुनामी के बाद खेलों पर सबसे बड़ा असर
जापान दूसरा देश है, जहां कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा लोग संक्रमित हैं। जापान ने घरेलू फुटबॉल टूर्नामेंट जे-लीग को अगले महीने तक के लिए टाल दिया है। टोक्यो के पास के शहर चिबा में कोरोनावायरस के तीन केस पाए गए। इसी शहर में ओलिंपिक के ताइक्वांडो, फेंसिंग, कुश्ती और सर्फिंग खेल होने हैं। 2011 में आई सुनामी और भूकंप के बाद जापान में पहली बार इतने बड़े स्तर पर खेलों को रद्द किया गया है।

कोरोनावायरस कंट्रोल नहीं किया गया तो 124 साल के इतिहास में चौथी बार रद्द हो सकता है ओलिंपिक Read More
rbi-loan

छोटे कारोबारियों को RBI का तोहफा, अब नए तरीके से भी मिलेगा लोन

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मीडियम एन्‍टरप्रन्‍योर को बड़ी राहत दी है. दरअसल, अब मीडियम एन्‍टरप्रन्‍योर को लोन देने के तरीके में बदलाव किया गया है.

नए बदलाव के तहत कारोबारी 1 अप्रैल से रेपो रेट आधारित लोन भी ले सकेंगे. आरबीआई की ओर से जारी सर्कुलर के मुताबिक अब मीडियम एन्‍टरप्रन्‍योर को एक अप्रैल 2020 से फ्लोटिंग रेट्स पर दिया जाने वाला कर्ज एक्‍सटर्नल बेंचमार्क यानी बाहरी मानकों से जुड़ा होगा.

 

यहां बता दें कि रेपो रेट, ट्रेजरी बिल पर रिटर्न और एफबीआईएल (फाइनेंशियल बेंचमार्क इंडिया प्राइवेट लि.) द्वारा प्रकाशित अन्य बाजार ब्याज दर, एक्‍सटर्नल बेंचमार्क के दायरे में आते हैं.

केंद्रीय बैंक के मुताबिक इस पहल का उद्देश्य मौद्रिक नीति का लाभ ग्राहकों को देने की व्यवस्था को और मजबूत करना है. आरबीआई ने कहा कि इस पहल से रेपो रेट में कटौती का लाभ मझोले उद्यमों को भी मिल सकेगा.

अब तक कारोबारियों को ये सुविधा नहीं मिल रही थी. वर्तमान में सिर्फ होम, ऑटो या अन्‍य रिटेल लोन को ही रेपो रेट के आधार पर लिया जा सकता है.

 

दरअसल, आरबीआई हर दो महीने बाद होने वाली मौद्रिक समीक्षा बैठक में रेपो रेट की समीक्षा करता है. बीते दो बैठकों में रेपो रेट को नहीं बदला गया है. हालांकि, इससे पहले लगातार 5 बार रेपो रेट में कटौती की गई थी.

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अगली बार यानी अप्रैल की बैठक में आरबीआई रेपो रेट कटौती कर सकता है. इसका सीधा असर लोन के ब्‍याज दर पर पड़ेगा. यहां बता दें कि रेपो रेट वो दर होती है जिस पर बैंकों को आरबीआई फंड देता है और इसी फंड के आधार पर बैंक ग्राहकों को ब्‍याज दर में राहत देते हैं.

 

छोटे कारोबारियों को RBI का तोहफा, अब नए तरीके से भी मिलेगा लोन Read More
redmi-k30-pro-global

Redmi K30 Pro का टीजर हुआ जारी, फुल-स्क्रीन डिस्प्ले के साथ जल्द होगा लॉन्च

Xiaomi के अपकमिंग स्मार्टफोन Redmi K30 Pro को लेकर अभी तक कई लीक्स व खुलासे सामने आ चुके हैं। वहीं Redmi K30 Pro के लॉन्च से पहले कंपनी ने हाल ही में Redmi K20 Pro को बंद करने की घोषणा की है, जिसके बाद यह स्मार्टफोन अब चीन में सेल के लिए उपलब्ध नहीं होगा। हालांकि भारतीय बाजार में Redmi K20 Pro की सेल जारी रहेगी। वहीं अब कंपनी ने एक टीजर के जरिए अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Redmi K30 Pro के डिस्प्ले फीचर का खुलासा किया है। जिसके अनुसार फोन में फुल स्क्रीन डिजाइन डिस्प्ले दिया जाएगा।

weibo पर जारी किए गए पोस्टर में Redmi K30 Pro का डिस्प्ले दिखाया गया है, जिससे स्पष्ट होता है कि कंपनी इस फोन को फुल स्क्रीन डिस्प्ले डिजाइन के साथ पेश करेगी। वहीं कंपनी ने एक पोस्ट के जरिए यह ही बताया है कि अपक​मिंग स्मार्टफोन Redmi K30 Pro को Qualcomm Snapdragon 865 चिपसेट पर पेश​ किया जाएगा। हालांकि पोस्टर में फोन के अन्य फीचर्स के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन लीक्स के अनुसार फोन में अंडर डिस्प्ले कैमरा तकनीक का उपयोग किया जा सकता है।

पिछले दिनों Redmi K30 Pro स्मार्टफोन 3C सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट हुआ था जहां दी गई जानकारी के अनुसार फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। साथ ही पावर बैकअप के लिए इसमें 4,700mAh की बैटरी उपलब्ध होगी। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 64MP का मेन कैमरा होगा जो कि Sony IMX686 सेंसर के साथ आएगा। साथ ही लीक्स के अनुसार Redmi K30 Pro में 8GB रैम की सुविधा दी जा सकती है। रिपोर्ट के अनुसार यह फोन मार्च में सेल में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि अभी तक इसकी लॉन्च डेट के बारे में खुलासा नहीं किया गया है।

Redmi K30 Pro का टीजर हुआ जारी, फुल-स्क्रीन डिस्प्ले के साथ जल्द होगा लॉन्च Read More
petrol deasal rate

पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार तीसरे दिन नहीं हुआ बदलाव, जानिए कितने रुपए है कीमत

पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Rates) की कीमतों में लगातार तीसरे दिन कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है. रविवार को हुई बढ़ोतरी के बाद पिछले तीन दिन से तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. बुधवार (26 फरवरी 2020) को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 72.01 रुपये है. वहीं एक लीटर डीजल का भाव 64.70 रुपये है. मुम्बई में लीटर पेट्रोल का दाम 77.67 रुपये है जबकि एक लीटर डीजल 67.80 रुपये प्रति लीटर पर है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 74.65 रुपये हो गया है. वहीं, एक लीटर डीजल के लिए 67.02 रुपये प्रति लीटर पर है. चेन्नई में पेट्रोल का भाव 74.80 रुपये जबकि 1 लीटर डीजल 68.32 रुपये प्रति लीटर पर है.

ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीज़ल के भावअपने शहर के पेट्रोल-डीज़ल के दामअगर आप सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल-डीज़ल का रेट चेक करना चाहते हैं तो 92249 92249 नंबर पर SMS भेजकर भी पेट्रोल-डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा. अगर आप दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिये पेट्रोल-डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा.

1 अप्रैल से भारत में बिकेगा सबसे साफ पेट्रोल और डीज़ल
1 अप्रैल 2020 से भारत में भी दुनिया का सबसे साफ पेट्रोल और डीज़ल बिकने लगेगा. सरकारी तेल कंपनियां देश भर में यूरो-6 ग्रेड डीज़ल और पेट्रोल की आपूर्ति करेंगी. भारत ने सिर्फ तीन साल में ही सबसे साफ पेट्रोल के इस्तेमाल को लेकर बड़ा मुकाम हासिल किया है.

पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार तीसरे दिन नहीं हुआ बदलाव, जानिए कितने रुपए है कीमत Read More